Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 06, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 610 अंक चढ़ा, निफ्टी 22500 के ऊपर हुआ बंद, मेटल, तेल-गैस शेयर चमके, रियल्टी में दबाव

Stock Market Highlights: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 74,340.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 189.85 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 22,527.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSE, फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा। कार

 Stock Market Highlights:निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlights:निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।
MARCH 06, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ

निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSE, फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 74,340.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 189.85 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 22,527.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 06, 2025 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:ASTRAZENECA की दवा Lokelma की बिक्री को मिली मंजूरी

    हाई पोटेशियम लेवल की दवा Lokelma की बिक्री को भारतीय ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली।

      MARCH 06, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

      ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह मौजूदा स्तरों से 36% की संभावित वृद्धि दर्शाता है।जेफरीज ने भी संभावित टैरिफ बढ़ोतरी, जियो की लिस्टिंग और O2C बिजनेस की प्रॉफिटेलि​टी में सुधार को स्टॉक के लिए कुछ प्रमुख ट्रिगर्स माना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 34 ने स्टॉक पर "बाय" रेटिंग दी है। एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि 3 ने "सेल" रेटिंग दी है।

        MARCH 06, 2025 / 2:43 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा तेजी दिखी

        निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा तेजी देखने को मिला। BSE Oil & Gas इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा तेजी देखने को मिला। एनर्जी, PSE, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही

          MARCH 06, 2025 / 2:14 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Voda Idea में एचएसबीसी की राय

          ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने वोडा आइडिया की रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती भी की है। एचएसबीसी ने इसके टारगेट प्राइस को 7.1 रुपये से घटाकर 6.5 रुपये कर दिया है यानी कि अभी के एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये से और नीचे आ सकता है। ब्रोकरेज ने अब जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 16 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसे कवर करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से सिर्फ चार ने ही इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि पांच ने होल्ड और 12 ने सेल रेटिंग दी है।

            MARCH 06, 2025 / 1:52 PM IST

            FADA FEB DATA: फरवरी में वाहन रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 7.2% घटा

            फरवरी में वाहन रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 7.2% घटकर 19 Lk यूनिट रहा। जबकि फरवरी में PV रिटेल बिक्री 10.3% घटकर 3.03 लाख यूनिट पर रहा। फरवरी में सालाना आधार पर 2-व्हीलर रिटेल बिक्री 6.3% घटकर 13.5 Lk यूनिट पर रही। फरवरी में CV रिटेल बिक्री 8.6% घटकर 82,763 यूनिट पर रहा। फरवरी में 3-व्हीलर रिटेल बिक्री 1.9% घटकर 94,181 यूनिट रहा । फरवरी में ट्रैक्टर रिटेल बिक्री 14.5% घटकर65,574 यूनिट पर रहा।

              MARCH 06, 2025 / 1:37 PM IST

              Stock Market Live Updates: जेनसॉल इंजीनयिरिंग में लगातार तीसरे दिन शेयर लोअर सर्किट पर

              सोलर एनर्जी सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली जेनसॉल इंजीनयिरिंग के शेयरों में बिकवाली थम ही नहीं रही है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन टूटकर यह लोअर सर्किट पर आया और इसके साथ ही आठ कारोबारी दिनों में शेयर 42 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। आज की बात करें को रेटिंग एजेंसी ICRA ने अपनी रिपोर्ट में जेनसॉल पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया तो शेयरों पर दबाव और बढ़ गया। कंपनी की सफाई भी नहीं काम आई। 10 फीसदी टूटकर बीएसई पर यह 335.35 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

                MARCH 06, 2025 / 1:26 PM IST

                Stock Market Live Updates: CASTROL का शेयर 11% चढ़ा

                CASTROL आज बाजार का हीरो बना हुआ है। शेयर में आज 11 परसेंट की तेजी है। दरअसल, ब्लूमबर्ग के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कैस्ट्रॉल इंडिया के लिए Aramco ने बोली लगा सकती है। कुछ हिस्सा या पूरी कंपनी के लिए बोली लगा सकती है। BP के कैस्ट्रॉल लुब्रिकेंट्स एसेट्स के लिए बोली संभव है। Aramco, सऊदी अरब की कंपनी है । Valvoline लुब्रिकेंट्स के साथ Aramco मर्जर कर सकती है।

