आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि Lemon Tree Hotels अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 29 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 110 रुपये का स्तर छू सकता है
भारतीय इक्विटी बाजार के लिए संवत का बदलना शुभ माना जाता है। इससे परंपरागत नए हिदू वर्ष की शुरुआत होती है। निवेशकों का मानना है कि नए संवत के शुरुआती घंटे में किए गए निवेश से पूरे वर्ष सुख और समृद्धि आती है। इस खरीद को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाताहै। इस साल भी ब्रोकरेज हाउस भारतीय इक्विटी मार्केट को लेकर बुलिश है। उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट नए संवत में अच्छे रिटर्न देता नजर आएगा। यहां हम आपको भारत के जाने-माने ब्रोकरेज हाउसेज के संवत 2079 के टॉप पिक्स दे रहे हैं।
Kotak Securities की मुहूर्त पिक्स
Kotak Securities का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 में निफ्टी के नेट प्रॉफिट में 9.9 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी जबकि वित्त वर्ष 2024 में इसमें 15.4 फीसदी की ग्रोथ मुमकिन है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 में निफ्टी 50 इंडेक्स 806 रुपये का लेवल छू सकता है जबकि वित्त वर्ष 2024 में 932 रुपये का स्तर छु सकता है। निफ्टी की इस तेजी में ऑटोमोबाइल, फाइनेंशियल और टेलीकॉम का बड़ा योगदान होगा।
Kotak Securities की टॉप पिक्स
Aegis Logistics-कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 20 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 330 रुपये का स्तर छू सकता है।
Cipla-कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 10 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,215 रुपये का स्तर छू सकता है।
DLF-कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 14.3 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 410 रुपये का स्तर छू सकता है।
Infosys-कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 18.7 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,750 रुपये का स्तर छू सकता है।
SRF-कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 13.4 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 2,830 रुपये का स्तर छू सकता है।
JM Financial Services की मुहूर्त पिक्स
KPIT Technology-जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 28 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 830 रुपये का स्तर छू सकता है।
Schaefflers India-जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 27 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 4,045 रुपये का स्तर छू सकता है।
Praj Industries-जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 27 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 550 रुपये का स्तर छू सकता है।
Cholamandalam Investment & Finance Company-जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 28 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 950 रुपये का स्तर छू सकता है।
Deepak Nitrite-जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 21 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 2,730 रुपये का स्तर छू सकता है।
ICICI Securities की मुहूर्त पिक्स
Apollo Tyres Target-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 25 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 335 रुपये का स्तर छू सकता है।
Eicher Motors Target-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 23 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 4170 रुपये का स्तर छू सकता है।
Coforge Target-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 22 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 4375 रुपये का स्तर छू सकता है।
Healthcare Global Enterprises-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 17 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 345 रुपये का स्तर छू सकता है।
Container Corporation of India-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 28 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 890 रुपये का स्तर छू सकता है।
Havells India-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 29 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,650 रुपये का स्तर छू सकता है।
Lemon Tree Hotels-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 29 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 110 रुपये का स्तर छू सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।