Credit Cards

IDBI बैंक में विनिवेश के बाद भी  LIC की रहेगी चांदी,  LIC का Bancassurance रहेगा जारी : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक में 15 फीसदी के नीचे हिस्सा पहुंचने के बाद भी बैंक में LIC इंश्योरेंस बेचता रहेगा। LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है। IDBI बैंक में सरकार 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बेच सकती है

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है

IDBI बैंक विनिवेश के बाद भी LIC Bancassurance जारी रह सकता है। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद भी LIC IDBI बैंक के जरिए इंश्योरेंस बेचती रहेगी। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ CNBC-TV18 के संवाददाता यश जैन ने बताया कि IDBI बैंक विनिवेश के बाद भी LIC की चांदी रहेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक IDBI बैंक में विनिवेश के बाद भी LIC का Bancassurance जारी रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक में 15 फीसदी के नीचे हिस्सा पहुंचने के बाद भी बैंक में LIC इंश्योरेंस बेचता रहेगा। LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है। IDBI बैंक में सरकार 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बेच सकती है। पहले चरण में LIC बैंक में 49.24 फीसदी में से 30 फीसदी हिस्सा बेच सकती है। अगले 2 साल में LIC को करीब 4.5 फीसदी हिस्सा और बेचना होगा।

Bancassurance करार क्यों है अहम?


Bancassurance करार क्यों अहम है इस पर नजर डालें तो पहली तिमाही में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 2.59 फीसदी से बढ़कर 4.23 फीसदी पर रहा है। पहली तिमाही में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 435 करोड़ रुपए से बढ़कर 862 करोड़ रुपए पर रहा है। LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है।

IEX share price: IEX मार्केट कपलिंग मामले में APTEL में कर सकती है अपील, करीब 1% भागा शेयर

IDBI Bank का शेयर फिलहाल 0.06 रुपए यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 94.90 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 97.22 रुपए और दिन का लो 94.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 65.89 रुपए और 52 वीक हाई 97.22 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,433,549 शेयर है। 1 हफ्ते में ये शेयर 7.51 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 1.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में ये शेयर 3.82 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 120.33 फीसदी की तेजी आई है।

एलआईसी की बात करें तो ये शेयर भी 5.80 रुपए यानी 65 फीसदी की तेजी लेकर 895 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 895.65 रुपए है। 1 साल में ये शेयर 15.69 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 32.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।