उतार-चढ़ाव भरे बाजार में शराब शेयरों की चांदी, Globus Spirits में लगा 5% का अपरसर्किट

Globus Spirits के अलावा आज शराब से जुड़े GM Breweries, Radico Khaitan, Associated Alcohols और Pioneer Distilleries में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

अपडेटेड Dec 03, 2021 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
United Breweries और United Spirits भी 1 फीसदी तक की बढ़त दिखा रहा है। United Breweries के लिए यस सिक्योरिटी ने BUY कॉल देते हुए 1785 रुपये का लक्ष्य दिया है।

भारतीय बाजारों पर आज ग्लोबल बाजारों का असर देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली लेकिन फिलहाल अभी यह ऊपर से फिसलकर सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहे हैं। इस बीच बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 36578 के स्तर पर दिख रहा है।

छोटे-मझोले शेयरों की चाल भी आज सपाट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी और स्मॉलकैप 0.94 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। लेकिन इस बीच उतार-चढाव भरे माहौल मे शराब शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। Globus Spirits में तो 5 फीसदी का अपरसर्किट भी लगा है। गौरतलब है कि इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1515.8 रुपये पर है।

Globus Spirits के अलावा आज शराब से जुड़े GM Breweries, Radico Khaitan, Associated Alcohols और Pioneer Distilleries में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।


United Breweries और United Spirits भी 1 फीसदी तक की बढ़त दिखा रहा है। United Breweries के लिए यस सिक्योरिटी ने BUY कॉल देते हुए 1785 रुपये का लक्ष्य दिया है।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर स्टॉक में दिग्गजों की खरीदारी की सलाह, क्या है आपके पास

इस सेक्टर पर अपना अपटेड देते हुए Emkay Global Financial Services ने कहा है कि शॉर्ट टर्म में एल्कोहल इंडस्ट्रीज के लिए कई ऐसे ट्रिगर नजर आ रहे हैं जिससे इन शेयरों में तेजी आती नजर आ सकती है। पश्चिम बंगाल सरकार ने IMFL पर टैक्स घटाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इंग्लैड के साथ हुए फ़ॉरेन ट्रेड एग्रीमेंट के तहत scotch imports पर ड्यूटी घट सकती है। इसके अलावा फिर से भरकर बेची जा सकने वाली रिटर्नेबल बॉटल के बढ़ते यूज से United Breweries जैसे कंपनियों के लागत में कमी आ सकती है जिससे उनके मार्जिन में और मजबूती देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कंपनियां अपनी लागत घटाने के लिए जो कोशिश कर रही है उससे भी इनके मार्जिन पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 03, 2021 1:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।