Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 18, 2025 / 3:44 PM IST

Stock Market Highlight: GST रिफॉर्म प्रस्ताव से बाजार में जोश, सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,850 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 81,273.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 245.65 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 24,876.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: GST रिफॉर्म प्रस्ताव से बाजार में जोश देखने को मिला और यहीं वजह रही है कि सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो, कंज्म्पशन से जुड़े शेयरों में तेजी रही।  रियल्टी, मेटल, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं IT, फार्मा, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 81,273.75 के स्तर पर बंद  हुआ। वहीं

 Stock Market Highlight: GST रिफॉर्म प्रस्ताव से बाजार में जोश देखने को मिला और यहीं वजह रही है कि सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlight: GST रिफॉर्म प्रस्ताव से बाजार में जोश देखने को मिला और यहीं वजह रही है कि सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।
AUGUST 18, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Live Update: GST रिफॉर्म प्रस्ताव से बाजार में जोश, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

GST रिफॉर्म प्रस्ताव से बाजार में जोश देखने को मिला और यहीं वजह रही है कि सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो, कंज्म्पशन से जुड़े शेयरों में तेजी रही। रियल्टी, मेटल, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं IT, फार्मा, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 81,273.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 245.65 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 24,876.95 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 18, 2025 / 3:32 PM IST

    Regaal Resources IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट

    मक्का बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल मिलाकर 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब सभी की निगाहें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो सोमवार, 18 अगस्त को होनी है।

      AUGUST 18, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Update: Lumax Auto Technologies के शेयर की कीमत 11 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

      Lumax Auto Technologies का शेयर 86.45 रुपये या 8.60 फीसदी की बढ़त के साथ 1,091.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने क्रमशः 06 अगस्त, 2025 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,231.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 452.55 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.37 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 141.27 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

        AUGUST 18, 2025 / 3:07 PM IST

        Stock Market Live Update:इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया ने आंध्र प्रदेश में एक नए मल्टी-ब्रांड स्टोर का संचालन शुरू किया

        कंपनी ने आंध्र प्रदेश के पलासा में बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से एक नए मल्टी-ब्रांड स्टोर का व्यावसायिक संचालन शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का भाव 9.40 रुपये या 7.87 फीसदी की बढ़त के साथ 128.90 रुपये पर था।

        शेयर ने क्रमशः 19 अगस्त, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹246.00 और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर ₹110.00 को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 47.6 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 17.18 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

          AUGUST 18, 2025 / 3:04 PM IST

          Stock Market Live Update:गोल्डमैन सैक्स ने अशोक लेलैंड पर दी खरीदारी की राय

          गोल्डमैन सैक्स ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की राय (Buy Rating) दी है. शेयर पर प्रति शेयर 140 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026-2028 के प्रति शेयर आय (EPS) अनुमानों को 7 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ब्रोकरेट सिटी ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी है, जिसमें प्रति शेयर 140 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है. हालांकि जेफरीज ने अशोक लेलैंड पर Hold रेटिंग दी है, जिसमें प्रति शेयर 120 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है.

            AUGUST 18, 2025 / 2:58 PM IST

            Stock Market Live Update:आज शाम PM की इकोनॉमिस्ट के साथ बैठक संभव- सीनएबीसी-आवाज SOURCES

            सीनएबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक आज शाम PM की इकोनॉमिस्ट के साथ बैठक संभव है। बैठक में वित्त मंत्री भी शामिल हो सकती हैं। नीति आयोग के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। इकोनॉमी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो सकती है। इकोनॉमी को रफ्तार देने के उपाय पर चर्चा संभव है। 15 अगस्त के एलान को अमल में लाने की रणनीति होगी। बैठक में ग्लोबल हालात के असर की समीक्षा संभव है। नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म पर चर्चा हो सकती है।

              AUGUST 18, 2025 / 2:45 PM IST

              Stock Market Live Update: Bajaj Finance के शेयर में 5.63 प्रतिशत की तेजी

              Bajaj Finance का शेयर सोमवार के कारोबार में NSE पर 5.63 प्रतिशत बढ़कर 909.95 रुपये पर पहुंच गया, जिसमें 1.3 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। कारोबार के दौरान इस शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी, जिसके चलते यह निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से एक रहा। कंपनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में पिछले पांच तिमाहियों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। जून 2024 में रेवेन्यू 16,098.67 करोड़ रुपये से बढ़कर जून 2025 में 19,523.88 करोड़ रुपये हो गया, जो 21.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट भी 3,909.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,764.55 करोड़ रुपये हो गया, जो 21.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।

