Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 29, 2025 / 4:01 PM IST

Closing bell : बाजार आज गिरावट के साथ हुआ बंद, Nifty 74 अंक टूटा, सेंसेक्स 80000 के नीचे फिसला

Closing bell : बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट क्लोज हुए हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

Market Today : बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 74 प्वाइंट गिरकर 24,427 पर बंद हुआ है। वहीं,सेंसेक्स 271 प्वाइंट गिरकर 79,810 पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट क्लोज हुए हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4-1

Stock Market Updates : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चौथे दिन भी बिकवाली जारी रखी और 28 अगस्त को उन्होंने 3856 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6920 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी
Stock Market Updates : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चौथे दिन भी बिकवाली जारी रखी और 28 अगस्त को उन्होंने 3856 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6920 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी
AUGUST 29, 2025 / 3:40 PM IST

Market Close : Nifty 24,400 के करीब हुआ बंद, Sensex 80,000 के नीचे फिसला

29 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 के नीचे चला गया। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, एशियन पेंट्स सबसे ज़्यादा बढ़त में रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी एंटरप्राइजेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए।

    AUGUST 29, 2025 / 3:31 PM IST

    रिलायंस रिटेल का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में आय में 20% से अधिक सालाना ग्रोथ हासिल करना है: ईशा अंबानी

    रिलायंस रिटेल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में रिलायंस रिटेल की CAGR को 20% तक पहुंचाना है। उन्होंने आगे कहा कि स्टोर खुदरा रेवेन्यू की रीढ़ बने हुए हैं और ऑनलाइन चैनल कमाई में हाई सिंगल डिजिट का योगदान करते हैं, लेकिन अगले 3 वर्षों में यह बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा।

      AUGUST 29, 2025 / 3:25 PM IST

      Reliance Industries AGM: मुकेश अंबानी ने कहा, AI, क्लीन एनर्जी और जीनोमिक्स भारत के लिए खोलेंगे 'स्वर्ण युग'का दरवाजा

      रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भविष्य के लिए एक व्यापक नजरिए के साथ कंपनी की 48वीं सालाना एजीएम की शुरुआत की। उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन एनर्जी और जीनोमिक्स को तीन बड़ी ताकतों के रूप में पहचाना जो 21वीं सदी को परिभाषित करेंगी और रिलायंस के अगले चरण के विकास को गति देंगी। अंबानी ने लगभग 44 लाख शेयरधारकों को बताया कि अपनी चमत्कारी शक्ति के कारण, एआई को अब नई कामधेनु कहा जा सकता है। यह हमारे युग की इच्छा-पूर्ति करने वाली दिव्य गाय है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी उपलब्धियां सभी के लिए 'अत्यधिक प्रचुरता और अत्यधिक सामर्थ्य' वाली दुनिया की शुरुआत करेंगी।

        AUGUST 29, 2025 / 2:51 PM IST

        Rupee Vs Dollar: अमेरिकी टैरिफ की चिंता के चलते रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

        अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के असर को लेकर बनी चिंताओं के कारण 29 अगस्त को दोपहर के कारोबार में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 87.6963 पर खुलने के बाद और गिरकर 87.9763 पर आ गया। डॉलर इंडेक्स में उछाल के बाद रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर खुला। विदेशी बाजारों में बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ के आर्थिक प्रभाव ने सेंटीमेंट को प्रभावित किया।

          AUGUST 29, 2025 / 2:18 PM IST

          जेफरीज ने बजाज फिनसर्व पर 'buy' रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य मूल्य 2,420 रुपये

          जेफरीज ने बजाज फिनसर्व पर 'buy' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसका टारगेट 2,420 रुपये का दिया है। मैनेजमेंट का लक्ष्य अगले 5 सालों में कस्टमर फ्रैंचाइज़ी, रेवेन्यू और मुनाफे में सालाना 15-22 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करना है। BALIC का लक्ष्य प्रतिस्पर्धियों के बराबर मार्जिन में सुधार करना होगा। स्टॉक का भाव भी अच्छा है।

