Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 06, 2024 / 3:46 PM IST

Closing Bell - बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली, सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद

Closing Bell- कारोबरी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 166 प्वाइंट गिरकर 78,593 पर बंद हुआ। निफ्टी 63 प्वाइंट गिरकर 23,993 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 344 प्वाइंट गिरकर 49,748 पर बंद हुआ। मिडकैप 342 प्वाइंट गिरकर 55,516 पर बंद हुआ। रियल्टी, IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा

Closing Bell- आज मंगलवार 6 अगस्त को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,000 से नीचे आ गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 125.84 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 78,633.56 पर बंद हुआ। निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 23,992.55 पर नजर आया। वहीं एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल और एसबीआ

ONGC के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 9% घटा लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में बढ़त देखने को मिली
ONGC के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 9% घटा लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में बढ़त देखने को मिली
AUGUST 06, 2024 / 3:40 PM IST

Rupee at close- रुपये रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

आज 6 अगस्त को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। भारतीय रुपया सोमवार के 83.84 के मुकाबले मंगलवार को नए रिकॉर्ड निचले स्तर 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    AUGUST 06, 2024 / 3:37 PM IST

    Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद

    बाजार में सुबह गैप अप ओपनिंग देखने को मिली। उसके बाद निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी रही। जबकि सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक चढ़ गया। लेकिन बाद में बाजार में आई मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क इंडेक्सेस में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली के चलते सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए

      AUGUST 06, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- Blue Star का Q1 में मुनाफा हुआ डबल

      Blue Star का Q1 में सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 83 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 2,226 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,865 करोड़ रुपये रही। EBITDA 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 238 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 6.5% से बढ़कर 8.3%

        AUGUST 06, 2024 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates- KALYANI STEELS का मुनाफा घटा

        कल्याणी स्टील्स (KALYANI STEELS) का मुनाफा पहली तिमाही में 61 करोड़ रुपये से घटकर 51 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 497 करोड़ रुपये से घटकर 461 करोड़ रुपये रही। EBITDA 92 करोड़ रुपये से घटकर 79 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 18.6% से घटकर 17.2% रही

          AUGUST 06, 2024 / 3:21 PM IST

          Stock Market Live Updates- TVS MOTOR का Q1 में आय और मुनाफा बढ़ा

          टीवीएस मोटर का पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 434 करोड़ रुपये से बढ़कर 461 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 9,056 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,704 करोड़ रुपये रही। कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 1,216 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,466 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 13.4% से बढ़कर 14.1% रही

            AUGUST 06, 2024 / 3:15 PM IST

            Stock Market Live Updates- PFC का Q1 मुनाफा बढ़कर 3,718 करोड़

            पीएफसी ने पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। सालाना आधार पर मुनाफा 3,006.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,718 करोड़ रुपये रहा। NII 3,503.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,328 करोड़ रुपये रही

              AUGUST 06, 2024 / 3:12 PM IST

              Stock Market Live Updates- रेमंड का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ा

              सालाना आधार पर रेमंड का मुनाफा 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये रहा। आय 473.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 937.7 करोड़ रुपये रही

                AUGUST 06, 2024 / 3:01 PM IST

                Stock Market Live Updates- VEDANTA Q1 मुनाफा बढ़कर 3606 करोड़ रुपये

                सालाना आधार पर पहली तिमाही में वेदांता का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2640 करोड़ रुपये से बढ़कर 3606 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 33,733 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,764 करोड़ रुपये रही

                  AUGUST 06, 2024 / 2:49 PM IST

                  Stock Market Live Updates- Indian Hotels पर Prabhudas Lilladher ने सुझाया सस्ता ऑप्शन

                  आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने Indian Hotels पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Indian Hotels की अगस्त की एक्सपायरी वाली 620 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 14 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 19/22/25 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 9 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

                    AUGUST 06, 2024 / 2:37 PM IST

                    Sensex today : स्टेनली ने मैरिको पर Equal Weight रेटिंग देते हुए 596 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया

