Kotak Mahindra Bank का शेयर लुढ़का, कंपनी के सीनियर बैंकिंग रिटेल एग्जीक्यूटिव ने दिया इस्तीफा

इस महीने की शुरुआत में Kotak Mahindra Bank के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मिलिंद नागनूर ने भी पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया। अपने त्यागपत्र में, मिलिंद नागनूर ने कहा कि वह परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए अमेरिका लौटने का मन बना रहे हैं

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra Bank के शेयरों में आज 30 जनवरी को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।

Kotak Mahindra Bank share: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज 30 जनवरी को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1903.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के सीनियर रिटेल बैंकिंग एग्जीक्यूटिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1953 रुपये और 52-वीक लो 1544.15 रुपये है।

Kotak Mahindra Bank ने इस्तीफे पर क्या कहा?

कोटक महिंद्रा बैंक ने पुष्टि की है कि प्राइवेट लेंडर के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रमुख अंबुज चांदना ने इस्तीफा दे दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के हेड अंबुज चांदना ने हमारे साथ एक सफल कार्यकाल के बाद बैंक से बाहर नए अवसरों को तलाशने का निर्णय लिया है। हम अंबुज के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। लीडरशिप में बदलाव हमारे संगठन के विकास का एक स्वाभाविक हिस्सा हैं, जो करियर ग्रोथ और प्रगति की गतिशीलता और कोटक की गहरी नेतृत्व क्षमता को दिखाता है। हम इस भूमिका के लिए जल्द ही नए लीडर की घोषणा करेंगे। हम मजबूत लीडरशिप बनाए रखने और अपनी ग्रोथ जर्नी को जारी रखने के प्रति कमिटेड हैं।"


यह इस्तीफा विराट दिवांजी, जो ग्रुप प्रेसिडेंट और कंज्यूमर बैंक के हेड थे, के 31 जुलाई को अपनी सेवा समाप्ति (superannuation) के बाद हुई। उन्होंने अपनी उम्र के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया था।

मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली है कि अमरनाथ जनार्दन, प्रेसिडेंट और नेशनल ब्रांच बैंकिंग हेड - ग्रोथ और इमर्जिंग मार्केट्स, और नरेंद्र अग्रवाल, प्रेसिडेंट और नेशनल ब्रांच बैंकिंग हेड - ग्रोथ और इमर्जिंग मार्केट्स, ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, जब अग्रवाल और जनार्दन के बारे में पूछा गया, तो बैंक ने कहा कि वे अभी भी उसके साथ काम कर रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मिलिंद नागनूर ने भी पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया। अपने त्यागपत्र में, मिलिंद नागनूर ने कहा कि वह परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए अमेरिका लौटने का मन बना रहे हैं। 3 जनवरी को दिए गए इस्तीफे से पुष्टि हुई कि बैंक में उनका अंतिम दिन 15 फरवरी 2025 होगा।

अशोक वासवानी ने 1 जनवरी 2024 को कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ का पद संभाला। सितंबर 2023 में कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने एमडी और सीईओ पद से हटने का फैसला किया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।