Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 20, 2024 / 3:35 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 378 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,650 के पार हुआ बंद, फाइनेंशियल शेयरों में रही तेजी

Closing Bell: एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंड़ेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक, हेल्थकेयर , आईटी, मेटसल, पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ

Closing Bell: Closing Bell:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुए।

 फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
AUGUST 20, 2024 / 3:35 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 378 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,650 के पार हुआ बंद

फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 80,802.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,673.45 के स्तर पर बंद हुआ।

SBI Life Insurance, HDFC Life, Bajaj Finserv, Shriram Finance और IndusInd Bank गेनर रहें। वहीं ONGC, Bharti Airtel, Adani Enterprises, Cipla और Apollo Hospitals लूजर रहें।

एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंड़ेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक, हेल्थकेयर , आईटी, मेटसल, पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

    AUGUST 20, 2024 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: OMCs, BPCL, HPCL और IOC पर Emkay की राय

    Emkay ने OMCs पर पॉजिटिव नजरिया दिया है। BPCL के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 405 रुपये किया है। $80/बैरल का क्रूड अच्छी वित्तीय स्थिति प्रदान करता है। कंपनी के Q2FY25 में नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद है। मार्केटिंग मार्जिन में सुधार से तिमाही आधार पर रिकवरी संभव है। सितंबर 2025e EV/EBITDA के हिसाब से OMCs 6.5 के मल्टीपल पर दिखाई दे रहे हैं। Q3 में चुनाव खत्म होने के चलते आगे का आउटलुक बेहतर रहेगा।Emkay ने BPCL के बारे में कहा कि 6 के मल्टीपल की बजाय EV/EBITDA पर अब 6.5 के मल्टीपल का लक्ष्य है। निवेश की अच्छी वैल्यू की उम्मीद से EV/EBITDA में सुधार संभव है।

      AUGUST 20, 2024 / 3:10 PM IST

      Interarch Building IPO: दूसरे दिन अब तक 7 गुना भरा इश्यू

      इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ में आज 20 अगस्त को निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 7.58 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 3.55 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 46.91 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 850-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

        AUGUST 20, 2024 / 2:44 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:कंपनी भविष्य के लिए निवेश जारी रखेगी- AKASA AIR

        सीएनबीसी-आवाज पर AKASA AIR ने बातचीत में कहा है कि देश के एविएशन ग्रोथ के साथ AKASA AIR का ग्रोथ जुड़ा हुआ है। अबु धाबी, कुवैत में भी कंपनी का ऑपरेशन जारी है। कंपनी का फोकस मार्केट शेयर नहीं है। सिर्फ मार्केट शेयर ट्रैक नहीं करते, कारोबार की पहुंच बढ़ाने पर जोर है। आने वाले वर्षों में ग्रोथ का पूरा भरोसा है।AKASA AIR का बिजनेस क्लास लाने का इरादा नहीं है। AKASA AIR ने बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल ऑपरेशन भी शुरू किया। AKASA AIR की क्षमता बढ़ाने पर मुख्य फोकस है। देश की सबसे किफायती सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी भविष्य के लिए निवेश जारी रखेगी।

          AUGUST 20, 2024 / 2:39 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Reliance Power के शेयर में आई 5% तेजी, लगा अपर सर्किट

          गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पावर, रिलायंस पावर की सब्सिडियरी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर से नागपुर में स्थित 600 MW बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। यह सौदा 2,400-3,000 करोड़ रुपये का रह सकता है।इस खबर के बाद रिलायंस पावर के शेयर में 20 अगस्त को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लगा।

            AUGUST 20, 2024 / 2:24 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:TECH MAHINDRAको हैदराबाद में 103 एकड़ जमीन बिक्री को मंजूरी मिली

            कंपनी को हैदराबाद में 103 एकड़ जमीन बिक्री को मंजूरी मिली है। जमीन बिक्री की वैल्यू `535 करोड़ रुपये है। Mahindra University को `535 करोड़ रुपये में 103 एकड़ जमीन बेचेगी।

