Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 23, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 521 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के ऊपर हुआ बंद, आईटी शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlight: सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी इंडेक्स 4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक , कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:शानदार ग्लोबल संकेतों ने बाजार में जोश भरा। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।  IT, ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। फार्मा, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक में 6 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के स

 Stock Market Highlight:बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
APRIL 23, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुए

शानदार ग्लोबल संकेतों ने बाजार में जोश भरा। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। IT, ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। फार्मा, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक में 6 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 80,116.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 24,328.95 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी इंडेक्स 4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक , कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

HCL Technologies, Tech Mahindra, Tata Motors, Wipro, M&M निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, SBI, Grasim Industries निफ्टी का टॉप लूजर हैं।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    APRIL 23, 2025 / 3:22 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Maharashtra Scooters के बोर्ड ने ₹60 का डिविडेंड किया मंजूर

    Maharashtra Scooters के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और इतने ही अमाउंट के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। बोर्ड के प्रपोजल पर अगर शेयरहोल्डर्स कंपनी की सालाना आम बैठक में मंजूरी दे देते हैं तो 27 जुलाई को या उसके आसपास या/और 28 जुलाई 2025 शेयरहोल्डर्स को दे दिया जाएगा।

      APRIL 23, 2025 / 3:17 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:IT इंडेक्स में 9 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी

      मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। मिडकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप शेयरों में खरीदारी बढ़ी है। निफ्टी IT इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी IT इंडेक्स में करीब 4.5% की तेजी आई। IT इंडेक्स में 12 जुलाई 2024 के बाद बड़ी तेजी आई। IT इंडेक्स में 9 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली।

        APRIL 23, 2025 / 3:01 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 54800 और 54500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          APRIL 23, 2025 / 2:44 PM IST

          Stock Market LIVE Updates : NBCC को मिला 64.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर

          कंपनी को ओडिशा और हैदराबाद में 64.6 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिला है।

            APRIL 23, 2025 / 2:37 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:BHARAT FORGE को मिली CCI से मंजूरी

            AAM INDIA मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन के अधिग्रहण को CCI से मंजूरी मिली है।

              APRIL 23, 2025 / 2:30 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: INTERGLOBE AVIATION श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों को टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग शुल्क से छूट देगी

              श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो की ओर से कदम उठाया गया है। कंपनी श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों को टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग शुल्क से छूट देगी।

                APRIL 23, 2025 / 2:28 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर जेफरीज की राय

                जेफरीज ने एचसीएल टेक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। FY26 में 2%-5% CC ग्रोथ गाइडेंस से संकेत पॉजिटिव साबित होंगे। FY26-28 के दौरान सालाना 9% EPS ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। ब्रोकर ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 1490 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                  APRIL 23, 2025 / 1:47 PM IST

                  MARCH INSURANCE DATA: HDFC LIFE में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 5% बढ़ा

                  सालाना आधार पर HDFC LIFE में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 5% बढ़कर 4,876 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ICICI PRU के फर्स्ट ईयर प्रीमियम 18.1% बढ़कर `3,810 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं LIC ने फर्स्ट ईयर प्रीमियम 1.7% बढ़कर 36,907करोड़ रुपये पर रहा। FY25 में लाइफ इंश्योरेंस फर्स्ट ईयर प्रीमियम 5.1% बढ़कर 3.97 लाख करोड़ रुपये पर रहा।

                    APRIL 23, 2025 / 1:41 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे कल

                    नतीजों के लिहाज से कल का बड़ा दिन है। टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, HUL समेत निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे। ब्याज से कमाई में 6% की बढ़त संभव है। मार्जिन 4% पर स्थिर रह सकते हैं। वहीं एम्फैसिस, परसिस्टेंट, SBI कार्ड समेत वायदा की 10 कंपनियों के भी नतीजे आएंगे।

                      APRIL 23, 2025 / 1:37 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:फार्मा की सेहत बेहतर, अरबिंदो फार्मा ऊपर

