Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 19, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 371 अंक चढ़ा, निफ्टी 24950 के ऊपर हुआ बंद, ब्रॉडर मार्केट चमके

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,644.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980.65 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market highlight:सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही। निफ्टी बैंक रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। तेल-गैस, ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक यानी 0.46 फ

 Stock Market highlight:सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market highlight:सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
AUGUST 19, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: रुपया 39 पैसे बढ़कर बंद हुआ

भारतीय रुपया मंगलवार को 39 पैसे बढ़कर 86.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 87.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

    AUGUST 19, 2025 / 3:40 PM IST

    Stock Market Live Update: वेदांता बोर्ड दूसरे अंतरिम डिविडेड पर करेगा विचार

    वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इक्विटी शेयरों पर दूसरे अंतरिम लाभांश, यदि कोई हो, पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल 21 अगस्त को बैठक करेगा। यदि लाभांश घोषित किया जाता है, तो इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है।

      AUGUST 19, 2025 / 3:36 PM IST

      Stock Market highlight: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

      सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही। निफ्टी बैंक रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। तेल-गैस, ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा।

      कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,644.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980.65 के स्तर पर बंद हुआ।

        AUGUST 19, 2025 / 3:20 PM IST

        Stock Market Live Update: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट

        अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात का असर मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। भारत डायनेमिक्स (BDL), डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 1% फिसलकर 7,742 के स्तर पर पहुंच गया।

          AUGUST 19, 2025 / 3:07 PM IST

          S&P ON INDIA: 2 स्लैब GST से राजस्व में बढ़ोतरी संभव

          2 स्लैब GST से राजस्व में बढ़ोतरी संभव है। US टैरिफ का लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर बड़ा असर नहीं है। RIL की रेटिंग अगले 12 महीनों में बढ़ सकती है।

            AUGUST 19, 2025 / 2:47 PM IST

            Stock Market Live Update: Infibeam Avenues के शेयर की कीमत 12 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा भागे

            इन्फ़ीबीम एवेन्यूज़ का भाव 1.01 रुपये या 6.76 फीसदी की बढ़त के साथ 15.95 रुपये पर था। इसने 16.15 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 14.91 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 22 अगस्त, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 33.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 14.11 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 51.89 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 13.04 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

              AUGUST 19, 2025 / 2:29 PM IST

              Stock Market Live Update:टेलीकॉम पर जैफरीज

              टेलीकॉम सेक्टर में Q1 में 16 फीसदी सालाना की मजबूत औसत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। भारती और जियो के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी जारी है। टैरिफ हाइक नहीं होने से Q2 रेवेन्यू ग्रोथ में नरमी संभव है। वोडाफोन के कैपेक्स में सुस्ती दिख सकती है। टेलीकॉम सेक्टर में जैफरीज को Bharti Airtel और Hexacom पसंद है।

                AUGUST 19, 2025 / 2:19 PM IST

                Stock Market Live Update: All Time Plastics के शेयरों में 6% की तेजी

                ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयरों में आज 19 अगस्त को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक उछलकर 308 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। इसके साथ ही अब शेयर का भाव अपने 275 रुपये के आईपीओ प्राइस से लगभग 12% ऊपर कारोबार कर रहा है।

                  AUGUST 19, 2025 / 2:08 PM IST

                  Stock Market Live Update: टेलीकॉम पर मॉर्गन स्टैनली

                  जियो ने 20 फीसदी तक इंडायरेक्ट टैरिफ प्लान बढ़ाए हैं। 249 के 1 GB वाले एंट्री प्लान बंद कर दिए हैं। 299 वाले नए प्लान में 1 GB की जगह 1.5 GB/दिन डेटा मिलेगा। एयरटेल और VI के 28 दिन वाले प्लान 299 रुपए में मिलते हैं। 1.5 GB का 199 रुपए वाला प्लान बंद कर दिया गया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि जियो के कदम से आय और ARPU बढ़ाने में मदद मिलेगी। FY27 में 4G/5G के प्रीपेड दाम 15 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। टैरिफ में बढ़ोतरी या प्लान में बदलाव करके रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश हो रही है।

