Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav AUGUST 12, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 368 अंक टूटा, निफ्टी 24,500 के नीचे हुआ बंद, ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयर चमके

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.49 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,235.59 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का 97.65 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487.40 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: सेंसेक्स एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स में दबाव, स्मॉलकैप फ्लैट बंद हुआ। बैंक, रियल्टी, डिफेंस, FMCG शेयरों में दबाव रहा। फार्मा, ऑटो, IT शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.49 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,23

 Stock Market Highlight: सेंसेक्स एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlight: सेंसेक्स एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
AUGUST 12, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

सेंसेक्स एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स में दबाव, स्मॉलकैप फ्लैट बंद हुआ। बैंक, रियल्टी, डिफेंस, FMCG शेयरों में दबाव रहा। फार्मा, ऑटो. IT शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.49 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,235.59 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का 97.65 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 12, 2025 / 3:28 PM IST

    MINDA CORP Q1 (YOY): मुनाफा 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,192 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,386करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `132 करोड़ रुपये से बढ़कर `156 करोड़ रुपये पर आया।

      AUGUST 12, 2025 / 3:05 PM IST

      Stock Market Live Update: IRDAI को WestBridge Capital के खिलाफ व्हीसलब्लोअर शिकायत मिली

      इंश्योरेंस कंपनी Star Health बाजार के फोकस में है। CNBC-TV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के तहत IRDAI को WestBridge Capital के खिलाफ व्हीसलब्लोअर शिकायत मिली हैं। Star Health और Kiwi General Insurance की प्रोमोटर कंपनी WestBridge Capital है। Star Health में WestBridge Capital की 40% हिस्सेदारी है जबकि Kiwi General Insurance में WestBridge Capital की 60% हिस्सेदारी है। बीमा कंपनी में 24.99% हिस्सेदारी वाली कंपनी प्रोमोटर होती है। इसलिए Star Health, Kiwi General का प्रोमोटर WestBridge नहीं हो सकती। IRDAI के पास अब 3 विकल्प मौजूद है। WestBridge को Star Health में हिस्सा घटाने का निर्देश दिया।

        AUGUST 12, 2025 / 3:02 PM IST

        Stock Market Live Update: NIBE Limited को मिला ₹26.67 करोड़ का ऑर्डर

        NIBE Ltd ने भारत में एक प्रमुख इंफ्रा और डिफेंस कंपनी से ₹26.67 करोड़ के परचेज ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। इस ऑर्डर में कई स्ट्रक्चर का मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई शामिल है, जिसमें Turret Crew Access Door और Turret Ammunition Rack Access Door शामिल हैं। इन ऑर्डर को पूरा करने और डिलीवरी की समय सीमा जून 2026 तक है।

          AUGUST 12, 2025 / 2:48 PM IST

          Stock Market Live Update: एयर अस्ताना ने RateGain के साथ साझेदारी की

          रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज़ ने घोषणा की है कि एयर अस्ताना जेएससी ने एयरगेन बाय रेटगेन का चयन किया है, जो एक एआई-संचालित हवाई किराया मूल्य निर्धारण इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म है ताकि वास्तविक समय में प्रतिस्पर्धी जानकारी प्राप्त की जा सके और मूल्य निर्धारण में तेज़ी लाई जा सके।

          यह रणनीतिक सहयोग एयर अस्ताना के अपने वैश्विक विस्तार के साथ-साथ अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को मज़बूत करने के लिए नवीन तकनीक अपनाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है।

            AUGUST 12, 2025 / 2:40 PM IST

            Stock Market Live Update: Tech Mahindra का शेयर 2.32% की तेजी

            मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे, Tech Mahindra का शेयर 1,515.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 2.32 प्रतिशत की तेजी आई और यह NSE निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से था। NSE निफ्टी 50 में अन्य सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में Maruti Suzuki (1.98 प्रतिशत), Hero Motocorp (1.94 प्रतिशत), M&M (1.88 प्रतिशत) और Sun Pharma (1.72 प्रतिशत) शामिल थे।

