Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए
सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.3% गिरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 15 मई 2025 के निचले स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। रियल्टी, डिफेंस, PSE शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, फार्मा, तेल-गैस इंडेक्स 1.5% से ज्यादा फिसला है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80,786.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,712.05 के स्तर पर बंद हुआ।
Shriram Finance, Sun Pharma, Tata Steel, Bajaj Finance, Trent निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Eicher Motors, HUL, Maruti Suzuki, Nestle India, ITC निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1-2 फीसदी गिरा।