              AUGUST 20, 2024 / 2:02 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Marksans Pharma की गोवा यूनिट को US FDA से EIR मिला

              कंपनी की गोवा यूनिट को US FDA से EIR मिला है। गोवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जांच 9 से 17 अप्रैल के बीच हुई थी। Voluntary Action Indicated के साथ EIR मिला।

                AUGUST 20, 2024 / 1:55 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:BPCL पर Citi की राय

                सिटी ने बीपीसीएल पर खरीद की राय दी है और लक्ष्य 380 रुपये तय किया है। सिटी का कहना है कि 3 OMCs ने इस साल अब तक ब्रॉडर मार्केट के मुकाबले 17-37% बेहतर परफॉर्म किया है। 2024 की शुरुआत में ही यह आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला है लेकिन, पिछले 6 महीने में अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिला है। लेकिन, पिछले 6 महीने में अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिला है।

                  AUGUST 20, 2024 / 1:33 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Nucleus Software Exports स्टॉक 20% चढ़कर अपर सर्किट में

                  न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयर में 20 अगस्त को 20 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसके बोर्ड की मीटिंग 22 अगस्त को होने वाली है। इस मीटिंग में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद शेयर में जमकर खरीद हुई।

                    AUGUST 20, 2024 / 1:14 PM IST

                    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24700, 24500 और 24500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50600, 50700 और 51000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50800, 50700 और 50600 के स्तर पर नजर आये।

                      AUGUST 20, 2024 / 1:10 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:क्रूड में नरमी से दौड़े OMCs

                      क्रूड में नरमी से OMCs में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।HPCL 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर्स में शामिल हुआ है। साथ ही BPCL और IOC में भी 2% तक की तेजी आई है। BPCL पर सिटी ने 380 रुपए के टारगेट दिए हैं।

                        AUGUST 20, 2024 / 12:55 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:HIND ZINC ने 19 रुपये प्रति शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया

                        कंपनी ने 19 रुपये प्रति शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। 28 अगस्त डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी डिविडेंड पर 8,028 करोड़ रुपये खर्च करेगी ।

                          AUGUST 20, 2024 / 12:50 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Ola Electric शेयर को लेकर एक्सपर्ट की राय

                          Ola Electric के शेयर को लेकर चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया की सलाह है कि चार्ट पैटर्न पर स्टॉक अभी भी बुलिश दिख रहा है। जिन्होंने शेयर खरीद लिया है, वे इसे आगे 175 रुपये के नियर टर्म टारगेट के लिए होल्ड करें। साथ ही स्टॉप लॉस को 90 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर करें। फ्रेश इनवेस्टर भी मौजूदा मार्केट प्राइस पर ओला इलेक्ट्रिक शेयर खरीद सकते हैं और हर 5-6 प्रतिशत की गिरावट पर और शेयर खरीद सकते हैं। स्टॉल लॉस 130 रुपये प्रति शेयर पर ही बरकरार रखें।

                            AUGUST 20, 2024 / 12:34 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:M&M पर Citi की राय

                            सिटी ने M&M पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 3140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। SUVs के लिए आने वाला समय मुश्किलभरा, ट्रैक्टर्स कारोबार अच्छा रहा। FY24 SUVs के लिए अच्छा साल रहा, FY25 ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए अच्छा रहने वाला है। कंपनी के लिए SUV डिमांड सामान्य हुआ, कंपनी ने इस कारोबार में विस्तार भी किया है। SUV सेगमेंट के लिए वॉल्युम अनुमान में कटौती, अर्निंग्स अनुमान में भी हल्की कटौ देखने को मिली।इस साल अब तक एक्सपोर्ट के अलावा वॉल्यूम ग्रोथ 6% रहा । घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है।

                              AUGUST 20, 2024 / 12:18 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:इंडइसइंड बैंक के शेयरों में तेजी

