Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 16, 2025 / 3:44 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 309 अंक चढ़ा, निफ्टी 23400 के ऊपर हुआ बंद, मीडिया, फाइनेंशियल शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:IndusInd Bank, Axis Bank, Trent, ONGC, Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Hindalco, Bajaj Finance, NTPC, Tata Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlight:  बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई। सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% के साथ निफ्टी बैंक 4 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ।

 Stock Market Highlight:ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
Stock Market Highlight:ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
APRIL 16, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ

बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई। सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% के साथ निफ्टी बैंक 4 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 23,437.20 के स्तर पर बंद हुआ।

IndusInd Bank, Axis Bank, Trent, ONGC, Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Hindalco, Bajaj Finance, NTPC, Tata Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

    APRIL 16, 2025 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Updates: ICICI Prudential Life पर जेफरीज की राय

    जेफरीज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 670 रुपये तय किया है। इसका चौथी तिमाही (4Q FY25) में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। 4Q FY25 में VNB +2% 800 करोड़ रुपये रहा। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है। FY25-28 के बीच सालाना VNB ग्रोथ 14% रहने का अनुमान रहा है।

      APRIL 16, 2025 / 3:10 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52800, 53000 और 53200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52800, 52500 और 52200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        APRIL 16, 2025 / 3:03 PM IST

        SWARAJ ENGINES Q4: मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 45.4 करोड़ रुपये पर आया

        मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 45.4 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 48 करोड़ रुपये से बढ़कर `62 करोड़ रुपये पर आ गया। आय 350 करोड़ रुपये से बढ़कर `454 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 13.71% से घटकर 13.64% पर रहा।

          APRIL 16, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market Live Updates: BAJAJ ELECTRICALS ने SEAK S.R.O. के साथ करार किया

          कंपनी ने SEAK S.R.O. के साथ करार किया है। BAJAJ ELECTRICALS को SEAK लाइटिंग कंट्रोल प्रोडक्ट्स सप्लाई करेगी। भारत में टनल लाइटिंग प्रोजेक्ट्स के लिए SEAK प्रोडक्ट सप्लाई करेगी ।

            APRIL 16, 2025 / 2:35 PM IST

            Stock Market Live Updates: इंफोसिस के नतीजे कल, मार्जिन पर दबाव संभव

            कल IT दिग्गज इंफोसिस के नतीजे आएंगे। constant currency Revenue 1 परसेंट घट सकता है । मार्जिन पर 60 से 80 bps का दबाव संभव है। गाइडेंस के भी कमजोर रहने का अनुमान है। साथ ही टाटा एलेक्सी, HDFC LIFE और HDFC AMC के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

              APRIL 16, 2025 / 2:14 PM IST

              Stock Market Live Updates: US रेसिप्रोकल टैरिफ पर बात करने को चीन तैयार

              BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चीन, अमेरिका से बात करने को तैयार है । US रेसिप्रोकल टैरिफ पर बात करने को चीन तैयार है। हालांकि चीन का कहना है कि अमेरिका सम्मान दिखाए तो चीन बातचीत को तैयार होगा।

                APRIL 16, 2025 / 2:13 PM IST

                Stock Market Live Updates: ICICI Lombard पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर राय देते हुए कहा कि कमजोर अंडरराइटिंग और इन्वेस्टमेंट इनकम के चलते मुनाफा अनुमान से कम रहा। FY26 के अनुमानित P/E के 36x पर शेयर नजर आ रहा है लिहाजा इसमें तेजी की गुंजाइश सीमित है। फिर भी ब्रोकरेज ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1855 रुपये तय किया है।

                  APRIL 16, 2025 / 1:58 PM IST

                  Stock Market Live Updates:सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                  सोने में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है। MCX पर 10 ग्राम का भाव 95,400 के पार निकला है। कॉमैक्स में 3300 डॉलर के पार निकला है। इस साल अब तक सोने के दाम 32 फीसदी चढ़ चुके हैं।

                    APRIL 16, 2025 / 1:44 PM IST

                    Stock Market Live Updates: इंडसइंड बैंक में जोरदार तेजी

                    इंडसइंड बैंक में 6 परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, बैंक को बड़ी राहत मिली है। EXTERNAL AGENCY की रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा अनुमान से कम निकला है। बैंक के नेटवर्थ पर 2.27% का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा। पहले बैंक ने 2.35% के असर का अनुमान जताया था।

                      APRIL 16, 2025 / 1:10 PM IST

                      Stock Market Live Updates:महादेव सट्टा ऐप केस में इस वक्त 50 ठिकानों पर ED का सर्च जारी

                      महादेव सट्टा ऐप केस में इस वक्त 50 ठिकानों पर ED का सर्च चल रहा है। EaseMyTrip के प्रोमोटर निशांत पिट्टी पर भी ED की कार्रवाई चल रही है। दिल्ली, राजस्थान, जयपुर, पंजाब, मुंबई, अहमदाबाद,चेन्नई, ओडिशा में ED कार्रवाई चल रही है। कई शहरों में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई जारी है

                        APRIL 16, 2025 / 12:50 PM IST

                        HEINEKEN Q1 UPDATE: ऑर्गेनिक नेट रेवेन्यू ग्रोथ LOW-TEENS में आया

                        Q1 में HEINEKEN इंडिया का ऑर्गेनिक नेट रेवेन्यू ग्रोथ LOW-TEENS में आया। Q1 में HEINEKEN का बियर वॉल्यूम ग्रोथMID-SINGLE डिजिट में रहा। Q1 के दौरान आंध्र प्रदेश में बियर की तत्कालिक सप्लाई रुकने से ग्रोथ प्रभावित हुई। HEINEKEN Q1 के दौरान प्रीमियम सेगमेंट ग्रोथ TWENTIES में रही है।

                          APRIL 16, 2025 / 12:19 PM IST

                          Stock Market Live Updates: ICICI Prudential Life पर नुवामा की राय

                          नुआमा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर कहा कि Q4 के ग्रुप APE में 33.1% का उछाल दिखाई दिया। लेकिन रिटेल APE में 7.8% की गिरावट आई है। रिटेल APE घटने से कुल APE 3.2% घटा है। प्रोडक्ट मिक्स बदलने से VNB मार्जिन को सपोर्ट मिला है। VNB ग्रोथ 4.8% अनुमान के मुकाबले 2.4% रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसका टारगेट 680 रुपये तय किया है।

                            APRIL 16, 2025 / 11:59 AM IST

                            Stock Market Live Updates: IREDA का शेयर 7% उछला

                            इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में भी रॉकेट बने हुए हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन और रेड जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ इरेडा के शेयरों की मजबूती बनी हुई है। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इरेडा के शेयर आज इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए।

                              APRIL 16, 2025 / 11:38 AM IST

                              Stock Market Live Updates: ICICI Lombard पर जेफरीज की राय

                              जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मोटर सेगमेंट से सरकारी कंपनियों से तगड़ा कंपिटीशन का कंपनी पर असर हुआ है। मोटर TP प्रीमियम में बढ़ोतरी कंपनी के लिए पॉजिटिव रही। इसके ग्रॉस प्रीमियम में 2% की बढ़ोतरी हुई है।

                                APRIL 16, 2025 / 11:21 AM IST

                                Stock Market Live Updates: MGL पर जेफरीज की राय

                                जेफरीज ने एमजीएल पर कहा कि APM गैस आवंटन में 18% की कमी की गई है। आवंटन में कमी से CNG वॉल्यूम में 26% की कमी आ सकती है। आवंटन में कमी की भरपाई नए गैस कुओं से होगी। APM से 30% प्रीमियम पर नए कुओं से गैस मिलेगी। FY25-27 के दौरान फ्लैट EPS रह सकता है। मजबूत वॉल्यूम लेकिन सीमित मार्जिन से फ्लैट EPS संभव है। हाल में CNG-PNG कीमतों में बढ़ोतरी से भी असर कम नहीं होगा। इस पर ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1220 रुपये तय किया है।

                                  APRIL 16, 2025 / 11:09 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: अगले हफ्ते US दौरे पर जाएंगी वित्त मंत्री- सूत्र

                                  सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक वित्त मंत्री अगले हफ्ते US दौरे पर जाएंगी। वित्त मंत्री 21 से 26 अप्रैल तक US दौरे पर रहेंगी। World Bank Group के साथ FM की बैठक होगी । इस बैठक में वित्त मंत्री IMF Spring मीटिंग में भी शामिल होंगी । भारत-US प्रस्तावित BTA पर भी चर्चा हो सकती है। US रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी बातचीत हो सकती है । US ट्रेजरी सचिव के साथ FM की बातचीत संभव है। US इन्वेस्टर्स, दिग्गज CEOs से भी बैठक संभव है।

                                    APRIL 16, 2025 / 11:03 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: STAR HEALTH ने तमिलनाडु के तिरुप्पुर में प्राइमरी हेल्थ केयर सर्विस Doc Kendra लॉन्च किया

                                    तमिलनाडु के तिरुप्पुर में प्राइमरी हेल्थ केयरसर्विस Doc Kendra लॉन्च किया है। कंपनी Doc Kendra के जरिए एडवांस हेल्थ केयर सुविधा मुहैया कराएगी।

                                      APRIL 16, 2025 / 10:42 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                      वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,550 पर रेजिस्टेंस और 22,920 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी 23,370 से ऊपर जाता है तो 23,460 और उसके बाद 23,550 का लक्ष्य रखते हुए 23,280 पर स्टॉप-लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन शुरू की जा सकती है। आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,850 पर रेजिस्टेंस और 51,800 पर सपोर्ट है। अगर बैंक निफ्टी 52,500 से ऊपर जाता है तो 52,320 पर स्टॉप-लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन शुरू करें, तथा 52,680 और उसके बाद 52,850 का लक्ष्य रखें।

                                        APRIL 16, 2025 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की बाजार पर राय

                                        एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,650, 23,870 पर रेजिस्टेंस और 23,207, 22,760 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,345 पर खरीदें, 22,760 पर स्टॉप-लॉस के साथ, 23,650-23,870 का लक्ष्य रखें,जो अगले 1-2 सप्ताह में हासिल हो सकता है। सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,888, 54,468 पर रेजिस्टेंस और 51,863, 51,244 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,418 पर खरीदें, स्टॉपलॉस 51,000 पर रखें और लक्ष्य 54,500 रखें।

                                          APRIL 16, 2025 / 10:18 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: गैस आवंटन में कटौती से गैस शेयर लुढ़के

                                          APM गैस आवंटन में कटौती से गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। MGL करीब 6 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। साथ ही IGL का शेयर भी करीब 3 परसेंट नीचे गिरा। दोनों कंपनियों ने कहा-कम गैस से मुनाफे पर असर पड़ेगा।

                                            APRIL 16, 2025 / 10:06 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:अच्छे नतीजों से IREDA का शेयर भागा

                                            चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ICICI Prudential में अच्छी रौनक देखने को मिल रहा है। शेयर 5% से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना । वहीं अच्छे नतीजों के बाद IREDA भी 4% से ज्यादा ऊपर कामकाज कर रहा। लेकिन रिजल्ट के बाद ICICI Lombard ढ़ाई परसेंट फिसला है।

                                              APRIL 16, 2025 / 9:54 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: सरकारी बैंक, रियल्टी में खरीदारी

                                              सरकारी बैंकों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट उछला है। इंडियन बैंक, BOI और बैंक ऑफ बड़ौदा 2% चढ़े। साथ ही रियल्टी और NBFCs में भी खरीदारी रही। वहीं ऑटो और मेटल शेयरों में आज हल्का दबाव देखने को मिला।

                                                APRIL 16, 2025 / 9:41 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: बैंक निफ्टी 52,700 के पार निकला

                                                बैंक निफ्टी करीब 400 प्वाइंट चढ़ा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी आई। बैंक निफ्टी 4 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। बैंक निफ्टी इस साल के ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी 52,700 के पार निकला है।

                                                  APRIL 16, 2025 / 9:19 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                  16 अप्रैल को सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट ओपनिंग हुई। सेंसेक्स 102.04 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 76,632.85 के स्तर पर कारोबार कर कर रहा । जबकि निफ्टी 40.25 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 23,284.30 के स्तर पर कारोबार कर कर रहा ।

                                                    APRIL 16, 2025 / 9:03 AM IST

                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 87.92 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 76,822.81 के स्तर पर कारोबार कर कर रहा । जबकि निफ्टी 109.95 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 23,438.50 के स्तर पर कारोबार कर कर रहा ।