                      फार्मा की सेहत बेहतर हुई है। निफ्टी फार्मा 1 परसेंट मजबूत हुआ। USFDA से ल्यूकिमिया की दवा को मंजूरी मिलने से AURO PHARMA करीब 4 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही एल्केम लैब्स, जायडस लाइफ और सन फार्मा में भी 2-4 परसेंट की तेजी आई।

                        APRIL 23, 2025 / 1:12 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates : भारत में Harley-Davidson बाइक्स पर जीरो टैरिफ पर विचार संभव

                        BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक भारत में Harley-Davidson बाइक्स पर जीरो टैरिफ पर विचार करेगा। हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर जीरो टैरिफ करने पर विचार करेगा। 750 CC से ज्यादा पावर के मोटरसाइकिलों पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने पर विचार किया।

                          APRIL 23, 2025 / 12:50 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:ऊपरी स्तरों से हल्का हुआ बाजार

                          अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार हल्का हुआ। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 24200 के करीब कामकाज कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में करीब 400 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त नजर आ रही है

                            APRIL 23, 2025 / 12:23 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: AUROBINDO PHARMA की सब्सिडियरी EUGIA PHARMA की दवा को US FDA से मंजूरी मिली

                            सब्सिडियरी EUGIA PHARMA की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। DASATINIB TABLETS दवा को US FDA से मंजूरी मिली है।

                              APRIL 23, 2025 / 12:19 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: हैवेल्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और शेयर के लि 1942 रुपये का टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक रेवेन्यू अनुमान से 4% ज्यादा रहा जबकि Lloyd का बड़ा योगदान है। सभी सेगमेंट में EBIT मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहा। इधर नोमुरा ने भी हैवेल्स पर खरीद की राय दी है और लक्ष्य 1873 रुपये तय किया है। Q4 मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहा। C&W और Lloyd से अच्छी डिमांड है।

                                APRIL 23, 2025 / 12:11 PM IST

                                India PMI data : अप्रैल में प्राइवेट सेक्टर की गतिविधि ने पार किया 8 महीने का हाई

                                23 अप्रैल को जारी एक प्राइवेट सर्वे के मुताबिक भारत के प्राइवेट सेक्टर की गतिविधि अप्रैल में बढ़कर आठ महीने के हाई 60 पर पहुंच गई है जो पिछले महीने 59.5 थी। ये नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत का संकेत है। एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कम्पोजिट पीएमआई जनवरी और फरवरी में 60 से नीचे आने के बाद लगातार दूसरे महीने 59 अंक से ऊपर रहा है

                                  APRIL 23, 2025 / 12:07 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: Waaree Energies के शेयरों में 9% की तेजी

                                  वारी एनर्जीज के शेयरों में आज 23 अप्रैल को जोरदार खरीदारी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 9.3 फीसदी उछलकर 2,855 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसा शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 461.52 करोड़ रुपये रहा था।

                                    APRIL 23, 2025 / 11:39 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर जेफरीज की राय

                                    जेफरीज ने एचसीएल टेक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। FY26 में 2%-5% CC ग्रोथ गाइडेंस से संकेत पॉजिटिव साबित होंगे। FY26-28 के दौरान सालाना 9% EPS ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। ब्रोकर ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 1490 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                      APRIL 23, 2025 / 11:17 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: TATA COMM ने चीन में नई सब्सिडियरी शुरू की

                                      चीन में नई सब्सिडियरी शुरू की है। कंपनी ने चीन में नई सब्सिडियरी TC (Shanghai)Network Services की शुरुआत की है।

                                        APRIL 23, 2025 / 11:09 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: LUPIN को ग्रीनफील्ड लैब्स के लिए NABL मान्यता मिली

                                        ग्रीनफील्ड लैब्स के लिए NABL मान्यता मिली है। सब्सिडियरी LUPIN DIAGNOSTICS को NABL मान्यता मिली।

                                          APRIL 23, 2025 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: सुजलॉन एनर्जी को NTPC ग्रीन एनर्जी से मिला 378 MW का नया ऑर्डर