                    मैरिको के इंटरनेशनल आय में 44 फीसदी योगदान बांग्लादेश से आता है। इंटरनेशनल बिक्री का कुल आय में 25 फीसदी योगदान होता है। बांग्लादेश में अराजकता से ये शेयर दबाव में है। मॉर्गन स्टेनली ने मैरिको पर Equal Weight रेटिंग देते हुए 596 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं और कमेंट्री भी पॉजिटिव है।

                      AUGUST 06, 2024 / 2:26 PM IST

                      Sensex today : फोकस में भारती एयरटेल

                      भारती एयरटेल के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में उम्मीद के मुताबिक तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से कम रहा है। कंसोलिडेटेड EBITDA 51.8 फीसदी रहा है। एंटरप्राइजेज कारोबार की वजह से EBITDA अनुमान से कमजोर रहा है। इंडिया मोबाइल रेवेन्यू ग्रोथ 2.1 फीसदी पर रही है। वहीं, Jio के लिए ये ग्रोथ 1.16 फीसदी रही है। ARPU ग्रोथ भी नरम रही है। पहली तिमाही में कंपनी के साथ 22.6 लाख नए ग्राहक जुड़े (FY24 का औसत 42 लाख)। मुनाफा 100.8 फीसदी बढ़कर 4160 करोड़ रुपए पर रहा है। 735 करोड़ रुपए की एकमुश्त आय से मुनाफा बढ़ा है। आज 2:30 PM पर कंपनी की अहम कॉनकॉल है।

                        AUGUST 06, 2024 / 2:11 PM IST

                        Sensex today : आज पेश होगा फाइनांस बिल, रियल एस्टेट पर इंडेक्सेशन हटाए जाने के नियमों में ढील संभव : सूत्र

                        आज लोकसभा में फाइनेंस बिल पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स पर इंडेक्सेशन हटाए जाने का जो ऐलान बजट में किया था उसमें आज बड़ी ढील देने का ऐलान हो सकता है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत मिल सकती है। आज लोकसभा में पारित होने के लिए फाइनेंस बिल पेश होगा। वित्त मंत्री फाइनेंस बिल में संशोधन पेश कर सकती हैं। इस संशोधन के जरिए लॉन्ग टर्म गेन्स टैक्स में किए गए बदलाव में राहत मिल सकती है। बैगर इंडेक्सेशन LTCG टैक्स लागू होने की तारीख बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री से मिले फीडबैक के आधार पर दो विकल्पों पर विचार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 2001 की बजाय बाद की तारीख तय हो सकती है। या फिर नया नियम 23 जुलाई की बजाय अगले कारोबारी साल से लागू हो सकता है।

                          AUGUST 06, 2024 / 1:52 PM IST

                          Stock Market Live Updates-भारतीय कंपनियों पर बांग्लादेश संकट का असर

                          बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट वैसे तो एक राजनैतिक संकट है लेकिन हमारे बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश में बड़ें एक्सपोजर के चलते मैरिको आज करीब 3 फीसदी फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। दूसरी तरफ टेक्स्टाइल कंपनियों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, KPR मिल्स और अंबिका कॉटन जैसे शेयरों में 7 से 15 फीसदी का उछाल आया है। जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश संकट का भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। ग्लोबल कंपनियां बांग्लादेश+1 सप्लाई चेन की तरफ देखेंगी जिसका सीधा फायदा भारतीयकंपनियों को होगा।

                            AUGUST 06, 2024 / 1:40 PM IST

                            Stock Market Live Updates- मिडकैप में Emami पर आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ने कराई खरीदारी

                            Anand Rathi Shares & Stock के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Emami का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Emami के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 768 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

                              AUGUST 06, 2024 / 1:30 PM IST

                              Stock Market Live Updates- Bulkcorp International का शेयर 24% प्रीमियम पर लिस्ट

                              बल्ककॉर्प इंटरनेशनल (Bulkcorp International) ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। कंपनी का शेयर एनएसई एसएमई में 24% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। ये शेयर 130 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ जो इसके आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड 105 रुपये प्रति शेयर से 24 प्रतिशत अधिक है। खुदरा निवेशकों, गैर-संस्थागत निवेशकों और योग्य संस्थागत निवेशकों द्वारा संचालित इस इश्यू को 176.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ये आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को बोली के लिए खुला और 1 अगस्त, 2024 को बंद हुआ था

