Stock Market Highlight: सेंसेक्स 849 अंक टूटा, निफ्टी 24,750 के नीचे हुआ बंद, एफएमसीजी शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म - live stock market today august 26 updates bse nse sensex nifty latest news crude hdfc bank paytm vikram solar patel retail sai life sciences share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

AUGUST 26, 2025/ 3:41 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 849 अंक टूटा, निफ्टी 24,750 के नीचे हुआ बंद, एफएमसीजी शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80,786.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,712.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.3% गिरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 15 मई 2025 के निचले स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। रियल्टी, डिफेंस, PSE शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, फार्मा, तेल-

Stock Market Highlight:सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए।
AUGUST 26, 2025 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए

सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.3% गिरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 15 मई 2025 के निचले स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। रियल्टी, डिफेंस, PSE शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, फार्मा, तेल-गैस इंडेक्स 1.5% से ज्यादा फिसला है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80,786.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,712.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Shriram Finance, Sun Pharma, Tata Steel, Bajaj Finance, Trent निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Eicher Motors, HUL, Maruti Suzuki, Nestle India, ITC निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1-2 फीसदी गिरा।

AUGUST 26, 2025 3:25 PM IST

Stock Market Live Update: स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट में हेड रिसर्च संतोष मीणा की राय

भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा से बाज़ार की धारणा फिलहाल तनावपूर्ण है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। हालाँकि यह खबर काफी हद तक मौजूदा मूल्यांकनों पर आधारित है, लेकिन निकट भविष्य में अस्थिरता की आशंका है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से बाज़ार का तकनीकी ढाँचा कमज़ोर हुआ है। हालांकि, भारत की घरेलू आर्थिक बुनियाद मज़बूत है, जो घरेलू खपत पर रणनीतिक ज़ोर से प्रेरित है। यह वैश्विक चुनौतियों का एक मज़बूत प्रति-आख्यान प्रदान करता है। इसलिए, निवेशकों को घबराहट से बचना चाहिए और इसके बजाय घरेलू स्तर पर केंद्रित क्षेत्रों जैसे कि एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, बिजली और बुनियादी ढाँचा में पूंजी निवेश करना चाहिए। आने वाली तिमाहियों में कमाई की गति में तेज़ी आने की उम्मीद है। फिर भी, मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता जोखिम को कम करने के लिए एक अच्छी तरह से विविध निवेश पोर्टफोलियो के महत्व को रेखांकित करती है।

AUGUST 26, 2025 3:17 PM IST

Stock Market Live Update:Waaree Energies को 452 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला

वारी एनर्जीज़ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, वारी सोलर अमेरिकाज़ को एक प्रसिद्ध ग्राहक से 452 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोगिता पैमाने पर सौर और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं का विकासकर्ता और मालिक-संचालक है।

AUGUST 26, 2025 2:43 PM IST

Stock Market Live Update: Lehar Footwears को 74.90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

लहर फुटवियर्स को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारों को टूलकिट की आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड से 74.90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है।

AUGUST 26, 2025 2:24 PM IST

Stock Market Live Update: ASHIANA HOUSING ने चेन्नई में 22.71 एकड़ जमीन खरीदी

चेन्नई में 22.71 एकड़ जमीन खरीदी है। चेन्नई प्रोजेक्ट से `1,200 Cr आय की उम्मीद है। चेन्नई की जमीन पर विला और अपार्टमेंट बनाने की योजना है।

AUGUST 26, 2025 2:02 PM IST

Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। 2 फीसदी से ज्यादा इंडेक्स फिसला। एंजेल वन करीब 4 परसेंट टूटकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। MCX, BSE और CDSL भी फिसले है।

AUGUST 26, 2025 1:50 PM IST

Stock Market Live Update: FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी

कमजोर बाजार में भी FMCG शेयरों ने दम दिखाया। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा । ब्रिटानिया तीन परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही HUL और नेस्ले भी दो परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। वहीं चुनिंदा ऑटो शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। आयशर तीन परसेंट उछाल के साथ Life time HIgh पर पहुंचा।

AUGUST 26, 2025 1:47 PM IST

Stock Market Live Update:आयशर मोटर्स के शेयरों में 15 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा तेज़ी