                AUGUST 18, 2025 / 2:24 PM IST

                Stock Market Live Update:शिप को मिल सकता है इंफ्रा का दर्जा

                शिपिंग सेक्टर को बड़ी सौगात जल्द मिल सकती है। शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिल सकता है । जल्द नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

                  AUGUST 18, 2025 / 2:21 PM IST

                  Stock Market Live Update: Balkrishna Industries के शेयरों में 2% भागा

                  Balkrishna Industries के शेयर सोमवार के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, फिलहाल शेयर का भाव 2,449.80 रुपये है, जो 2.09 प्रतिशत की बढ़त है। इस तेजी से यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल हो गया है। जून 2025 में खत्म हुई तिमाही के लिए रेवेन्यू 2,760.02 करोड़ रुपये था, जो जून 2024 में 2,714.50 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है। हालांकि, नेट प्रॉफिट जून 2024 में 489.99 करोड़ रुपये से घटकर जून 2025 में 288.30 करोड़ रुपये हो गया।

                    AUGUST 18, 2025 / 2:00 PM IST

                    Stock Market Live Update: GST पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                    गोल्डमैन सैक्स की राय है कि 12% स्लैब वाले कंज्यूमर प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा फायदा संभव है। अपैरल और फुटवियर को भी फायदा संभव है। ट्रेंट को 1000 रुपये से ज़्यादा कीमत वाले अपेरल (ट्रेंट की बिक्री का एक तिहाई) पर फायदा होगा। वही, पेज को 1,000 रुपये से ज़्यादा कीमत वाले कुछ आउटर वेयर पर फायदा मिलेगा। बाटा को 1,000 रुपये से कम कीमत वाले जूते पर फायदा मिल सकता है। मेट्रो ब्रांड्स को 1,000 रुपये से कम कीमत वाले वॉकवे स्टोर्स का फायदा मिल सकता है।

                    पैकेज्ड खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ पर जीएसटी घटने से गाढ़ा दूध और चीनी कन्फेक्शनरी सेगमेंटमें नेस्ले को फायदा हो सकता है।फलों के पेय, जैम, सॉस, पारंपरिक नमकीन स्नैक्स,दूध आधारित पेय पदार्थ और अन्य वस्तुओं पर जीएसटी घटने से डाबर को फायदा हो सकता है। आयुर्वेदिक दवाओं और टूथपाउडर पर जीएसटी घटने से भी डाबर को फायदा होगा। आईवियर पर टैक्स घटने का फायदा टाइटन को मिलेगा।

                      AUGUST 18, 2025 / 1:46 PM IST

                      Stock Market Live Update: Globe Civil Projects को हरियाणा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए LoA मिला

                      कंपनी को हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए लोहट, झज्जर, हरियाणा में एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। इस परियोजना का मूल्य 222.2 करोड़ रुपये है। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का शेयर 1.76 रुपये या 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 79.61 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                      इस शेयर ने क्रमशः 23 जुलाई, 2025 और 8 जुलाई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 95.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 73.56 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 16.2 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 8.22 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                        AUGUST 18, 2025 / 1:44 PM IST

                        Stock Market Live Update: GST रिफार्म पर CITI की राय

                        सिटी का कहना है कि GST कटौती से मेडिसिन, प्रॉसेस फूड और अपैरल शेयरों को फायदा संभव। GST कटौती से फेस्टिव डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। GST कटौती से वित्त वर्ष 2027 के अर्निंग्स आउटलुक को बूस्ट मिलना संभव है। इसकी सालाना राजकोषीय लागत 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का 0.25-0.30%) हो सकती है। इस बोझ का लगभग दो-तिहाई हिस्सा अंततः राज्यों पर पड़ेगा। वित्त वर्ष 26 में कुल हाउसहोल्ड ओरिएंटेड पॉलिसी स्टिमुलस (जीएसटी में बदलाव, आयकर कटौती, उधार दर में कटौती) जीडीपी का 0.7-0.8% हो सकता है।

