Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 10, 2025 / 3:43 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 346 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे हुआ बंद, डिफेंस, आईटी शेयरों में दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 345.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 83,190.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 120.85 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,355.25 के स्तर पर बंद हुआ

 Stock Market Highlight: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। डिफेंस, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 345.80  अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 83,190.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं

 Stock Market Highlight: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 10, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। डिफेंस, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 345.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 83,190.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 120.85 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,355.25 के स्तर पर बंद हुआ

    JULY 10, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update: डिफेंस शेयरों में तगड़ी बिकवाली

    डिफेंस शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा टूटा है । भारत डायनेमिक्स करीब 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। HAL, गार्डन रीच और BEL में भी कमजोरी देखने को मिली।

      JULY 10, 2025 / 3:09 PM IST

      Stock Market Live Update:बाजार दिन के निचले स्तर पर

      बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट हावी हुई।

        JULY 10, 2025 / 2:32 PM IST

        Stock Market Live Update: JTL Industries के नए प्लांट से होगी ₹2000 की कमाई

        JTL Industries Ltd. ने 10 जुलाई 2025 को बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि कंपनी एक नई हाई-क्वालिटी ERW पाइप मैन्युफैक्चरिंग लाइन लगाने जा रही है, जिसकी सालाना क्षमता 3,00,000 मीट्रिक टन (MTPA) होगी।

          JULY 10, 2025 / 2:31 PM IST

          Stock Market Live Update: INTERGLOBE AVIATION ने KOTAK MAH BK के साथ करार किया

          KOTAK MAH BK के साथ करार किया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए करार किया।

            JULY 10, 2025 / 2:15 PM IST

            Stock Market Live Update: AMC कंपनियों के शेयर भागे

            AMC शेयरों पर ICICI सिक्योरिटीज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पूरा सेक्टर BUZZING पर है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कैपिटल मार्केट शेयरों से AMCs के वैल्युएशन बेहतर हैं। UTI AMC 5 परसेंट से ज्यादा चढ़कर LIFE HIGH पर पहुंचा है। वहीं आदित्य बिड़ला सनलाइफ भी भागा है।

              JULY 10, 2025 / 1:41 PM IST

              Stock Market Live Update: दिन के निचले स्तर के करीब बाजार

              दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला। निफ्टी ऊपर से करीब 140 अंक प्वाइंट गिरकर 25400 के नीचे आया । निफ्टी बैंक में भी हल्की गिरावट देखने को मिला। वहीं मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधे से चौथाई परसेंट कमजोर हुआ।

                JULY 10, 2025 / 1:25 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: COAL INDIA पर जेपी मॉर्गन की राय

                जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर राय देते हुए कहा कि जुलाई-अगस्त से मंथली वॉल्यूम ग्रोथ दिखेगी। पिछले साल की सालाना सेल्स फ्लैट ही रही। पिछले अगस्त सेल्स में सालाना आधार पर 12% गिरावट देखने को मिली। पावर डिमांड में कमजोरी से बिक्री घटती हुई दिखी। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स की इन्वेंट्री स्थिर नजर आ रही है।

                जेपी मॉर्गन के मुताबिक कैप्टिव माइन्स की वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंथली वॉल्यूम बढ़ने से शेयर में तेजी मुमकिन नजर आ रही है। अंडरलाइन फंडामेंटल में सुधार नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि हो सकता है शेयर में तेजी ज्यादा दिन ना टिके। इसलिए उन्होंने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 415 रुपये तय किया है।

                  JULY 10, 2025 / 1:02 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: ACME Solar Holdings के शेयरों लगातार चौथें दिन दिखी बढ़त

                  ACME सोलर होल्डिंग्स का शेयर 21.85 रुपये या 8.30 फीसदी की बढ़त के साथ 285.00 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। इसने 286.00 रुपये का उच्चतम और 263.90 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1.88 फीसदी यानी 4.85 रुपये की बढ़त के साथ 263.15 रुपये पर बंद हुआ था।

                    JULY 10, 2025 / 12:59 PM IST

                    Stock Market Live Update: AMBER ENTERPRISES पर जेपी मॉर्गन की राय

                    जेपीएम ने अंबर एंटरप्राइजेज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का बोर्ड 2,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार करेगा। उनके मुताबिक Printed Circuit Board में निवेश के लिए फंड रेज संभव है। M&A के अवसरों के लिए भी फंड का इस्तेमाल संभव है। FY27E PE के 41x पर ज्यादा तेजी की गुंजाइश कम है। जेपीएम ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 7350 रुपये तय किया है।

                      JULY 10, 2025 / 12:51 PM IST

                      Stock Market Live Update: SHILPA MEDICARE को सऊदी अरब रेगुलेटर से GMP सर्टिफिकेट मिला

                      सऊदी अरब रेगुलेटर से GMP सर्टिफिकेट मिला है। बंगलुरु यूनिट VI फैसिलिटी को SFDA से GMP सर्टिफिकेट मिला है। 18-20 फरवरी 2025 के बीच जांच हुई थी

                        JULY 10, 2025 / 12:50 PM IST

                        Stock Market Live Update: MARICO पर एचएसबीसी की राय

                        एचएसबीसी ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक मैरिको पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फूड बिजनेस के ओट्स/प्लिक्स से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। फूड बिजनेस में कंपनी के पास कई अहम सेगमेंट हैं। D2C पोर्टफोलियो में स्टेबल ग्रोथ, मार्जिन सुधार मुमकिन है। FY25-28 के लिए इन सेगमेंट में 19% CAGR ग्रोथ संभव है।

                          JULY 10, 2025 / 12:29 PM IST

                          Stock Market Live Update: Aadhar Housing Finance पर बर्नस्टीन की राय

                          आधार हाउसिंग फाइनेंस पर ब्रोकरेज ने 550 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया गया है। इसका मतलब है कि एनएसई पर पिछले बंद भाव से इसमें 22.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे बड़ी और भौगोलिक रूप से सबसे डाइवर्सिफाईड कंपनी होने के नाते, बर्नस्टीन को उम्मीद है कि यह लगभग 20 प्रतिशत AUM CAGR की स्थिर वृद्धि दर को बनाए रखेगी।

                            JULY 10, 2025 / 12:13 PM IST

                            Stock Market Live Update: 125 करोड़ रुपये के एनसीडी आवंटित करेगी Muthoot Capital Services

                            बोर्ड ने 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य वाले 12,500 एनसीडी के आवंटन को मंज़ूरी दे दी है, जिनकी कुल राशि 125 करोड़ रुपये है।मुथूट कैपिटल सर्विसेज़ का शेयर 11.80 रुपये या 3.51 फीसदी की बढ़त के साथ 347.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                            इसने 348.70 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 336.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है। शेयर ने क्रमशः 26 सितंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 405.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 232.55 रुपये को छुआ।

                              JULY 10, 2025 / 11:57 AM IST

                              June Life Insurance Data: HDFC Life ने जून में न्यू बिजनेस प्रीमियम 6% घटा

                              HDFC Life ने जून में न्यू बिजनेस प्रीमियम 6% घटा है जबकि HDFC Life में Q1 में प्रीमियम 15% बढ़ा है। जून कुल APE 8% बढ़ी और रिटेल APE 12% बढ़ी है।

                                JULY 10, 2025 / 11:25 AM IST

                                Stock Market Live Update: Crizac के शेयरों में जबरदस्त उछाल, 5% से अधिक की आई तेजी

                                Crizac लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 9 जुलाई को NSE और BSE पर लिस्ट होने के बाद, Crizac के शेयरों में 10 जुलाई को 5% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर IPO प्राइस ₹245 के मुकाबले अब तक 32% से अधिक ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                  JULY 10, 2025 / 11:21 AM IST

                                  Stock Market Live Update: REC, PFC पर मॉर्गन स्टैनली बुलिश, शेयर में दिखा उछाल

                                  मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद REC, PFC में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि REC, PFC में FY25-28 में 12% लोन CAGR हासिल संभव है। FY25-28 में एवरेज ROE 17-19% लक्ष्य संभव है। FY27 के 5-6x पर अनुमानित P/E पर लो मिड-टीन लोन ग्रोथ संभव है। 3.8-4.5% डिविडेंड यील्ड बरकरार रह सकता है। एसेट क्वालिटी स्टेबल, रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर हुआ।

                                    JULY 10, 2025 / 11:06 AM IST

                                    Stock Market Live Update: Aptus Value Housing पर बर्नस्टीन की राय

                                    एप्टस वैल्यू हाउसिंग पर 400 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया गया है। ये एनएसई पर पिछले बंद भाव 342 रुपये से 17 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है। बर्नस्टीन ने कहा कि कंपनी के फिक्स्ड-रेट लोन में उच्च हिस्सेदारी और छोटे व्यवसायों को ऋण देने में निवेश, गिरती ब्याज दरों के माहौल में इसे बेहतर स्थिति में रखते हैं। इसका वैल्यूशन वाजिब लग रहा है।

                                      JULY 10, 2025 / 10:42 AM IST

                                      Stock Market Live Update: Blue Dart Express फेस्टिवल शिपमेंट पर 50% दे रहा है छूट, शेयर में तेजी

                                      परिवहन और वितरण कंपनी ने अपने राखी एक्सप्रेस अभियान की शुरुआत की घोषणा की है, जिसके तहत फेस्टिवल शिपमेंट पर 50% तक की छूट दी जा रही है। Blue Dart Express का शेयर 71.35 रुपये या 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 6,697.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है, इसने 6,725.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 6,666.25 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

                                      शेयर ने क्रमशः 17 सितंबर 2024 और 7 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 9,483.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 5,500.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 29.38 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 21.77 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                        JULY 10, 2025 / 10:39 AM IST

                                        Stock Market Live Update: ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन की HomeFirst Finance पर राय

                                        होमफर्स्ट फाइनेंस के लिए ब्रोकरेज ने लक्ष्य मूल्य 1,650 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। ये शेयर एनएसई पर पिछले बंद भाव से 22 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है। अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज ने कंपनी की अपने परिचालन मॉडल को कई राज्यों में लगातार बनाये रखने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उनका कहना है कि इसका छोटा साईज इसके तेज विकास को संभव बनाता है, जिससे इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक लाभ मिल सकता है।

                                          JULY 10, 2025 / 10:24 AM IST

                                          Stock Market Live Update: लगातार नौवें दिन दायरे में बाजार

                                          लगातार नौवें दिन दायरे में बाजार कामकाज कर रहा है। निफ्टी 70 अंक गिरकर 25400 करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी ठंडा कारोबार हो रहा है। उधर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती कायम है। इंडिया VIX 12 के करीब पहुंचा।

                                            JULY 10, 2025 / 10:20 AM IST

                                            Stock Market Live Update: EMS शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी

                                            EMS शेयरों में लगातार दूसरे दिन रफ्तार देखने को मिल रही है। KAYNES टेक आज वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। डिक्सन और अंबर में भी रौनक देखने को मिल रही है। उधर SYRMA SGS का शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है।

                                              JULY 10, 2025 / 10:08 AM IST

                                              Stock Market Live Update:न्यू एज वाले शेयरों में जोरदार तेजी

                                              न्यू एज शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। पेटीएम करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। उधर कल का स्पॉटलाइट शेयर NYKAA आज भी मजबूत हुआ। ETERNAL भी करीब एक परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना।

                                                JULY 10, 2025 / 9:57 AM IST

                                                Stock Market Live Update: OMCs के लिए 32,000-35,000 करोड़ रुपये फंड पर विचार- CNBC TV18

                                                CNBC TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक OMCs के लिए वित्त मंत्रालय 32,000-35,000 करोड़ रुपये फंड पर देने का विचार कर रहा है। LPG अंडर रिकवरी के लिए 40,000 करोड़ रुपये की मांग है। पेट्रोलियम मंत्रालय 40,000 करोड़ रुपये ने मांगा है। कैबिनेट के सामने जल्द प्रस्ताव रखा जाएगा। वित्त मंत्रालय कैबिनेट में प्रस्ताव रखेगा।

                                                  JULY 10, 2025 / 9:47 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: फार्मा और ऑटो शेयरों में ज्यादा सुस्ती

                                                  फार्मा और ऑटो शेयरों में ज्यादा सुस्ती देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट कमजोर हुए। CIPLA और M&M निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ, लेकिन चुनिंदा मेटल, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                    JULY 10, 2025 / 9:42 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: Adani Enterprises 11 जुलाई को 1000 करोड़ रुपये का एनसीडी इश्यू जल्दी बंद करेगा

                                                    अडानी एंटरप्राइजेज की प्रबंधन समिति ने 1000 करोड़ रुपये के एनसीडी इश्यू को समय से पहले बंद करने की मंजूरी दे दी है, जिसमें 1,000 रुपये अंकित मूल्य के 1,00,00,000 सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, रिडीमेबल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर शामिल हैं, जिनकी राशि 500 ​​करोड़ रुपये तक है, जिसमें 500 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प भी शामिल है। यह इश्यू शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को बंद होने वाला था। पहले यह इश्यू मंगलवार 22 जुलाई 2025 को बंद होने वाला था।

                                                      JULY 10, 2025 / 9:29 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                      निफ्टी 25,548 पर डबल टॉप बनाने में नाकाम रहा, लेकिन पिछले सेशन के निचले स्तर से ऊपर रहा। निफ्टी के लिए सपोर्ट 25,331 और रेजिस्टेंस 25,670 पर है। इस रेंज से बाहर निकलने पर दिशा साफ होगी।

                                                        JULY 10, 2025 / 9:27 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                        निफ्टी 25,500-25,550 पर रुकावट का सामना कर रहा है। 50-घंटे के SMA और RSI में कमजोरी के संकेत दे रहा है। 25,200-25,250 के स्तर पर इंडेक्स के लिए सपोर्ट है। वहीं, 25,550 के ऊपर टूटने पर तेजी आएगी।

                                                          JULY 10, 2025 / 9:21 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 25500 के ऊपर

                                                          मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 39.48 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 83,575.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 5.65 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 25,481.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          Tata Steel, Shriram Finance, Power Grid Corp, Axis Bank, Bajaj Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Dr Reddy's Labs, Wipro, Cipla, Tata Motors, TCS टॉप लूजर रहा।

                                                            JULY 10, 2025 / 9:16 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Titagarh Rail अपने प्रमोटरों को प्रेफिशियल वारंट जारी कर 200 करोड़ रुपये जुटाएगी

                                                            टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार 10 जुलाई को चर्चा में हैं, क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को प्रेफिशियल वारंट आधार पर 200 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह धनराशि 21.16 लाख वारंट जारी करके जुटाई जाएगी, जो 2 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले समतुल्य संख्या के इक्विटी शेयरों में पूरी तरह से परिवर्तनीय होंगे।

                                                              JULY 10, 2025 / 9:07 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 94.69 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,630.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 23.30 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,499.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                JULY 10, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                पहला सपोर्ट 25,425 (पिछले दो दिनों का low) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,350 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,550 (पिछले दो दिनों का high) पर है। बड़ा रजिस्टेंस: 25,650 (ऑप्शंस जोन) पर है। देखना होगा कि आज की एक्सपायरी शांत रहती है या ट्रेंडिंग। अगर निफ्टी ये रेंज तोड़ता है तो ट्रेंडिंग मूव संभव है। लेकिन 25,350-25,650 की रेंज में बेसिक ट्रेड रखें।

                                                                  JULY 10, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                  बैंक निफ्टी इस समय मजबूत इंडेक्स है। बैंक निफ्टी पर गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी होगी। 56,700-56,950 खरीदारी का सबसे अच्छा जोन है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,500 पर लगाए। ऊपर की ओर 57,400-57,500 पर रजिस्टेंस पर है। 57,500 के ऊपर बैंक निफ्टी में 57,700-57,800 की चाल भी संभव है।