                                AUGUST 06, 2024 / 1:13 PM IST

                                Sensex Today - दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 437.81 अंक या 0.56 प्रतिशत ऊपर 79,197.21 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 134.40 अंक या 0.56 प्रतिशत ऊपर 24,190.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2261 शेयर बढ़े। जबकि 1100 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 78 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                  AUGUST 06, 2024 / 12:58 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- महिंद्रा लाइफस्पेस से विरल ओझा का इस्तीफा

                                  विरल ओझा (Viral Oza) ने महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विरल ओझा ने कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 30 सितंबर से प्रभावी होगा

                                    AUGUST 06, 2024 / 12:46 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 29 अगस्त को

                                    देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की एजीएम की तारीख आ गई है। कंपनी की AGM 29 अगस्त को होगी। ये कंपनी की अपने मेंबर्स के साथ सैंतालिसवी एजीम होगी।

                                      AUGUST 06, 2024 / 12:41 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- आशापुरा लॉजिस्टिक्स की एनएसई एसएमई पर 28.5% प्रीमियम पर लिस्टिंग

                                      आशापुरा लॉजिस्टिक्स (Ashapura Logistics) ने एनएसई एसएमई पर 28.5% प्रीमियम के साथ बाजार में शुरुआत की है। आशापुरा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के आईपीओ ने 6 अगस्त को एनएसई एसएमई पर जोरदार शुरुआत की, इसके शेयर 28.5 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए। शेयरों का कारोबार 144 रुपये के इश्यू प्राइस से ऊपर 185 रुपये पर शुरू हुआ।

                                        AUGUST 06, 2024 / 12:28 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- Oberoi Realty पर मोतीलाल ओसवाल ने सुझाया सस्ता ऑप्शन

                                        Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Oberoi Realty स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 1780 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 55 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 48 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                          AUGUST 06, 2024 / 12:18 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- Infosys जीएसटी चोरी के मामले पर जायेगी हाईकोर्ट

                                          इंफोसिस कथित जीएसटी चोरी के मामले कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रही है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि नियम भी कंपनी के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई कानून और उदाहरण हैं, जिनके आधार पर इंफोसिस के लिए जीएसटी विभाग के किए सभी दावों को खारिज करना आसान होगा। बता दें कि जीएसटी इटेंलीजेंस के डायरेक्टोरेट जनलर (DGGI) ने बीते 31 जुलाई को इंफोसिस को 32,000 करोड़ के कथित टैक्स चोरी के मामले में एक प्री-शो कॉज नोटिस जारी किया था। यह टैक्स डिमांड नोटिस सभी के लिए हैरान करने वाला था क्योंकि इंफोसिस की गिनती देश की सबसे अच्छे कॉरपोरेट गवर्नेंस वाली कंपनियों में होती है।

                                            AUGUST 06, 2024 / 12:08 PM IST

                                            Sensex Today - दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 568.05 अंक या 0.72 प्रतिशत ऊपर 79,327.45 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 176.70 अंक या 0.73 प्रतिशत ऊपर 24,232.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2351 शेयर बढ़े। जबकि 965 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 84 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                              AUGUST 06, 2024 / 11:54 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- Sathlokhar Synergys के शेयरों में लिस्टिंग के साथ ही लगा लोअर सर्किट

                                              EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कंपनी Sathlokhar Synergys E&C Global के शेयरों की 6 अगस्त को NSE SME पर शुरुआत शानदार रही लेकिन तुरंत ही लोअर सर्किट लग गया। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये से 85.7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 260 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद तुरंत ही यह 5 प्रतिशत फिसला और 247 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।

                                                AUGUST 06, 2024 / 11:43 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड में भारी बारिश का अनुमान

                                                देश के कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने आज (6 अगस्त 2024) कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। इसके साथ ही पूरे दिन 20-230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

                                                  AUGUST 06, 2024 / 11:31 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- Rajputana IPO शानदार लिस्टिंग