                          AUGUST 18, 2025 / 1:28 PM IST

                          Stock Market Live Update: GST रिफार्म पर JEFFERIES की राय

                          GST Reforms 2.0 को लेकर ब्रोकरेज भी खुश नजर आ रहे हैं। GST रिफार्म पर अपनी राय देते हुए JEFFERIES ने कहा है कि साल 2025 का अंतिम तिमाही तक नया जीएसटी लागू हो जाएगा। सीमेंट और टू-व्हीलर पर 28% की बजाय 18% GST संभव है। इंश्योरेंस, हाइब्रिड कार और गारमेंट्स पर GST कटौती संभव है। यात्री कारों पर भी कटौती की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है, जीएसटी मुआवजे पर 20 अरब अमेरिकी डॉलर की बचत दर स्लैब को युक्तिसंगत बनाने के लिए जरूरी राजकोषीय सपोर्ट प्रदान करती है।

                            AUGUST 18, 2025 / 1:17 PM IST

                            Stock Market Live Update: जुलाई 2025 में जीएमआर एयरपोर्ट्स के यात्री यातायात में गिरावट

                            जुलाई 2025 में यात्री यातायात साल-दर-साल 3.9% घटकर 92.72 लाख रह गया, जबकि इसी अवधि में विमानों की आवाजाही 2.3% घटकर 59,220 रह गई। GMR Airports का शेयर 1.20 रुपये या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 89.58 रुपये पर बंद हुआ।इसने 91.39 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 89.55 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.36 प्रतिशत या 2.09 रुपये की बढ़त के साथ 90.78 रुपये पर बंद हुआ था।

                            शेयर ने क्रमशः 17 सितंबर, 2024 और 28 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 98.20 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 67.75 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 8.78 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 32.22 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                              AUGUST 18, 2025 / 12:48 PM IST

                              Stock Market Live Update:MARKSANS PHARMA ने ब्लड शुगर कंट्रोल की दवा के मार्केटिंग को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली

                              ब्लड शुगर कंट्रोल की दवा के मार्केटिंग को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली है। Metformin Hydrochloride Relonchem दवा के मार्केटिंग को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली है।

                                AUGUST 18, 2025 / 12:41 PM IST

                                Stock Market Live Update: संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग में 2.9% की बढ़ोतरी

                                संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 95.77 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुँच गए, जो पिछले बंद भाव से 2.9% की वृद्धि दर्शाता है। सुबह के कारोबार में यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयरों में से एक था। बाद में संवर्धन के शेयरों में थोड़ी गिरावट आई और दोपहर 12.19 बजे तक यह 1.3% बढ़कर 94.3 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                  AUGUST 18, 2025 / 12:29 PM IST

                                  Stock Market Live Update: ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने Sona BLW Precision Forgings में बढ़ाई हिस्सेदारी

                                  ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 14 अगस्त 2025 को दी गई जानकारी के अनुसार Sona BLW Precision Forgings Ltd. में नेट खरीदारी के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.06 प्रतिशत कर दी है। फंड के पास अब अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत Sona BLW Precision Forgings Ltd. के 4,38,95,352 इक्विटी शेयर हैं। फंड ने 13 अगस्त, 2025 को 1,15,615 शेयर खरीदे, जिससे 3 जुलाई, 2025 को दिए गए पिछले डेटा की तुलना में उसकी शेयरहोल्डिंग पेड-अप कैपिटल के 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई। 3 जुलाई, 2025 को फंड की हिस्सेदारी 5.05 प्रतिशत थी।

                                    AUGUST 18, 2025 / 12:16 PM IST

                                    Stock Market Live Update: GLENMARK PHARMA पर NOMURA की राय

                                    नोमुरा ने ग्लेनमार्क फार्मा पर Neutral रेटिंग की राय दी है और टारगेट प्राइस 1500 रुपये तय किया है। रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से 7% और 13% कम है जबकि नेट प्रॉफिट अनुमान से कम है। सालाना आधार पर % के साथ इंडिया रेवेन्यू में सुस्ती देखने को मिली जबकि EM में फ्लैट ग्रोथ, यूरोप में गिरावट रही।

                                      AUGUST 18, 2025 / 12:08 PM IST

                                      Stock Market Live Update:लेमन ट्री होटल्स नई दिल्ली में 5-सितारा होटल विकसित करेगा

                                      कंपनी की सहायक कंपनी, फ्लेर होटल्स को दिल्ली विकास प्राधिकरण से नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में एक प्रमुख भूमि भूखंड के लाइसेंस अधिकारों के लिए एक लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है, जो 5-सितारा होटल के विकास और संचालन के लिए है।

                                        AUGUST 18, 2025 / 11:33 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Ashok Leyland ने डिविडेंड का किया ऐलान

                                        Ashok Leyland के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए ₹6.25 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसमें ₹2.00 का पहला अंतरिम डिविडेंड और ₹4.25 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड शामिल है। यह घोषणा 14 अगस्त, 2025 को हुई 76वीं वार्षिक आम बैठक के बाद की गई।

