Credit Cards

Kalyan Jewellers के शेयर 4 दिन में 15% टूटे, प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश

Kalyan Jewellers के शेयर आज लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसके पहले स्टॉक ने दो जनवरी को 794.60 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था, जिसके बाद अब इसमें प्रॉफिट बुकिंग हो रही है

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
Kalyan Jewellers share price: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 8 जनवरी को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

Kalyan Jewellers share price: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 8 जनवरी को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.16 फीसदी टूटकर 692.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर आज लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसके पहले स्टॉक ने दो जनवरी को 794.60 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था, जिसके बाद अब इसमें प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 71483 करोड़ रुपये हो गया है।

Kalyan Jewellers पर ब्रोकरेज बुलिश

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के लिए ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। अपने तिमाही अपडेट में कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही उसके लिए 'बहुत संतोषजनक' रही। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने शेयर में तेजी की उम्मीद जताई है और Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 810 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि कल्याण ज्वैलर्स का Q3 अपडेट में ग्रोथ लगातार जारी है।


कैसा रहा Kalyan Jewellers का प्रदर्शन

कल्याण ज्वैलर्स ने अपने भारतीय बिजनेस में त्यौहारों और शादियों के चलते मजबूत डिमांड के कारण 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने बताया कि सोने और स्टडेड (डिजाइन वाले) गहनों की मांग में अच्छी तेजी देखी गई, जिससे लगभग 24% की सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली। इसके अलावा, कंपनी ने इस तिमाही में भारत में 24 नए शोरूम खोले और चौथी तिमाही में भी विस्तार के लिए एक मजबूत योजना बनाई है।

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2026 में अपने कल्याण और कैंडेरे फॉर्मेट्स में 170 शोरूम शुरू करने की योजना बनाई है। मध्य पूर्व से रेवेन्यू में सालाना 22 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसने टोटल रेवेन्यू में 11 फीसदी का योगदान दिया। कल्याण के डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म कैंडेरे ने सालाना 89 फीसदी की बढ़ोतरी देखी और 23 नए शोरूम खोले।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।