Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 11, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, पीएसयू बैंक फिसले, ऑटो, आईटी शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlights:सेक्टोरल फ्रंट पर देखें ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी टूटा।

Stock Market Highlights:लगातार तीसरे दिन भी सीमित दायरे में बाजार कारोबार करता आया। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। IT, FMCG और छोटे-मझौले शेयरों ने बाजार को संभाला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी IT इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 16.09 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 81,526.14 के स्तर पर बंद हुआ।

 Stock Market Live Updates:देश में 50 किलो सीमेंट के दाम 10 से लेकर 20 रुपए तक बढ़े है।  मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में डीलर्स ने इस महीने सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ाईं है।
Stock Market Live Updates:देश में 50 किलो सीमेंट के दाम 10 से लेकर 20 रुपए तक बढ़े है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में डीलर्स ने इस महीने सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ाईं है।
DECEMBER 11, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

लगातार तीसरे दिन भी सीमित दायरे में बाजार कारोबार करता आया। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। IT, FMCG और छोटे-मझौले शेयरों ने बाजार को संभाला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी IT इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 16.09 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 81,526.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,641.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Trent, Bajaj Finance, Britannia Industries, Shriram Finance, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर है। वहीं JSW Steel, Adani Ports, NTPC, SBI, Axis Ban टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी टूटा।

    DECEMBER 11, 2024 / 3:21 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: जेन टेक्नोलॉजीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

    मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹2,400 तय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आने वाले महीनों में नए ऑर्डर प्राप्त करने और एंटी-ड्रोन बिजनेस में अधिग्रहण के करीब है।

      DECEMBER 11, 2024 / 2:48 PM IST

      Angel One के ओशो कृष्णन की निफ्टी पर राय

      Angel One के ओशो कृष्णन ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि इंडेक्स में रेंजबाउंड मूवमेंट देखने को मिल रहा है। आज भी हम देखें तो 80-90 प्वाइंट का रेंज दिख रहा है। इसमें नीचे की तरफ 24550 पर खरीदारी का आकर्षण बन रहा है जबकि 24700 के करीब निफ्टी में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। 24700 पर कॉल राइटर्स की पोजीशन काफी सिगनिफिकेंट दिख रही है। यहां पर निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि निचले स्तरों पर 24500 और 24600 पर पुट राइटर्स काफी डिसेंट पोजीशन बनाये हुए हैं। इसलिए इसमें अभी भी रेंजबाउंड मूवमेंट की ही उम्मीद है। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में अच्छा मूवमेंट है लिहाजा इसमें स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेड लेना चाहिए।

        DECEMBER 11, 2024 / 2:45 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:BEML को 136 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

        कंपनी को 136 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रक्षा मंत्रालय से `136 Cr का ऑर्डर मिला है। High Mobility Vehicles के लिए ऑर्डर मिला है।

          DECEMBER 11, 2024 / 2:26 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: VRL Logistics पर मोतीलाल ओसवाल की राय

          मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 670 रुपये तय किया है। कंपनी को अगले कुछ वर्षों में 12-13% की सालाना रेवन्यू ग्रोथ और 15-16% के मजबूत मार्जिन की उम्मीद है। Bengaluru में नए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश के बावजूद, कंपनी का कर्ज स्थिर रहने की संभावना है।

            DECEMBER 11, 2024 / 2:21 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:क्विक कॉमर्स में और बढ़ी जंग

            quick commerce में अमेजॉन के उतरने की तैयारी से डीमार्ट और SWIGGI में 3% से ज्यादा की गिरावट आई। साथ ही जोमैटो में भी दबाव दिख रहा है। अमेजॉन ने बंगलुरू में 15 मिनट में डिलिवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया।

              DECEMBER 11, 2024 / 1:58 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

              मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹9,000 तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने कस्टमर बेस को मजबूत करने के लिए AI, ग्रीन फाइनेंस और अन्य नई तकनीकों को अपनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, AI के जरिए कंपनी अपने परिचालन और क्रेडिट लागत को कम करेगी और राजस्व में वृद्धि करेगी।

                DECEMBER 11, 2024 / 1:53 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:CYIENT ने ऑस्ट्रेलिया में नया ऑफिस खोला