              AUGUST 12, 2025 / 2:18 PM IST

              Stock Market Live Update: फार्मा पर सिटी की राय

              Iron Sucrose के दो जेनेरिक वर्जन को USFDA से मंजूरी मिली। मंजूरी को लेकर कंपनियों की घोषणा का इंतजार है। अब किसी भारतीय कंपनी ने मंजूरी की घोषणा नहीं की है। Iron Sucrose डॉ रेड्डीज और अरबिंदो के लिए पाइपलाइन प्रोडक्ट है।

                AUGUST 12, 2025 / 2:14 PM IST

                BAJAJ HINDUSTHAN Q1: घाटा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर `174 करोड़ रुपये पर हो गया

                घाटा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर `174 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `1,386 करोड़ रुपये से घटकर 1,248 करोड़ रुपये पर रही। वहीं 29 करोड़ रुपये EBITDA के मुकाबले 26 करोड़ रुपये EBITDA घाटा हुआ।

                  AUGUST 12, 2025 / 2:07 PM IST

                  JYOTHY LAB Q1: मुनाफा 102 करोड़ से घटकर 97 करोड़ हो गया

                  कंपनी का मुनाफा 102 करोड़ से घटकर 97 करोड़ हो गया है। कंपनी की कमाई की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है। कंपनी की कमाई 741 करोड़ से बढ़कर 751 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA 134 करोड़ से घटकर 124 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 18.0% से घटकर 16.5% हो गया है।

                    AUGUST 12, 2025 / 2:06 PM IST

                    ZYDUS LIFE: मुनाफा 1420 करोड़ से बढ़कर 1467 करोड़ रुपये हो गया

                    ZYDUS LIFE ने मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा 1420 करोड़ से बढ़कर 1467 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 6208 करोड़ से बढ़कर 6574 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है। EBITDA 2,084 करोड़ से बढ़कर 2,089 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 33.6% से घटकर 31.8% हो गया है।

                      AUGUST 12, 2025 / 1:47 PM IST

                      Stock Market Live Update: ASTRAL पर जेफरीज की राय

                      JEFFERIES का कहना है कि ASTRAL के वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहो हैं। Q1 में कंसोलिडेटेड सेल्स 1360 करोड़ रुपए का रहा है। Q1 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 13.6 फीसदी रहा है। पाइप और ADHESIVES दोनों में मार्जिन गिरा है। Q1 के मुनाफे में 33 फीसदी की सालाना तेज गिरावट देखने को रही है। JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 1565 रुपए के टारगेट के साथ होल्ड रेटिंग दी है।

                        AUGUST 12, 2025 / 1:13 PM IST

                        Stock Market Live Update: NCD के जरिए ₹200 करोड़ रुपये जुटाएगा Neogen Chemicals

                        Neogen Chemicals Limited ने 12 अगस्त, 2025 को घोषणा की कि उसने पूरी तरह से भुगतान किए गए, सुरक्षित, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल, रुपये में अंकित और गैर-संचयी, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) के प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से सफलतापूर्वक ₹200 करोड़ जुटाए हैं। CRISIL A/ आउटलुक निगेटिव रेटेड NCD को 10.50 प्रतिशत की प्रतिस्पर्धी कूपन दर पर जारी किया गया था। इनका कार्यकाल 30 महीने तक है, जिसमें ब्याज का भुगतान मासिक होगा, और ये BSE पर लिस्ट होंगे। यह इश्यू प्रमुख संस्थागत निवेशकों द्वारा पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था।

                          AUGUST 12, 2025 / 1:08 PM IST

                          Stock Market Live Update:कल नतीजों के लिहाज से बड़ा दिन

                          आज नतीजों के लिहाज से बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियां ONGC, हिंडाल्को और अपोलो हॉस्टिटल्स अपने नतीजे पेश करेंगी। साथ ही, वायदा में PI INDUSTRIES समेत 13 कंपनियों के नतीजे आएंगे।

                            AUGUST 12, 2025 / 12:55 PM IST

                            Stock Market Live Update: TATA TELE (MAH) ने MCAFEE के साथ पार्टनरशिप करार किया

                            MCAFEE के साथ पार्टनरशिप करार किया है। भारत में MSMEs की साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए McAfee के साथ पार्टनरशिप करार किया है।