                                          AUGUST 18, 2025 / 11:05 AM IST

                                          Stock Market Live Update:पावर फाइनेंस बांट रही तगड़ा अंतरिम डिविडेंड

                                          पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने ₹3.70 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट आज, 18 अगस्त, 2025 है। पावर फाइनेंस के शेयरों का पिछला कारोबार मूल्य ₹416.50 था, जो पिछले क्लोजिंग मूल्य से 0.30% की मामूली गिरावट दर्शाता है। यह घोषणा पावर फाइनेंस के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाती है। मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का रेवेन्‍यू ₹1,06,501.62 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹91,096.72 करोड़ से काफी अधिक है। नेट प्रॉफिट में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई, जो मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए बढ़कर ₹30,514.65 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹26,461.36 करोड़ था।

                                            AUGUST 18, 2025 / 10:43 AM IST

                                            Stock Market Live Update: Medistep Healthcare को मिला 23.26% का लिस्टिंग गेन

                                            मेडीस्टेप हेल्थकेयर के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पास मिला था और ओवरऑल इसे 382 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹43.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹53.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23.26% का लिस्टिंग गेन (Medistep Healthcare Listing Gain) मिला।

                                              AUGUST 18, 2025 / 10:34 AM IST

                                              Stock Market Live Update:सीमेंट शेयरों में तूफानी तेजी

                                              सीमेंट शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। अल्ट्राटेक और डालमिया भारत करीब पांच परसेंट उछले है। साथ ही अंबुजा, ग्रासिम और जेके सीमेंट भी तीन से चार परसेंट दौड़े है।

                                                AUGUST 18, 2025 / 10:19 AM IST

                                                Stock Market Live Update: केईसी इंटरनेशनल को 1402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

                                                RPG ग्रुप की कंपनी को अपने ट्रांसमिशन एवं वितरण, सिविल और केबल एवं कंडक्टर व्यवसायों में 1,402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन नए ऑर्डरों के साथ, कंपनी का वर्ष-दर-वर्ष (YTD) ऑर्डर प्राप्ति 8,400 करोड़ रुपये को पार कर गया है।केईसी इंटरनेशनल का भाव 32.15 रुपये या 4.13 फीसदी की वृद्धि के साथ 810.20 रुपये पर था।

                                                शेयर ने क्रमशः 04 दिसंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,312.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 605.05 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 38.25 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 33.91 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                  AUGUST 18, 2025 / 10:16 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा तेज़ी

                                                  पेन्नार इंडस्ट्रीज का भाव 26.30 रुपये या 12.36 फीसदी की बढ़त के साथ 239.10 रुपये पर था। इसने 240.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 216.25 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

                                                  इस शेयर ने क्रमशः 24 जुलाई, 2025 और 12 फ़रवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 265.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 136.60 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 9.77 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 75.04 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                    AUGUST 18, 2025 / 10:13 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: ANB Metal Cast के शेयरों को मिला 5.13% का लिस्टिंग गेन

                                                    एएनबी मेटल कास्ट के शेयरों की आज NSE SME पर प्रीमियम भाव पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹156.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹164.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5.13% का लिस्टिंग गेन (ANB Metal Cast Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹172.20 (ANB Metal Cast Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 10.38% मुनाफे में हैं।

                                                      AUGUST 18, 2025 / 10:11 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: ऑटो, बैंकिंग, NBFCs, मेटल में रौनक

                                                      GST में कटौती की उम्मीद से ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही बैंकिंग, NBFCs, FMCG और रियल्टी शेयरों में भी तेजी की बहार आया।

                                                        AUGUST 18, 2025 / 10:10 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:JSW स्टील, JSPL, SAIL में रौनक

                                                        एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक नजर आ रहा है। JSW स्टील करीब 3 परसेंट भागा है। उधर JSPL, SAIL और टाटा स्टील में रौनक देखने को मिली। ALLOY और ALLOY STEEL FLAT PRODUCT पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी । DGTR ने वित्त मंत्रालय से की सिफारिश की।

                                                          AUGUST 18, 2025 / 9:42 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:दिलीप बिल्डकॉन कंसोर्टियम को 2952 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                          डीबीएल-रामकी कंसोर्टियम ने राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जिसे पहले ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) द्वारा हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर जारी निविदा के लिए एल-1 बोलीदाता घोषित किया है। परियोजना की लागत 2952 करोड़ रुपये है। दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 4.95 रुपये या 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 482.05 रुपये पर नजर आ रहा है।