                                                  कबाड़ से मेटल बिलेट्स बनाने वाली राजपूताना इंडस्ट्रीज (Rajputana Industries) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 376 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 38 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 72.20 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Rajputana Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 75.80 रुपये (Rajputana Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.47 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                    AUGUST 06, 2024 / 11:26 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- FirstCry का IPO आज से खुला

                                                    ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न फर्स्टक्राय का IPO आज यानि 6 अगस्त से खुल गया। इसमें 8 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO से पहले Firstcry की पेरेंट कंपनी Brainbees Solutions ने एंकर इनवेस्टर्स से 1,885.83 करोड़ रुपये जुटाए थे। FirstCry में प्रेमजी इनवेस्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सॉफ्टबैंक सहित अन्य एंटिटीज का पैसा लगा हुआ है। पिछले प्राइवेट फंडिंग राउंड में इसकी वैल्यूएशन 2.8 अरब डॉलर आंकी गई थी।

                                                      AUGUST 06, 2024 / 10:55 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स में मिल सकती है राहत- सूत्र

                                                      आज लोकसभा में फाइनेंस बिल पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स पर इंडेक्सेशन हटाए जाने का जो ऐलान बजट में किया था उसमें आज बड़ी ढील देने का ऐलान हो सकता है। आज कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत मिल सकती है।

                                                        AUGUST 06, 2024 / 10:43 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में बढ़त

                                                        निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स (Nifty Midcap 100 index) में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5% चढ़ गया। इसमें शामिल Patanjali Foods, Godrej Properties, Gland Pharma के शेयर्स गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे

                                                          AUGUST 06, 2024 / 10:20 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक आज से

                                                          मॉनेटरी पॉलिसी पर विचार और फैसला करने के लिए आज से RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी। इसके बाद गुरुवार को ब्याज दरों पर फैसला आएगा

                                                            AUGUST 06, 2024 / 10:05 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- कमिंस, ल्यूपिन, TVS मोटर्स और वेदांता के नतीजे आज

                                                            बाजार में नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। आज कमिंस, ल्यूपिन, TVS मोटर्स और वेदांता समेत वायदा की 12 कंपनियां अपने रिजल्ट्स पेश करेंगी। TVS मोटर्स का मुनाफा 25% बढ़ सकता है। जबकि मार्जिन में भी सुधार संभव है

                                                              AUGUST 06, 2024 / 9:50 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- AKUMS DRUGS का शेयर BSE पर 725/शेयर पर सेटल

                                                              एकम ड्रग्स का शेयर बीएसई पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। AKUMS DRUGS का शेयर BSE पर 725 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ है। AKUMS DRUGS का इश्यू प्राइस 679 रुपये प्रति शेयर रहा था

                                                                AUGUST 06, 2024 / 9:30 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक का नाम हिंदुस्तान कॉपर है। वहीं एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक के नाम आदित्य बिड़ला कैपिटल, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, आरबीएल बैंक हैं। लेकिन एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक की संख्या शून्य है।

                                                                गौरतलब है कि F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                  AUGUST 06, 2024 / 9:19 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- बढ़त के साथ खुले बाजार

                                                                  कल के कोहराम के बाद आज भारतीय बाजार गैप अप खुले हैं। प्री-ओपनिंग में बाजार ने इसके संकेत दिये थे। बाजार खुलने के साथ ही सारे सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स और निफ्टी भी हरे निशान में खुले। निफ्टी 24,300 के पार खुला। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक 50,500 के पार नजर आया

                                                                    AUGUST 06, 2024 / 9:12 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- भारती एयरटेल का मुनाफा हुआ डबल

                                                                    भारती एयरटेल के पहली तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा डबल हुआ। लेकिन EBITDA और मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से रहा कम रहा। ARPU भी उम्मीद से कमजोर रहे

                                                                      AUGUST 06, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                      RUPEE OPENS- रुपये की सपाट ओपनिंग

                                                                      भारतीय रुपया आज सपाट खुला। रुपया बिना बदलाव के 83.85/$ पर खुला

                                                                        AUGUST 06, 2024 / 9:08 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- आज के ट्रेड सेट अप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