                    AUGUST 19, 2025 / 1:58 PM IST

                    Stock Market Live Update: Jubilant Ingrevia के प्रमोटरों ने गिरवी रखी Bajaj Finance के लिए 1.10% हिस्सेदारी

                    Jubilant Ingrevia के प्रमोटरों ने शेयरों पर ग्रहणाधिकार बनाया है, जिसमें SPB Trustee Company Private Limited और SS Trustee Company Private Limited संयुक्त रूप से श्याम सुंदर भरतिया फैमिली ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी के रूप में काम कर रहे हैं, और HSB Trustee Company Private Limited और HS Trustee Company Private Limited संयुक्त रूप से हरी शंकर भरतिया फैमिली ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी के रूप में काम कर रहे हैं, उन्होंने 12 अगस्त, 2025 तक Bajaj Finance Limited को 1.10 प्रतिशत शेयर पूंजी गिरवी रखी है।

                      AUGUST 19, 2025 / 1:53 PM IST

                      Stock Market Live Update: HDFC AMC के शेयरों में जोरदार तेजी

                      HDFC Asset Management Company का शेयर मंगलवार के कारोबार में NSE पर 5,734 रुपये के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, जिसका भाव 5,731.50 रुपये प्रति शेयर था, जो 0.25 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। दोपहर 12:20 बजे, स्टॉक ने मजबूत पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाया, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 968.15 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 775.24 करोड़ रुपये था। इसी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 747.55 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 603.76 करोड़ रुपये था।

                        AUGUST 19, 2025 / 1:53 PM IST

                        Stock Market Live Update: सितंबर के शुरुआत में GAIL पाइपलाइन टैरिफ का एलान संभव

                        CNBC-TV18 के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सितंबर के शुरुआत में GAIL पाइपलाइन टैरिफ का एलान संभव है। सितंबर के शुरुआती हफ्ते में PNGRB बोर्ड की बैठक संभव है। GAIL पाइपलाइन टैरिफ की खबर पर PNGRB का प्रतिक्रिया से इनकार किया। PNGRB की अगस्त मीटिंग में दूसरी कंपनियों के पाइपलाइन से जुड़े मसलों पर विचार संभव है।

                          AUGUST 19, 2025 / 1:36 PM IST

                          Stock Market Live Update:Motherson Sumi Wiring India के शेयरों में बढ़त

                          Motherson Sumi Wiring India के शेयर में जोरदार तेजी है और ये निफ्टी मिडकैप के टॉप गेनर्स में शामिल है। दरअसल, एनालिस्ट के प्लांट दौरे के बाद शेयर में तेजी आई। ग्रीनफील्ड विस्तार से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। नए व्हीकल लॉन्च के मद्देनजर प्लांट का विस्तार मिलेगा। EV,ICE और हाइब्रिड प्लेटफॉर्म से जुड़ा विस्तार है।

                          कंपनी के प्लांट से हाई/लो वोल्टेज हारनेस की सप्लाई हुई। पुणे और नवगाम प्लांट में कामकाज शुरू हुआ। प्लांट से मारुति, टाटा मोटर्स और M&M को सप्लाई शुरु हुई।

                            AUGUST 19, 2025 / 1:29 PM IST

                            Stock Market Live Update:डेल्टा कॉर्प के शेयर की कीमत में 14 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी

                            डेल्टा कॉर्प का शेयर 3.72 रुपये या 4.45 फीसदी की बढ़त के साथ 87.23 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 87.76 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 82.92 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है। इस शेयर ने क्रमशः 25 सितंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 141.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 76.73 रुपये को छुआ वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 38.51 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 13.68 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                              AUGUST 19, 2025 / 1:26 PM IST

                              Stock Market Live Update: जेएसडब्ल्यू सीमेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                              मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की कवरेज न्यूट्रल रेटिंग के साथ की है। वहीं इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ₹163 फिक्स किया है जो इसके इश्यू प्राइस से 10.88% अपसाइड है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹147 के भाव पर जारी हुए थे। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन बेहतर है। बुल केस में इसके शेयर ₹200 तक जा सकते हैं लेकिन बेयर केस में ₹120 तक गिर सकता है।