                                                          शेयर ने क्रमशः 28 अगस्त, 2024 और 28 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 588.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 363.45 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 18.07 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 32.63 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                            AUGUST 18, 2025 / 9:37 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:कावेरी सीड कंपनी के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट जारी, तीन सप्ताह में सबसे अधिक गिरावट

                                                            कावेरी सीड कंपनी का शेयर 61.70 रुपये या 5.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1,040.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,095.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 1,036.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।शेयर ने क्रमशः 16 अप्रैल, 2025 और 28 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,601.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 803.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 35.02 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 29.62 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                              AUGUST 18, 2025 / 9:20 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: Go Fashion (India) के प्रमोटर ने 8.4 लाख शेयर रखे गिरवी

                                                              Go Fashion (India) Limited के प्रमोटर राहुल Saraogi ने कंपनी के 8.4 लाख इक्विटी शेयर गिरवी रखे हैं। यह जानकारी 14 अगस्त, 2025 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियम 31(1) के तहत दी गई है। यह गिरवी 13 अगस्त, 2025 को बनाया गया था। ये शेयर Kotak Mahindra Bank Limited और IndusInd Bank Limited सहित उधारदाताओं के पक्ष में गिरवी रखे गए हैं, जिसमें Catalyst Trusteeship Limited ट्रस्टी के रूप में कार्य कर रही है। गिरवी रखने का कारण निजी उधार बताया गया है।

                                                                AUGUST 18, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 24900 के पार खुला

                                                                बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 898.47 अंक यानी 01.20 फीसदी बढ़कर 81,562.07 पर और निफ्टी 316.35 अंक यानी 1.28 फीसदी बढ़कर 24,945.45 पर पहुच गया।

                                                                  AUGUST 18, 2025 / 9:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                  प्री-ओपनिंग में बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती सत्र में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 675.13 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,272.79 पर और निफ्टी 369.45 अंक या 1.50 फीसदी बढ़कर 25,000.75 पर पहुच गया।

                                                                    AUGUST 18, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:निफ्टी पर रणनीति

                                                                    निफ्टी में सिर्फ ITC का फैक्टर हावी रह सकता है। बाकी सभी शेयर चलेंगे लेकिन ITC नीचे खींचेगा। पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,900-24,950 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,600-24,650 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शंस जोन) पर है। 200-300 अंकों के गैप अप के बाद 15-20 मिनट दीजिए। अगर गैप अप टिका तो month end ऑप्शंस के जरिए तेजी करें।

                                                                      AUGUST 18, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                      आज बैंक निफ्टी में ज्यादा बड़ी रैली होनी चाहिए। बैंक निफ्टी घरेलू इकोनॉमी को ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाता है। बैंक निफ्टी में ITC वाला फैक्टर भी नहीं है पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। 56,000 के ऊपर, 56,500-57,000 भी देखने को मिल सकता है। गैपअप और पहले घंटे का निचले स्तर टिकना जरूरी है।

                                                                        AUGUST 18, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:HDFC Securities नागराज शेट्टी की राय

                                                                        निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर पॉजिटिव कैंडल बनाई है, जो पिछले छह हफ्तों की गिरावट को तोड़ती है। 24,300-24,200 का जोन मजबूत सपोर्ट वाला है। अगर निफ्टी 24,700 को पार करता है, तो यह 25,000 की ओर बढ़ सकता है।

                                                                          AUGUST 18, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार को होने वाली ट्रंप-पुतिन की बैठक से पहले निफ्टी में सुस्त कारोबार देखने को मिला और यह सीमित दायरे में ही रहा। जब तक निफ्टी 24,337 के ऊपर बना रहेगा, कुल मिलाकर तेजी का रुझान कायम रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,660 और 24,850 पर रेजिस्टेंस है। जबकि 24,337 से नीचे गिरने पर फिर से मंदड़िए हावी हो सकते हैं।

                                                                            AUGUST 18, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: सोना 2 हफ़्ते के निचले स्तर से उछला, ट्रंप-ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात पर नज़र

                                                                            अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण सोना दो हफ़्ते के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद तेज़ी से बढ़ा, क्योंकि निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ रूस के साथ शांति समझौते पर चर्चा के लिए होने वाली बैठक का इंतज़ार कर रहे थे।

                                                                            सोना हाजिर सोमवार को 0.3% बढ़कर 3,345.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया, जो 1 अगस्त के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया था।दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,391.80 डॉलर पर पहुँच गया।

