Credit Cards

Lemon Tree, Indian Hotels ने 1 महीने में दिया 26% तक रिटर्न, ट्रैवल, टूरिज्म और शादियों के चलते ब्रोकरेज बुलिश

Lemon Tree के शेयरों में आज 17 दिसंबर को 2.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 152.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Indian Hotels के शेयर एक फीसदी की बढ़त के साथ 875.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड और लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड जैसे होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels) और लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree) जैसे होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इन दोनों शेयरों पर खरीद की सिफारिशें दोहराई हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि उसे वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान इन कंपनियों के लिए हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है। लेमन ट्री के शेयरों में आज 17 दिसंबर को 2.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 152.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, इंडियन होटल्स के शेयर एक फीसदी की बढ़त के साथ 875.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

क्या है ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में ग्रोथ की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने फेवरेबल डिमांड-सप्लाई डायनेमिक्स के तहत ऑक्यूपेंसी रेट्स (OR) और एवरेज रूम रेट्स (ARR) में वृद्धि होने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज का मानना है कि मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन (MICE) में बढ़ती एग्टिविटीज से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।


इस साल शादी के लिए अधिक मुहूर्त

तीसरी तिमाही के दौरान एक साल पहले की तुलना में 33% अधिक शादी के लिए मुहूर्त हैं। शादियां आम तौर पर होटल, बैंक्वेट स्पेस और अकॉमोडेशन की डिमांड को बढ़ाती हैं, जिससे OR और ARR वृद्धि को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दूसरा अहम फैक्टर हेल्दी ऑपरेटिंग लीवरेज है, जो दिखाता है कि होटलों में हायर सेल्स ग्रोथ के साथ प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की गुंजाइश है। लेमन ट्री होटल्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 26 फीसदी की मजबूत तेजी आई है। इसके अलावा, इंडियन होटल्स ने इसी अवधि के दौरान करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।