                                AUGUST 19, 2025 / 1:25 PM IST

                                Stock Market Live Update:एल्केम ने ओलेसॉफ्ट ट्रूसेरा लॉन्च किया

                                एल्केम लैबोरेटरीज ने ओलेसॉफ्ट ट्रूसेरा मॉइस्चराइजिंग लोशन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक उन्नत वैज्ञानिक रूप से निर्मित उत्पाद है जो त्वचा में नमी बहाल करने, त्वचा की सुरक्षा को मज़बूत करने और त्वचा की जलन को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

                                  AUGUST 19, 2025 / 12:59 PM IST

                                  Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स में तेजी जारी

                                  लगातार छठे दिन चढ़ा, 6 सत्रों में 10% की तेजी आई। दक्षिण अफ्रीकी कार बाजार में 6 साल बाद दोबारा एंट्री की। Motus होल्डिंग्स के साथ करार के बाद दोबारा एंट्री हुई। छोटी डीजल, पेट्रोल गाड़ियों पर GST 28% से घटकर 18% हो सकती है। कंपनी की करीब 87% गाड़ियां ज्यादा टैक्स रेट के दायरे में है। GST घटने से गाड़ियां सस्ती होंगी, डिमांड बढ़ेगी।

                                    AUGUST 19, 2025 / 12:51 PM IST

                                    Stock Market Live Update:इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर सख्त SEBI

                                    नॉन बेंचमार्क इंडेक्स पर SEBI ने कंसलटेशन पेपर जारी किया। रेगुलेटर का प्रस्ताव 20% से ज्यादा ना हो किसी एक शेयर का वेटेज है। टॉप 3 शेयरों के वेटेज लिमिट भी 45% पर रखी। बैंक निफ्टी और बैंकेक्स में शेयरों के ज्यादा वेटेज से उतार-चढाव का सीएनबीसी-आवाज मुद्दा उठाता रहा है।

                                      AUGUST 19, 2025 / 12:30 PM IST

                                      Stock Market Live Update: TCS ने लैटिन अमेरिका में AI-बेस्ड ऑपरेशन सेंटर खोला

                                      TCS ने लैटिन अमेरिका में AI-बेस्ड ऑपरेशन सेंटर खोला। मेक्सिको सिटी में नया कार्यालय मेक्सिको में टीसीएस का आठवां परिचालन केंद्र है, जहां कंपनी ने पिछले 22 वर्षों में 11,000 से अधिक उच्च कुशल सहयोगियों का कार्यबल तैयार किया है।

                                        AUGUST 19, 2025 / 12:11 PM IST

                                        Stock Market Live Update: वोडा आइडिया पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

                                        ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे फिर से होल्ड रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹7.5 से घटाकर ₹7 कर दिया है। नुवामा का कहना है कि कर्ज मिलने में देरी का कंपनी के कारोबार पर झटका दिख रहा है। इसके अलावा एजीआर और स्पेक्ट्रम के देनदारियों पर भी नजर रखने की जरूरत है। नुवामा के मुताबिक कर्ज नहीं मिलने की स्थिति में इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कैपिटल एक्सपेंडिचर की रफ्तार सुस्त पड़ सकती है क्योंकि ऑपरेशनल कैश फ्लो निवेश में बदल जाएगा। कर्ज के लिए कंपनी सरकार की हिस्सेदारी और क्रेडिट रेटिंग में सुधार का सहारा ले रही है।

                                          AUGUST 19, 2025 / 12:09 PM IST

                                          Stock Market Live Update:वोडा आइडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                          मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इक्विटी निवेश और नेटवर्क कैपेक्स में तेजी के बावजूद मार्केट में इसका दबदबा फिर घटा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर ₹6 ,कर दिया है और सेल रेटिंग बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एजीआर बकाए और कर्ज में राहत नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी के कैपेक्स प्लान को झटका लग सकता है जिससे सब्सक्राइबर्स की संख्या और गिर सकती है।

                                            AUGUST 19, 2025 / 11:35 AM IST

                                            Stock Market Live Update: COAL INDIA ने Konkan Railway Corporation के साथ करार किया