                                                                              AUGUST 18, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: डिफेंस और न्यूक्लियर सेक्टर भी आज रहेगा फोकस

                                                                              डिफेंस और न्यूक्लियर सेक्टर भी आज फोकस में रहेगा। डिफेंस में आत्मनिर्भर भारत पर फोकस बढ़ेगा। डिफेंस सुरक्षा कवच के लिए मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान किया है। भारत में जेट ईंजन बनाने की योजना है। 10 नए न्यूक्लियर प्लांट बनाने का भी एलान किया।

                                                                                AUGUST 18, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                बाजार के टेक्निकल स्ट्रक्चर पर बात करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि कल की तेजी 24,670 के स्तर पर पहुंचने के बाद थम गई। ऑसिलेटर्स की पोजीशन और छोटी समय-सीमाओं में बनने वाले रिवर्सल पैटर्न तेजी आने की संभावना को मजबूती दे रहे हैं। आगे निफ्टी में 24,850-25,000-25,200 के टारगेट मुमकिन है। हालांकि, अगर निफ्टी आज 24,540 से नीचे चला जाता है, तो हमें तेजी के नजरिए की फिर से समीक्षा करनी पड़ सकती है। हालांकि 24,000 तक सीधे गिरने की संभावना कम ही दिखती है।

                                                                                  AUGUST 18, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: M&M की 4 EV SUV की तैयारी

                                                                                  महिंद्रा एंड महिंद्रा का EV पर बड़ा दांव खेला है। NU_IQ platform पर शोकेस 4 SUV डिजाइन कॉन्सेप्ट किए । 2027 में NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बने SUVs लॉन्च होंगे।

                                                                                    AUGUST 18, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: वोडा आइडिया का घाटा बढ़ा

                                                                                    पहली तिमाही में वोडाफोन का घाटा 6400 करोड़ से बढ़कर 6600 करोड़ रुपये हुआ। हालांकि रेवेन्यू में करीब 5 परसेंट की बढ़त हुआ। साथ ही EBITDA , मार्जिन और ARPU में भी थोड़ा सुधार है।

                                                                                      AUGUST 18, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: चुनिंदा स्टील प्रोडक्ट्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी

                                                                                      बाजार का सेंटिमेंट सुधारने वाली एक और खबर आई है। स्टील सेक्टर को सरकार से बड़ी राहत मिली। Non-Alloy और Alloy Steel Flat Product पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR ने वित्त मंत्रालय से की सिफारिश की है। पहले साल 12% तो दूसरे साल साढ़े 11% ड्यूटी रहेगी। JSW Steel, JSPL, SAIL ने डिमांड की थी।

                                                                                        AUGUST 18, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: ब्राइट ब्रदर्स के ₹2.50 के फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट आज

                                                                                        ब्राइट ब्रदर्स ने ₹2.50 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया, जिसकी एक्स-डिविडेंड की तारीख आज है। कंपनी का पिछला कारोबार मूल्य ₹365.85 था, जो पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में 3.24% अधिक है।यह डिविडेंड रिकॉर्ड डेट पर स्टॉक रखने वाले शेयरधारकों के लिए लागू है। यह कॉर्पोरेट एक्शन कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और अपने निवेशकों को पुरस्कृत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 207.81 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ ब्राइट ब्रदर्स, रणनीतिक वित्तीय फैसलों के साथ प्लास्टिक सेक्टर में आगे बढ़ रही है।

                                                                                          AUGUST 18, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:बाजार के लिए कैसे मिल रहे है आज के संकेत

                                                                                          बाजार में आज अच्छी खबरों की बहार है। गिफ्ट निफ्टी करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। PM मोदी का इंडिपेंडेंस डे के मौके पर बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। GST में बड़े रिफॉर्म का एलान किया । सूत्रों के मुताबिक GST पर 4 के बजाए 5% और 18% के सिर्फ दो स्लैब होंगे। SIN प्रोडक्ट में 40 परसेंट GST का प्रस्ताव है। डिफेंस में आत्मनिर्भर भारत पर फोकस बढेगा। इस बीच बाजार को ट्रंप पुतिन मुलाकात से पॉजिटव OUTCOME की उम्मीद है। भारत से सेंकेंडरी 25% टैरिफ हट सकता है । आज यूक्रेन के राष्ट्पति जेलेंस्की की ट्रंप के साथ मुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी है।

                                                                                            AUGUST 18, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।