बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़ीं 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन। आज की बातचीत में अनु जैन ने कहा कि रेट कट के बाद निफ्टी में तेजी आई है। इस समय ये काफी अस्थिर नजर आ रहा रहा है। अगर निफ्टी 26200 के पार जाकर टिकता है तभी इसमें मजबूती देखने को मिलेगी। अगर निफ्टी 25800-26200 के बीच कंसोलीडेट करता हो तो फिर ये ट्रेंड आगे चलेगा। इसके बाद निफ्टी में 27200-27300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी अगले 4-5 दिन बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है।
बैंकिंग शेयर बहुत अच्छे दिख रहे
अनु का मानना है कि इस समय बैंकिंग शेयर बहुत अच्छे दिख रहे हैं। बैंकिंग में जिन लोगों ने निवेश करके धैर्य बनाए रखा है उनके लिए अब कमाई का समय है। लेकिन अब छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव आ सकता है। ऐसे में क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी।
अनु जैन को इस समय पावर, इसके अलावा एआई वाले शेयर भी अच्छे लग रहे है। उनका मानना है कि अगर इंडस टावर्स में डेटा सेंटर आया तो इस शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है। अभी तमाम लोग इसका टारगेट 460 रुपए का दे रहे हैं। लेकिन अगर डेटा सेंटर आया तो इसका टारगेट प्राइस 150 रुपए और बढ़ाया जा सकता है। हर डेटा सेंटर को पावर की जरूरत पड़ेगी ऐसे में पावर शेयरों में भी तेजी आएगी। एआई के लिए डेटा सेंटर बहुत बड़ी जरूरत बन गए हैं। जिस तरीके से अगले दो साल में देश में डेटा सेंटर बनेंगे उसको देखते हुए देश में पावर की मांग बहुत तेजी से बढ़ेगी। इस नजरिए से देखें तो अगले कुछ सालों में हमें एनटीपीसी और टाटा पावर जैसे शेयरों में जोरदार तेजी दखने को मिलेगी।
आगे 3-4 सालों इंफ्रा शेयरों में भी अच्छी तेजी रहेगी
अनु का मानना है कि आगे 3-4 सालों इंफ्रा शेयरों में भी अच्छी तेजी रहेगी। अनु का मानना है कि अब आईटी और पीएसयू शेयरों में एक घबराहट सी देखने को मिल रही है। इनके मल्टिपल्स काफी हाई हो गए हैं। अनु का ये भी कहना है कि देश में नवंबर में स्टेट इलेक्शंस हैं। अगर इनके नतीजे वर्तमान सरकार के अनुकूल नहीं रहते हैं तो इन सेक्टरों में और गिरावट आ सकती है।
रिलायंस और टेलीकॉम सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया
अनु के बाताया की रिलायंस और टेलीकॉम सेक्टर पर उनका नजरिया काफी पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में करीब 10 फीसदी हिस्सेदार टेलीकॉम में है। इनमें भारती और इंडस टावर शामिल हैं। रिलायंस में भी उनकी होल्डिंग है। रिलायंस के 3040 रुपए का स्तर पार करने के बाद नया मूव देखने को मिलेगा। रिलायंस काफी सेफ शेयर है इसमें डाउन साइड काफी लिमिटेड है।
कैपिटल गुड्स पर बात करते हुए अनु ने कहा कि इन शेयरों के मल्टिपल्स बहुत एक्सपेंसिव हैं। टेक्निकल चार्ट में कंसोलीडेशन दिख रहा। कमिन्स में पहला मूव देख रहा है। एलएंडटी भी लंबे कंसोलीडेशन के बाद अच्छा दिख रहा है। इन दोनों शेयरों का कंसोलीडेशन पीरियड निकल गया है। निफ्टी के साथ इन स्टॉक्स को को-रिलेट करके देखें तो अगर निफ्टी आगे 26200 का स्तर बरकरार रखता है तभी कैपिटल गुड्स में तेजी बढ़ेगी। अनु जैन को हाउसिंग फाइनेंस शेयरों की तुलना में इंश्योरेंस स्पेस ज्यादा अच्छा दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।