            AUGUST 29, 2025 / 2:03 PM IST

            Commodity market : प्याज खरीद पर आर-पार

            प्याज खरीद के मुद्दे पर चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे पर तमाम कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। प्याज खरीद के मुद्दे पर किसानों ने नेफेड पर गंभीर आरोप लगाएं है। NAFED और NCCF में खरीद में धांधली के आरोप लगाते हुए किसानों की तरफ से एफआईआर भी दर्ज हुई है। प्याज खरीद मामले में कई तरह के वित्‍तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। खरीद प्रक्रिया पारदर्शी न होने के भी आरोप लगाए गए हैं। किसान अच्छे दाम की गारंटी चाहते हैं।

              AUGUST 29, 2025 / 1:33 PM IST

              Sensex Today : FMCG और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी, ऑटो और रियल्टी में ज्यादा कमजोरी

              FMCG और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। कोलगेट और RBL बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही चुनिंदा NBFCs में रौनक है। ऑटो और रियल्टी में कमजोरी है। दोनों इंडेक्स चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहे हैं

                AUGUST 29, 2025 / 1:31 PM IST

                Sensex Today : डिफेंस शेयरों में तेजी

                डिफेंस शेयर दिखा रहे हैं तेजी का दम, करीब डेढ़ परसेंट ऊपर निफ्टी डिफेंस इंडेक्स, GRSE, PARAS, COCHIN SHIPYARD के शेयर एक से 2 परसेंट चढ़े।

                  AUGUST 29, 2025 / 1:30 PM IST

                  Sensex Today : सितंबर सीरीज की पॉजिटिव शुरुआत

                  सितंबर सीरीज के पहले दिन बाजार की पॉजिटिव शुरूआत हुई है। बाजार की 2 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग है। निफ्टी 50 प्वांइट चढ़कर 24550 के पास दिख रहा है। निफ्टी बैंक भी चौथाई परसेंट ऊपर है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा रौनक है।

                    AUGUST 29, 2025 / 1:21 PM IST

                    Sensex Today : पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने गिरीश चंदर को सीईओ नियुक्त किया

                    पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की सहायक कंपनी, पीजी टेक्नोप्लास्ट के निदेशक मंडल ने गिरीश चंदर को 29 अगस्त से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर 0.15 रुपये या 0.03 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 541.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसने आज 548.00 रुपये का उच्चतम और 539.10 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.94 प्रतिशत या 16.40 रुपये की गिरावट के साथ 541.25 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 48.68 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 14.91 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                      AUGUST 29, 2025 / 1:16 PM IST

                      Sensex : केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को 209.82 करोड़ रुपये का ठेका मिला

                      DFCCIL, नई दिल्ली ने DFCCIL के ईस्टर्न फ्रेट कॉरीडोर गलियारे के न्यू बोराकी-न्यू खुर्जा इन-न्यू भाऊपुर-न्यू उंचडीह-न्यू सोननगर (लगभग 931 किमी) डबल लाइन स्वचालित सिग्नलिंग खंड में केए वीएसी (Train Collision Avoidance System), टावरों और अन्य संबंधित कार्यों के सर्वेक्षण, डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) (कंसोर्टियम) को स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी किया है।

                        AUGUST 29, 2025 / 12:40 PM IST

                        Sensex Today : महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने पारिजात डे को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया

                        महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने पारिजात डे को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है। बोर्ड ने 1 सितंबर से कंपनी केचीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में पारिजात डे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का शेयर 4.80 रुपये या 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 349.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

                          AUGUST 29, 2025 / 12:33 PM IST

                          Sensex Today : जुलाई में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का LCL वॉल्यूम 774 क्यूबिक मीटर

                          जुलाई में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का LCL वॉल्यूम 774 क्यूबिक मीटर रहा है। जुलाई में ऑलकार्गो की LCL(Less than Container Load) वॉल्यूम 774 घन मीटर रही, जो पिछले महीने से 10% अधिक और पिछले वर्ष की तुलना में 5% कम है। जुलाई में FCL (Full Container Load) मात्रा मासिक और वार्षिक आधार पर 9% बढ़कर 59,443 TEUsहो गई।

                            AUGUST 29, 2025 / 12:28 PM IST

                            Sensex Today : सीजी सेमी ने गुजरात के साणंद में OSAT सुविधाओं का अनावरण किया

                            सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस की सहायक कंपनी सीजी सेमी ने गुजरात के साणंद में अपनी पहली आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।