                                          सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार 23 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे 378 मेगावॉट की एक और बड़े विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पिछले आठ महीनों में एनटीपीसी ग्रीन से सुजलॉन को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है

                                            APRIL 23, 2025 / 10:41 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर नोमुरा की राय

                                            नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1670 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में अनुमान से थोड़ा कम ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि नई डील्स में मजबूती नजर आई। FY26 का ग्राइडेंस दूसरी कंपनियों से बेहतर दिखाई दिया। FY26 के लिए 18-19% EBIT मार्जिन गाइडेंस बरकरार है।

                                              APRIL 23, 2025 / 10:29 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: AU बैंक का शेयर 5% चढ़ा

                                              अच्छे नतीजो से AU बैंक का शेयर करीब 5 परसेंट दौड़ा है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 36% बढ़ा है। वहीं मजबूत नतजों से CYIENT DLM भी करीब 5 परसेंट भागा है। लेकिन Q4 रिजल्ट के बाद M&M फाइनेंशियल करीब 3 परसेंट टूटा है।

                                                APRIL 23, 2025 / 9:58 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर सिटी की राय

                                                सिटी ने नतीजों के बाद एचसीएल टेक पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इस दौरान कंपनी का गाइडेंस भी ठीक-ठाक नजर आया। FY26 और FY27 के लिए इसका EPS अनुमान 2% घटाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल नजरिया अपनाया है। इसका टारगेट प्राइस 1510 रुपये तय किया है।

                                                  APRIL 23, 2025 / 9:49 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा उछला

                                                  IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा उछला है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, और TCS में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। साथ ही रियल्टी, ऑटो और कैपिटल गुड्स में भी अच्छी मजबूती रही।

                                                    APRIL 23, 2025 / 9:35 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                                    वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि मौजूदा उछाल केवल पहली लहर की तरह लग रही है और हमें अभी दूसरी लहर देखने को नहीं मिली है। अभी हमें 10 से 12 दिनों तक कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद ऊपर की ओर तीसरी लहर शुरू हो सकती है। ऐसे में निफ्टी के ऑलटाइम हाई छूने की संभावना बन रही है। लेकिन इसे हासिल करने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।

                                                      APRIL 23, 2025 / 9:21 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 80,000 के ऊपर खुला, निफ्टी 24300 के ऊपर

                                                      बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 80,000 के ऊपर खुला। वहीं निफ्टी 24300 के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी पहली बार 56,000 के पार निकला है। सेंसेक्स 468.75 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 80,064.34 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी  136.25 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 24,303.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                        APRIL 23, 2025 / 9:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली । सेंसेक्स 573.86 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 80,245.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 150.95 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 24,318.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          APRIL 23, 2025 / 9:00 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी में किसी भी 500-800 प्वाइंट की गिरावट में खरीदारी करें

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि कल बैंक निफ्टी हमारे 56,000 के पोजिशनल टार्गेट तक पहुंचा। आज बैंक निफ्टी उसके ऊपर खुलने की तैयारी करेगा। बैंक निफ्टी में किसी भी 500-800 प्वाइंट की गिरावट में खरीदारी करें। इंट्रा-डे के लिए 200-300 प्वाइंट की गिरावट में खरीदारी करें। पोजिशनली अब 58,000-60,000 की तैयारी करें। शॉर्टिंग का अगर खयाल भी आए तो एक हॉरर फिल्म देखिये।

                                                            APRIL 23, 2025 / 8:57 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: कच्चे तेल में उबाल

                                                            कच्चे तेल में तेजी फिर शुरू हो चुकी है और यह एक दिन में करीब 2% ऊपर चढ़ चुका है। ब्रेंड क्रूड ऑयल का भाव 68 डॉलर प्रति बैर और अमेरिकी WTI क्रूड का भाव 64 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से कच्चे तेल में यह तेजी लौटी है। अमेरिका ने ईरानी LNG पर प्रतिबंध लगाए हैं। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि छोटी अवधि में कीमतों में तेजी संभव है। 2025 की दूसरी छमाही में कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