                              AUGUST 12, 2025 / 12:54 PM IST

                              Stock Market Live Update: RBL Bank ने व्यापारी अधिग्रहण निपटान सेवा प्रदान करने के लिए कैम्सपे (कैम्सपे की भुगतान इकाई) के साथ साझेदारी की

                              आरबीएल बैंक ने "कैम्सपे का नया भुगतान गेटवे" लॉन्च करने के लिए कैम्सपे (कैम्सपे की भुगतान इकाई) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। यह एक अत्याधुनिक डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है जिसे भारतीय उद्यमों की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

                              व्यापारी अधिग्रहण निपटान सेवा भागीदार के रूप में, आरबीएल बैंक कैम्सपे के लिए निर्बाध अधिग्रहण निपटान सेवाएँ प्रदान करेगा।

                                AUGUST 12, 2025 / 12:52 PM IST

                                Kirloskar Industries Q1 Results: शुद्ध घाटा कम होकर ₹95.48 करोड़ रहा

                                Kirloskar Industries ने FY26 की पहली तिमाही में ₹95.48 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि Q4 FY25 में यह ₹97.09 करोड़ था। कंपनी की कुल आय ₹1,717.22 करोड़ रही। Q1 FY26 के लिए कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,705.48 करोड़ था। तिमाही के लिए अन्य आय ₹10.93 करोड़ रही।

                                  AUGUST 12, 2025 / 12:48 PM IST

                                  Stock Market Live Update: Regaal Resources का आईपीओ पहले दिन ही हुआ 1.6 गुना सब्सक्राइब

                                  रीगल रिसोर्सेज का ₹306 करोड़ का आईपीओ, 12 अगस्त को खुल गया है। बोली लगाने के पहले दिन ही इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 1.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों ने 1.8 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में सबसे ज्यादा 2.2 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) के लिए रिजर्व कोटा 73% सब्सक्राइब हुआ है। पब्लिक इश्यू खुलने के साथ ही इसके GMP में भी भारी उछाल देखने को मिला है।

                                    AUGUST 12, 2025 / 12:45 PM IST

                                    MRF Q1 (YoY): मुनाफा 573 करोड़ रुपये से घटकर 511करोड़ रुपये पर रहा

                                    कंसो मुनाफा 573 करोड़ रुपये से घटकर 511करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 7,196 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA मार्जिन 16.1% से घटकर 14% पर आया। कंसो EBITDA 1,160 करोड़ रुपये से घटकर 1,071 करोड़ रुपये पर आया।

                                      AUGUST 12, 2025 / 12:38 PM IST

                                      Stock Market Live Update: ASTRAL पर जेफरीज की राय

                                      JEFFERIES का कहना है कि ASTRAL के वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहो हैं। Q1 में कंसोलिडेटेड सेल्स 1360 करोड़ रुपए का रहा है। Q1 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 13.6 फीसदी रहा है। पाइप और ADHESIVES दोनों में मार्जिन गिरा है। Q1 के मुनाफे में 33 फीसदी की सालाना तेज गिरावट देखने को रही है। JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 1565 रुपए के टारगेट के साथ होल्ड रेटिंग दी है।

                                        AUGUST 12, 2025 / 12:35 PM IST

                                        Stock Market Live Update: GST रजिस्ट्रेशन के लिए टर्नओवर सीमा बढ़ सकती है: सूत्र

                                        देश में UPI ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए GST रजिस्ट्रेशन के लिए टर्नओवर की तय सीमा बढ़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक बैंक और वित्तीय संस्थानों ने वित्तमंत्रालय को सुझाव दिया है कि छोटे दुकानदारों को GST के दायरे से बाहर रखा जाए ताकि वो बेहिचक UPI के जरिए लेन देन कर सकें

                                          AUGUST 12, 2025 / 12:24 PM IST

                                          TVS SRICHAKRA Q1:मुनाफा 6.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 13 करोड़ रुपये पर आया

                                          मुनाफा 6.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 13 करोड़ रुपये पर आया जबकि आय `791 करोड़ रुपये से बढ़कर 819.4 करोड़ रुपये पर रही । EBIDTA `54 करोड़ रुपये से घटकर `49करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 6.8% से घटकर 6% पर आया।