आयशर मोटर्स का शेयर 183.40 रुपये या 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 6,175.90 रुपये पर बंद हुआ। इसने 52 हफ़्तों का उच्चतम स्तर 6,176 रुपये को छुआ। इसने 6,176 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 5,970 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 1.15 प्रतिशत या 68.00 रुपये की बढ़त के साथ 5,992.50 रुपये पर बंद हुआ था।

AUGUST 26, 2025 1:38 PM IST

Stock Market Live Update: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Vikran Engineering का आईपीओ

इन्फ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी Vikran Engineering का ₹772 करोड़ का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मंगलवार, 26 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 29 अगस्त को समाप्त होगा। इस Issue के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 21.65% तक प्रीमियम पर दर्ज किया गया है

AUGUST 26, 2025 1:36 PM IST

Stock Market Live Update: Gulshan Polyols हर शेयर पर बांट रही इतना डिविडेंड

Gulshan Polyols Limited ने घोषणा की है कि उनकी 25वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 को दोपहर 1:00 बजे (IST) स्वर्ण इन एंड सूट होटल, मुजफ्फरनगर में होगी। कंपनी ने ₹0.30 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है।

AUGUST 26, 2025 1:34 PM IST

Stock Market Live Update: टूथपेस्ट पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।

कोलगेट पामोलिव (इंडिया) का भाव 5.60 रुपये या 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,289.50 रुपये पर था। इसने 2,323.40 रुपये का उच्चतम और 2,282.40 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।शेयर ने क्रमशः 04 अक्टूबर, 2024 और 14 अगस्त, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,893.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,151.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 41.19 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 6.44 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 26, 2025 1:17 PM IST

Stock Market Live Update: Arvind Fashions ने हर शेयर पर दी ₹1.60 डिविडेंड को मंजूरी

Arvind Fashions Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 1.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए साल के लिए ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजों को अपनाया गया। श्री संजयभाई श्रेणिकभाई लालभाई और श्री सुरेश जयरामन को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त किया गया।

AUGUST 26, 2025 1:07 PM IST

Stock Market Live Update: ERIS LIFESCIENCES के अहमदाबाद यूनिट को ब्राजील रेगुलेटर से मंजूरी मिली

अहमदाबाद यूनिट को ब्राजील रेगुलेटर से मंजूरी मिली। अहमदाबाद की STERILE INJECTABLE यूनिट को ब्राजील रेगुलेटर से मंजूरी मिली।

AUGUST 26, 2025 12:55 PM IST

Stock Market Live Update: ROYAL ORCHID ने जबलपुर में नई प्रॉपर्टी के लिए करार किया

जबलपुर में नई प्रॉपर्टी के लिए करार किया है। जबलपुर में 54 कमरों वाले प्रॉपर्टी के लिए करार किया है।

AUGUST 26, 2025 12:53 PM IST

Stock Market Live Update: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में तेजी

यात्रा ऑनलाइन के शेयर में आज अच्छी तेजी है। शेयर एक महीने में करीब 70 फीसदी दौड़ा है। यात्रा ऑनलाइन में तेजी की वजह पर नजर डालें तो। 20-21 अगस्त को कंपनी की एनालिस्ट मीट थी। जिसमें बताया गया कि कंपनी का कॉर्पोरेट क्लाइंट्स/ MICE (Meetings, Incentives, Conferences & Exhibitions) पर फोकस है। IPO के समय कॉर्पोरेट बुकिंग्स का 45 फीसदी हिस्सा था। अब कॉर्पोरेट बुकिंग्स का हिस्सा बढ़कर 66 फीसदी हो गया है। कॉर्पोरेट बुकिंग्स बढ़ने से मार्जिन में बढ़त संभव है।

AUGUST 26, 2025 12:16 PM IST

Stock Market Live Update: Bandhan Bank के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.07% तक लुढ़के