                                            Konkan Railway Corporation के साथ करार किया। COAL INDIA की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए करार किया है।

                                              AUGUST 19, 2025 / 11:31 AM IST

                                              Stock Market Live Update: ALEMBIC PHARMA के Macitentan दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली

                                              Macitentan दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली। Macitentan हाई ब्लड प्रेशर की दवा है। Macitentan दवा का अनुमानित सालाना कारोबार $118 Cr है।

                                                AUGUST 19, 2025 / 11:17 AM IST

                                                Stock Market Live Update: चुनिंदा ऑटो शेयरों में रफ्तार कायम

                                                ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी देखने को मिला। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। बजाज ऑटो, हीरो मोटो, HYUNDAI में लगातार दूसरे दिन टॉप गियर में है, लेकिन रियल्टी और डिफेंस में मुनाफावसूली देखने को मिला। HAL, BEL और BDL दो परसेंट तक फिसले।

                                                  AUGUST 19, 2025 / 11:11 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Kernex Microsystems संयुक्त उद्यम को 151 करोड़ रुपये के KAVACH ऑर्डर के लिए एलओए प्राप्त हुआ

                                                  पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल ने केर्नेक्स-केईसी कंसोर्टियम को पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के इटारसी (छोड़कर)-खंडवा (छोड़कर), बीना (छोड़कर), रुठियाई और संबंधित खंडों में मार्ग विविधता के साथ यूएचएफ बैकबोन पर कवच (स्वदेशी एटीपी सिस्टम) के प्रावधान के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी किया है।

                                                    AUGUST 19, 2025 / 11:01 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: टेक्सटाइल शेयरों में जोश

                                                    कॉटन इंपोर्ट पर ड्यूटी में छूट से टेक्सटाइल्स शेयरों में जोश में नजर आ रहे है। वर्धमान टेक्सटाइल्स करीब 7 परसेंट दौड़ा है। साथ ही WELSPUN LIVING, अरविंद और गोकलदास एक्सपोर्ट में भी जोरदार तेजी आई।

                                                      AUGUST 19, 2025 / 10:53 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Tata Steel की सहायक कंपनी Ceramat में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

                                                      कंपनी की सहायक कंपनी, टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स (TSAML) ने सेरामाट (CPL) में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी (90%) और वरीयता हिस्सेदारी (100%) को लायनस्टीड वेंचर्स LLP की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, लायनस्टीड एप्लाइड मैटेरियल्स को बेचने को मंजूरी दे दी है। इस विनिवेश के साथ, TSAML के पास CPL में कोई भी प्रतिभूति नहीं रहेगी, और परिणामस्वरूप, CPL कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रहेगी।

                                                        AUGUST 19, 2025 / 10:47 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Sandhar Technologies, SPV में 4.51% हिस्सेदारी हासिल करेगी

                                                        कंपनी ने क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी केके 1ए के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरधारक समझौता (एसएसएसएचए) किया है, जिसके तहत एसपीवी में 4.51% हिस्सेदारी (मौजूदा शेयरधारिता संरचना के अनुसार) 2.72 करोड़ रुपये में हासिल की है। संधार टेक्नोलॉजीज का भाव 3.75 रुपये या 0.89 फीसदी बढ़कर 426.85 रुपये पर था।

                                                        शेयर ने क्रमशः 22 अगस्त, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 650.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 329.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 34.42 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 29.74 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                          AUGUST 19, 2025 / 10:46 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Hyundai Motor India के शेयरों की जोरदार तेजी

                                                          Hyundai Motor India के शेयर आज के कारोबार में NSE पर 2,469.00 रुपये प्रति शेयर के 52-सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। सुबह 09:28 बजे, स्टॉक 1.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,461.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। Hyundai Motor India के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में हाल के क्वार्टर में उतार-चढ़ाव देखा गया है। जून 2025 को समाप्त क्वार्टर के लिए, रेवेन्यू 16,412.88 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2025 को समाप्त क्वार्टर के लिए रिपोर्ट किए गए 17,940.28 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। इसी तरह, जून 2025 क्वार्टर के लिए नेट प्रॉफिट 1,369.23 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 1,614.35 करोड़ रुपये था।