                                            AUGUST 12, 2025 / 12:05 PM IST

                                            Stock Market Live Update: HAL के शेयरों में 2% की गिरावट

                                            Hindustan Aeronautics के शेयरों में मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 2.12 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 4,350.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में स्टॉक के लिए निवेशकों की धारणा बहुत निराशाजनक लग रही थी और स्टॉक में हाल के दिनों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। सुबह 09:40 बजे, स्टॉक अपने पिछले दिन के शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव की तुलना में कम पर कारोबार कर रहा था।

                                              AUGUST 12, 2025 / 12:03 PM IST

                                              Stock Market Live Update: स्टैलियन इंडिया ने नए R-32 विनिर्माण संयंत्र के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                              स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (SIFL) ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक अत्याधुनिक R-32 रेफ्रिजरेंट गैस विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                                AUGUST 12, 2025 / 12:00 PM IST

                                                Stock Market Live Update: LUPIN ने Ranibizumab Biosimilar के लिए लाइसेंसिंग डील किया

                                                Ranibizumab Biosimilar के लिए लाइसेंसिंग डील किया है। Sandoz Group के साथ लाइसेंसिंग डील किया है। Switzerland की कंपनी Sandoz Group के साथ लाइसेंसिंग डील किया है। दवा की मार्केटिंग और कमर्शियलाइजेशन के लिए Sandoz Group के साथ लाइसेंसिंग डील किया है।

                                                  AUGUST 12, 2025 / 11:38 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: नतीजों के बाद टीटागढ़ रेल, SJVN भागे

                                                  टीटागढ़ रेल के नतीजे बाजार को पसंद आए। करीब 4 परसेंट चढ़ा, मॉर्गन स्टैनली भी शेयर पर बुलिश है। उधर रिजल्ट के बाद SJVN का शेयर भी करीब 6 परसेंट दौड़ा है और यह वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                    AUGUST 12, 2025 / 11:30 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर 4 दिन में दबाव

                                                    पिछले 4 दिनों से भारी गिरावट का सामना कर रहे पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों को अब फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) से बैन कर दिया गया है। यह बैन आज 12 अगस्त के ट्रेड से पहले लागू हुआ है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर पिछले 4 दिनों में 36 फीसदी तक टूट चुके हैं। शुक्रवार को जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद इसके शेयरों का भाव सिर्फ एक दिन में 23 फीसदी तक गिर गया था।

                                                      AUGUST 12, 2025 / 11:03 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: हिंडाल्को पर ब्रोकरेज की राय

                                                      सिटी का कहना है कि Novelis का Q1 EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 416 मिलियन डॉलर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि Novelis के Q1 EBITDA पर ऊंचे स्क्रैप प्राइस का असर दिखा है। तिमाही आधार पर स्क्रैप प्राइस स्टेबल रहे हैं। हर तिमाही में टैरिफ से 60 मिलियन डॉलर का असर संभव है। वहीं, स्टॉक पर CLSA का कहना है कि Novelis का 1Q EBITDA अनुमान से 5 फीसदी कम रहा है। Q4 से मुनाफे में रिकवरी की उम्मीद है। हर तिमाही के लिए टैरिफ इंपैक्ट गाइडेंस 60 मिलियन डॉलर दिया गया है।

                                                        AUGUST 12, 2025 / 10:42 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:Hitachi Energy India के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

                                                        Hitachi Energy India के शेयरों ने आज शुरुआती कारोबार में NSE पर 21,665.00 रुपये का सबसे ज्यादा भाव छुआ। सुबह 09:50 बजे, स्टॉक 21,585 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 3.57 प्रतिशत ज्यादा था।

                                                          AUGUST 12, 2025 / 10:26 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Inox Green ने 182 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

                                                          आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा शाखा के अंतर्गत संचालित 182 मेगावाट की चालू पवन ऊर्जा परियोजनाओं के व्यापक प्रचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) के लिए भारत के सबसे बड़े और सबसे विविधीकृत समूहों में से एक के साथ एक समझौता किया है।आइनॉक्स ग्रीन ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि ये परियोजनाएं पश्चिमी भारत में कई स्थानों पर स्थित हैं और कंपनी के स्वामित्व वाले साझा बुनियादी ढांचे से जुड़ी हैं।