Bandhan Bank के शेयर मंगलवार के कारोबार में 2.07 प्रतिशत गिरकर 167.90 रुपये पर आ गए। शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होते ही शेयरों में यह गिरावट निवेशकों की धारणा में बदलाव को दर्शाती है। सालाना स्टैंडअलोन आय विवरण लगातार वृद्धि दिखाता है। मार्च 2021 में ब्याज से हुई आय 12,524 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 21,948 करोड़ रुपये हो गई। कुल रेवेन्यू भी लगातार बढ़ा, जो मार्च 2021 में 14,633 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 24,914 करोड़ रुपये हो गया। नेट प्रॉफिट मार्च 2021 में 2,205 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 2,745 करोड़ रुपये हो गया।

AUGUST 26, 2025 12:12 PM IST

Stock Market Live Update: Elgi Equipments के प्रमोटर एल्गी रबर कंपनी ने 0.21% शेयर गिरवी रखे

Elgi Equipments Limited ने घोषणा की कि Elgi Rubber Company Limited ने अपनी 0.21 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है। Elgi Rubber Company Limited द्वारा लिए गए लोन को सुरक्षित करने के लिए RBL Bank Limited के पक्ष में 21 अगस्त, 2025 को यह गिरवी रखी गई। खुलासे के अनुसार, 6,64,160 शेयर गिरवी रखे गए, जो कुल शेयर पूंजी का 0.21 प्रतिशत है। टारगेट कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 31.19 प्रतिशत यानी 9,88,54,180 शेयर है।

AUGUST 26, 2025 12:08 PM IST

Stock Market Live Update: Protean eGov को UIDAI से मिला ₹1160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 26 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को यूनिट आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से करीब 1,160 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद इस ऑर्डर की जानकारी दी थी।

AUGUST 26, 2025 11:50 AM IST

Stock Market Live Update: 3M India ने असीम जोशी को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

बोर्ड ने असीम जोशी को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (नामित) नियुक्त करने की मंज़ूरी दे दी है, जो 13 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगा। वह कंपनी के समग्र संचालन के प्रबंधन के लिए ज़िम्मेदार होंगे। 3M इंडिया का शेयर 9.80 रुपये या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,526.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर ने क्रमशः 05 नवंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 37,126.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 25,714.35 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17.78 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 18.71 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 26, 2025 11:32 AM IST

Stock Market Live Update:Rail Vikas Nigam के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.32 प्रतिशत गिरे

Rail Vikas Nigam के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2.32 प्रतिशत की गिरावट आई, और शेयर का भाव 314.20 रुपये पर था। इस गिरावट के साथ ही यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गया।

AUGUST 26, 2025 11:25 AM IST

Stock Market Live Update: Rattanindia Enterprises के शेयर 9 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा चढ़ा

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज का शेयर 4.68 रुपये या 8.84 फीसदी की बढ़त के साथ 57.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 18 सितंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 84.72 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 37.45 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 31.95 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 53.94 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 26, 2025 11:23 AM IST

Stock Market Live Update: GE Vernova TD India के शेयरों में 2.63% की गिरावट

GE Vernova TD India के शेयर मंगलवार के कारोबार में 2.63 प्रतिशत गिरकर 2,683.50 रुपये पर आ गए। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक है।

AUGUST 26, 2025 11:07 AM IST

Stock Market Live Update:Sun Pharma में 2.59% की गिरावट

Sun Pharma का शेयर मंगलवार के कारोबार में 2.59 प्रतिशत गिरकर 1,613.80 रुपये पर आ गया, जिससे यह Nifty 50 में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। सुबह 10:00 बजे Nifty 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में Adani Enterpris, Shriram Finance, Adani Ports और Dr Reddys Labs भी शामिल थे।

AUGUST 26, 2025 11:06 AM IST

Stock Market Live Update: कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 2.10% की गिरावट

Cochin Shipyard के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 2.10 प्रतिशत की गिरावट आई, और शेयर का भाव फिलहाल 1,648.10 रुपये प्रति शेयर है। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 पर कारोबार कर रहा है।Cochin Shipyard के वित्तीय नतीजों से पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने जहाज निर्माण और मरम्मत उद्योग में अपनी क्षमताएं साबित की हैं।

AUGUST 26, 2025 11:03 AM IST

Stock Market Live Update: OLA ELECTRIC को जेनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए PLI सर्टिफिकेट मिला

जेनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए PLI सर्टिफिकेट मिला। PLI के तहत 13% से 18% इंसेंटिव मिलेगा। Q2 FY26 से कंपनी के मुनाफे में बढ़त आएगी। कंपनी को 2028 तक के लिए PLI मिलेगा।