                                                                        कल 5 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर भारी कमजोरी के बाद बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल एक और कारोबारी सत्र बढ़ी गिरावट रही। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,500 के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। कल ये इंडेक्स 662 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,056 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों को लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण आगे और अधिक बिकवाली के दबाव की आशंका नजर आ रही है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24,000 को तोड़ता है, तो अगला डाउनसाइड स्तर 23,600 होगा। वहीं,अगर कोई उछाल आता है तो इसे 24,200-24,400 के जोन में प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                          AUGUST 06, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी में 50400 - 50500 की ओर आने वाली रैली, बिकवाली का अवसर - जतिन गेडिया

                                                                          शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी भी 50440 के पिछले स्विंग लो को पार कर गया है और इसके नीचे बंद हुआ है। ये गिरावट जारी रहने का संकेत है। इस गिरावट में ये 47650 - 47500 की ओर गिर सकता जहां इसका 200- डे मूविंग एवरेज स्थित है। 20-वीक का मूविंग एवरेज 49800 पर है, जो कुछ राहत प्रदान कर सकता है। हालांकि 50400 - 50500 की ओर आने वाली किसी रैली को बिकवाली के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

                                                                            AUGUST 06, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24300 - 24350 पर तत्काल रेजिस्टेंस - शेयरखान

                                                                            शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने गैप डाउन ओपनिंग की और पूरे दिन कमजोर रहा। यह कल 670 अंक नीचे बंद हुआ है। निफ्टी बजट के दिन के निचले स्तर 24075 से भी नीचे चला गया है। यह अपट्रेंड का उल्लंघन है। निफ्टी कल निर्णायक रूप से 20-डे मूविंग एवरेज (24575) से नीचे बंद हुआ है जो कमजोरी का संकेत है। ऐसा लगता है कि निफ्टी 21280 से 25078 तक आई रैली को वापस लेने की प्रक्रिया में है। निफ्टी का अहम फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल 23628 पर है। वहीं, इसका 20 वीक मूविंग एवरेज 23280 पर है। ऊपर की ओर इसके लिए 24300 - 24350 पर तत्काल रेजिस्टेंस है।

                                                                              AUGUST 06, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                              पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 50,186, 50,822, और 51,215 पर दिख रहा है। पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 49,793, 49,550, और 49,158 पर नजर आ रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस 50,576, 51,108 पर नजर आ रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 49,719, 48,863 पर दिख रहा है।

                                                                                AUGUST 06, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates-Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 23,925, 23,818 और 23,643 पर नजर आ रहा है। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,097, 24,382 और 24,556 के लेवल पर दिख रहा है।

                                                                                  AUGUST 06, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- अमेरिका में मंदी की आशंकाओं का असर आगे भी दिख सकता है - जियोजित फाइनेंशियल

                                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि खराब रोजगार आंकड़ों के बाद अमेरिका में मंदी की आशंकाओं और येन में तेजी से बढ़त के बाद कैरी ट्रेड के बंद होने से ग्लोबल बाजार सतर्कता के मोड में आ गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और निकट भविष्य में भी इसका असर बने रहने की उम्मीद है। ऐतिहासिक आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारतीय बाजार ने लंबी अवधि में ग्लोबल बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन का एक ठोस ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है। यह ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है क्योंकि अच्छी नीतियों, राजकोषीय अनुशासन और अनुकूल राजनीतिक स्थिति की मदद से भारत की जीडीपी ग्रोथ इस पूरे दशक में मजबूत रहने का अनुमान है।

                                                                                    AUGUST 06, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- आज 6 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कल सोमवार को बाजार में भारी गिरावट आई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण सेंसेक्स-निफ्टी में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे दिन गिरता रहा। इस क्रम में ये 23,950 पर स्थित 50 डे ईएमए सपोर्ट जोन को भी कुछ समय के लिए पार कर गया, फिर सुधरकर 24,055.60 के स्तर पर बंद हुआ। आगे चलकर, हमें कई ग्लोबल परेशानियों के कारण बाजार में भारी वोलैटिलिटी के साथ दबाव देखने को मिल सकता है। ग्लोबल बाजार के लिए येन कैरी ट्रेड्स की समाप्ति, अमेरिका में मंदी की आशंका और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव बड़ी दिक्कतें पैदा कर रहे हैं।

