Credit Cards

MSCI एडजस्टमेंट से पहले HDFC बैंक के शेयरों में फ्लैट रहा कारोबार, वेटेज में बढ़ोतरी से बैंक का इनफ्लो 1.8 अरब डॉलर रहने का अनुमान

MSCI एडजस्टमेंट से पहले देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। MSCI सूचकांकों में इस स्टॉक का वेटेज बढ़ना था। हालाकि, MSCI ने अब ऐलान किया है कि HDFC बैंक का वेटेज दो चरणों में बढ़ेगा, जबकि शेयर बाजार यह मानकर चल रहा था कि वेटेज में एक बार में बढ़ोतरी होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2 बजकर 42 मिनट पर बैंक का शेयर 0.30 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1643.45 पर कारोबार कर रहा था

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
IIFL ऑल्टरनेटिव्स को HDFC बैंक के लिए पहले चरण की वेटेज बढ़ोतरी की वजह से बैंक का इनफ्लो 1.5 अरब डॉलर से 1.8 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है।

MSCI एडजस्टमेंट से पहले देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। MSCI सूचकांकों में इस स्टॉक का वेटेज बढ़ना था। हालाकि, MSCI ने अब ऐलान किया है कि HDFC बैंक का वेटेज दो चरणों में बढ़ेगा, जबकि शेयर बाजार यह मानकर चल रहा था कि वेटेज में एक बार में बढ़ोतरी होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 30 अगस्त को बैंक का शेयर तकरीबन फ्लैट यानी 0.10 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1636.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

MSCI अपने सूचकांकों में HDFC बैंक को बनाए रखेगा और 30 अगस्त 2024 को उसने फॉरेन इनक्लूजन फैक्टर (FIF) को 0.37 से बढ़ाकर 0.56 कर दिया है। पहला एडजस्टमेंट मौजूदा फेरबदल के बाद होगा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव रिसर्च का मानना है कि मौजूदा एडजस्टमेंट से HDFC बैंक में 1.8 अरब डॉलर का इनफ्लो होगा। दूसरे चरण के बारे में नवंबर में अगले फेरबदल जानकारी दी जाएगी, बशर्ते FPI हेडरूम 20 पर्सेंट से ज्यादा हो।

IIFL ऑल्टरनेटिव्स को HDFC बैंक के लिए पहले चरण की वेटेज बढ़ोतरी की वजह से इनफ्लो 1.5 अरब डॉलर से 1.8 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है। HDFC बैंक में फॉरेन ओनरशिप लिमिट 74 पर्सेंट है और एडजस्टमेंट फैक्टर 0.5 है। MSCI वेट में बढ़ोतरी के बाद से HDFC बैंक के शेयर मुख्य तौर पर फ्लैट रहे हैं और इसमें कोई खास मूवमेंट नहीं दिख रहा है। 29 अगस्त के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले HDFC बैंक का शेयर फिलहाल 1,794 रुपये के रिकॉर्ड लेवल से 12 पर्सेंट गिरावट पर कारोबार कर रहा है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।