                              इंडइसइंड बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे पूर्ण मालिकाना हक वाली एसेट मैनेजमेंट सब्सिडियरी सेटअप करने के योजना को मंजूरी दी है। इस मंजूरी को ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव स्टेप देख रहे हैं। इस मंजूरी के चलते शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए।ब्रोकरेज का कहना है कि मीडियम टर्म में वैल्यूएशन पर फिलहाल सीमित ही असर दिख रहा। ऐसे में नोमुरा ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है और 1580 रुपये के टारगेट प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

                                AUGUST 20, 2024 / 12:09 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                मॉर्गन स्टेनली ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय रेलवे ने साल 2025 तक 90,000 वैगन को खरीदने की योजना बनाई है, जिसका टीटागढ़ रेल को लाभ मिल सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि टीटागढ़ रेल, माल ढुलाई और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में अपनी क्षमता बढाने पर फोकस कर रही है, जिससे उसे इन इन अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,337 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

                                  AUGUST 20, 2024 / 11:47 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:KEI Industries पर UBS की राय

                                  यूबीएस ने KEI Industries पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 6150 रुपये का टारगेट दिया है। केबल और वायर बिजनेस से कंपनी को फायदा, अर्निंग्स के लिहाज से लगातार बेहतर प्रदर्शन रहा। KEI केबल & वायरर कारोबार में ग्रोथ के साथ लंबी अवधि में पैसा बनाने वाली कंपनी है। ब्रांडेड हाउसिंग वायर और केबल में मार्केट शेयर बढ़ाने के मौके मिला है। FY24 के लिए कैपेक्स बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया है। कैपेक्स बढ़ने से EBITDA CAGR 31% और EBITDA CAGR 22% तक संभव है।

                                    AUGUST 20, 2024 / 11:21 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:सुशील केडिया के पसंदीदा शेयर

                                    सुशील केडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी से ज्यादा अच्छे पैटर्न स्मॉल फाइनेंस बैंक के नजर आ रहे हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक में ज्यादा दम दिख रहा है। IT में Wipro में तेजी बढ़ सकती है। उनका कहना है कि Aarti Ind 900 तक जा सकता है । फार्मा के छोटे शेयरों में तेजी बढ़ सकती है। वहीं RBL BANK 350 रुपये तक जा सकता है । BANDHAN बैंक में तेजी बढ़ सकती है।

                                      AUGUST 20, 2024 / 11:11 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:GREAVES COTTON ने RIVER MOBILITY के साथ करार किया

                                      कंपनी की सब्सिडियरी EVFIN ने RIVER MOBILITY के साथ करार किया है। कस्टमाइज और प्रीमियम फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए करार किया है।

                                        AUGUST 20, 2024 / 11:07 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:ZOMATO में ब्लॉक डील का साइज बढ़ा, शेयर में दबाव

                                        ZOMATO में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की ब्लॉक डील हुई। Antfin Singapore ने 2% से ज्यादा हिस्सेदारी बेची है। डील के बाद शेयर में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 2.68 रुपये 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 259.83 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा हैं।

                                          AUGUST 20, 2024 / 10:47 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:आईटी और इंश्योरेंस शेयरों में तेजी

                                          इश्योंरेस शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। BI लाइफ और ICICI लोम्बार्ड 2% चढ़े है। साथ ही HDFC LIFE, ICICI PRU और GICRE में भी रौनक देखने को मिल रही है। बैंकों के साथ IT शेयरों ने भी रफ्तार पकड़ी है। निफ्टी IT इंडेक्स 1% चढ़ा है। परसिस्टेंट, कोफोर्ज और LTTS 2% उछले है। साथ ही ऑटो और फार्मा शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                            AUGUST 20, 2024 / 10:37 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद Positron Energy अपर सर्किट पर

                                            Positron Energy के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 414 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 250 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 475.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Positron Energy Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 498.75 रुपये (Positron Energy Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.5 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                              AUGUST 20, 2024 / 10:24 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Sunlite Recycling Industries का आईपीओ 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                              सनलाइट रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज की 20 अगस्त को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 105 रुपये से 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 199.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई और 209.45 रुपये पर अपर सर्किट ​लग गया।