                                                          इस समझौते में 82 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सीमित-दायरे को व्यापक प्रचालन एवं रखरखाव में परिवर्तित करना, साथ ही 100 मेगावाट की अन्य पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए व्यापक प्रचालन एवं रखरखाव का नवीनीकरण, उनके नियत नवीनीकरण से काफी पहले करना शामिल है। इसमें आगे कहा गया है कि यह अनुबंध पवन ऊर्जा परियोजनाओं के पूरे शेष कार्यकाल के लिए है।

                                                            AUGUST 12, 2025 / 10:23 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: HBL Engineering को पश्चिम मध्य रेलवे से 54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                            पश्चिम मध्य रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कोटा-रुठियाई खंड और सोगरिया-कोटा "सी" खंड (166 रूट किमी) में कवच के लिए आवश्यक टावरों के निर्माण और संबंधित कार्यों सहित स्टेशनों/समांतर सीमा द्वारों पर ट्रैकसाइड कवच उपकरणों के सर्वेक्षण, डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए एचबीएल को स्वीकृति पत्र जारी किया है।

                                                              AUGUST 12, 2025 / 10:14 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:IT, ऑटो, FMCG में रौनक

                                                              IT शेयरों में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है।निफ्टी इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। IT में HCL, WIPRO, TECH MAHINDRA और परसिस्टेंट एक से डेढ़ परसेंट चढ़े । साथ ही ऑटो और FMCG में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं डिफेंस और रियल्टी में दबाव दिख रहा है।

                                                                AUGUST 12, 2025 / 10:12 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: 67% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ हाईवे इंफ्रा का शेयर

                                                                हाईवे इंफ्रा के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 316 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹70 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹117.00 और NSE पर ₹115.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 67% तक का लिस्टिंग गेन (Highway Infra Listing Gain) मिला।

                                                                  AUGUST 12, 2025 / 10:01 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: बीएसई लिमिटेड के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.02% गिरे

                                                                  BSE Limited के शेयर मंगलवार के कारोबार में 2.02 प्रतिशत गिरकर 2,347.90 रुपये पर आ गए, जिसका कारण बाजार में मिलीजुली कारोबारी धारणा रही। इस गिरावट के कारण स्टॉक NSE निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गया। जून 2025 में खत्म हुए क्वार्टर के लिए कंपनी का रेवेन्यू 1,037.45 करोड़ रुपये था, जो जून 2024 में 670.64 करोड़ रुपये की तुलना में काफी ज्यादा है। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 521.88 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल 241.56 करोड़ रुपये था।

                                                                    AUGUST 12, 2025 / 9:40 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Yatra Online के शेयरों में दूसरे दिन भी बढ़त जारी

                                                                    Yatra Online का भाव 16.28 रुपये या 14.15 फीसदी की बढ़त के साथ 131.32 रुपये पर था। दूसरे दिन भी शेयर में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। इस शेयर ने क्रमशः 2 सितंबर, 2024 और 12 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 157.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 65.70 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 16.44 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 99.88 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                      AUGUST 12, 2025 / 9:32 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: Astral 120 करोड़ रुपये में Nexelon Chem में 80% हिस्सेदारी खरीदेगा

                                                                      एस्ट्रल ने नेक्सेलॉन केम के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत एस्ट्रल 80,000 रुपये के सममूल्य पर उस कंपनी की 80% इक्विटी का अधिग्रहण करेगा। 40,000 मीट्रिक टन सीपीवीसी रेज़िन के निर्माण के लिए परियोजना की अनुमानित लागत 150 करोड़ रुपये होगी और एस्ट्रल ने लगभग 120 करोड़ रुपये (80%) निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

                                                                        AUGUST 12, 2025 / 9:30 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: Hyundai पर GOLDMAN SACHS की राय

                                                                        HYUNDAI पर GOLDMAN SACHS ने खरीदारी की राय देते हुए 2600 रुपये का टारगेट दिया है । गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि FY27-28 में दूसरों से कंपनी बेहतर ग्रोथ दे सकती है । EV मॉडल के सफल लॉन्च और EM मार्केट शेयर गेन से बूस्ट संभव है। नए प्रोडक्ट लॉन्च में तेजी और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी संभव है। FY25-28 के दौरान मार्केट शेयर 120bps बढ़ने की उम्मीद है। रेट कट साइकल से भी कार मार्केट को भी बूस्ट मिलेगा।