                  MARCH 06, 2025 / 1:22 PM IST

                  Stock Market Live Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर KOTAK INST की राय

                  KOTAK INST ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीद की राय दी है और टारगेट 1400 रुपये सेट किया है। KOTAK INST का कहना है कि 12 महीने में 22% करेक्शन, अब रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर लग रहा है। FY2024-27 में मुनाफे सालाना 11% ग्रोथ संभव है। कुछ तिमाही में रिटेल बिजनेस सुधर सकता है। जियो के IPO के टाइमलाइन और टैरिफ हाइक पर नजर रहेगी।

                    MARCH 06, 2025 / 12:49 PM IST

                    Stock Market Live Updates:मेटल शेयरों में तूफानी तेजी

                    डॉलर इंडेक्स में नरमी से मेटल शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट चढ़ा है। मेटल में जिंदल स्टेनलेस में 6% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही टाटा स्टील, वेदांता और हिंदुस्तान कॉपर भी 3% उछले है। साथ ही PSUs, फार्मा और FMCG में भी अच्छी खरीदारी आई।

                      MARCH 06, 2025 / 12:34 PM IST

                      Stock Market Live Updates:CAPACITE INFRA को मिली NCDs के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी

                      NCDs के जरिए 75 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है। कर्ज भुगतान में रकम का इस्तेमाल होगा।

                        MARCH 06, 2025 / 12:15 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Route Mobile के शेयर में 12 फीसदी की तेजी

                        Route Mobile के शेयर में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। रूट मोबाइल की प्रमोटर प्रॉक्सिमस ग्लोबल (Proximus Global) ने बताया कि उसने नोकिया के साथ मिलकर नेटवर्क API सॉल्यूशंस पेश करने के लिए एक साझेदारी की है। ये सॉल्यूशंस डेवलपर्स को एटरप्राइजेज के लिए नए एप्लिकेशन बनाने में मदद करेंगे। इस सहयोग के तहत, प्रॉक्सिमस ग्लोबल और Nokia अपने API को एक-दूसरे के मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराएंगे, जिससे विभिन्न इंडस्ट्री सेगमेंट और टेलीकॉम इकोसिस्टम के बीच की दूरी कम होगी।

                          MARCH 06, 2025 / 11:57 AM IST

                          Stock Market Live Updates:बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके- मिहिर वोरा

                          मिहिर वोरा ने आगे कहा कि 3 महीने में डॉलर इंडेक्स में 10 फीसदी की तेजी आई थी। लेकिन अब डॉलर इंडेक्स में नरमी से माहौल सुधर रहा है। क्रूड की नरमी से भी सेंटिमेंट सुधर रहा है। बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके हैं। फार्मा के चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस है। मिहिर को रेलवे,कैपिटल गुड्स, डिफेंस और मिडकैप IT भी पसंद है। लेकिन लार्जकैप IT पर उनका अंडरवेट नजरिया है।

                            MARCH 06, 2025 / 11:55 AM IST

                            Stock Market Live Updates:GREAVES COTTON ने Indofast Energy के साथ करार किया

                            कंपनी ने Indofast Energy के साथ करार किया है। B2B फ्लीट और राइड शेयरिंग सर्विसेज के लिए करार किया है।

                              MARCH 06, 2025 / 11:20 AM IST

                              Stock Market Live Updates:WIPRO पर जेपी मॉर्गन की राय

                              जेपी मॉर्गन ने विप्रो पर Neutral रेटिंग की राय दी है । डिमांड रिकवरी और गाइडेंस बैंड को लेकर मैनेजमेंट संतुष्ट है। डिमांड रिकवरी की रफ्तार ठीक-ठाक है। मैनेजमेंट को EBIT मार्जिन बरकरार रहने की उम्मीद है। बड़ी डील्स पर CEO Srini Pallia का फोकस है। GenAI कंसल्टिंग पर भी CEO Srini Pallia का फोकस है

