Credit Cards

L&T Finance का शेयर इंट्राडे में 9% तक लुढ़का, Q4 में मुनाफा बढ़ने और डिविडेंड के ऐलान के बावजूद बिकवाली

L&T Finance Share Price: कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी का मार्केट कैप 41800 करोड़ रुपये है। साल 2025 में अब तक शेयर 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी ने गोल्ड लोन के कारोबार में उतरने का प्लान किया है

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 6:56 PM
Story continues below Advertisement
L&T Finance की कुल इनकम मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 4,027 करोड़ रुपये रही।

NBFC L&T Finance के शेयरों में 28 अप्रैल को दिन में बीएसई पर 8.7 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और कीमत 158 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 167.75 रुपये पर सेटल हुआ। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ने के बावजूद शेयर ने बिकवाली का दबाव झेला। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 636 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 554 करोड़ रुपये था।

L&T Finance की कुल इनकम मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 4,027 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,676 करोड़ रुपये था। इंट्रेस्ट इनकम बढ़कर 3,750 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 3,323 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने गोल्ड लोन के कारोबार में उतरने का प्लान किया है। कंपनी पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से उसका गोल्ड लोन बिजनेस खरीदेगी। इसके लिए कंपनी ने एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है।

साल 2025 में शेयर अभी तक 22 प्रतिशत मजबूत


L&T Finance का मार्केट कैप 41800 करोड़ रुपये है। साल 2025 में अब तक शेयर 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 194.20 रुपये 4 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 129.15 रुपये 13 जनवरी 2025 को देखा गया।

L&T Finance के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में मेंबर्स की मंजूरी ली जाएगी। अगर मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का पेमेंट मीटिंग के बाद 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Central Bank of India Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 28% बढ़ा, NPA घटा; डिविडेंड घोषित

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।