Credit Cards

बजट से पहले Kalyan Jewellers का शेयर 14% भागा, Q3 नतीजों से खुश हो निवेशकों ने बढ़ाई खरीद

Kalyan Jewellers Share Price: कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस साल 2 जनवरी को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 794.60 रुपये क्रिएट किया था

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान Kalyan Jewellers की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ गई।

Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए बजट से पहले 31 जनवरी का दिन शानदार साबित हुआ। इंट्राडे में शेयर में बीएसई पर 15 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 506.30 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 14 प्रतिशत बढ़त के साथ 502.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के अच्छे नतीजों ने शेयर में खरीद बढ़ाई। कंपनी ने 30 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 180.37 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान Kalyan Jewellers की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 7,318.19 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 5,243.20 करोड़ रुपये थी। इस बीच खर्च एक साल पहले के 5,004.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,024.63 करोड़ रुपये हो गया।

देश में और कितने शोरूम खोलने का प्लान


कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह भी कहा कि जिस तरह से चालू वर्ष आगे बढ़ा है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है। हम चल रहे वेडिंग सीजन को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि वित्त वर्ष की क्लोजिंग मजबूत होगी।

H.M. Electro Mech IPO Listing: शेयर महज 8% प्रीमियम पर लिस्ट, पलक झपकते ही 5% टूटा

जनवरी में 35 प्रतिशत नीचे आया शेयर

बीएसई के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स का मार्केट कैप बढ़कर 51800 करोड़ रुपये हो गया है। हाल ही में शेयर भारी करेक्शन से उबरा है। अकेले जनवरी महीने में कीमत 35 प्रतिशत लुढ़की है। 3 महीनों में शेयर 23 प्रतिशत टूटा है। वहीं एक साल में 43 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कल्याण ज्वैलर्स में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस साल 2 जनवरी को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 794.60 रुपये क्रिएट किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।