Credit Cards

कोटक ने Jindal Steel & Power की रेटिंग बढ़ाई, कहा-अभी खरीदने पर हो सकता है 28 फीसदी मुनाफा

Kotak Institutional ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस भी 540 रुपये से बढ़ाकर 740 रुपये कर दिया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसकी बैलेंसशीट बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसकी ग्रोथ प्रोफाइल भी इस सेक्टर में शानदार रही है। इसलिए इस स्टॉक की रेटिंग बढ़ाई गई है। 19 जून को यह शेयर मजबूती के साथ खुला। 10 :12 बजे इस स्टॉक का प्राइस 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 572.70 रुपये पर था

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
कोटक की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिंदल स्टील एंड पावर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशिया इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में सबसे अच्छा है। इस स्टॉक अगले तीन साल में 100 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता दिख रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Jindal Steel and Power के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसने इस स्टॉक पर अपनी राय बदली है। पहले उसने इस स्टॉक में निवेश घटाने की सलाह दी थी। उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस भी 540 रुपये से बढ़ाकर 740 रुपये कर दिया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसकी बैलेंसशीट बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसकी ग्रोथ प्रोफाइल भी इस सेक्टर में शानदार रही है। इसलिए इस स्टॉक की रेटिंग बढ़ाई गई है। 19 जून को यह शेयर मजबूती के साथ खुला। 10 :12 बजे इस स्टॉक का प्राइस 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 572.70 रुपये पर था।

    रिस्क रिवॉर्ड रेशियो सबसे अच्छा

    कोटक इक्विटी ने चार लिस्टेड इंटिग्रेटेड स्टील कंपनियों की तुलना की है। यह तुलान 10 से ज्यादा स्टैंडर्ड पर गई गई है। इनमें ऑपरेशनल और फाइनेंशियल स्टैंडर्ड शामिल हैं। इसमें Jindal Steel & Power सबसे स्ट्रॉन्ग स्टॉक के रूप में सामने आया है। कोटक की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिंदल स्टील एंड पावर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशिया इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में सबसे अच्छा है। इस स्टॉक अगले तीन साल में 100 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता दिख रही है। अगले 3 साल में इसके EBITDA का कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 19 फीसदी रहने की उम्मीद है। 5 साल में यह 17 फीसदी रह सकता है।


    यह भी पढ़ें : Hot Stocks : आईआरसीटीसी और United Breweries के शेयरों में शॉर्ट में हो सकती है अच्छी कमाई, जानिए क्यों

    क्षमता विस्तार से बढ़ेगी कमाई

    अगले 3 साल में इसके ईपीएस की ग्रोथ 33 फीसदी और 5 साल में 27 फीसदी रहने की उम्मीद है। कोटक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जिंदल स्टील ने मई 2021 में अपनी क्षमता विस्तार पर करीब 24,000 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही थी। इसके तहत अक्टूबर 2023 से इसकी क्षमता में विस्तार शुरू हो जाएगा। इससे फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी छमाही में इसकी कमाई बढ़ेगी। कंपनी ने क्षमता विस्तार के साथ ही बैकवॉर्ड और फॉरवर्ड इंटिग्रेशन किया है, जिससे इसे वॉल्यूम और प्रोडक्ट मिक्स को बेहतर करने में मदद मिलेगी। इससे फुल कैपेसिटी पर इसका मार्जिन बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये प्रति टन पहुंच जाने की उम्मीद है।

    पूंजीगत खर्च 27,000 करोड़ रहने की उम्मीद

    इस रिपोर्ट में FY24-26 के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर 27,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई गई है। यह कंपनी के घोषित कैपेक्स प्लान से 6,000-7,000 करोड़ रुपये ज्यादा है। एक्सपैंशन प्लान की वजह से कंपनी की कमाई में FY24 की दूसरी छमाही से कमाई में कंट्रिब्यूशन होने लगेगा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।