Page Industries Q2 results: कमजोर तिमाही नतीजों के बाद शेयर धड़ाम, ₹125 के डिविडेंड का ऐलान

Page Industries Q2 results: इनरवियर बनाने वाली कंपनी Page Industries के सितंबर तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। कंपनी का मुनाफा ₹195 करोड़ पर स्थिर रहा। इससे शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बोर्ड ने ₹125 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
पेज इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने ₹125 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है।

Page Industries Q2 results: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries Ltd) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके नतीजों बाजार की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे और शेयर दिन के हाई लेवल से फिसल गए। हालांकि, कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। यह कंपनी और भारत समेत कई देशों में Jockey International की एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है।

मुनाफा स्थिर, रेवेन्यू में मामूली बढ़त

पेज इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले साल के समान स्तर पर ₹195 करोड़ रहा। रेवेन्यू 3.6% बढ़कर ₹1,291 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,246.3 करोड़ था। वहीं, कंपनी का EBITDA 0.7% घटकर ₹279.6 करोड़ रहा।


पेज इंडस्ट्रीज का EBITDA मार्जिन 100 बेसिस पॉइंट घटकर 21.6% रहा। पिछले साल यह 22.6% था यानी कंपनी की लागत बढ़ी है और मुनाफे का अनुपात थोड़ा कम हुआ है।

बिक्री में हल्की बढ़ोतरी

पेज इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसकी सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 2.5% बढ़कर 56.6 मिलियन पीस हो गई। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ सीमित रही, लेकिन आने वाले महीनों में मांग में सुधार का लाभ उठाने के लिए कंपनी तैयार है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'हम आधुनिक रिटेल सेगमेंट में अपनी लीडरशिप बनाए हुए हैं। हमारी नई Bonded Tech प्रोडक्ट लाइन को शुरुआती तौर पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।'

₹125 प्रति शेयर का डिविडेंड

पेज इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने ₹125 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इससे पहले कंपनी ने ₹150 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2025 तय की गई है और भुगतान 12 दिसंबर 2025 या उससे पहले किया जाएगा।

पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों का हाल

कमजोर तिमाही नतीजों के बाद Page Industries का शेयर 3.36%2.3% गिरकर ₹39,350 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में शेयर 15.34% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में इसने 14.19% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक यह स्टॉक 17.66% नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 43.89 हजार करोड़ रुपये है।

Buzzing stocks : 1 साल में 38% भागने वाले इस ऑटो शेयर ने हिट किया लाइफ टाइम हाई, जानिए कंपनी का आगे का रोडमैप

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।