KPIT Technologies का शेयर 5% चढ़ा, जानिये क्या रही इस टेक्नोलॉजी शेयर में तेजी की वजह

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक सौदा पूरा हो जाने की उम्मीद है जिसके बाद टेक्निका समूह पूरी तरह से केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के स्वामित्व में होगा

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
KPIT Technologies का शेयर आज सुबह 10:02 बजे बीएसई पर 24.70 रुपये या 4.12 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 623.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयर के भाव में आज अच्छी तेजी नजर आई। कंपनी के शेयर का भाव गुरूवार 22 सितंबर को 5 प्रतिशत चढ़ गया। विदेशी रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने केपीआईटी टेक्नोलॉजीज पर 900 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदारी' की रेटिंग बनाए रखने की वजह से आज स्टॉक में बढ़त देखने को मिली।

    CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च हाउस का कहना है कि टेक्निका (Technica Engineering Gmbh) का CY21 रेवन्यू / EBITDA कंपनी के FY22 रेवन्यू / EBITDA के 16 प्रतिशत / 17 प्रतिशत के बराबर है।

    21 सितंबर को, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज जीएमबीएच के जरिये से टेक्निका इंजीनियरिंग जीएमबीएच, जर्मनी, टेक्निका इलेक्ट्रॉनिक्स बार्सिलोना एसएल, स्पेन और टेक्निका इंजीनियरिंग स्पेन एसएल, स्पेन को खरीदने की मंजूरी दी है। कंपनी की एक और सहायक कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज इंक के जरिये टेक्निका इंजीनियरिंग इंक, यूएसए को खरीदने की मंजूरी दी है।


    कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सौदे की शर्तों को पूरा करने के बाद अक्टूबर के अंत तक सौदा पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके अंत में, टेक्निका समूह पूरी तरह से केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के स्वामित्व में होगा।

    इसमें कहा गया है कि छह महीने में लगभग 8 करोड़ यूरो का भुगतान किया जाना है, जबकि अगले 2.5 वर्षों में रेवन्यू और मुनाफे के आधार पर अधिकतम 3 करोड़ यूरो देय होंगे।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए खरीदें अपोलो हॉस्पिटल्स और बेचें अमारा राजा बैटरीज

    KPIT Technologies के सीईओ और एमडी किशोर पाटिल ने कहा है कि हमारे पास सामान्य रणनीतिक ग्राहक हैं जो इस सौदे से लाभान्वित होंगे। इस डील से हमें अग्रणी मोबिलिटी टेक कंपनियों तक भी पहुंच प्राप्त होगी।

    आज सुबह 10:02 बजे केपीआईटी टेक्नोलॉजीज बीएसई पर 623.50 रुपये पर 24.70 रुपये या 4.12 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

    शेयर ने क्रमश 10 जनवरी, 2022 को 52-सप्ताह के उच्चतम 800 रुपये और 29 अक्टूबर, 2021 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 300.10 रुपये को छुआ था। सुबह 10 बजे के दरम्यान यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 22.06 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 107.76 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।