                              AUGUST 29, 2025 / 12:23 PM IST

                              RBI Bulletin : भारत-अमेरिका ट्रेड के मोर्चे पर बनी अनिश्चितता इकोनॉमी के लिए जोखिम

                              भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बुलेटिन में कहा गया है कि भारत-अमेरिका व्यापार नीतियों पर बनी अनिश्चितताएं जोखिम पैदा कर रही हैं। हालांकि निकट भविष्य में महंगाई में और नरमी आ सकती है। इसमें आगे कहा गया है कि अच्छा मॉनसून और तापमान की बेहतर स्थिति खरीफ सीजन के लिए शुभ संकेत हैं। वास्तविक ग्रामीण मजदूरी में बढ़त से वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग में तेजी देखने को मिल सकती है।

                                AUGUST 29, 2025 / 11:55 AM IST

                                Trading Strategy: GST से जुड़े शेयरों में गिरावट पर करें खरीदारी, बाजार में निवेशकों के लिए अच्छा मौका

                                बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि नई सीरीज से नई उम्मीदें है। बाजार में शॉर्ट कवरिंग के लिए बस एक ट्रिगर चाहिए। पिछले 4 दिनों ने पूरी रैली स्वाहा हो चुकी है। एक अच्छी सीरीज खत्म होते-होते खराब हो गई FIIs की जोरदार बिकवाली लगातार जारी है। सितंबर सीरीज में FIIs ने जोरदार शॉर्ट रोलओवर किए हैं। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में रोलओवर काफी ज्यादा है। FIIs नई सीरीज की शुरुआत में 92 फीसदी शॉर्ट पोजीशन पर हैं। एक उम्मीद हमेशा रहेगी कि बड़ी शॉर्ट कवरिंग आए। उन्होंने आगे कहा कि ये बुल मार्केट करेक्शन है, Bear मार्केट नहीं। बाजार में अब निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। लेकिन ट्रेडिंग में आपको स्क्रीन का सम्मान करना होगा। जब तक निफ्टी 2-3 दिन दिन के शिखऱ पर बंद ना हो, लॉन्ग ना करें। अभी के लिए बाजार का टेक्सचर है, "उछाल में बिकवाली"। शॉर्ट ट्रेड में पिछले दिन के high का स्टॉप लॉस रखें। सिर्फ FMCG, ऑटो, वाइट गुड्स, रिटेल में खरीदारी करें। GST से जुड़े शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करें। बैंक निफ्टी की कमजोरी सबसे ज्यादा तंग कर रही है। लेकिन बैंक निफ्टी में अब ETF खरीदारी की शुरुआत करें।

                                  AUGUST 29, 2025 / 11:41 AM IST

                                  एनएसई शनिवार को आयोजित करेगा मॉक ट्रेडिंग सत्र : ये है समय

                                  एनएसई शनिवार को मॉक ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा। इस सत्र के दौरान कोई नया सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी नहीं किया जाएगा। सदस्यों को 6 सितंबर, 2025 से पहले NEAT+ वर्जन 7.8.3 में माइग्रेट करना होगा। मॉक सेशन के दौरान किए गए ट्रेडों से कोई भी फंड भुगतान या निकासी नहीं होगी। सेशन सुबह 9 बजे प्री ओपन होगा। सामान्य ओपनिंग सुबह 9:15 बजे होगी। बाजार सुबह 10:10 बजे बंद होगा और दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच पुनः लॉगिन किया जा सकेगा। मॉक सेशन ब्रोकरों को सिस्टम, उत्पादों और आकस्मिक स्थितियो का परीक्षण करने में मदद करते हैं।