                                MARCH 06, 2025 / 11:09 AM IST

                                Stock Market Live Updates: Shakti Pumps में लगातार दूसरे दिन लगा 5% अपर सर्किट

                                शक्ति पंप के शेयरों में आज 6 मार्च को आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार शुरू होते ही शेयर 5 फीसदी उछलकर 874.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया।कंपनी ने बताया कि महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से उसे 23.91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर PM-कुसुम योजना के घटक-बी के तहत महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर 877 सौर फोटोवोल्टिक जल पम्पिंग सिस्टम (SPWPS) के लिए है। शक्ति पंप्स राज्य भर में SPWPS का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, परिवहन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगा।

                                  MARCH 06, 2025 / 11:03 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:BHARAT FORGE सब्सिडियरी Kalyani Powertrain ने COMPAL ELECTRONICS के साथ करार किया

                                  सब्सिडियरी Kalyani Powertrain ने ताइवान की COMPAL ELECTRONICS के साथ करार किया है। X86 प्लेटफार्म सर्वर मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया।

                                    MARCH 06, 2025 / 10:43 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:मेटल और फार्मा में अच्छी तेजी

                                    मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1-1 परसेंट मजबूत हुआ। जिंदल स्टेनलेस करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। IT, NBFCs में भी रौनक, श्रीराम फाइनेंस करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ।

                                      MARCH 06, 2025 / 10:30 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                      मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800, 23,000 पर रेजिस्टेंस और 22,100, 22,000 पर सपोर्ट है। 22,250 पर स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,500-22,550 का लक्ष्य रखें। जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,200, 49,400 पर रेजिस्टेंस और 48,300, 48,200 पर सपोर्ट है। 48,200 पर स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 49,000-49,200 का लक्ष्य रखें।

                                        MARCH 06, 2025 / 10:20 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

                                        एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,450, 22,700 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,170 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,430-22,470 के बीच खरीदें, 22,360 पर स्टॉप-लॉस रखें, 22,600-22,650 का लक्ष्य रखें।सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,800, 49,500 पर रेजिस्टेंस और 48,100, 48,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,730 के भाव पर खरीदें, 48,530 पर स्टॉप-लॉस के साथ, 49,150-49,300 का लक्ष्य रखें।

                                          MARCH 06, 2025 / 10:12 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:पावर फाइनेंस शेयरों में रौनक

                                          पावर फाइनेंस शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। मैक्वायरी की बुलिश रिपोर्ट से PFC और REC 2-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं IREDA के शेयर में भी 3 परसेंट का ऊछाल आया।

                                            MARCH 06, 2025 / 10:06 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:एनर्जी, मेटल, ऑटो में अच्छी खरीदारी

                                            एनर्जी, मेटल, ऑटो में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। BPCL करीब 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। रिलायंस भी 2 परसेंट मजबूत है। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और NBFCs में भी तेजी देखने को मिल रही है। श्रीराम फाइनेंस 2 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है।

                                              MARCH 06, 2025 / 9:53 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:ऊपरी स्तर से फिसला बाजार

                                              बाजार में गैप-अप टिक नहीं पाया। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22300 के करीब पहुंचा है। HDFC BANK, भारती, ITC और ICICI बैंक ने दबाव बनाया है बैंक निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी कामयाब है।

                                                MARCH 06, 2025 / 9:25 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: डॉलर में बढ़ी कमजोरी

                                                डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। डॉलर इंडेक्स में लागातर तीसरे दिन गिरावट देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स 3 दिनों में करीब 3.50% गिरा है। जर्मनी के ऐलान से यूरो में तेजी आई। रक्षा, इंफ्रा पर जर्मनी खर्च बढ़ाएगा।

                                                  MARCH 06, 2025 / 9:23 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 380 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 के ऊपर खुला

                                                  बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 387.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की 74,117.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 121.15 अंक यानी 0.54 फीसदी की22,458.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                  Asian Paints, Tata Motors, Shriram Finance, Reliance Indystries, Hindalco निफ्टी के टॉप गेनर है। Bharti Airtel, Britannia, SBI Life Insurance and Grasim and Tata Consumer निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