                                                AUGUST 20, 2024 / 10:20 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक 50,800 के पार निकला

                                                बाजार में और तेजी बढ़ी है। इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक 50,800 के पार निकला है। निफ्टी IT इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं निफ्टी 24,700 के पार निकला है।

                                                  AUGUST 20, 2024 / 10:18 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Saraswati Saree Depot का आईपीओ 21% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                  Saraswati Saree Depot के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 107 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 160 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 200 रुपये और NSE पर 194 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 21 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Saraswati Saree Depot Listing Gain) मिला।

                                                    AUGUST 20, 2024 / 9:49 AM IST

                                                    ock Market LIVE Updates:COFORGE ने SALESFORCE के साथ करार किया

                                                    कंपनी ने SALESFORCE के साथ करार किया है। इनोवेटिव सस्टेनेबिलिटी सॉल्यूशन के लिए करार किया है।

                                                      AUGUST 20, 2024 / 9:26 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:HI-TECH PIPES को मिला ऑर्डर

                                                      कंपनी को 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर से ऑर्डर मिला है।

                                                        AUGUST 20, 2024 / 9:16 AM IST

                                                        Market Open: बढ़त के साथ खुला बाजार

                                                        बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 231.61 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 80,656.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 76.25 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 24,648.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                          AUGUST 20, 2024 / 9:15 AM IST

                                                          Rupee Open:1 पैसा मजबूत खुला रुपया

                                                          डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर खुला। रुपया आज 83.87 के मुकाबले 83.86 के स्तर पर खुला।

                                                            AUGUST 20, 2024 / 9:05 AM IST

                                                            Market at Pre-open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 325.75 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 80,713.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 54.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 24,626.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                              AUGUST 20, 2024 / 9:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की। लेकिन बैंकिंग शेयरों ने इंडेक्स पर दबाव बनाया। हालांकि, आईटी शेयरों ने इंडेक्स को निचले स्तरों से उबरने में मदद की, लेकिन मोमेंटम के अभाव में निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में रहा और 31.50 अंकों की बढ़त के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ।

                                                              सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल ने 1.80 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया उसके बाद एनर्जी का नंबर रहा। दूसरी तरफ, ऑटो और बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा पिछड़े इंडेक्स रहे। ब्रॉडर मार्केट में मिली-जुली गतिविधि देखने को मिली। जहां मिडकैप कमोबेश फ्रंटलाइन इंडेक्स की तरह ही व्यवहार करता दिखा। जबकि स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक स्मॉल रेड कैंडल बनाई है। लेकिन मार्केट में ओवरऑल अपट्रेंड बरकरार है और रेंज ब्रेकआउट के मुताबिक, अनुमानित टारगेट 24,870 आता है, जबकि नीचे की ओर 24,420 पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                AUGUST 20, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में रहा, ऐसा लगा कि अगली तेजी से पहले यह एक विराम ले रहा है। इंडेक्स लगातार दूसरे दिन हालिया कंसोलीडेशन रेंज से ऊपर बंद हुआ है। अब जब तक निफ्टी 24,300 से ऊपर बना रहेगा तब तक इसका रुझान तेजी के पक्ष में रहेगा। ऊपरी स्तर पर, निफ्टी के लिए 24,750-24,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                  AUGUST 20, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:अनुज सिंघल की निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  आज के लिए निफ्टी बैंक स्ट्रैटजी पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी बैंक अब भी 10 और 20 DEMA से जूझ रहा है। इसका पहला रजिस्टेंस 50,400-50,500 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50,750-50,800 (20 और 50 DEMA) पर है। इसका पहला सपोर्ट 50,200-50,300 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन के मुताबिक) पर है। बड़ा सपोर्ट 49,900-50,000 (100 DEMA) पर है। निफ्टी बैंक को सख्ती से इंट्राडे और रेंज के अंदर ट्रेड करें। 50,200 के पास खरीदें और 50,600 के पास बेचें (Tentative levels) है। खरीदारी और बिकवाली का सौदा स्क्रीन पर कन्फर्म होने के बाद करें।

