Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 07, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, स्मॉलकैप शेयर चमके, मिडकैप में गिरावट

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 7.51 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 74,332.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.80 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 22,552.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: 2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, बैंकिंग इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, IT, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। तेल-गैस, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 7

 Stock Market Live Updates: मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप टैरिफ से  थोड़ी राहत मिली। तीनों देशों के पुराने समझौते के तहत आने वाले सामान पर 2 अप्रैल तक टैरिफ नहीं देना होगा।
Stock Market Live Updates: मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप टैरिफ से थोड़ी राहत मिली। तीनों देशों के पुराने समझौते के तहत आने वाले सामान पर 2 अप्रैल तक टैरिफ नहीं देना होगा।
MARCH 07, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, बैंकिंग इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, IT, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। तेल-गैस, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 74,332.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.80 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 22,552.50 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 07, 2025 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Updates:सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 9 फीसदी की तेजी

    सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 7 मार्च को 9 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली। यह इस शेयर में पिछले करीब 20 महीनों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल हैं। पिछले 5 दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर जा रहा है और इस हफ्ते इसका भाव अबतक 12% चढ़ चुका है। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक (Investec) ने हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को 70 रुपये के साथ टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी। सुजलॉन एनर्जी को फिलहाल कुल 7 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 6 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को ने "BUY" रेटिंग दी है, जबकि 1 ने "HOLD" रेटिंग दी है।

      MARCH 07, 2025 / 2:58 PM IST

      Stock Market Live Updates: जी एंटरटेनमेंट पर नुवामा की राय

      ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर्स ने खुले बाजार के जरिए कंपनी के करीब 27 लाख शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 27 करोड़ रुपये है। नुवामा ने जी एंटरटेनमेंट के शेयर के अगले 12 महीनों में 185 रुपये की कीमत पर पहुंचने की उम्मीद जताई है। रेटिंग "बाय" दी है। टारगेट प्राइस शेयर के मौजूदा भाव से 80% से अधिक चढ़ने की संभावना दर्शाता है।

        MARCH 07, 2025 / 2:47 PM IST

        Stock Market Live Updates:RBI के रडार पर को-लेंडिंग करार

        CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक को-लैंडिंग करार की जांच RBI कर रहा है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए CNBC-TV18 की संवाददाता ऋतु सिंह ने बताया की को-लैंडिंग करार RBI के रडार पर है। सू्त्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक RBI को-लैंडिंग करार की जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक को-लैंडिंग करार के बाद दरों में आई उछाल की जांच की जा रही है। RBI अनरेगुलेटेड एंटीटीज के बीच पार्टनरशिप से नाखुश है।

          MARCH 07, 2025 / 2:34 PM IST

          Stock Market Live Updates: DLF पर जेफरीज की राय

          DLF पर जेफरीज ने Buy कॉल देते हुए 1000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डहलियास प्रोजेक्ट लॉन्च के लिए मजबूत कैश फ्लो और अच्छे रिपॉन्स से पता चलता है कि गुड़गांव मार्केट की चिंताएं बढ़ा-चढ़ा पर बताई जा रही हैं। कई प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के कारण लीज़ आय में 20 फीसदी की बढ़त होने की संभावना है। 30 फीसदी से अधिक एनएवी छूट पर स्टॉक ट्रेडिंग आकर्षक है। कंपनी के पास बड़ा लैंड बैंक है। मुंबई प्रोजेक्ट लॉन्च निकट-अवधि में ट्रिगर का काम कर सकता है।

            MARCH 07, 2025 / 2:14 PM IST

            Stock Market Live Updates:सुस्ताने के मूड में बाजार

            दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार सुस्ताने के मूड में नजर आ रहा है। निफ्टी सुबह से 170 अंकों के दायरे में घूम रहा है। निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स में नरमी थोड़ी ज्यादा है। ADVACNE DECLINE लेकिन काफी अच्छा है।

              MARCH 07, 2025 / 1:56 PM IST

              Stock Market Live Updates:Blinkit और Zepto बढ़ाने जा रही अपना कमीशन

              ब्लिंकिट (Blinkit) और जेप्टो (Zepto) अपने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए कमाई बढ़ाने के तरीकों पर फोकस कर रही है। इसके तहत ये दोनों क्विक कॉमर्स कंपनियां प्रत्येक ऑर्डर पर अपने कमीशन को बढ़ाने जा रही है। इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जोमैटो के स्वामित्व वाली कंपनी, ब्लिंकिट अब एक वेरिएबल कमीशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें ब्रांड्स और सेलर्स के लिए अलग-अलग दरें होंगी।

                MARCH 07, 2025 / 1:39 PM IST

                Stock Market Live Updates:JSW ENERGY ने LIC ने 2.006% हिस्सेदारी घटाई

                कंपनी में LIC ने 2.006% हिस्सेदारी घटाई है। LIC ने हिस्सेदारी 8.691% से घटाकर 6.685% की है।

                  MARCH 07, 2025 / 1:19 PM IST

                  Stock Market Live Updates: NESTLE INDIA को सेबी से मिला वार्निंग लेटर

                  रेगुलेशन नियमों की अनदेखी मामले में SEBI से वार्निंग लेटर मिला है। कंपनी ने कहा कि वार्निंग लेटर का ऑपरेशन और वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा।

                    MARCH 07, 2025 / 1:07 PM IST

                    Stock Market Live Updates:निवेशकों के हित में SEBI का काम जारी रहेगा- तुहिन कांत पांडे

                    मार्केट रेगुलेटर SEBI के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने पहला इंटरव्यू CNBC-AWAAZ को दिया है। SEBI चीफ तुहिन कांत पांडे ने CNBC-AWAAZ से EXCLUSIVE बातचीत में कहा निवेशकों के हितों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा कि निवेशकों के हित में SEBI का काम जारी रहेगा। निवेशकों में जागरुकता के लिए प्रोग्राम जारी रखेंगे। रिस्क से जुड़े मुद्दों पर बातचीत जारी रखेंगे। निवेशक रिस्क देखते हुए बाजार में निवेश करें।

                      MARCH 07, 2025 / 12:57 PM IST

                      Stock Market Live Updates:रिलायंस पर ब्रोकरेज की राय

                      कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के बाद अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने रिलायंस के शेयरों की रेटिंग बढ़ाई है और इसके टारगेट प्राइस में 15 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है। मैक्वेरी ने रिलायंस पर अपनी रेटिंग को "न्यूट्रल" से बढ़ाकर "आउटपरफॉर्म" कर दिया है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,300 रुपये था। यह कंपनी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से लगभग 24% की संभावित तेजी को दिखाता है।

                        MARCH 07, 2025 / 12:34 PM IST

                        Stock Market Live Updates:रियल्टी शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

                        ब्रोकरेज भी रियल्टी शेयरों पर बुलिश हैं। HSBC का कहना है कि ताजे विश्लेषण से पता चलता है कि वर्तमान में चल रही परियोजनाओं का रियल एस्टेट कंपनियों के कुल ईवी में 40-50 फीसदी हिस्सा है। भविष्य की बिक्री के बिना भी इनका फ्री कैश फ्लो काफी हद तक पॉजिटिव है। कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत है और संभावित मार्जिन मजबूत रहने की संभावना है। HSBC ने गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टिज और सोभा डेवलपर्स में खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, इसने ओबेराय रियल्टी को होल्ड करने की सलाह दी है।

                          MARCH 07, 2025 / 12:06 PM IST

                          Stock Market Live Updates:PI Industries के क्लाइंट Kumiai ने Q1 नतीजे जारी किए

                          PI Industries के क्लाइंट Kumiai ने Q1 नतीजे जारी किए है। सालाना आधार पर Kumiai की Q1 बिक्री 10% बढ़ी है जबकि ऑपरेटिंग आय 36% बढ़ी है। Kumiai ने 2025 के लिए आउटलुक मेंटेन किया है।

                            MARCH 07, 2025 / 11:43 AM IST

                            Stock Market Live Updates:इंश्योरेंस शेयरों में खरीदारी

                            इंश्योरेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। HDFC लाइफ करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। SBI लाइफ, न्यू इंडिया में भी एक से डेढ़ परसेंट की मजबूती आई।

                              MARCH 07, 2025 / 11:25 AM IST

                              Stock Market Live Updates: J KUMAR INFRA को 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                              J KUMAR INFRA को 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन से ऑर्डर मिला है। रेलवे ब्रिज बनाने के लिए ऑर्डर मिला है।

                                MARCH 07, 2025 / 11:16 AM IST

                                Stock Market Live Updates:PI इंडस्ट्रीज में तेज गिरावट

                                PI इंडस्ट्रीज में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी के सबसे बड़े ग्राहक KUMIAI के आज आने वाले नतीजे कमजोर रहने की आशंका है ।

                                  MARCH 07, 2025 / 11:07 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर जेपी मॉर्गन की राय

                                  ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयरों पर अपनी ओवरवेट" की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और डिफेंस कैपेक्स में बढ़ोतरी के चलते ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी करार दिया है।जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 343 रुपये तय है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अपने हालिया उच्चतम स्तर ₹340 को फिर से छू सकता है, जहां से इसमें गिरावट आई थी।

                                    MARCH 07, 2025 / 10:53 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:डोनाल्ड ट्रंप ने दी क्रिप्टो रिजर्व को मंजूरी

                                    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं। इससे एक दिन पहले बुधवार को उनकी क्रिप्टो इंडस्ट्री के एग्जेक्यूटिव्स के साथ व्हाइट हाउस के साथ बैठक हुई थी। अमेरिकी सरकार के एआई और क्रिप्टो जार डेविड सैक्स (David Sacks) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) पर कहा कि इस रिजर्व में सरकार के पास जो बिटकॉइन हैं, उन्हें डाला जाएगा।

                                      MARCH 07, 2025 / 10:30 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने की बाजार पर राय

                                      चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,000 पर सपोर्ट है। अगर बाजार में रिवर्सल के संकेत दिखाई दें तो 24,400 और 24,200 के स्तर के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदने पर विचार करें। क्लोजिंग बेसिस पर 22,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,000 और 23,400 के स्तरों को लक्ष्य बनाएं। मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,000, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,200, 47,900 पर सपोर्ट है। अगर रुख बदलने के संकेत दिखाई दें तो 48,500 और 48,200 के स्तर के पास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें । क्लोजिंग बेसिस पर 47,900 के स्टॉप-लॉस के साथ 49,000 और 50,000 के शॉर्ट अपसाइड लेवल को टारगेट करें।

                                        MARCH 07, 2025 / 10:25 AM IST

                                        Stock Market Live Updates : सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                        सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,700, 23,000, 23,200 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 13 मार्च की एक्पायरी वाली 22,700 स्ट्राइक कॉल को 87.50 रुपये पर बेचकर और 22,500 स्ट्राइक कॉल को 184 रुपये पर खरीदकर बुल कॉल स्प्रेड रणनीति इस्तेमाल सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए इस ट्रेड को अधिकतम मार्क-टू-मार्केट (MTM) नुकसान 4,500 रुपये पर सीमित करके रखा जा सकता है। लक्ष्य के लिए 7,695 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक ट्रेड में बने रहें। धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,800, 49,000, 49,300 पर रेजिस्टेंस और 48,300, 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। अगर इंडेक्स 48,850-48,900 से ऊपर जाता है, तो ट्रेडर्स निफ्टी बैंक मार्च फ्यूचर्स खरीदने पर विचार कर सकते हैं, स्टॉप-लॉस 48,600 से नीचे सेट करें। इंडेक्स के 49,350-49,400 पर पहुंचने पर मुनाफ़ा वसूली की जा सकती है।

                                          MARCH 07, 2025 / 10:19 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:बालाजी फॉस्फेट्स का ₹70 का शेयर ₹75 पर लिस्ट हुआ

                                          बालाजी फॉस्फेट्स के शेयरों की आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.21 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 70 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 75.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7.14 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Balaji Phosphates Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                            MARCH 07, 2025 / 9:52 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:IT, FMCG में दबाव

                                            IT शेयरों ने आज दबाव बनाया। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला है। ऑरेकल में करीब तीन परसेंट की गिरावट देखने को मिली। साथ ही एम्फैसिस, LTIM और HCL टेक भी नीचे नजर आ रहा है। साथ ही FMCG और PSUs में भी दबाव देखने को मिला।

                                              MARCH 07, 2025 / 9:51 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी में दबाव

                                              दो दिनों की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 60 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22500 के आसपास कामकाज कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी कमजोरी देखने को मिल रही है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFORM कर रहे हैं। IT शेयरों ने आज दबाव बनाया। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला है। ऑरेकल में करीब तीन परसेंट की गिरावट देखने को मिली। साथ ही एम्फैसिस, LTIM और HCL टेक भी नीचे नजर आ रहा है। साथ ही FMCG और PSUs में भी दबाव देखने को मिला।

                                                MARCH 07, 2025 / 9:17 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:गिरावट के साथ खुला बाजार

                                                बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 284.31 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 74,133.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी76.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 22,481.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                  MARCH 07, 2025 / 9:08 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 179.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 74,259.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 74.30 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,470.40के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    MARCH 07, 2025 / 8:44 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि मौजूदा लॉन्ग सौदों पर 22,400 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। निफ्टी में खरीदारी का जोन 22,450-22,500 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 22400 पर लगाए। अगर निफ्टी कल का शिखर पार करे तो लॉन्ग और जोड़ें। अब इस बाजार का टेक्स्चर "गिरावट में खरीदारी" का है। 22,400 के नीचे बंद हुए तो वापस बड़ा ट्रेंड रिवर्सल संभव है।

                                                      MARCH 07, 2025 / 8:44 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी की रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी को अभी के लिए पूरी तरह नजरअंदाज करें। बैंक निफ्टी में 48,800 के ऊपर ही बड़ी रैली आएगी। 48,800 पार हो तो बैंक निफ्टी को पकड़ें। वैसे किसी की रैली का लीडर बैंक निफ्टी ही होना चाहिए, लेकिन दिक्कत ये कि बैंक निफ्टी चल नहीं रहा है। जब चलेगा, बड़ा चलेगा।

                                                        MARCH 07, 2025 / 8:12 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: TCS ने नॉदर्न ट्रस्ट के साथ करार बढ़ाया

                                                        TCS ने ग्लोबल फाइनेंशियल institution Northern Trust के साथ करार का विस्तार किया। 99 डायरेक्ट और ग्लोबल मार्केट्स में कस्टडी कारोबार को centralize और standardize करने में TCS मदद करेगी।

                                                          MARCH 07, 2025 / 8:03 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: सोना फिसला, क्रूड $69 के करीब

                                                          ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से सोने की लगातार तीन दिनों से चल रही तेजी पर लगाम लगी। वहीं क्रूड 69 डॉलर के करीब स्थिर बना हुआ है। वहीं नेचुरल गैस भी साढ़े चार परसेंट फिसला है।

                                                            MARCH 07, 2025 / 8:02 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: मैक्सिको पर ट्रंप टैरिफ 2 अप्रैल तक टला

                                                            मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप टैरिफ से थोड़ी राहत मिली। तीनों देशों के पुराने समझौते के तहत आने वाले सामान पर 2 अप्रैल तक टैरिफ नहीं देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फैसला किया।

                                                              MARCH 07, 2025 / 8:02 AM IST

                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।