Credit Cards

IEX share price: IEX मार्केट कपलिंग मामले में APTEL में कर सकती है अपील, करीब 1% भागा शेयर

IEX share price : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IEX मार्केट कपलिंग मामले में अपील कर सकता है। IEX CERC के ऑर्डर के खिलाफ APTEL में जा सकता है। IEX 10 दिनों में APTEL में अपील कर सकता है

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के मुताबिक कपलिंग मामले में IEX कानूनी उपाय पर विचार कर रहा है। इस मामले में IEX का बोर्ड जल्द फैसला लेगा

IEX (Indian Energy Exchange) मार्केट कपलिंग पर CERC के ऑर्डर के खिलाफ APTEL (APPELLATE TRIBUNAL FOR ELECTRICITY) में जा सकती है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि IEX मार्केट कपलिंग मामले में अपील कर सकता है। IEX CERC के ऑर्डर के खिलाफ APTEL में जा सकता है। IEX 10 दिनों में APTEL में अपील कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक कपलिंग मामले में IEX कानूनी उपाय पर विचार कर रहा है। इस मामले में IEX का बोर्ड जल्द फैसला लेगा। IEX ने मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है। लीगल मामला होने से कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 12.25 बजे के आसपास 1.32 रुपए यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 145.10 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 148.80 रुपए और दिन का लो 142.64 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 130.26 रुपए और 52 वीक हाई 244.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,604,292 शेयर है। वहीं, इसका मार्केट कैप 12,924 करोड़ रुपए है।


पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.79 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.06 फीसदी की गिरावट आई है। 3 महीने में इसमें 25.66 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 20.24 फीसदी टूटा है। जबकि, 1 साल में इसमें 23.37 फीसदी और 3 साल में 9.00 फीसदी की गिरावट आई है।

Defence Stocks in action : मझगांव डॉक 2% से ज्यादा भागा, HAL में भी दिख रही रौनक

गौरतलब है कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन यानी CERC के मार्केट कपलिंग का ऐलान की वजह से IEX को बड़ा झटका लगा है। मार्केट कपलिंग का ये नया नियम जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा। इस ऐलान के चलते निवेशकों के बीच इस शेयरों को बेचने की होड़ लग गई थी। अब सवाल यह है कि आखिर मार्केट कपलिंग नियम है क्या और यह लागू क्यों हो रहा है?

क्या है मार्केट कपलिंग

मार्केट कपलिंग एक ऐसा मॉडल है, जिसके तहत देश के सभी पावर एक्सचेंजों पर 'खरीद' और 'बिक्री' की बोलियों को इकट्ठा किया जाता है और फिर उनका मिलान किया जाता है। जिसके बाद एक समान मार्केट क्लियरिंग प्राइस यानी MCP तय किया जाता है। इसका मतलब यह है कि इन एक्सचेंजों के ज़रिए किसी भी समय कारोबार की जाने वाली बिजली की सिर्फ एक ही कीमत होगी।

इस समय देश में तीन मेन पावर एक्सचेंज हैं। इनमें इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज लिमिटेड (HPX) और पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिडेट (PXIL) शामिल हैं। जैसे स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर खरीदे-बेचे जाते हैं। ठीक उसी तरह पावर एक्सचेंजों पर बिजली भी खरीदी और बेची जाती है।

NSE और BSE जैसे स्टॉक एक्सचेंजों पर एक ही शेयर की कीमत अलग-अलग होती है। ऐसा ही पावर एक्सचेंजों पर भी होता है। पावर एक्सचेजों की इसी समस्या को दूर करने के लिए मार्केट कपलिंग का नियम लागू करने का फैसला लिया गया है।

मार्केट कपलिंग से IEX को है क्या नुकसान

IEX देश का सबसे बड़ा पावर एक्सचेंज है। इसके प्लेटफॉर्म पर देश की 90 फीसदी बिजली की ट्रेडिंग होती है। यानी बाकी की 10 फीसदी की बिजली की ट्रेडिंग दो अन्य एक्सचेंजों पर होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि मार्केट कपलिंग से सभी एक्सचेंजों की कीमत एक समान होगी, जिससे दूसरे एक्सचेंजों का कारोबार बढ़ेगा। आसान शब्दों में कहें तो इससे IEX के ट्रेडिंग वॉल्यूम और कमाई में कमी आ सकती है।

 

OYO IPO: $800 करोड़ की वैल्यू पर आएगा आईपीओ! तो इस भाव पर मिलेगा शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।