Credit Cards

LIC Shares: अंडरवैल्यू है शेयर, एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा दावा, एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

LIC Share Price: एलआईसी के शेयरों की घरेलू मार्केट में करीब दो साल पहले एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। खुदरा निवेशकों और एंप्लॉयीज को 45 रुपये जबकि पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला था। एलआईसी के शेयर इश्यू प्राइस यानी 949 रुपये से करीब 24 फीसदी प्रीमियम तक उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई का सफर तय कर चुके हैं

अपडेटेड May 30, 2024 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
LIC को कवर करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है, चार ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयर इस साल 16 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि अब भी यह अंडरवैल्यूएड है यानी कि काफी सस्ते भाव पर है। यह नजरिया किसी स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का नहीं है, बल्कि एलआईसी के चेयरमैन और एमडी सिद्धार्थ मोहंती का है। उन्होंने ये बातें मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत के दौरान कही। फिलहाल एलआईसी के शेयर BSE पर 998.10 रुपये पर है और 9 फरवरी 2024 को इसने 1175 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था और पिछले साल 31 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 593 रुपये पर था। पिछले साल तो यह 530 रुपये तक फिसल गया था।

    क्या कहना है है LIC के चेयरमैन का

    एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती का मानना ​​है कि कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार को देखते हुए यह कह सकते हैं कि एलआईसी के शेयरों का भाव अभी और ऊपर चढ़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शेयर की कीमत बढ़ने के लिए मजबूत वित्तीय स्थिति के अलावा और भी कारकों की जरूरत है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से सरकार के पास अभी भी LIC में 96.5% हिस्सेदारी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 11 फीसदी बढ़ गया जबकि अनुमान 4 फीसदी का ही था। हालांकि इस दौरान न्यू बिजनेस की वैल्यू 2 फीसदी गिर गया और वीएनबी मार्जिन भी फीका पड़ा है। एलआईसी शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड बांटेगी।


    ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान

    अब ब्रोकरेज फर्मों के रुझान की बात करें को सिटी ने 1295 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है। इसे कवर करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है, चार ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है। एलआईसी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 736 रुपये से 1430 रुपये तक का है।

    LIC Q4 Results: मार्च तिमाही में 2.5% बढ़ा मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।