लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड ने इंडोनेशियाई कंपनी के साथ 10000 TEU लीज पर देने के लिए समझौता किया है। कंपनी का लक्ष्य अपनी TEU क्षमता को FY24 में लगभग 20,000 से बढ़ाकर FY26 तक 45,000 तक करना है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। कंपनी भारत और विदेशों में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज के बिजनेस में है। कंपनी के शेयरों में आज 2 सितंबर को 2.59 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 47.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,128 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 4 साल में 1470 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
Lancer Container ने इंडोनेशियाई फर्म से मिलाया हाथ
भारत में लीडिंग इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक लांसर कंटेनर लाइन्स ने इंडोनेशिया की एक प्रमुख कंपनी पी.टी. मैप ट्रांस लॉजिस्टिक सुरबाया के साथ 10,000 TEU (ट्वेंटी-फुट कंटेनर और फोर्टी-फुट कंटेनर) लीज पर देने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने कहा कि लांसर कंटेनर लाइन्स पूरी तरह से इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर बनने के लिए एक नया जहाज खरीदने के अवसरों की तलाश कर रही है। Q1FY25 में कंपनी ने मौजूदा पोर्टफोलियो में 3,008 TEU जोड़े, जिससे कंपनी का विस्तारित कंटेनर फ्लीट अब 22,707 TEU पर है।
कंपनी फ्रेट फॉरवर्डर्स की बढ़ती मांग के जवाब में हर महीने 200-300 कंटेनर जोड़कर अपने कंटेनर इन्वेंट्री को लगातार बढ़ाने का इरादा रखती है। लांसर कंटेनर की मौजूदगी 30 से अधिक देशों में है और यह 86 पोर्ट्स और 36 ICD लोकेशन पर अपनी सर्विस देती है। कंपनी नए ट्रेड रूट्स की खोज करके और कंटेनरों को कई डेस्टिनेशन तक पहुंचाकर अपनी पहुंच का विस्तार कर रही है।
लांसर कंटेनर ने Q1FY25 में 172.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 15.91 करोड़ रुपये का EBITDA और 12.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। अपने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करते हुए FY24 में कंपनी ने 646.8 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू, 88.1 करोड़ रुपये का EBITDA (EBITDA मार्जिन 13.9%) और 58.3 करोड़ रुपये का PAT (पीएटी मार्जिन 9.2%) दर्ज किया।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)