                                                                                    इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के लिए अब 23,250-23,400 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 24,500-24,700 के जोन में रेजिस्टेंस दिख रहा है। ट्रेडरों को इस बात को ध्यान रख कर ही अपनी पोजीशन तय करनी चाहिए और किसी जोखिम से बचने के लिए हेजिंग की रणनीति अपनानी चाहिए। वहीं, निवेशकों को इस करेक्शन में अच्छी क्वालिटी के शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए।

                                                                                      AUGUST 06, 2024 / 8:49 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- इंडिया VIX का हाल

                                                                                      सोमवार को दिन के दौरान वोलैयिलिटी में 61.66 फीसदी की तेजी आई, जिससे रुझान मंदड़ियों के लिए अनुकूल हो गया। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 42.23 फीसदी बढ़कर 20.37 पर पहुंच गया, जो 4 जून के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

                                                                                        AUGUST 06, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा

                                                                                        निफ्टी में 24,000 की स्ट्राइक पर 56.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                                          AUGUST 06, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- 95 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                                          ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 95 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                            AUGUST 06, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                                            वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                              AUGUST 06, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- 80 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                                              ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

                                                                                                AUGUST 06, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- 6 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                                                ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

                                                                                                  AUGUST 06, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- कल 5 अगस्त को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                  ग्लोबल बाजार मे आई गिरावट के चलते सेंसेक्स-निफ्टी भी आज 5 अगस्त को करीब 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 2,222.55 अंक या 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 78,759.40 पर और निफ्टी 662.10 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ है। कल लगभग 471 शेयरों में तेजी आई, 3082 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                  निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में एचयूएल, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर और एचडीएफसी लाइफ शामिल रहे। ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, मीडिया, रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी तक की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 4.2 फीसदी की गिरावट आई।

                                                                                                    AUGUST 06, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- SANDUR MANGANESE का मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़ा

                                                                                                    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 146.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 मे आय 362.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 601.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 37.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 191 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 37.8% घटकर 31.7% रही

                                                                                                      AUGUST 06, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- INDRAPRASTH MEDICAL का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                      इंद्रप्रस्थ मेडिकल की पहली तिमाही में आय 307 करोड़ रुपये से बढ़कर 347 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंपनी का मुनाफा 30.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.7 करोड़ रुपये रहा

                                                                                                        AUGUST 06, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- ONGC की आय में इजाफा, मुनाफा घटा

                                                                                                        तिमाही आधार पर Q1 में कंपनी का मुनाफा 9,869.4 करोड़ रुपये से घटकर 8,938.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 34,637 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,266.4 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 17406.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,617.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 50.3% से बढ़कर 52.8% रही

                                                                                                          AUGUST 06, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- UPDATER SERVICES का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                          अपडेटर सर्विसेस की Q1 में आय 576 करोड़ रुपये से बढ़कर 652 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंपनी का मुनाफा 12.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.6 करोड़ रुपये रहा

                                                                                                            AUGUST 06, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- DEEPAK NITRITE का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                            सालाना आधार पर कंपनी का Q1 में मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 202.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,768.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,166.8 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 209.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 309.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 11.9% से बढ़कर 14.35% रही

                                                                                                              AUGUST 06, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- Unicommerce eSolutions का आज खुलेगा IPO

                                                                                                              Firstcry ब्रान्ड से ऑपरेट करने वाली BRAINBEES SOLUTIONS और SaaS प्लेटफॉर्म Unicommerce eSolutions का IPO आज खुलेगा

                                                                                                                AUGUST 06, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- AKUMS Drugs की आज होगी लिस्टिंग

                                                                                                                एकम ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (AKUMS Drugs & Pharmaceuticals) की आज शेयर बाजारों में लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 679 रुपए प्रति शेयर है। ये 64 गुना सब्सक्राइब हुआ था

                                                                                                                  AUGUST 06, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Updates- 6 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                  गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।