LIC ने मार्च तिमाही में खरीदे ₹47,000 करोड़ के शेयर, इन शेयरों पर लगाया बड़ा दांव

LIC Stocks: भारतीय शेयर में मार्च तिमाही के दौरान जहां भारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की ओर से जबरदस्त बिकवाली देखी गई, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उसी वक्त हजारों करोड़ रुपये की खरीदारी की। LIC ने मार्च तिमाही के दौरान 47,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे, जिसे भारतीय बाजार को काफी सहारा मिला

अपडेटेड May 06, 2025 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
IPO lock-in: मार्च तिमाही के अंत में LIC का कुल पोर्टफोलियो ₹15.18 लाख करोड़ का रहा

LIC Stocks: भारतीय शेयर में मार्च तिमाही के दौरान जहां भारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की ओर से जबरदस्त बिकवाली देखी गई, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उसी वक्त हजारों करोड़ रुपये की खरीदारी की। LIC ने मार्च तिमाही के दौरान 47,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे, जिसे भारतीय बाजार को काफी सहारा मिला।

351 कंपनियों में निवेश, 13 नए स्टॉक्स जोड़े

LIC के पोर्टफोलियो में फिलहाल कुल 351 शेयर शामिल हैं। मार्च तिमाही में, LIC ने 105 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिनमें 13 नए स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं, कंपनी ने 86 शेयरों में हिस्सेदारी घटाई और 15 कंपनियों से पूरी तरह से या 1% से कम हिस्सेदारी के कारण उसका नाम शेयरहोल्डिंग डेटा से गायब हो गया।

Hero MotoCorp और Reliance में सबसे बड़े निवेश


LIC का सबसे बड़ा निवेश हीरो मोटोकॉर्प में है। बीमा कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान हीरो मोटोकॉर्प में 4,968 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए अपनी हिस्सेदारी को 5.53% से बढ़ाकर 11.84% कर दी। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज में उसने मार्च तिमाही के दौरान 3,675 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 6.52% से बढ़कर 6.74% पर पहुंच गई।

इसके अलावा LIC ने लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) में 2,975 करोड़ रुपये, एशियन पेंट्स में 2,466 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2,361 करोड़ रुपये, बजाज ऑटो में 1,983 करोड़ रुपये, एसबीआई में 1652 करोड़ रुपये, पतंजलि फूड्स में 1,638 करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स में 1,578 करोड़ रुपये, मारुति सुजुकी में 1,493 करोड़ रुपये, एचसीएल टेक में 1,441 करोड़ रुपये और इंद्रप्रस्थ गैस में 1,333 करोड़ रुपये का निवेश किया।

इसके अलावा, इसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, LTI माइंडट्री, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और ITC में अपनी हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ाई।

मार्च तिमाही में कंपनी ने 13 नए शेयरों में भी निवेश किया। इसमें सबसे अधिक निवेश IRFC में किया गया, जिसमें बीमा कंपनी ने 1,815 करोड़ रुपये में 1.05 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद जिंदल स्टेनलेस और केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का स्थान है, जिनमें उसने लगभग 640 करोड़ रुपये और 485 करोड़ रुपये का निवेश किया।

बाकी नए शेयरों में पंजाब एंड सिंध बैंक, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज, JTL इंडस्ट्रीज, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, जय कॉर्प, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग और प्रवेग शामिल हैं। आईटीसी लिमिटेड से अलग होने के बाद बीमा कंपनी को आईटीसी होटल्स के 3,325 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर भी मिले, जो 9.22 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

LIC का कुल पोर्टफोलियो

मार्च तिमाही के अंत में LIC का कुल पोर्टफोलियो ₹15.18 लाख करोड़ का रहा, जो पिछली तिमाही के ₹15.88 लाख करोड़ से थोड़ा कम है।

LIC Portfolio in Q4 R

यह भी पढ़ें- Ather Energy IPO Listing: एथर एनर्जी की मार्केट में फीकी एंट्री, ₹321 का शेयर ₹328 पर लिस्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।