फंड रेजिंग के ऐलान से कर्नाटक बैंक का शेयर 7% चढ़ा, हिट किया 52 वीक का हाई

कर्नाटक बैंक की कर्नाटक में मजबूत उपस्थिति है। इसकी लगभग 46 प्रतिशत ब्रांच ग्रामीण व अर्धशहरी इलाकों में हैं। पूरे भारत में बैंक की 901 ब्रांच हैं, जिनमें से 575 कर्नाटक में हैं। कर्नाटका बैंक के शेयर का अब तक का उच्चतम स्तर मई 2008 में दर्ज किया गया था, जब स्टॉक ने 286 रुपये के मार्क को हिट किया था। पिछले 4 महीनों में शेयर 85 प्रतिशत चढ़ा है।

अपडेटेड Sep 20, 2023 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 4 महीनों में कर्नाटका बैंक का शेयर 85 प्रतिशत चढ़ा है।

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank Limited) के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली और स्टॉक 15 वर्षों के हाई को छू गया। इसके पीछे वजह है कंपनी की ओर से फ्रेश फंड जुटाने के प्लान्स की घोषणा किया जाना। कर्नाटका बैंक का शेयर BSE Sensex पर 20 सितंबर 2023 को 239.90 रुपये पर खुला। जल्द ही इसने 257.80 रुपये के मार्क को छू लिया, जो कि BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। यह मार्क स्टॉक के 239.85 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 7.5 प्रतिशत ज्यादा है। कर्नाटक बैंक के शेयर की कीमत कारोबार खत्म होने पर BSE पर 3.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 248.65 रुपये थी।

NSE Nifty पर स्टॉक बुधवार सुबह 240.95 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 52 सप्ताह के उच्च स्तर 257.70 रुपये को छू गया। यह मार्क NSE पर स्टॉक के पिछले बंद भाव 240 रुपये की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। कर्नाटक बैंक के शेयर का अब तक का उच्चतम स्तर मई 2008 में दर्ज किया गया था, जब स्टॉक ने 286 रुपये के मार्क को हिट किया था। पिछले 4 महीनों में शेयर 85 प्रतिशत चढ़ा है। NSE पर शेयर 3.75 प्रतिशत चढ़कर 249 रुपये पर बंद हुआ है।

Blue Star का शेयर बना रॉकेट, 10.5% चढ़कर छुआ 52 वीक का हाई


22 सितंबर को बोर्ड की बैठक

कर्नाटक बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 22 सितंबर 2023 को होने वाली है। इस दौरान इक्विटी शेयर/डिपॉजिटरी रेसिप्ट्स/कन्वर्टिबल बॉन्ड्स/डिबेंचर्स/वॉरंट्स/अन्य इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज को जारी कर फंड जुटाए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कर्नाटक बैंक की कर्नाटक में मजबूत उपस्थिति है। इसकी लगभग 46 प्रतिशत ब्रांच ग्रामीण व अर्धशहरी इलाकों में हैं। पूरे भारत में बैंक की 901 ब्रांच हैं, जिनमें से 575 कर्नाटक में हैं।

Q1 में 224% बढ़ा मुनाफा

कर्नाटक बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 370.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। यह ​एक साल पहले की समान तिमाही में हुए शुद्ध मुनाफे 114.18 करोड़ रुपये से 224.66% अधिक है। अप्रैल-जून 2023 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 601.17 करोड़ रुपये और नेट इंट्रेस्ट इनकम 814.68 करोड़ रुपये रही। बिजनेस टर्नओवर सालाना आधार पर 6.85% बढ़कर 1,48,449.27 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1,38,936.17 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।