Kalyan Jewellers Q1 Results: अप्रैल-जून में रेवेन्यू 27% बढ़ा, शेयर में मामूली बढ़त

Kalyan Jewellers April-June Results: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में भारत में कंपनी के ऑपरेशंस में 29 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ देखी गई, जबकि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 5 जुलाई को कल्याण ज्वैलर्स का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 495.50 रुपये पर खुला। फिर यह पिछले बंद भाव से करीब 1 प्रतिशत टूटा और 485.60 रुपये के लो तक गया

अपडेटेड Jul 05, 2024 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
कल्याण ज्वैलर्स ने इस साल अप्रैल-जून 2024 की अवधि में भारत में 13 नए फ्रेंचाइजी-ओन्ड-कंपनी-ऑपरेटेड शोरूम खोले।

Kalyan Jewellers Q1 Results: कल्याण ज्वैलर्स का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़ा। भारतीय और पश्चिम एशियाई बाजारों में मजबूत प्रदर्शन इसकी मुख्य वजह रही। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू 4,376 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में भारत में उसके ऑपरेशंस में 29 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ देखी गई, जबकि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

पश्चिम एशिया ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 15 प्रतिशत का योगदान दिया। कंपनी के अनुसार, इस साल अप्रैल-जून 2024 की अवधि में भारत में 13 नए फ्रेंचाइजी-ओन्ड-कंपनी-ऑपरेटेड (एफओसीओ) शोरूम खोले गए, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म कैनडेयर ने 13 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की।

कल्याण ज्वैलर्स FY25 में खोलेगी 130 से ज्यादा नए शोरूम


कल्याण ज्वैलर्स ने कहा कि वह अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद अपने कैनडेयर कारोबार को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी में बदलने की योजना बना रही है। कल्याण ज्वैलर्स का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 में 130 से अधिक नए शोरूम शुरू करना है। इनमें भारत में कल्याण के करीब 40 शोरूम, कैनडेयर के करीब 30 शोरूम और दिवाली तक अमेरिका में पहला शोरूम खोलना शामिल है। कंपनी के 30 जून 2024 तक अपने सभी ब्रांड के 277 शोरूम थे।

Raymond स्टॉक बना रॉकेट, शुरुआती कारोबार में 18% तक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर

5 जुलाई को शेयर की चाल

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 5 जुलाई को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में हैं। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 495.50 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत टूटा और 485.20 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 495 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 50000 करोड़ रुपये पर है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 230 प्रतिशत मजबूत हुई है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 60.63 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 39.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 05, 2024 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।