फेडरल रिजर्व की सख्ती से बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई बाद इसमें कुछ रिकवरी देखने को मिली। लेकिन अब शुरुआती रिकवरी के बाद मार्केट पर फिर से दबाव बढ़ने लगा है। निफ्टी करीब आधा परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी बैंक एक परसेंट गिर कर कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप भी हरे से लाल निशान में फिसल गया है।
ऐसे में बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट विशाल वाघ ने आज कमाई के लिए दो कॉल्स दिये हैं। एक कॉल में उन्होंने बिकवाली और दूसरे में खरीदारी की राय दी है। अमारा राजा बैटरीज में उन्हें मंदी और अपोलो हॉस्पिटल्स में तेजी नजर आ रही है।
Amara Raja Batteries: Sell October Future | LTP: Rs 512.45 | Stop-Loss: Rs 527 | Target: Rs 494 | Return: 3.6 percent
अमारा राजा बैटरीज का भाव पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अच्छी तरह से चैनलाइज्ड तरीके से गिर रहा है। हर बार इसके भाव ने बेयरिश चैनल के ऊपरी और निचले बैंड को ब्रेक नहीं किया है। इसके अलावा, बेयरिश एंगलिंग कैंडलस्टिक्स के साथ ऊपरी बोलिंगर बैंड से इसका भाव भी रिवर्स हो गया है। ये पैटर्न काउंटर में एक मंदी के सेट-अप का संकेत देता है।
इसके अलावा एक मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (14) रीडिंग 50 के स्तर से नीचे है, जो मध्यावधि के लिए मंदी की चाल का संकेत दे रहा है।
इसलिए विशाल वाघ ने कहा कि उपरोक्त टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर अमारा राजा बैटरीज में शॉर्ट पोजीशन बनानी चाहिए। इसमें 512.45 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। उन्होंने कहा कि यदि ये 519.50 के लेवल पर जाता है तो भी इस लेवल को बिकवाली के अवसर रूप में भुनाना चाहिए। इसमें नीचे की तरफ 494 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यदि ये 527 के रेजिस्टेंस लेवल को पार करता है तो इसमें बेयरिश व्यू खत्म हो जायेगा।
Apollo Hospitals Enterprises: Buy | LTP: Rs 4,604.8 | Stop-Loss: Rs 4,488 | Target: Rs 4,850 | Return: 5.3 percent
डेली चार्ट पर फॉलिंग चैनल के ब्रेकआउट के बाद स्टॉक तेजी के जोन में कारोबार कर रहा है। फिर से पैटर्न के ऊपरी बैंड पर पहुंच रहा है। इससे शॉर्ट से मध्यम अवधि के लिए स्टॉक में ऊपर की दिशा में तेजी का संकेत मिलता है।
इसके अलावा टेक्निलकल इंडिकेटर Ichimoku Cloud बता रहा है कि स्टॉक का भाव क्लाउड के ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे काउंटर में पॉजिटिव रुझान दिखता है। विशाल वाघ ने कहा कि टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर स्टॉक में 4,604.80 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है। वहीं 4,590 रुपये के स्तर तक गिरावट आने पर भी इसमें खरीदारी की जा सकती है। इस स्टॉक में 4,850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। वहीं नीचे जाने पर इसमें 4,488 पर सपोर्ट दिख रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )