Credit Cards

Kaya के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, Marico के साथ सहयोग की खबर के बाद जमकर खरीदारी

Kaya के शेयरों में 2024 में अब तक लगभग 50 फीसदी की तेजी देखी गई। यह 2021 के बाद से शेयर के लिए सबसे अच्छा कैलेंडर ईयर परफॉर्मेंस है। वर्तमान में, काया का मार्केट कैप 655 करोड़ रुपये है। प्रमोटर वर्तमान में कंपनी के लगभग 60 फीसदी के मालिक हैं

अपडेटेड Jul 04, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
काया लिमिटेड के शेयरों में आज 4 जुलाई को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

काया लिमिटेड के शेयरों में आज 4 जुलाई को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 501.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। Marico के फाउंडर हर्ष मारिवाला के स्वामित्व वाली काया लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह अपने क्लीनिकों के बाहर, काया के 75 से अधिक साइंस-बेस्ड पर्नसल केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री और मार्केटिंग को संभालने के लिए मैरिको के साथ विशेष रूप से सहयोग करेगी। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 655.10 करोड़ रुपये हो गया है।

Kaya ने Marico के साथ सहयोग पर क्या कहा?

Kaya ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस सहयोग का मकसद दोनों कंपनियों की स्थापित एक्सपर्टाइज और क्षमताओं का लाभ उठाना और साथ ही बाजारों और चैनलों में अपनी मौजूदगी बढ़ाकर ब्रांड की अप्रयुक्त ग्रोथ पोटेंशियल को अनलॉक करना है। काया के प्रोडक्ट वर्तमान में देश भर के कुछ प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और 70 से अधिक काया स्किन क्लीनिकों में उपलब्ध हैं।


एक महीने में 73% चढ़ा Kaya का शेयर

काया लिमिटेड के शेयरों में 2024 में अब तक लगभग 50 फीसदी की तेजी देखी गई। यह 2021 के बाद से शेयर के लिए सबसे अच्छा कैलेंडर ईयर परफॉर्मेंस है। वर्तमान में, काया का मार्केट कैप 655 करोड़ रुपये है। प्रमोटर वर्तमान में कंपनी के लगभग 60 फीसदी के मालिक हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 73 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 46 फीसदी चढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।