Nifty में 16 जून को खत्म हफ्ते में काफी एक्शन देशने को मिला, जिसके बाद यह 18,800 के लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब यह अपने रिकॉर्ड हाई लेवले के काफी करीब पहुंच गया है। यह 19,000 का नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ेगा। 18,800 के ऊपर मजबूत क्लोजिंग और 16 जून को BFSI के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस हफ्ते की शुरुआत में निफ्टी के नया ऑल-टाइम हाई बनाने की संभावना दिख रही है। गिरावट की स्थिति में पहले 18,700 पर सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद 18,600-18,550 पर सपोर्ट है। मार्केट में अगले फेज की तेजी में ग्लोबल मार्केट की बड़ी भूमिका हो सकती है। फाइनेंशियल सेक्टर के बीटा स्टॉक्स तेजी दिखाना शुरू कर सकते हैं। अगर चीजें उम्मीद के मुताबिक रहती हैं तो नियर टर्म में मार्केट में अच्छी तेजी दिख सकती है।
ब्रोकरेज फर्म Angel One में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के रिसर्च हेड समीत चव्हाण का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है :
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,512.20 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,565 रुपये है। इसमें 1,482 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 3.5 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव दिखा है। लेकिन, वीकली टाइमफ्रेम पर देखने पर हमें यह 200-वीक SMA के करीब अपनी पॉजिशन मजबूत करता दिख रहा है, जो 1,353 रुपये है। अब यह धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह 89-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। इस स्टॉक में फिर खरीदारी की दिलचस्पी दिख सकती है। यह ट्रेडर्स का फेवरिट स्टॉक रहा है। 16 जून को बढ़ते वॉल्यूम के साथ यह 1,500 रुपये के ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहा।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)