LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयर इस साल 16 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि अब भी यह अंडरवैल्यूएड है यानी कि काफी सस्ते भाव पर है। यह नजरिया किसी स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का नहीं है, बल्कि एलआईसी के चेयरमैन और एमडी सिद्धार्थ मोहंती का है। उन्होंने ये बातें मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत के दौरान कही। फिलहाल एलआईसी के शेयर BSE पर 998.10 रुपये पर है और 9 फरवरी 2024 को इसने 1175 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था और पिछले साल 31 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 593 रुपये पर था। पिछले साल तो यह 530 रुपये तक फिसल गया था।
क्या कहना है है LIC के चेयरमैन का
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती का मानना है कि कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार को देखते हुए यह कह सकते हैं कि एलआईसी के शेयरों का भाव अभी और ऊपर चढ़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शेयर की कीमत बढ़ने के लिए मजबूत वित्तीय स्थिति के अलावा और भी कारकों की जरूरत है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से सरकार के पास अभी भी LIC में 96.5% हिस्सेदारी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 11 फीसदी बढ़ गया जबकि अनुमान 4 फीसदी का ही था। हालांकि इस दौरान न्यू बिजनेस की वैल्यू 2 फीसदी गिर गया और वीएनबी मार्जिन भी फीका पड़ा है। एलआईसी शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड बांटेगी।
ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान
अब ब्रोकरेज फर्मों के रुझान की बात करें को सिटी ने 1295 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है। इसे कवर करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है, चार ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है। एलआईसी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 736 रुपये से 1430 रुपये तक का है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।