                                                            AUGUST 19, 2025 / 10:43 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेज हाउसों की राय

                                                            IIFL के मुताबिक, जियो के मोबाइल रेवेन्यू में 249 रुपये वाले पैक का योगदान 10% से भी कम था। इसलिए सीधी गणना के आधार पर यह कदम केवल 2% से कम राजस्व वृद्धि करेगा। इसलिए 20% टैरिफ बढ़ोतरी से प्रत्यक्ष आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 2% से भी कम बढ़ोतरी का अनुमान है।

                                                            वहीं, एक्सिस कैपिटल का अनुमान है कि इस बदलाव से जियो का वित्त वर्ष 2026 के रेवेन्यू और ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू) 4-5% तक बढ़ सकता है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी टैरिफ बढ़ाने की राह पर चलेंगे।

                                                            मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जियो ने न सिर्फ 249 रुपये (1GB/दिन, 28 दिन) पैक हटाया है, बल्कि इसने 199 रुपये (1.5GB/दिन, 18 दिन) वाला पैक भी बंद कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 249 रुपये वाला पैक जियो का इकलौता 28 दिनों तक 1GB प्रतिदिन वाला पैक था। अब सबसे सस्ता 28 दिन का डेली डेटा प्लान 299 रुपये से शुरू होगा।

                                                              AUGUST 19, 2025 / 10:23 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: ONGC ने तमिलनाडु में हीलियम रिकवरी प्रदर्शन संयंत्र स्थापित करने के लिए ईआईएल के साथ समझौता किया

                                                              ओएनजीसी की अनुसंधान एवं विकास शाखा, ओएनजीसी एनर्जी सेंटर ट्रस्ट (ओईसीटी) ने तमिलनाडु के कावेरी एसेट स्थित ओएनजीसी के कुथलम गैस संग्रहण केंद्र में हीलियम रिकवरी प्रदर्शन संयंत्र स्थापित करने के लिए इंजीनियर्स इंडिया (ईआईएल) के साथ एक औपचारिक समझौता किया है।

                                                                AUGUST 19, 2025 / 10:15 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: 20% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ Icodex का शेयर

                                                                आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹102 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹81.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों की और झटका तब लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹77.55 (Icodex Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 23.97% घाटे में हैं।

                                                                  AUGUST 19, 2025 / 10:09 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: BlueStone Jewellery के शेयरों 1% के डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                                                  ब्लूस्टोन ज्वैलरी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। इसे ओवरऑल ढाई गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹517 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹508.80 और NSE पर ₹510.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि पूंजी ही 1% से अधिक घट गई।

                                                                    AUGUST 19, 2025 / 9:56 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: विभव मनीष चोखानी ने All Time Plastics में 0.53% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                    प्रसिद्ध वित्तीय विशेषज्ञ और निवेशक मनीष चोखानी के पुत्र विभव मनीष चोखानी ने कंपनी में 287.11 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.5 लाख शेयर (0.53% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.93 प्रतिशत या 8.30 रुपये की बढ़त के साथ 291.55 रुपये पर बंद हुआ था। इसका बाजार पूंजीकरण 1,909.88 करोड़ रुपये है।

                                                                      AUGUST 19, 2025 / 9:39 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा की राय

                                                                      सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने कहा "डेली चार्ट पर,बैंक निफ्टी इंडेक्स 20-एसएमए और 50-एसएमए से नीचे बना हुआ है। ये दोनों लेवल मिलकर एक रेजिस्टेंस जोनबनाते हैं। इस जोन के ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग मज़बूत अपसाइड ट्रिगर करने के लिए जरूरी। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कोई रिबाउंड टिकाऊ नहीं होगा और बाजार वापस कंसोलीडेशन मोड में जा सकता है। निफ्टी के लिए 55,400 पर सपोर्ट बना हुआ है,उसके बाद 55,200 पर अगला सपोर्ट है। वहीं, 55,900-56,150 पर रेजिस्टेंस है जो मूविंग एवरेज क्लस्टर के साथ मेल खाता है। इस बैंड के ऊपर लगातार बंद होने से आगे बढ़त हो सकती है, जबकि इसे पार न कर पाने पर इंडेक्स एक बड़े कंसोलीडेशन रेंज में सीमित रह सकता है।"