                                    AUGUST 29, 2025 / 11:14 AM IST

                                    GST Reforms : रेट कटौती पर GoM ने अपनी सिफारिशें GST काउंसिल का सौंपी

                                    बाजार की नजर 3-4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक पर है। रेट कटौती को लेकर GoM में अपनी सिफारिशें GST काउंसिल का सौंप दी हैं। इन सिफारिशों पर GST काउंसिल फैसला ले सकता है। GST काउंसिल की बैठक 3-4 सितंबर के बीच होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक टेक्सटाइल और कार्पेट पर GST 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी करने की सिफारिश की गई है। सिंथेटिक फिलामेंट यार्न और सिलाई धागे पर 5 फीसदी GST लगानें का सुझाव दिया गया है। 2500 तक के रेडिमेड गारमेंट 5 फीसदी GST लगाया जा सकता है। फुटवियर पर 5 फीसदी GST का प्रस्ताव है। वहीं, फर्टिलाइजर और बायो पेस्टीसाइड पर 5 फीसदी GST लगाने की सिफारिश की गई है। सोलर कुकर, सोलर हीटर, एनर्जी प्रोडक्ट्स पर 5 फीसदी GST का प्रस्ताव है। सभी मेडिसिन और ड्रग्स पर 5 फीसदी GST लगानें की सलाह दी गई है। केमिकल वुड पल्प, अनकोटेड पेपर और परबोर्ड पर 18 फीसकी GST की सिफारिश की गई है।

                                      AUGUST 29, 2025 / 10:42 AM IST

                                      Sensex Today : अदाणी पावर को बिहार में 2,400 मेगावाट के ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट के लिए LoA मिला

                                      अदाणी पावर को बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (BSPGCL) से 25 वर्षों की दीर्घकालिक बिजली खरीद के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA ) प्राप्त हुआ है, जिसकी आपूर्ति वह बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में स्थापित किए जाने वाले 2,400 मेगावाट (800 मेगावाट X 3) ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट से करेगी।

                                      BSPGCL ने उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की ओर से अदाणी पावर को एलओए प्रदान किया। इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच विद्युत आपूर्ति समझौते (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

                                        AUGUST 29, 2025 / 10:12 AM IST

                                        Sensex Today : आईसीआईसीआई बैंक ने अनीश माधवन को ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया

                                        आईसीआईसीआई बैंक ने अनीश माधवन को ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया है। बैंक के बोर्ड ने ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफीसर (GCCO) सुबीर साहा से प्राप्त समयपूर्व सेवानिवृत्ति के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, जो 28 अगस्त से प्रभावी होगा, तथा मौजूदा एसएमपी अनीश माधवन को साहा के स्थान पर 29 अगस्त से जीसीसीओ के रूप में नियुक्त किया है।

                                          AUGUST 29, 2025 / 9:58 AM IST

                                          Sensex Today : प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के शेयर की कीमत दो साल के हाई पर

                                          प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के शेयर दो साल के हाई पर दिख रहे हैं। यह शेयर 59.60 रुपये या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,346.50 रुपये पर नजर आ रहा है। इसने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 6,700 रुपये को छुआ है। इसने 6,700 रुपये का इंट्राडे हाई और 6,340 रुपये का इंट्राडे लो हिट किया है। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 0.30 प्रतिशत या 19.05 रुपये की गिरावट के साथ 6,286.90 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 29.2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 10,534.80 करोड़ रुपये है।

                                            AUGUST 29, 2025 / 9:50 AM IST

                                            Sensex Today : एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी

                                            एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 6.55 रुपये या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,394.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसने 1,394.55 रुपये का इंट्राडे हाई और 1,382.80 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.17 प्रतिशत या 2.35 रुपये की बढ़त के साथ 1,387.65 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 10.11 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 24.98 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,886,697.33 करोड़ रुपये है।

                                              AUGUST 29, 2025 / 9:37 AM IST

                                              Sensex Today : प्रभुदास लीलाधर ने अंबर एंटरप्राइजेज पर 'buy' रेटिंग दी, लक्ष्य 9782 रुपये

                                              प्रभुदास लीलाधर ने अंबर एंटरप्राइजेज पर 'buy' रेटिंग देते हुए इसके लिए 9782 रुपये का टारगेट दिया है। अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया का भाव 88.10 रुपये या 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,340.00 रुपये पर नजर आ रहा है। इसने 7,349.50 रुपये का इंट्राडे हाई और 7,255.00 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.41 प्रतिशत या 29.35 रुपये की बढ़त के साथ 7,251.90 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 10.21 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 71.9 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 24,876.05 करोड़ रुपये है।