                                                              APRIL 23, 2025 / 8:43 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का गैप-अप होगा। पहला बात, अपना ट्रेलिंग स्टॉप लॉस अब ऊपर ले आइये। अब आपका नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 24,150 होगा। 24,350-24,400 पर आज ओपनिंग होगी । आज बाजार की अप्रोच थोड़ी चेजिंग वाली होगी । खुलने के बाद पहले 15-30 मिनट रुक जाइये। कॉल के भाव थोड़े ठंडे होने दीजिए। उसके बाद हर 25-30 प्वाइंट की गिरावट पर कॉल लीजिए। एक्सापयरी शायद आपको 24,600-24,800 के भी दर्शन करा दे। अभी तो असली वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है!लेकिन जो भी आज करें वो कॉल्स के जरिये करें, ना कि फ्यूचर्स है।

                                                                APRIL 23, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: एंजेल वन के अमर देव सिंह की बाजार पर राय

                                                                एंजेल वन के सीनियर वीपी रिसर्च,अमर देव सिंह का कहना है कि मजबूत घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक फैक्टर्स ने भी हाल में आई तेजी में अहम भूमिका निभाई है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आई जोरदार तेजी (जिसमें निजी और पीएसयू दोनों बैंक शामिल हैं) ने सोने में सुहागे का काम किया है। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह सब बाजार के लिए अच्छा संकेत है। सामान्य मानसून की उम्मीदों के साथ,महंगाई में नरमी भी बाजार के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

                                                                उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर,निवेशकों को बाजार में वोलैटिलिटी को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह है। नए निवेश एक बार में नहीं बल्कि किस्तों में होने चाहिए। अच्छी बात यह है कि बाजार अधिकांश निगेटिव खबरों को पचा चुका है। जब तक कोई अनहोनी नहीं होती, तब तक अपनी पोजीशन में बने रहें। लेकिन वैल्यूशन पर नजरें बनाए रखें।

                                                                  APRIL 23, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                  मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि दरों में कटौती को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप और फेड चेयरमैन पॉवेल के बीच टकराव से ग्लोबल सेंटीमेंट पर भी असर पड़ सकता है। फिर भी,भारत के मजबूत फंडामेंटल्स, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के मजबूत रहने की उम्मीद और घटती महंगाई से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                    APRIL 23, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: टाटा कंज्यूमर के नतीजे आज

                                                                    आज निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है। वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                      APRIL 23, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: 22 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      घरेलू इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 22 अप्रैल को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595.59 पर और निफ्टी 41.70 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ।

                                                                        APRIL 23, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: हैवेल्स के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                                        हैवेल्स के अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। Q4 आय में 20 परसेंट का उछाल दिखा। मुनाफा भी करीब 16 परसेंट बढ़ा है। EBITDA भी अनुमान से बेहतर निकला है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे। इधर टाटा कम्युनिकेशंस का Adjusted मुनाफा 44% बढ़ा है। आय में भी 6.1% की ग्रोथ रहे लेकिन मार्जिन में दवाब रहा।

                                                                          APRIL 23, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: 36% बढ़ा AU बैंक का मुनाफा

                                                                          चौथी तिमाही में AU बैंक का मुनाफा 36% बढ़ा है। ब्याज से कमाई भी साढ़े तीन परसेंट बढ़ी है। असेट क्वालिटी भी बेहतर रहा। वहीं M&M फाइनेंशियल का प्रॉफिट करीब 9% घटा है। NII में भी 12% का उछाल आया है।

                                                                            APRIL 23, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:अनुमान के करीब HCL टेक के नतीजे

                                                                            चौथी तिमाही में HCL टेक के नतीजे कमजोर लेकिन अनुमान के करीब रहे। constant currency रेवेन्यू 0.8% घटा है। मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक 150 Bps घटा है। हालांकि ऑर्डर बुक का आंकड़ा अच्छा और पाइपलाइन भी बेहतर रही। अनुमान के मुताबिक ही आगे का रेवेन्यू गाइडेंस रहा।

                                                                              APRIL 23, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।