                                                      APRIL 16, 2025 / 8:59 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: फिडेंट एसेट मैनेजमेंट के ऐश्वर्या दाधीच की बाजार पर राय

                                                      फिडेंट एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर और सीआईओ ऐश्वर्या दाधीच ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि आज की तेजी मजबूती लौटने के संकेत से ज्यादा एक राहत की रैली है। इस उछाल की वजह ग्लोबल बाजारों में लौटी तेजी और टैरिफ की चिंताओं का कम होना है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार निश्चितता पसंद करता है। अगर टैरिफ और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेडवॉर से जुड़ी कोई निगेटिव खबर आती है तो बाजार का सेंटीमेंट फिर खराब हो जाएगा। ऐसे में ऐश्वर्या दाधीच को स्मॉल-कैप के चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के मौके दिखाई दे रहे हैं। स्मॉल-कैप के कुछ शेयरों का वैल्यूएशन भी काफी अच्छा हो गया है ओर इनकी अर्निंग में भी मजबूती की उम्मीद है। हालांकि,ऐश्वर्या का यह भी कहना है कि स्मॉल-कैप सेगमेंट ग्लोबल बाजार के जोखिमों के प्रति काफी संवेदनशील है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए कम से कम तीन साल के नजरिए से चुनिंदा शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।

                                                        APRIL 16, 2025 / 8:36 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,350-23,400 (ऑप्शन जोन, कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,700-23,800 (हाल का डबल टॉप) पर है। पहला सपोर्ट 23,200-23,250 (ऑप्शन जोन, कल का लो) पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट 22,900-23,000 (10 और 20 DEMA) पर है। 23,250 तक की हर गिरावट को खरीदें और सख्त SL 23,180 पर लगाए। निफ्टी की रैली की अकेली दिक्कत निफ्टी IT है।

                                                          APRIL 16, 2025 / 8:22 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव डील्स में गड़बड़ी मिली

                                                          इंडसइंड बैंक को डेरिवेटिव डील्स में गड़बड़ी से करीब 1,980 करोड़ का झटका लगेगा। एक्सटर्नल एजेंसी की रिपोर्ट में खामियों की पुष्टि हुई। बैंक के नेटवर्थ पर 2.27% का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा।

                                                            APRIL 16, 2025 / 8:15 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: अनुमान से फीके रहे ICICI प्रू के नतीजे

                                                            चौथी तिमाही में ICICI Prudential के नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे। APE 3% घटकर 3502 करोड़ रुपये पर रहा। Value Of New Bizness का आंकड़ा भी उम्मीद से कम आया। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। वहीं ICICI Lombard का मुनाफा 2 फीसदी घटा। Operating Profit में 26% की गिरावट देखने को मिली।

                                                              APRIL 16, 2025 / 8:06 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: 15 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                              भारतीय इक्विटी इंडेक्स 15 अप्रैल को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,300 से ऊपर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 3 फीसदी की बढ़त रही। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 1,578 प्वाइंट चढ़कर 76,735 पर बंद हुआ । निफ्टी 500 प्वाइंट चढ़कर 23,329 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 1,377 प्वाइंट चढ़कर 52,380 पर बंद हुआ।

                                                                APRIL 16, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:IGL और MGL को 20% तक कम गैस

                                                                आज से MGL को 18% तो IGL को 20% कम सस्ती घरेलू गैस मिलेगी। दोनों कंपनियों ने कहा-कम गैस से मुनाफे पर असर पड़ेगा।

                                                                  APRIL 16, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: जेनसोल के प्रोमोटर्स पर SEBI का कड़ा एक्शन

                                                                  जेनसोल इंजीनियरिंग पर SEBI का कड़ा एक्शन। कंपनी के खातों की फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए। प्रोमोटर्स के शेयर बाजार में कारोबार पर रोक लगी। कंपनी के stock split को भी होल्ड किया है।

                                                                    APRIL 16, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:आज आएंगे विप्रो के नतीजे

                                                                    आज IT दिग्गज विप्रो के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। constant currency Revenue में आधा परसेंट का दबाव दिख सकता है । मार्जिन भी फ्लैट रह सकता है। गाइडेंस पर मैनेंजमेंट की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी।

                                                                      APRIL 16, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।