                                                AUGUST 29, 2025 / 9:27 AM IST

                                                Opening Bell : Sensex-Nifty हल्की बढ़त

                                                मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, भारतीय इंडेक्स 29 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ खुले। फिलहाल 9.22 बजे के आसपास सेंसेक्स 148.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 80,233.53 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,540.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  AUGUST 29, 2025 / 9:18 AM IST

                                                  Currency Check : रुपया गिरावट के साथ खुला

                                                  शुक्रवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 87.69 प्रति डॉलर पर खुला है। जबकि गुरुवार को यह 87.63 पर बंद हुआ था।

                                                    AUGUST 29, 2025 / 9:14 AM IST

                                                    Sensex Today : बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                    पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 54,225, 54,370 और 54,604

                                                    पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 53,756, 53,611 और 53,377

                                                    फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 54,682, 55,250

                                                    फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 53,423, 52,423

                                                      AUGUST 29, 2025 / 9:13 AM IST

                                                      Sensex Today : Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                      पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,477, 24,425 और 24,341

                                                      पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,646, 24,698 और 24,783

                                                        AUGUST 29, 2025 / 9:12 AM IST

                                                        Sensex Today : एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चौथे दिन भी बिकवाली जारी रखी और 28 अगस्त को उन्होंने 3856 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6920 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी

                                                          AUGUST 29, 2025 / 9:11 AM IST

                                                          Sensex Today : इंडिया VIX

                                                          बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 0.12 प्रतिशत बढ़कर 12.18 पर पहुंच गया तथा शॉर्ट टर्म मूविंग औसत के पार बना रहा।

                                                            AUGUST 29, 2025 / 9:11 AM IST

                                                            Sensex Today : पुट कॉल रेशियो

                                                            बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 अगस्त को बढ़कर 0.86 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.72 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

                                                              AUGUST 29, 2025 / 9:10 AM IST

                                                              Sensex Today : F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                              F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                              एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

                                                              एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

                                                              एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: RBL Bank

                                                                AUGUST 29, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                Sensex Today : प्री-ओपन में नीचे फिसला बाजार

                                                                शुरुआती सत्र में बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 199.23 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,881.34 पर और निफ्टी 58.20 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.70 पर दिख रहा है।

                                                                  AUGUST 29, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                  Sensex Today : निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

                                                                  24,000 की स्ट्राइक पर 59.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                    AUGUST 29, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                    Sensex Today : निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                    मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 96.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                      AUGUST 29, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                      Sensex Today : गिफ्ट निफ्टी से सकारात्मक शुरुआत के संकेत

                                                                      गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करते हुए भारत में व्यापक इंडेक्सों के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 42 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा। निफ्टी फ्यूचर्स 24,668 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                                                        AUGUST 29, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                        Indian economy : अमेरिकी टैरिफ के झटके के बावजूद 2038 तक भारत बन जाएगा दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था - EY रिपोर्ट

                                                                        EY की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2038 तक 34.2 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के साथ दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है और 2030 तक क्रय शक्ति समता (purchasing power parity) के मामले में 20.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर 2030 के बाद भारत और अमेरिका 2028-2030 की अवधि (आईएमएफ के पूर्वानुमानों के अनुसार) के 6.5 फीसदी और 2.1 फीसदी की औसत विकास दर बनाए रखते हैं, तो भारत 2038 तक क्रय शक्ति समता (purchasing power parity)के आधार पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ सकता है।

                                                                          AUGUST 29, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                          RIL AGM : बाजार की नजर आज होने वाली RIL की AGM पर

                                                                          बाजार की नजर आज 2 बजे दोपहर में होने वाली रिलायंस की AGM पर है। इस एजीएम में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। बाजार को रिटेल और टेलीकॉम कारोबार IPO की टाइमलाइन का इंतजार है। रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के वैल्युएशन की बात करें तो जियो प्लेटफार्म की वैल्यू 11.9 लाख करोड़ रुपए और रियायंस रिटेल की वैल्यू 9.4 लाख करोड़ रुपए हो सकती है। 2019 AGM में RIL चेयरमैन ने 5 साल में IPO की बात की थी। इस साथ ही सोलर कारोबार से जुड़ी गीगा फैक्ट्री के पूरा होने के अपडेट का भी इंतजार रहेगा। 10 GW सोलर क्षमता विस्तार पर RIL का प्लान सामने आ सकता है। Electrolyser मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर अपडेट मिल सकता है। R&D सेंटर के साथ 55 Compressed बायोगैस प्लांट का लक्ष्य हो सकता है।