                                                                    AUGUST 20, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:अनुज सिंघल की निफ्टी पर रणनीति

                                                                    आज के लिए निफ्टी स्ट्रैटजी पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट 24,500-24,550 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,390-24,425 (5, 10 और 20 DEMA) पर है। जो लॉन्ग सौदे लेकर आए हैं वो SL को बढ़ाकर 24,500 पर लाएं। पहला रजिस्टेंस 24,625-24,700 (कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,800-24,850 (चार्ट के मुताबिक) रहा। बड़ा गैपअप नहीं हो तो खुलते ही खरीद सकते हैं। खरीदारी और पोजीशन जोड़ने का जोन 24,450-24,550 पर है। सभी लॉन्ग सौदों का सख्त 24,390 का स्टॉपलॉस लगाए। अभी निफ्टी में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं।

                                                                      AUGUST 20, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:F&O में बैन शेयर

                                                                      F&O बैन में Balrampur Chini Mills, Birlasoft और Hindustan Copper जुड़ गए हैं। इसके अलावा लिस्ट में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion & Retail, Bandhan Bank, Chambar Fertilizers, GNFC, Granules India, India Cements, IndiaMART, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, NMDC, Piramal Enterprises, PNB, RBL Bank, SAIL और Sun TV बरकरार हैं। F&O बैन से Bicon अब बाहर हो चुका है।

                                                                        AUGUST 20, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:HCL टेक के CFO का इस्तीफा

                                                                        कंपनी जानकारी दी है कि प्रतीक अग्रवाल का कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) पद से इस्तीफा दे दिया है। शिव वालिया को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कंपनी द्वारा किया गया यह बदलाव 6 सितंबर से लागू होगा।

                                                                          AUGUST 20, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:जोमैटो में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                          जोमैटो में आज ब्लॉक डील के जरिए 1.54% हिस्सा Antfin Singapore बेच सकता है। फ्लोर प्राइस करीब 251 रुपए प्रति शेयर है। 3420 करोड़ रुपए के सौदे होने की उम्मीद है।

                                                                            AUGUST 20, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                            विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर कैश मार्केट में बिकवाली की है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से बाजार में खरीदारी जारी है। FIIs ने कल कैश मार्केट में नेट 2,667.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। DIIs ने इस दिन कैश मार्केट में नेट 1,802.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। ये आंकड़े प्रोविजनल हैं.

                                                                              AUGUST 20, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                              Global Market: ग्लोबल बाजार में मजबूती, एशिया 1% उछला

                                                                              ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत मिल रहे हैं।  एशिया में एक परसेंट तक मजबूती आई है।  गिफ्ट निफ्टी 70 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।  वहीं दो दिन की जैक्सन होल SYMPOSIUM से पहले US INDICES में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली। नैस्डैक में सवा परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है।  डाओ जोंस और S&P भी आधा से एक फीसदी चढ़े। अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंचे हैं। लगातार 8वें दिन S&P500, नैस्डेक इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। S&P500 इंडेक्स 16 जुलाई के हाई से सिर्फ 1% दूर है। 16 जुलाई को S&P500 इंडेक्स 5,669 तक पहुंचा था। इस बीच तेजी के साथ एशिया के बाजार भी खुले। बाजार को सितंबर में दरें 0.75% घटने की उम्मीद है. शुक्रवार को जैक्सन होल में  जेरोम पॉवेल भाषण देंगे।

                                                                                AUGUST 20, 2024 / 7:34 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:19 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                19 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 80,424.68 पर और निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 24,572.70 पर बंद हुआ। आज करीब 2462 शेयरों में तेजी आई, 1089 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और एलटीआईमाइंडट्री रहे।

                                                                                  AUGUST 20, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- 20 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।