                                                                          AUGUST 12, 2025 / 9:28 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: MEDI ASSIST में 1.10 करोड़ शेयरों में हुआ सौदा

                                                                          ब्लॉक डील विंडो में MEDI ASSIST में 1 करोड़ 10 लाख शेयरों का सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू करीब पौने 600 करोड़ रुपए यानी 15.67% इक्विटी ने हाथ बदले।

                                                                            AUGUST 12, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                            मेरा मानना है कि 24,525/80500 और 24,450/80200 डे ट्रेडर्स के लिए प्रमुख सपोर्ट क्षेत्र होंगे। इन स्तरों से ऊपर, तेजी का रुझान 24,700-24,800/81000-81300 की ओर जारी रहने की संभावना है। दूसरी ओर, 24,400/80000 से नीचे, धारणा नकारात्मक हो सकती है। ऐसी स्थिति में, ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। बैंक निफ्टी के लिए, हम 56000 और 55000 के ट्रेडिंग रेंज में बने रहने की उम्मीद कर रहे हैं। 54900 पर स्टॉप लॉस के साथ 55200/55100 के बीच खरीदारी की सलाह दी जाती है।

                                                                            इंट्राडे चार्ट पर, यह एक ट्राइगल पैटर्न बना रहा है, जिससे इस संरचना के निचले स्तरों का महत्व बढ़ जाता है। आदर्श रणनीति 24400 पर स्टॉप लॉस के साथ निफ्टी खरीदना है; हालाँकि, 24525 और 24450 के बीच खरीदारी करना उचित है।

                                                                              AUGUST 12, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                                              12 अगस्त को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत भी फ्लैट हुई। सेंसेक्स 120.87 अंक यानी0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 80,483.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.00 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,556.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                AUGUST 12, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट कारोबार होता नजर आ रहाहै। सेंसेक्स 53.26 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 80,550.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 11.30 अंक यानी0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,573.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                  AUGUST 12, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:प्रमोटरों ने Vineet Laboratories के 2.06 लाख शेयर बेचे

                                                                                  प्रमोटरों वेंकट राम गद्दाम और सत्यनारायण राजू भूपतिराजू ने विनीत लैबोरेटरीज के 2,06,164 शेयर 33.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। दूसरी ओर, अजय अग्रवाल, वासुदेव अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल ने सामूहिक रूप से इसी भाव पर 2 लाख शेयर खरीदे।

                                                                                  पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1.99 फीसदी या 0.66 रुपये की बढ़त के साथ 33.76 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                                  शेयर ने क्रमशः 13 अगस्त, 2024 और 09 मई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 67.69 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 26.51 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 50.13 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 27.35 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                                    AUGUST 12, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी ने शुक्रवार को जहां से छोड़ा था, आज वहीं से शुरुआत की, लेकिन बिल्कुल अलग मूड के साथ। नीचे से उठकर, निफ्टी ने जोरदार वापसी की और पूरे दिन में लगभग 200 अंक जोड़े। ऐसा लगता है कि पहले की गिरावट अब शॉर्ट टर्म पुल बैक के लिए रास्ता बना रही है। बाजार ने हाल की कमजोरी को दरकिनार कर दिया है।

                                                                                    उन्होंने आगे कि हम अभी पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं निकले हैं, लेकिन हाल के निचले स्तर से सोमवार की उछाल आगे की बढ़त को सपोर्ट करने के लिए पर्याप्त है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,337 पर है। वहीं, की और इसके लिए 24,850 और 25,000 के आसपास रेजिस्टेंस है।

                                                                                      AUGUST 12, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                                      Regaal Resources IPO: एंकर निवेशकों से हासिल हुए ₹92 करोड़

                                                                                      रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 12 अगस्त को खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 92 करोड़ रुपये जुटाए। BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, एंकर बुक में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में टॉरस म्यूचुअल फंड, वीपीके ग्लोबल वेंचर्स फंड, मेरु इनवेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1, बेनामी कैपिटल, सनराइज इनवेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड, ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और होलानी वेंचर कैपिटल फंड शामिल रहे।