AUGUST 26, 2025 10:56 AM IST

Stock Market Live Update: श्रीजी शिपिंग के शेयर 8% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के शेयर आज 26 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर 8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 271.85 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए, जो इसके 252 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 8 फीसदी का मुनाफा है। हालांकि एनएसई पर कंपनी के शेयर 270 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो करीब 7% प्रीमियम है।

AUGUST 26, 2025 10:50 AM IST

Stock Market Live Update: RBI ने आदित्य बिड़ला कैपिटल के MD और CEO के रूप में विशाखा मुल्ये की नियुक्ति को मंज़ूरी दी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने विशाखा मुल्ये को पाँच वर्षों की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक और CEO, और राकेश सिंह को 22 जुलाई, 2027 तक की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक और CEO (NBFC) के रूप में नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है। आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 1.45 रुपये या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 283.65 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर ने क्रमशः 22 अगस्त, 2025 और 17 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 292.25 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 148.75 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 2.94 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 90.69 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 26, 2025 10:27 AM IST

Stock Market Live Update: BLS International Services को यूआईडीएआई से 2,055 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), नई दिल्ली, भारत सरकार से "जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र (एएसके) की स्थापना एवं संचालन हेतु सेवा प्रदाता" के रूप में सेवाएं प्रदान करने हेतु लगभग 2055.35 करोड़ रुपये (सभी शुल्कों एवं करों सहित) का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है।

AUGUST 26, 2025 10:27 AM IST

Stock Market Live Update: पटेल रिटेल के शेयरों को मिला 19% का लिस्टिंग गेन

पटेल रिटेल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 95 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹255 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹305.00 और NSE पर ₹300.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19% का लिस्टिंग गेन (Patel Retail Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

AUGUST 26, 2025 10:06 AM IST

Stock Market Live Update: 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ विक्रम सोलर का शेयर

विक्रम सोलर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 2% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 56 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹332 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹340.00 और NSE पर ₹338.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2% का लिस्टिंग गेन (Vikram Solar Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े

AUGUST 26, 2025 10:05 AM IST

Stock Market Live Update: ब्लॉक डील के बाद SAI LIFE SCIENCES करीब 5 परसेंट टूटा

डिस्काउंड पर ब्लॉक डील के बाद SAI LIFE SCIENCES करीब 5 परसेंट टूटा है। सवा तीन करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की वैल्यू 2854 करोड़ रुपए, TPG ASIA की हिस्सा बेचने की खबरे है।

AUGUST 26, 2025 10:04 AM IST

Stock Market Live Update: नए ऑर्डर से PROTEAN EGOV का शेयर करीब 11 परसेंट भागा

नए ऑर्डर से PROTEAN EGOV का शेयर करीब 11 परसेंट भागा है। DISTRICT LEVEL पर आधार सेवा केंद्र सेटअप करने के लिए UIDAI से 1160 करोड़ का ऑर्डर मिला।

AUGUST 26, 2025 9:56 AM IST

Stock Market Live Update: वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर लुढ़के

सरकार से कोई राहत पैकेज नहीं मिलने की खबर से वोडाफोन आइडिया टूटा। शेयर करीब 9 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। उधर इंडस टॉवर भी करीब 4 परसेंट कमजोर देखने को मिल रहा।

AUGUST 26, 2025 9:31 AM IST

Stock Market Live Update: ब्रोकिंग कंपनी Paytm Money में डालेगी ₹300 करोड़ की नकदी

फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी (Paytm Money) और पेटीएम सर्विसेज (Paytm Services) में ₹455 करोड़ निवेश करेगी। इसमें से पेटीएम मनी की बात करें तो यह पेटीएम की ब्रोकिंग कंपनी है जिसके ग्राहक पिछले 18 महीने से बढ़ते कॉम्पटीशन और नई कंपनियों की एंट्री से घट रहे हैं। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम मनी के ₹300 करोड़ और पेटीएम सर्विसेज के ₹155 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब करेगी।