                                                                        AUGUST 19, 2025 / 9:23 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:सेंसेक्स की फ्लैट चाल, निफ्टी 24900 पर

                                                                        मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हुआ। सेंसेक्स 94.98 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 81,368.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 24.45 अंक यानी0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 24,901.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                          AUGUST 19, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: बीएचके ट्रेडिंग एलएलपी ने कोठारी पेट्रोकेमिकल्स के 7.25 लाख शेयर खरीदे

                                                                          बीएचके ट्रेडिंग एलएलपी ने एरिजोना ग्लोबलसर्विसेज से कोठारी पेट्रोकेमिकल्स के 7.25 लाख शेयर (1.23% हिस्सेदारी) 162.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 1.56 फीसदी या 2.54 रुपये की बढ़त के साथ 164.89 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                          इस शेयर ने क्रमशः 5 सितंबर, 2024 और 4 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 267.42 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 132.31 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 38.34 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 24.62 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                            AUGUST 19, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत

                                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत होती नजर आ रही है। सेंसेक्स 48.26 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 81,322.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 20.15 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 24,897.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                              AUGUST 19, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: टेलीकॉम शेयरों पर आज होगी नजर

                                                                              टेलीकॉम शेयरों पर आज नजर होगी। रिलायंस जियो ने करीब 20% टैरिफ बढ़ाया। 1 GB प्रतिदिन वाले एंट्री प्लान बंद किए। बेस टैरिफ 249 से बढ़ाकर 299 हुआ। दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर भी जल्द टैरिफ बढ़ा सकते हैं।

                                                                                AUGUST 19, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:आज से खुल रहा है विक्रम सोलर का IPO

                                                                                आज सेविक्रम सोलर का करीब 2100 करोड़ का IPO खुल रहा है । प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये है । साथ ही जेम एरोमैटिक्स, श्रीजी शिपिंग और पटेल रिटेल के इश्यू में भी निवेश का मौका है। BLUESTONE JEWELLERY AND LIFESTYLE की आज लिस्टिंग होगी। इ्श्यू करीब पौने 3 गुना भरा था ।

                                                                                  AUGUST 19, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:एमके ग्लोबल की बाजार पर राय

                                                                                  एमके ग्लोबल का कहना है की सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था को लॉन्ग टर्म में काफी फायदा होगा। इससे बाजार की रि-रेटिंग हो सकती है। ब्रोकरेज ने अपने निफ्टी टारगेट को संशोधित करते हुए 28,000 कर दिया है। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने से कमजोर ग्रोथ और कमजोर अर्निंग की निकट भविष्य की चिंताओं का समाधान हो गया है। छह हफ्तों की गिरावट अब थमती दिख सकती और बाजार तेजी का रुख पकड़ सकता है। जीएसटी में सुधार से अर्निंग्स की संभावना काफी हद तक सुधरेगी और बाजार का वैल्यूएशन तर्क संगत होगा।

                                                                                    AUGUST 19, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                    पहला सपोर्ट 55,500-55,700 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,000-56,200 पर है। पहले घंटे का इंतजार करें और फिर नया नजरिया बनाएं। दोनों तरफ ट्रेड करने के लिए तैयार रहें।

                                                                                      AUGUST 19, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                      पहला रजिस्टेंस 25,000-25,050 (कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट: 24,800-24,850 (20 DEMA, कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 (चार्ट के मुताबिक) पर रहा। पहले घंटे का इंतजार करें और फिर नया नजरिया बनाएं। दोनों तरफ ट्रेड करने के लिए तैयार रहें।

                                                                                        AUGUST 19, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                        एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग और लॉन्ग अपर शैडों के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनी। तकनीकी रूप से,यह मार्केट एक्शन डाउन ट्रेंड के रिवर्सल पैटर्न का संकेत है। अगर सोमवार का अपसाइड गैप अगले कुछ सेशन तक खुला रहता है, तो इस गैप को एक बुलिश ब्रेकअवे गैप माना जा सकता है, जो आमतौर पर किसी बड़े बॉटम रिवर्सल पर बनता है। इसलिए 8 अगस्त का हालिया स्विंग लो 24337 निकट भविष्य में निफ्टी के लिए एक निचला स्तर होने की संभावना है। अगला अपसाइड टारगेट 25250 पर दिख रहा है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24700 पर है।

