Credit Cards

Multibagger Stock : यह मल्टीबैगर स्टॉक बना रॉकेट, 3 साल में दे चुका है 2150% रिटर्न

Aurionpro Solutions के शेयरों ने लॉन्ग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयरों में 72 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 180 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं, पिछले 3 सालों में तो इसने लगभग 2150 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

अपडेटेड Jun 18, 2023 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं और मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो Aurionpro Solutions के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock : मल्टीबैगर स्टॉक वे शेयर होते हैं जो कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हैं। हालांकि, इनमें रिस्क भी काफी ज्यादा होता है। अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं और मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो Aurionpro Solutions के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 2.08 फीसदी की रैली देखी गई और यह शेयर 1022 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,430 करोड़ रुपये हो गया है। इस शेयर का 52-वीक हाई 1,040 रुपये और 52-वीक लो 220.35 रुपये है।

हाल ही में हुई है बड़ी बल्क डील

आईटी सर्विसेज कंपनी का कहना है कि यह 2005 से 2023 तक 26% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी है। 14 जून को फर्म ने कहा कि उसका राजस्व 2005 में 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 659 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, मालाबार इंडिया फंड ने 14 जून को बल्क डील के माध्यम से टेक्नोलॉजी कंपनी में 2.63 लाख शेयर या 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। यह डील 880.23 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुई है। हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक इंडस वैली होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड ने कंपनी में 881.38 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर 2 लाख शेयर बेच दिए।


कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च 2023 तिमाही में फर्म का मुनाफा 32.21 फीसदी बढ़कर 25.08 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 18.97 करोड़ रुपये था। मार्च 2023 तिमाही में बिक्री 38.69 फीसदी बढ़कर 190.66 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2022 में यह 137.47 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 33.69 फीसदी बढ़कर 40.44 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 30.25 करोड़ रुपये था।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

Aurionpro Solutions के शेयरों ने लॉन्ग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयरों में 72 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 180 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक इसमें 200 फीसदी की शानदार रैली आ चुकी है। इतना ही नहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 347 फीसदी रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 3 सालों में तो इसने लगभग 2150 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।