AUGUST 26, 2025 9:20 AM IST

Stock Market Live Update: TCS पर JPMORGAN की राय

JPMorgan ने TCS को अपग्रेड करते हुए इसके लिए 3800 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस साल TCS ने निफ्टी को 29 फीसद अंडरपरफॉर्म किया है। जबकि इस साल इसने निफ्टी IT इंडेक्स को 6 फीसदी अंडरपरफॉर्म किया है। कंपनी के बिजनेस मॉडल में दिक्कत नहीं है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से कंपनी में रिकवरी संभव है। वित्त वर्ष 2026-27 में इंटरनेशनल CC रेवेन्यू सालाना आधार पर 0%/5% के हल्के स्तर पर रह सकती है। वित्त वर्ष 2026-27 में कंपनी के मार्जिन में 55/57bps की बढ़त संभव है। वित्त वर्ष 2026-28 के लिए 2/3% EPS अपग्रेड संभव है। बिजनेस सेंटिमेंट सुधरने से कंपनी को फायदा होगा।

AUGUST 26, 2025 9:20 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 368 अंक टूटा, निफ्टी 24900 के नीचे

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 385.34 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,243.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 112.05 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,855.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

AUGUST 26, 2025 9:06 AM IST

Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 164.23 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 81,471.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 4.25 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,963.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

AUGUST 26, 2025 8:43 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक बेहद कमजोर है। निफ्टी बैंक 10, 20 और 50 DEMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 54,900-55,000 (100 DEMA) पर है। 54,900 के नीचे 54,500 तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं हुआ। निफ्टी बैंक का रजिस्टेंस 55,400-55,600 पर रहा। अभी निफ्टी बैंक को पूरी तरह से छोड़ दें।

AUGUST 26, 2025 8:42 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

सबसे अहम सपोर्ट 24,850-24,900 (कल का निचला स्तर, 10 और 20 DEMA और ऑप्शन जोन) पर है। 24,850 के नीचे निफ्टी 24,650-24,700 तक भी फिसल सकता है। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,000 (न्यूट्रल जोन पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,150 (हाल का हाई) पर है। कल जैसी रणनीति रखेंगे, शुरुआती 15-30 मिनट इंतजार करें। D-1 दिन ज्यादातर ट्रेंडिंग डे के तौर पर जाना जाता है। दोनों तरफ के ट्रेंडिंग डे के लिए तैयार रहें।

AUGUST 26, 2025 8:39 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि सितंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और उसके बाद अमेरिका में 10 साल की ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से खुश होकर घरेलू बाजार आज जोश में रहा। अनुकूल ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते आईटी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया।

खपत बढ़ाने के लिए प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है। अच्छा मानसून ग्लोबल ट्रेड में उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी अनिश्चितता से निपटने में सहायक का काम कर सकता है।

AUGUST 26, 2025 8:38 AM IST

Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत रहे। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नरम रुख़ वाले भाषण ने मार्केट सेंटीमेंट में सुधार किया है। हालांकि, निफ्टी 25,000 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। जब तक निफ्टी 24,800 के ऊपर बना रहता है,तब तक बाजार में तेजी की उम्मीद कायम रहेगी।

निकट भविष्य में, विशेष रूप से मंगलवार को, भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ट्रेडर 27 अगस्त को ट्रंप के अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ निर्णय पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इस पर कोई भी फैसला आने के पहले निफ्टी के 24,800-25,150 के दायरे में रहने की उम्मीद है।

AUGUST 26, 2025 8:13 AM IST

Stock Market Live Update: क्रूड और सोने में मजबूती

कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट उछलकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिला। COMEX GOLD 3400 डॉलर के ऊपर बरकरार है।

AUGUST 26, 2025 8:13 AM IST

Stock Market Live Update: Sai Life में आज 2,500 करोड़ रुपये की ब्लॉक संभव

सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक Sai Life में आज करीब 2,500 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। TPG Asia14.72% हिस्सा बेच सकता है। 5% डिस्काउंट पर 860 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस संभव है।

AUGUST 26, 2025 8:11 AM IST

Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है बाजार के लिए संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी आई। एशियाई बाजार भी कमजोर रहा। कल US INDICES में भी कल मुनाफावसूली देखने को मिला। डाओ जोंस साढ़े तीन सौ प्वाइंट गिरा ।

AUGUST 26, 2025 8:09 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।