                                                                                          AUGUST 19, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने गैप-अप के साथ शुरुआत की, लेकिन इसे 25,000 पर शुरुआती रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण इंट्राडे गिरावट आई। हालांकि, सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है और आने वाले दिनों में निफ्टी के 25,000 के स्तर पर फिर से पहुंचने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,800 पर है। इसके नीचे जाने पर गिरावट 24,500 तक बढ़ सकता है। ऊपरी स्तर पर, 25,000 से ऊपर जाने पर बाजार में बड़ी तेजी आ सकती है।

                                                                                            AUGUST 19, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: 18 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                            जीएसटी सुधारों की घोषणा और अच्छे ग्लोबल माहौल के बीच सोमवार को निफ्टी में तेज़ उछाल आया और यह 251 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,273.75 पर और निफ्टी 251.20 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 24,882.50 पर बंद हुआ। लगभग 2446 शेयरों में तेजी, 1555 शेयरों में गिरावट और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                              AUGUST 19, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: ONGC और EIL का समझौता, बनाएंगी हीलियम रिकवरी प्लांट

                                                                                              ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने अपने अनुसंधान और विकास विभाग ONGC एनर्जी सेंटर ट्रस्ट (OECT) के माध्यम से, 18 अगस्त, 2025 को इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) के साथ तमिलनाडु के कावेरी एसेट में ONGC के कुथालम गैस कलेक्शन स्टेशन पर एक हीलियम रिकवरी डेमोंस्ट्रेशन प्लांट स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है।इस समझौते में एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR), बेसिक इंजीनियरिंग डिजाइन पैकेज (BEDP) तैयार करना और EPCM और सप्लाई मॉडल के माध्यम से परियोजना को क्रियान्वित करना शामिल है। इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, कमीशनिंग और परफॉर्मेंस टेस्टिंग शामिल हैं।

                                                                                                AUGUST 19, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: Gokaldas Exports ने ESOP 2022 और 2025 में दिए 28 लाख स्टॉक विकल्प

                                                                                                Gokaldas Exports ने GEL एम्प्लोयी स्टॉक ऑप्शन प्लान 2022 ("ESOP 2022") और GEL एम्प्लोयी स्टॉक ऑप्शन प्लान 2025 ("ESOP 2025") के तहत 28 लाख विकल्प दिए जाने की घोषणा की है, साथ ही कंपनी के RSU प्लान 2018 के तहत 1.58 लाख विकल्प प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों और अन्य योग्य कर्मचारियों को दिए गए हैं। ये विकल्प 17 अगस्त, 2028 को निहित होंगे, और ESOP 2022 और ESOP 2025 के तहत दिए गए विकल्पों के लिए एक्सरसाइज भाव 643.46 रुपये प्रति शेयर होगा, जबकि RSU 2018 के तहत विकल्प 5 रुपये प्रति शेयर होंगे।

                                                                                                  AUGUST 19, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:आर्थिक सुधारों पर PM मोदी की बड़ी बैठक

                                                                                                  PM मोदी ने कल शाम की अर्थशास्त्रियों के साथ बड़ी बैठक की। GST समेत Next Generation Reforms के तौर तरीकों पर बातचीत हुई। इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने के उपायों पर इकोनॉमिस्ट्स और एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिए।

                                                                                                    AUGUST 19, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                                    सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कल कैश और वायदा दोनों में खरीदारी रही। कवर की थोड़ी शॉर्ट पोजिशन देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया में दबाव देखने को मिला और अमेरिकी INDICES कल FLAT रहे थे । इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट और दूसरे यूरोपीय नेताओं के साथ WHITE HOUSE में की अहम बैठक की। ट्रंप ने सोशल पर लिखा यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद पुतिन से भी बातचीत हुई।

                                                                                                      AUGUST 19, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।