                                                                    JULY 10, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया की राय

                                                                    बैंक निफ्टी 56,800-56,900 के स्तर पर सपोर्ट है। इस जोन में गिरावट खरीदारी का मौका है। ऊपर में 57,700-57,900 की ओर बढ़ सकता है।

                                                                      JULY 10, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: TCS के नतीजे आज

                                                                      आज से जून तिमाही के नतीजों के मौसम की शुरुआत होगी। IT दिग्गज TCS के नतीजे कमजोर रह सकते हैं। CC आय में 1 से डेढ़ परसेंट की गिरावट की आशंका है। प्रेस-कॉन्फ्रेंस शाम साढ़े 5 बजे की कंपनी होगी। साथ ही टाटा एलेक्सी और IREDA के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                        JULY 10, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                        Global Market Cues: फेड मिनट्स की खास बातें

                                                                        सर्वसम्मति से इस बार ब्याज दरें न घटाने का फैसला लिया जा सकता है। 19 में से 10 अधिकारियों को 2025 में दो बार रेट कट की उम्मीद है। जबकि 7 पॉलिसी मेकर्स को लगता है इस साल कोई रेट कट नहीं होगा। 2 पॉलिसी मेकर्स को 2025 में एक बार कटौती की उम्मीद है। कुछ पॉलिसी मेकर्स को टैरिफ का असर सिर्फ एक बार कीमतों पर संभव है। फेड फंड फ्यूचर्स के अनुसार सितंबर और दिसंबर में कटौती संभव है।

                                                                          JULY 10, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                          Global Market Cues: बाजार के लिए कुछ अमह आंकड़े

                                                                          अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अब 97.5 के पास हुआ। सोना $3,300 से ऊपर बरकरार है। ब्रेंट क्रूड का भाव $70 प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा। US के 10 साल बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.33% पहुंची। मजबूत ऑक्शन डिमांड के बाद बॉन्ड यील्ड में गिरा।

                                                                            JULY 10, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: Embassy REIT में 681 Cr की ब्लॉक डील संभव

                                                                            Embassy REIT में आज ब्लॉक के जरिए APAC कंपनी 1.9% हिस्सा बेच सकती है। 4% डिस्काउंट पर 382 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस संभव है। करीब 680 करोड़ रुपये के सौदे हो सकते हैं।

                                                                              JULY 10, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: एशियन पेंट्स ने Akzo Nobel में हिस्सा बेचा

                                                                              एशियन पेंट्स ने Akzo Nobel में अपनी पूरी 4.42% हिस्सेदारी 734 करोड़ रुपये में बेची। करीब 3,650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ। ICICI Prudential MF और Eastspring Investments हिस्सा खरीदने वालों में शामिल हुआ।

                                                                                JULY 10, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में जोरदार तेजी के बाद सीमित दायरे में कारोबार हुआ और इसे 25,500-25,550 के आसपास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। ऑवरली चार्ट पर, इंडेक्स 50-घंटे के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया है, जबकि आरएसआई भी 50 अंक से नीचे चला गया है, जो कमजोरी का संकेत है। हालांकि, यह 25,200-25,250 के ब्रेकआउट जोन से ऊपर बना हुआ है, जो शॉर्ट टर्म में तत्काल सपोर्ट प्रदान कर सकता है। जब तक यह लेवल कायम रहता है, व्यापक रुझान पॉजिटिव बना रह सकता है। 25,550 से ऊपर की चाल से नई तेजी आ सकती है।

                                                                                  JULY 10, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:अक्टूबर तक IDBI बैंक में हिस्सा बिकेगा: सूत्र

                                                                                  सरकार अक्टूबर तक IDBI बैंक में हिस्सा बिकवाली का काम पूरा कर सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर साथ ही LIC को OFFER FOR SALE यानी OFS के लिए सरकार से मंजूरी मिली ।

                                                                                    JULY 10, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: 9 जुलाई को कैसे रही थी बाजार की चाल

                                                                                    9 जुलाई को सीमित दायरे में हुए कारोबार के दौरान भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रहा और निफ्टी 25,500 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 83,536.08 पर और निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,476.10 पर बंद हुआ।

                                                                                      JULY 10, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।