Credit Cards

Mutual Funds top buying and selling: क्या खरीद-बेच रहे म्यूचुअल फंड्स, चेक करें 30 स्टॉक्स की लिस्ट

Mutual Funds top buying and selling: यस बैंक (Yes Bank), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) जैसे स्टॉक्स पर म्यूचुअल फंड्स का भरोसा बढ़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि म्यूचुअल फंड्स की जनवरी में खरीदारी की टॉप लिस्ट में यह शुमार है। यहां हर कैटेगरी यानी लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप के टॉप 5 बाय-सेल स्टॉक्स की लिस्ट दी जा रही है

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
Indian Mutual Funds Industry: पिछले दस साल में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जनवरी 2015 में 11.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी 2025 में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

Mutual Funds top buying and selling: म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशक कितनी तेज आकर्षित हो रहे हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पिछले दस साल में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 5 गुना से अधिक बढ़ा है। जनवरी 2015 में यह 11.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी 2025 में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। औसतन बात करें तो यह आंकड़ा 68.04 लाख करोड़ रुपये रहा। जनवरी 2025 के आखिरी में म्यूचुअल फंड के फोलियो की संख्या 22.92 करोड़ रही जिसमें से 18.22 करोड़ फोलियो इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम्स के रहे।

अब बात करतें हैं स्टॉक्स की तो जनवरी में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा और क्या बेचा, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे लेकर एक लिस्ट तैयार की है और यहां हर सेगमेंट यानी कि लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में टॉप 5 खरीदारी और टॉप 5 बिक्री की डिटेल्स दी जा रही है।

Mutual Funds ने क्या खरीदा और क्या बेचा


लॉर्ज कैप

टॉप बाय- हिंदुस्तान जिंक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वरुण बेवरेजेज, एक्सिस बैंक

टॉप सेल- बजाज हाउसिंग फाइनेंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब इंडिया, आईआरएफसी

मिडकैप

टॉप बाय- इंद्रप्रस्थ गैस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, यस बैंक

टॉप सेल- वारी एनर्जीज, टानला टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको)

स्मॉलकैप

टॉप बाय- ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, सैन्को गोल्ड, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, साउथ इंडियन बैंक, टानला प्लेटफॉर्म्स

टॉप सेल- आरती फार्मालैब्स, दिलीप बिल्डकॉन, एमओआईएल, पूनावाला फिनकॉर्प, सीडीएसएल

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नया स्टॉक, तो इन 7 में की तगड़ी बिकवाली

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।