Credit Cards

Stocks to Buy: अप्रैल में 33% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 6 शेयर, कोटक सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने अप्रैल महीने के लिए 6 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह की है। कोटक का कहना है इन शेयरों में निवेशकों को 33% तक का रिटर्न मिल सकता है। ये स्टॉक्स पोर्ट्स, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े हैं। आइए इन शेयरों पर नजर डालते हैं

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: कोटक सिक्योरिटीज ने Adani Ports के शेयर को 1570 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने मंगलवार 1 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें अभी भी बाजार के अधिकतर हिस्सों में वैल्यूएशन ऊंचा लग रहा है। साथ ही वे आगामी महीनों के दौरान कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में कटौती संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों के दौरान शेयर बाजार की चाल तय करने में कंपनियों के Q4 नतीजे अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि, इस सबके बावजूद ब्रोकरेज ने अप्रैल महीने के लिए 6 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। कोटक का कहना है इन शेयरों में निवेशकों को 33% तक का रिटर्न मिल सकता है। ये स्टॉक्स पोर्ट्स, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े हैं। आइए इन शेयरों पर नजर डालते हैं:

1. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)

कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1570 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY26 में अदाणी पोर्ट्स की अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 19.2% और FY27 में 10.9% की दर से बढ़ेगी। उसने कहा कि कंपनी एक सम्पूर्ण ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बनने की ओर बढ़ रही है, जिससे लॉजिस्टिक्स बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा।

2. अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals)


कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 8,180 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 24 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के मार्जिन में लगातार 7 तिमाहियों से सुधार देखा जा रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है। इसका 2025-2027 के लिए बेड एक्सपेंशन प्लान इसकी प्रतिद्वंदियों की तुलना में कम है, लेकिन यह कंपनी की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। Kotak ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग दी है, हालांकि वो Apollo 24/7 बिजनेस को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं।

3. कमिंस इंडिया (Cummins India)

कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 3,700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत एक्जिक्यूशन क्षमताएं और कॉम्पिटीशन में बढ़त कंपनी के पक्ष में काम कर रही हैं। ब्रोकरेज ने माना कि CPCB-IV का नियम मध्यम अवधि में कंपनी के लिए फायदेमंद रहेंगे, लेकिन निकट भविष्य में यह चुनौती बन सकते हैं। कोटक ने कमजोर एक्सपोर्ट और ग्रॉस मार्जिन में कमी के कारण ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को ₹3,800 से घटाकर ₹3,700 कर दिया है

4. पीरामल फार्मा (Piramal Pharma)

कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 33 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, पीरामल फार्मा इनोवेशन पर जोर दे रही है और इसकी अर्निंग्स ग्रोथ FY26 में 375.1% और FY27 में 119% रह सकती है। उसने कहा कि इनोवेशन और डिफरेंशिएटेड प्रोडक्ट्स के कारण कंपनी की ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि उसने यह भी कहा कि इस स्टॉक के लिए कुछ जोखिम भी हैं, जैसे- कर्ज का ऊंचा स्तर, प्रोडक्ट कंसंट्रेशन और M&A इंटीग्रेशन।

5. यूनियन बैंक (Union Bank)

कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 155 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है। निकट भविष्य में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और बिजनेस ग्रोथ थोड़ी कमजोर रह सकती है, लेकिन प्राफिटबिलिटी बनाए रखने के लिए पर्याप्त गुंजाइश है। कोटक ने कहा कि इस शेयर का मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है, इसलिए इसे "Buy" रेटिंग दी है।

6. अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises)

कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 7,800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस साल गर्मियों में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके चलते Room AC की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है। उसने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-2027 के दौरान अंबर का रेवेन्यू  27% CAGR की दर से बढ़ेगा, जिसकी अगुआई कंपोनेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिडवाल सेगमेंट कर सकते हैं। उसने FY26 में 72% की EPS ग्रोथ और 26.5% की अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें- Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे टैरिफ लागू करने का ऐलान, इन शेयरों को लग सकता है बड़ा झटका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।