                                                    MARCH 06, 2025 / 9:05 AM IST

                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                    प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 657.04 अंक यानी 0.89 फीसदी की 74,387.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 88.15 अंक यानी 0.39 फीसदी की 22,425.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      MARCH 06, 2025 / 8:55 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                      मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि ग्लोबल बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण घरेलू इंडेक्सों में रिकवरी आई। ग्लोबल ट्रेडवॉर के तनाव के बीच ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ टैरिफ वापस लिए जाने की खबरों से सेंटीमेंट सुधारा है। इसके अलावा,फरवरी पीएमआई इंडेक्स में बढ़त, रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जैसे घरेलू फैक्टरों ने भी टेक्नोलॉजी, रियल्टी और टेलीकॉम शेयरों में भारी खरीदारी को प्रोत्साहित किया है।

                                                        MARCH 06, 2025 / 8:43 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                        प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज बुल्स ने जोरदार वापसी की। इंडेक्स लगातार ऊपर ओर बढ़ता रहा है। आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें मेटल और मीडिया सेक्टर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर के रूप में उभरे हैं। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। तकनीकी रूप से देखें निफ्टी ने आज एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह वर्तमान तेजी के आगे बढ़ने का संकेत। अगर टैरिफ वॉर की स्थिति और नहीं बिगड़ती या दूसरा बड़ा ब्यवधान खड़ा नहीं होता तो यह तेजी और बढ़ती दिखेगी। निफ्टी के लिए अब 22,200 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि 22,500 पर एक बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                          MARCH 06, 2025 / 8:37 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:6 महीने के निचले स्तर पर क्रूड

                                                          क्रूड में नरमी भी बाजार का मूड सुधारेगी। भाव 70 डॉलर के नीचे आकर 6 महीने के निचले स्तर पर है। टैरिफ वॉर और OPEC + देशों के प्रोडक्शन बढ़ाने से फिक्र बढ़ी। सिटीग्रुप ने कहा ब्रेंट 60 डॉलर के नीचे फिसल सकता है। उधर डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है।

                                                            MARCH 06, 2025 / 8:33 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:टेस्ला ने BKC में लीज पर लिया शोरूम

                                                            टेस्ला ने भारत में एंट्री की तैयारी तेज की है। मुंबई के BKC में लीज पर 4000 SQUARE FEET शोरूम स्पेस लिया। 5 साल के लीज के लिए खर्च करीब 23 करोड़ रुपये खर्च किए।

                                                              MARCH 06, 2025 / 8:16 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: बैंकिंग सिस्टम में LIQUIDITY बढ़ाएगा RBI

                                                              बैंकिंग सिस्टम में LIQUIDITY बढाने पर RBI का फोकस है। OMO के जरिए 1 लाख करोड़ के सरकारी बॉन्ड रिजर्व बैंक बेचेगा। वहीं 10 बिलियन डॉलर के DOLLAR/RUPEE SWAP AUCTION करने की योजना है। आज बैंकिंग और NBFC शेयरों पर नजर रहेगी।

                                                                MARCH 06, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:दिसंबर तक 25,000 के टार्गेट: BOFA

                                                                बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज की भारतीय बाजारों पर बुलिश रिपोर्ट आई । दिसंबर तक निफ्टी पर 25000 के टार्गेट दिए और कहा वैल्युएशन काफी आकर्षक है। M&M में 40% तो HDFC LIFE में 42% ऊपर के टार्गेट दिया है। साथ ही भारती एयरेटल, L&T, टाइटन, एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस जैसे शेयरों पर 30% उछाल के टार्गेट दिए।

                                                                  MARCH 06, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:05 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  भारतीय इक्विटी इंडेक्स 5 मार्च को मजबूत नोट पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,300 से ऊपर पहुंच गया। आज की तेजी में लगातार 10 कारोबारी सत्रों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 740.30 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 73,730.23 पर और निफ्टी 254.65 अंक या 1.15 फीसदी बढ़कर 22,337.30 पर बंद हुआ।

                                                                    MARCH 06, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।