Credit Cards

Krystal Integrated Services को महाराष्ट्र सरकार से मिले दो ऑर्डर, ब्रोकरेज हैं बुलिश

पहला ऑर्डर तीन साल के लिए है, जिसकी वैल्यू 55 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है। जिसमें क्रिस्टल को समग्र सुविधा प्रबंधन सहायता के प्रावधान पर रखा गया है। इस वर्क ऑर्डर के तहत फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइड किया जाना है। यह राज्य भर के कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को कवर करता है

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड को महाराष्ट्र सरकार से 80 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

Krystal Integrated Services Share: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड को महाराष्ट्र सरकार से 80 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने महाराष्ट्र के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से दो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं। कंपनी ने आज 14 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला यह स्टॉक BSE पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 751.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,050 करोड़ रुपये हो गया।

80 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर

पहला ऑर्डर तीन साल के लिए है, जिसकी वैल्यू 55 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है। जिसमें क्रिस्टल को समग्र सुविधा प्रबंधन सहायता के प्रावधान पर रखा गया है। इस वर्क ऑर्डर के तहत फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइड किया जाना है। यह राज्य भर के कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को कवर करता है। यह ऑर्डर कंपनी को 11 अक्टूबर को मिला है।


दूसरा कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्ष की अवधि के लिए है और इसका मूल्य 25 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है। इस ऑर्डर के तहत स्टाफिंग और पेरोल मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइड किया जाना है। यह ऑर्डर 10 अक्टूबर को मिला है। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि इस ऑर्डर में कई मेडिकल इंस्टीट्यूशन में स्किल्ड, सेमी-स्किल्ड और अन-स्किल्ड कर्मियों के लिए स्टाफिंग और पेरोल मैनेजमेंट सर्विसेज का प्रावधान शामिल है।

इसके अलावा, क्रिस्टल ने ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का वेस्ट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट मुंब्रा के लिए है और जुलाई 2026 तक वैलिड रहेगा और इसे वार्षिक आधार पर आगे विस्तार किया जा सकता है।

ब्रोकरेज बुलिश

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1,230 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। दूसरी ओर, नुवामा ने भी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड पर कवरेज शुरू किया था। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 1369 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।