                                                                                        AUGUST 12, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                                        कल बैंक निफ्टी को SBI और HDFC बैंक का सहारा मिला। पहला रजिस्टेंस 55,600-55,700 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,900-56,000 (20 DEMA)पर है। पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है। पहले घंटे की चाल देखें और फिर फैसला करें। पहले घंटे का HIGH टूटे तो लॉन्ग करें । अगर पहले घंटे का LOW टूटे तो शॉर्ट करें। दिन के high/low का स्टॉप लॉस रखें।

                                                                                          AUGUST 12, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                          पहला रजिस्टेंस 24,625-24,675 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शंस जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,350-24,400 (हाल के निचले स्तर) पर है। पहले घंटे की चाल देखें और फिर फैसला करें। पहले घंटे का HIGH टूटे तो लॉन्ग करें। अगर पहले घंटे का LOW टूटे तो शॉर्ट करें। दिन के high/low का स्टॉप लॉस रखें।

                                                                                            AUGUST 12, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                                                            जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि बाजार में तीन महीने के निचले स्तर छूने के बाद राहत की रैली देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की हो रही वापसी ने मार्केट सेंटीमेंट सुधार दिया है। बैंकिंग सेक्टर की बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों के बीच सरकारी बैंकों ने सुर्खियाँ बटोरीं। आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी रही।

                                                                                            निवेशक इस सप्ताह होने वाले अमेरिका-रूस सम्मेलन से अच्छी उम्मीदें लगाए बैठे है। इससे भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने की संभावना है। हालांकि निकट भविष्य में सतर्कता बनी रह सकती है। लेकिन अमेरिकी ट्रेड और ग्रोथ के प्रभाव का अभी ठीक से आकलन नहीं हो पाया है।

                                                                                              AUGUST 12, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:Inox Green ने 182 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स के लिए O&M समझौते पर हस्ताक्षर किए

                                                                                              Inox Green Energy Services Ltd. ने भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई के साथ 182 मेगावाट के चालू विंड प्रोजेक्ट्स के व्यापक संचालन और रखरखाव (O&M) के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते में 82 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट्स के लिए सीमित दायरे वाले O&M को व्यापक O&M में बदलना और नवीनीकरण से पहले एक और 100 मेगावाट के लिए व्यापक विंड O&M का विस्तार करना शामिल है। यह अनुबंध विंड प्रोजेक्ट्स के पूरे शेष जीवन को कवर करता है।

                                                                                                AUGUST 12, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: घरेलू CPI महंगाई दर के आंकड़े आज आएंगे

                                                                                                आज शाम घरेलू रिटेल महंगाई दर के आंकड़े आएंगे। जुलाई में CPI की दर 2% के नीचे फिसलने की उम्मीद है। 8 साल में सबसे कम महंगाई संभव है।

                                                                                                  AUGUST 12, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                                  भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली, लेकिन वायदा में कवरिंग के थोड़े संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिखा रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। कल US INDICES में दबाव दिखा। डाओ जोंस 200 प्वाइंट फिसला है। इस बीच ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने की डेडलाइन बढ़ाई। चीन को 90 दिनों की मोहलत मिली । फिलहाल 30% टैरिफ लागू रहेगा। ट्रंप ने कहा- गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगेगा।

                                                                                                    AUGUST 12, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आज

                                                                                                    नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियां, ONGC, हिंडाल्को और अपोलो हॉस्पिटल अपने रिजल्ट पेश करेंगी।ONGC का मुनाफा 14% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी हल्का सुधार दिखा। साथ ही PI इंडस्ट्रीज, अल्केम और जाइडस लाइफ समेत वायदा की 13 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                                                                      AUGUST 12, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: SJVN का मुनाफा 36% घटा

                                                                                                      पहली तिमाही में 36% SJVN का मुनाफा घटा। मार्जिन पर भी दबाव दिखा। हालांकि रेवेन्यू में साढ़े पांच परसेंट की बढ़त देखने को मिली। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का प्रॉफिट 54% गिरा। मार्जिन में भी हल्की कमी आई।

                                                                                                        AUGUST 12, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।