Brokerage Call | एचएसबीसी ने कोफोर्ज पर 'खरीदारी' की राय बरकरार रखी, केपीआईटी को 'होल्ड' रेटिंग दी
एचएसबीसी की राय है कि मिड-टियर आईटी स्पेस इतना मजबूत नहीं है, कमजोर मार्जिन प्रदर्शन चिंता का विषय है। ब्रोकरेज ने KPIT को डाउनग्रेड करके बाय से बदलकर होल्ड रेटिंग दी है। लक्ष्य को 2,160 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये किया गया है। एचएसबीसी की रिपोर्ट में KPIT और Cyient की तुलना में L&T Tech को प्राथमिकता दी गई है। LTTS पर होल्ड रेटिंग बनाए रखी गई है। ब्रोकरेज का मानना है कि Persistent Systems दोहरे अंकों में मजबूती से बढ़ता रहेगा और अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करेगा Coforge पर बाय कॉल बनाए रखते हुए इसके लक्ष्य को 6,500 रुपये से बढ़ाकर 6,900 रुपये किया गया है। 7 Mphasis पर होल्ड कॉल, लक्ष्य को 2,725 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये किया गया। L&T Tech पर होल्ड कॉल, लक्ष्य को 4,905 रुपये से बढ़ाकर 5,560 रुपये किया गया है।