                                                                          पेटकैम कारोबार के विस्तार पर अपडेट मिल सकता है। गैस उत्पादन बढ़ाने पर आउटलुक सामने आ सकता है। जियो हॉटस्टार और मीडिया कारोबार विस्तार पर अपडेट मिल सकता है। रूस क्रूड इंपोर्ट/ US टैरिफ के असर पर अपडेट का भी इंतजार रहेगा।

                                                                            AUGUST 29, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                            Market views : बाजार के सामने असली चुनौती हाई वैल्यूएशन और धीमी अर्निंग ग्रोथ

                                                                            जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार के सामने असली चुनौती हाई वैल्यूएशन और धीमी अर्निंग ग्रोथ है। बाजार को घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से की जा रही आक्रामक खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। एफआईआई द्वारा की जा रही किसी भी बिकवाली को डीआईआई द्वारा की जा रही आक्रामक खरीदारी आसानी से बेअसर कर देगी। हालांकि, निवेशक घरेलू खपत वाले शेयरों पर फोकस करते हुए महंगे वैल्यूएशन वाले स्मॉलकैप शेयरों से निकलकर सुरक्षित माने जाने वाले फेयर वैल्यू लार्जकैप शेयरों में पैसा लगा सकते हैं।

                                                                              AUGUST 29, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                              Market outlook ग्लोबल इंवेंट ही निकट भविष्य में तय करेंगे बाजार की दिशा

                                                                              रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि 25 फीसदी एडिशनल अमेरिकी टैरिफ के लागू होने से बाजार पर दबाव बना है। किसी बड़े घरेलू इवेंट के अभाव में,ग्लोबल इंवेंट ही निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करेंगे। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने 100-डे ईएमए (24,600) पर अपने मध्यम अवधि के सपोर्ट स्तर को पार कर लिया है। इसका अगला सपोर्ट 24,250-24,350 के जोन में दिखाई दे रहा है, जो पिछले स्विंग लो और लॉन्ग टर्म 200-डे ईएमए के साथ मेल खाता। ऊपर की ओर 24,650-24,800 का जोन, जो पहले एक सपोर्ट जोन था, अब रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे मौजूदा रुझान के अनुसार अपनी पोजीशन बनाए रखें और स्टॉक चुनने में सावधानी बरतें।

                                                                                AUGUST 29, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                                Market on Thursday : अमेरिकी टैरिफ के झटके से मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 24500 से नीचे आया, सेंसेक्स 706 अंक गिरा

                                                                                28 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 24500 के आसपास बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरावट श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस में देखने को मिली। जबकि टाइटन कंपनी, अदानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प में बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत सेंसेक्स 706 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,080.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 211 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,500.90 पर बंद हुआ।

                                                                                सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं। जिनमें बैंक, आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी और दूरसंचार में 1-1% की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.1 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

                                                                                बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 449 लाख करोड़ रुपए से घटकर लगभग 445 लाख करोड़ रुपए रह गया है। जिससे निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

                                                                                  AUGUST 29, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                  अमेरिकी शेयर बाज़ार में बढ़त

                                                                                  एनवीडिया की तिमाही रिपोर्ट निवेशकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में तेज़ी की पुष्टि के बाद गुरुवार को एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए। एसएंडपी 500 0.32% चढ़कर 6,501.86 अंक पर बंद हुआ, जो लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। नैस्डैक 0.53% बढ़कर 21,705.16 अंक पर पहुँच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.16% बढ़कर 45,636.90 अंक पर पहुंच गया, जो 22 अगस्त को अपने पिछले रिकॉर्ड ऊंचाई से भी ज़्यादा है।

                                                                                    AUGUST 29, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                    Market today : दलाल-स्ट्रीट की सभी गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है

                                                                                    सुप्रभात, दलाल-स्ट्रीट की सभी गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट्स के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें।