Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 11, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 1310 अंक चढ़ा, निफ्टी 22800 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1310.11 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 75,157.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 429.40 अंक यानी 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: US टैरिफ पर राहत से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2% की तेजी के साथ बंद हुए। Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, Coal India, Jio Financial निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं TCS, Asian Paints और  Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप लूजर रहा।  सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मेटल इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ऑटो, बैंक, ऑयल एंड

 Stock Market LIVE Updates:जेफरीज ने टीसीएस पर होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। ब्रोकरेज ने इसके टारगेट में कटौती की है।
Stock Market LIVE Updates:जेफरीज ने टीसीएस पर होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। ब्रोकरेज ने इसके टारगेट में कटौती की है।
APRIL 11, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2% की तेजी के साथ हुए बंद

US टैरिफ पर राहत से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2% की तेजी के साथ बंद हुए। Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, Coal India, Jio Financial निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं TCS, Asian Paints और Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मेटल इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ऑटो, बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, पीएसयू , टेलीकॉम, फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1310.11 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 75,157.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 429.40 अंक यानी 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ।

    APRIL 11, 2025 / 3:31 PM IST

    Stock Market Live Updates:जेफरीज को इन सेक्टर पर हैं भरोसा

    जेफरीज का सबसे तगड़ा दांव लेंडर्स, पावर और टेलीकॉम पर है। जेफरीज का बैंकों, पावर, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल्स और प्रॉपर्टी को लेकर पॉजिटिव रुझान बना हुआ है। स्टॉक्स की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने मैक्रोटेक डेवलपर्स,कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक बैंक, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, चोलमंडलम फाइनेंस, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर और भारती एयरटेल पर दांव लगाया है। हाल ही में जेफरीज ने एनटीपीसी और बीपीसीएल को भी अपनी स्टॉक्स की लिस्ट में जोड़ा है।

      APRIL 11, 2025 / 3:23 PM IST

      CONCOR Q4 UPDATE: कुल वॉल्यूम ग्रोथ 8% पर आया

      कुल कंटेनर वॉल्यूम 12.4 Lk TEU से बढ़कर 13.5 Lk TEU पर रहा। CONCOR ने FY25 का गाइडेंस हासिल नहीं किया। कुल वॉल्यूम ग्रोथ 8% (18-20% का गाइडेंस था)। घरेलू वॉल्यूम 12% बढ़ा (25% का FY25 गाइडेंस) पर रहा। EXIM वॉल्यूम ग्रोथ 6.8% (15% का गाइडेंस था)।

        APRIL 11, 2025 / 3:19 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22900, 23000 और 23100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22800, 22700 और 22500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51200, 51500 और 51600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51000, 50800 और 50600 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          APRIL 11, 2025 / 3:18 PM IST

          Stock Market Live Updates: NBCC ने 1,153.13 करोड़ रुपये में 560 यूनिट बेचे

          ग्रेटर नोएडा के Aspire Leisure Park में 1,153.13 करोड़ रुपये में 560 घरों की बिक्री की है। 1,153.13 करोड़ रुपये में 560 यूनिट बेचे।

            APRIL 11, 2025 / 2:44 PM IST

            Stock Market Live Updates:AUROBINDO PHARMA सब्सिडियरी के Raleigh प्लांट को 11 आपत्तियां

            US FDA ने कंपनी की सब्सिडियरी को 11 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। US FDA ने कंपनी की US सब्सिडियरी के North Carolina प्लांट को 11 आपत्तियां जारी की है। US FDA ने सब्सिडियरी के Raleigh प्लांट को 11 आपत्तियां जारी की है।

              APRIL 11, 2025 / 2:13 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: TCS पर नोमुरा की राय

              नोमुरा ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के 4Q के आंकड़े अनुमान से ज्यादातर कम रहे हैं। FY26 में ग्रोथ की संभावनाएं साफ नहीं हैं। FY25 से बेहतर FY26 होने का मैनेजमेंट को भरोसा है। FY26-27F EPS में 2-3% की कटौती की है। ब्रोकर ने इसके स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 3490 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

                APRIL 11, 2025 / 1:57 PM IST

                Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी में भी 800 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल

                ट्रंप टैरिफ से राहत से बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 425 प्वाइंट उछलकर 22800 के पार निकला है। HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक और भारती एयरटेल जैसे दिग्गजों ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी 800 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोरदार खरीदारी रही। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती हुआ।

                  APRIL 11, 2025 / 1:38 PM IST

                  Stock Market Live Updates: टायर शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

                  CLSA ने MRF के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके 1,28,599 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 14 फीसदी की और तेजी की संभावना जताती है।वहीं अपोलो टायर्स के शेयर को ब्रोकरेज ने 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसके लिए 566 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी तेजी की संभावना है।

                    APRIL 11, 2025 / 1:16 PM IST

                    Stock Market Live Updates:पेंटागन का एक्सेंचर, डिलॉयट को झटका

                    बाजार के फोकस में IT कंपनियां हैं। अमेरिका के डिफेंस डिपॉर्टमेंट पेंटागन ने एक्सेंचर और डिलॉयट के 5.1 बिलियन डॉलर के IT सर्विसेज के कांट्रेक्ट को खत्म कर दिया है।

                      APRIL 11, 2025 / 12:59 PM IST

                      Stock Market Live Updates:सरकार CNG के लिए APM गैस आवंटन घटा सकती है

                      सरकार CNG के लिए APM गैस आवंटन घटा सकती है। सरकार CNG के लिए APM गैस आवंटन घटा सकती है। CNG के लिए आवंटन 50% से घटाकर 40% संभव है। New Well Gas (NWG) से रिप्लेसमेंट संभव है। ऑयल कीमतों में New Well Gas की हिस्सेदारी 12% पर रहा। ब्लेंडेड आधार पर कंपनियों की लागत 2-3% बढ़ेगी। अगले 4-6 तिमाही में CNG के लिए NWG से रिप्लेसमेंट संभव है।

                        APRIL 11, 2025 / 12:34 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: मुथूट फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                        Morgan Stanley ने मुथूट पर 'Equalweight' रेटिंग दी है और कहा है कि निकट भविष्य में स्टॉक दबाव में रह सकता है। उसने मणप्पुरम को थोड़ा बेहतर बताया गया है, खासकर बेन कैपिटल के ओपन ऑफर प्राइस को देखते हुए।

                          APRIL 11, 2025 / 12:31 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:निफ्टी 22900 के निकला पार

                          बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 1560 अंकों की तेजी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी 510 अंक चढ़कर 22,900 के पार निकला है। निफ्टी बैंक भी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 51,209.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                            APRIL 11, 2025 / 12:29 PM IST

                            MARCH MUTUAL FUND DATA : मार्च में नेट इक्विटी इनफ्लो 25,017 करोड़ रुपये पर

                            मार्च में नेट इक्विटी इनफ्लो 25,017 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि महीने दर महीने आधार पर इक्विटी इनफ्लो `29,241करोड़ रुपये से घटकर `25,017 करोड़ रुपये पर रहा। लार्जकैप इनफ्लो `2,866 करोड़ रुपये से घटकर `2,479 करोड़ रुपये पर आया। हालांकि कुल AUM 64.53 Lk Cr से बढ़कर `65.74 Lk Cr पर आया। ETF इनफ्लो `3,846 करोड़ रुपये से बढ़कर `10,961.74 करोड़ रुपयेपर आया। डिविडेंड फंड इनफ्लो `68.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `140 करोड़ रुपये पर रहा।

                              APRIL 11, 2025 / 12:00 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                              एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,500, 22,750, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,400, 22,000 पर सपोर्ट है। 17 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए निफ्टी 22,200 स्ट्राइक पुट को 225 रुपये से ऊपर खरीदें, 184 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ, 290 रुपये का टारगेट रखे। इसमें अधिकतम लाभ 4,875 रुपये और अधिकतम हानि 3,075 रुपये हो सकती है।

                                APRIL 11, 2025 / 11:36 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:TCS पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 3960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन अनुमान से कम रहा। मैनेजमेंट की फॉरवर्ड कमेंट्री से ग्रोथ आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सैलरी हाइक में देरी, फ्लैट न्यू हायरिंग से भी अनिश्चितता दिख रही है। प्रोजेक्ट रैम्प डाउन और फैसलों में देरी की आशंका है। FY26-27 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 3% तक की कटौती देखने को मिली है।

                                  APRIL 11, 2025 / 11:22 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:जीईपीएल कैपिटल के रिसर्च हेड विज्ञान सावंत की बाजार पर राय

                                  जीईपीएल कैपिटल के रिसर्च हेड विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800, 23,300 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,700 पर सपोर्ट है। 22,600 के आसपास निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 22,000 और 21,700 का लक्ष्य रखें, 22,800 का स्टॉप-लॉस रखें। विज्ञान सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,100, 52,850 पर रेजिस्टेंस और 49,600, 48,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 52,100 से ऊपर खरीदें, लक्ष्य 52,850 और 53,800 रखें, स्टॉपलॉस 51,550 रखें।

                                    APRIL 11, 2025 / 11:05 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

                                    डॉलर इंडेक्स के 100 के नीचे फिसलने से रुपये में जोरदार तेजी आई है। रुपया 73 पैसे मजबूत होकर उछलकर 86 के करीब आया है।

                                      APRIL 11, 2025 / 11:00 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: गोल्ड लोन कंपनियों में दबाव

                                      गोल्ड लोन पर RBI की सख्ती से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। मुथूट फाइनेंस 6% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही IIFL फाइनेंस भी 1.5 फीसदी नीचे आया।

                                        APRIL 11, 2025 / 10:58 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: मुथूट फाइनेंस पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

                                        कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग को ‘Buy’ से घटाकर ‘Add’ कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी ₹2,400 से घटाकर ₹2,250 कर दिया है। कोटक ने मुथूट की अर्निंग ग्रोथ के अनुमान में 10% की कटौती की है। कोटक ने कहा है कि जब तक अंतिम नियम सामने नहीं आते, तब तक रेगुलेटरी अनिश्चितता स्टॉक के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है।

                                          APRIL 11, 2025 / 10:43 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: टाटा स्टील, संवर्धन मदरसन उछले

                                          नीदरलैंड के कारोबार में रीस्ट्रक्चरिंग से टाटा स्टील में करीब 5% का उछाल आया है। वहीं यूरोपीय कारोबार में कॉस्ट घटाने के एक्शन प्लान से संवर्धन मदरसन भी 3% से ज्यादा चढ़ा है।

                                            APRIL 11, 2025 / 10:21 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                            मिरे एसेट शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800, 23,000 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,000 पर सपोर्ट है। 22,400 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,800-23,000 का लक्ष्य रखें।जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500, 52,000 पर रेजिस्टेंस और 50,000, 49,800 पर सपोर्ट है। 50,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 51,500 का लक्ष्य रखें।

                                              APRIL 11, 2025 / 10:05 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: टीसीएस पर जेफरीज की राय

                                              जेफरीज ने टीसीएस पर होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। ब्रोकरेज ने इसके टारगेट में कटौती की है। इसका टारगेट घटाकर 3400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 4Q के नतीजे सभी पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहे हैं। 4Q मार्जिन के आंकड़े से निगेटिव सरप्राइज किया है। इसके लिहाजा से FY26/27 EPS में 3.5% की कटौती हुई है। FY26-28 के दौरान 8% EPS CAGR संभव है। 22x PE के साथ डी-रेटिंग का रिस्क सीमित रह सकता है।

                                                APRIL 11, 2025 / 9:56 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में तगड़ी रफ्तार

                                                मेटल, फार्मा और ऑटो में आज सबसे तगड़ी रफ्तार पकड़ी है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2-3 फीसदी परसेंट उछले है। फार्मा शेयरों में सन फार्मा, सिप्ला और ग्रेन्यूल्स 4 से 5% उछले है।

                                                  APRIL 11, 2025 / 9:55 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: टैरिफ में राहत से उछला बाजार

                                                  ट्रंप टैरिफ से राहत से निफ्टी में 450 प्वाइंट का उछाल आया है। HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक और L&T जैसे दिग्गजों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी गैप-अप टिकने में कामयाब रहा और 750 प्वाइंट दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में रौनक नजर आ रही है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 7% गिरा है।

                                                    APRIL 11, 2025 / 9:18 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 22750 के ऊपर खुला

                                                    बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 1045.60 अंक यानी 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 74,891.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 359.85 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 22,746.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      APRIL 11, 2025 / 9:07 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 666.00 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 74,513.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.60 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 22,369.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        APRIL 11, 2025 / 8:58 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: TCS और भारतीय IT

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि TCS के लिए नरम तिमाही, मैनेजमेंट की कमेंट्री भी सतर्क रही है। TCS ने कहा कि अभी तक बड़े प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुए लेकिन फैसलों में कुछ देरी हुई। TCS के मार्जिन 30 bps फिसलकर 24.2% पर आए (अनुमान 24.8%) । TCS ने इस साल के लिए वेतन बढ़ोतरी के एलान में देरी की है। TCS में शॉर्ट्स हैं, एक बार के लिए कवरिंग आएगी। लेकिन IT सेक्टर सबसे ज्यादा कमजोर नजर आ रहा है। अगर बाजार गिरा तो IT ही उसे लीड करेगा। अमेरिकी इकोनॉमी में अभी भी मंदी का खतरा बना हुआ है।

                                                          APRIL 11, 2025 / 8:39 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 22,750-22,800 (ऑप्शन जोन) पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22,800-22,900 (10 और 20 DEMA) पर है। पहला ट्रेड- गैपअप को 23,000 के SL के साथ बेचें। अगर 23,000 के ऊपर टिके तभी बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग होगी। इतने बड़े गैपअप के बाद खरीदारी नहीं बनती है। नीचे अगर सपोर्ट मिले तब खरीदारी का सोचें। पहला सपोर्ट 22,500-22,550 (After gap up) पर है। बड़ा सपोर्ट 22,350-22,400 पर है।

                                                            APRIL 11, 2025 / 8:31 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी निफ्टी से मजबूत है। अगर लंबी पोजीशन लेनी है तो बैंक निफ्टी पर फोकस करें। अगर शॉर्ट पोजीशन लेनी है तो निफ्टी पर फोकस करें। बैंक निफ्टी में अब काफी अच्छी स्थिति में है। महंगाई नीचे है, RBI दरों में कटौती कर रहा है। दिक्कत यह है कि बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव बहुत बड़े हैं। क्या आप 800 अंकों का SL लगा सकते हैं? 50,600 के ऊपर निकले तो सभी मूविंग एवरेज के ऊपर है। उसके बाद गिरावट पर खरीदें, दिन के निचले स्तर के SL के साथ रखें। अगर volatility नहीं झेल सकते तो दूर रहें।

                                                              APRIL 11, 2025 / 8:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: RBI ने गोल्ड लोन के नियम सख्त किए

                                                              RBI ने गोल्ड लोन पर सख्ती बढ़ाई है। 75% LOAN TO VALUE RATIO का प्रस्ताव दिया। साथ वैल्युएशन है। ऑडिट और शुद्धता से जुड़े नियम भी थोड़े सख्त हुए। साथ ही RBI ने सभी CO-LENDING ARRANGEMENTS को लेकर भी ड्रॉफ्ट पेपर जारी किया।

                                                                APRIL 11, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:अनुमान के करीब TCS के नतीजे

                                                                IT दिग्गज TCS के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा और डॉलर रेवेन्यू करीब एक परसेंट घटा है। मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा। हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री सतर्क रही। बड़ी डील कैंसिलेशन नहीं, लेकिन फैसले लेने में कुछ देरी हो रही है।

                                                                  APRIL 11, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: दबाव में डॉलर इंडेक्स

                                                                  डॉलर इंडेक्स में दबाव देखने को मिल रहा है। 6 महीनों के निचले स्तरों पर डॉलर इंडेक्स के भाव पहुंचे। सितंबर 2024 के बाद भाव 100 के नीचे है। 2022 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

                                                                    APRIL 11, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: क्रूड में नरमी, सोने में रिकॉर्ड रैली

                                                                    अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराने से क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। ब्रेंट 63 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर सोने में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली। COMEX GOLD 3230 डॉलर के पास पहुंचा है। डॉलर की कमजोरी से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। DOLLAR INDEX SPOT 100 के नीचे आया है।

                                                                      APRIL 11, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव

                                                                      टैरिफ पर ट्रंप ने यू टर्न लिया है। भारत समेत 75 देशों पर बढ़े टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाई है। लेकिन चीन को झटका दिया है। ड्रैगन पर अब 145% टैरिफ लगेगा। ट्रंप के यू-टर्न से दुनिया भर के बाजारों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को अमेरिकी बाजार 8 से 12% तक उछले। लेकिन कल अमेरिकी INDICES 2.5 से 4 फीसदी फिसले। सुबह डाओ फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आया। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में 480 प्वाइंट का उछाल दिख रहा है। लेकिन कल मुकाबले तेजी आधी हुई है।

                                                                        APRIL 11, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।