                CYIENT ने ऑस्ट्रेलिया में नया ऑफिस खोला है। ऑस्ट्रेलिया में फुटप्रिंट का विस्तार किया है।

                  DECEMBER 11, 2024 / 1:33 PM IST

                  Stock Market Live Update: सीमेंट सेक्टर पर CLSA की राय

                  CLSA का कहना है कि तीसरी तिमाही में पैन इंडिया सीमेंट की कीमतें 3.5% बढ़ीं लेकिन पिछले साल की तुलना में 5% कम हैं। FY25 की दूसरी छमाही में कीमतों में 4% से अधिक के बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन इसके टिकाऊ होने की संभावना मार्च तक स्पष्ट होगी। CLSA ने Ultratech को प्राथमिकता दी है और सेक्टर की मांग में FY25 और FY26 के दौरान सुधार का अनुमान लगाया है।

                    DECEMBER 11, 2024 / 1:23 PM IST

                    StOck Market Live Update: एवेन्यू सुपरमार्ट पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                    गोल्डमैन सैक्स ने DMart की इस पैरेंट कंपनी वे शेयर को "बेचने" की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹3,425 कर दिया है, जो पहले ₹4,000 था। एनालिस्ट का मानना है कि कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति पर दबाव बढ़ रहा है और बाजार में बने रहने के लिए उसे कीमतों में अधिक छूट देनी पड़ रही है। इसके साथ ही, कंपनी की FY25, FY26 और FY27 की कमाई के अनुमानों को 4.2% से 6.2% तक घटाया गया है।

                      DECEMBER 11, 2024 / 12:58 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: फार्मा सेक्टर पर HSBC की राय

                      HSBC ने कहा है कि 2025 फार्मा कंपनियों के लिए मजबूत साल साबित हो सकता है, खासकर Cipla, Sun Pharma और Torrent के लिए, जिन पर उसने "Buy" की सलाह दी है। अमेरिकी बाजार में नए लॉन्च और gRevlimid की गिरावट के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनियां प्रयासरत हैं।

                        DECEMBER 11, 2024 / 12:43 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:ऑटो सेक्टर पर Jefferies की राय

                        जेफरीज ने Mahindra & Mahindra (M&M), TVS Motor और Eicher Motors को अपने पसंदीदा स्टॉक्स में शामिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, FY24-27 के दौरान TVS Motor का EPS 30% CAGR से बढ़ सकता है। M&M की 19% EPS वृद्धि के साथ FY26 तक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

                          DECEMBER 11, 2024 / 12:20 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर 12% चढ़ा

                          पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज 11 दिसंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव करीब 12 फीसदी उछलकर 347.90 रुपये तक पहुंच गया। यह स्टॉक में पिछले 6 महीने के दौरान आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि कंपनी को उत्तर प्रदेश में सड़क बनाने से जुड़े एक प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने के लिए 4.4 करोड़ रुपये का बोनस मिला है। कंपनी ने बताया कि उसने नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से नेशनल हाईवे-53 को फोर-लेन बनाने के लिए दिए गए 738 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को समय से 2 महीने पहले पूरा कर लिया।

                            DECEMBER 11, 2024 / 12:08 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:ALEMBIC PHARMA ने 8 APIs का ऑडिट पास किया

                            कंपनी ने 8 APIs का ऑडिट पास किया है। पानेलाव यूनिट के API-II की 8 APIs के लिए ब्राजिलियन हेल्थ रेगुलेटरी का ऑडिट पास किया है ।

                              DECEMBER 11, 2024 / 11:49 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:VIP CLOTHING ने SWIGGY INSTAMART के साथ करार किया

                              SWIGGY INSTAMART के साथ करार किया है। MEN'S INNERWEAR ब्रांड के लिए करार किया है। 10 मिनट में MEN'S INNERWEAR ब्रांड की डिलिवरी के लिए करार किया है। 10 मिनट में MEN'S INNERWEAR की डिलिवरी के लिए पार्टनरशिप किया है।

                                DECEMBER 11, 2024 / 11:39 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: ऑयल एंड गैस सेक्टर पर HSBC की राय

                                HSBC ने इस सेक्टर में GAIL, HPCL, BPCL और IOC के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश दी है, वहीं ONGC की रेटिंग इसने घटाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल लेवल पर तेल की कीमतें और रिफाइनिंग मार्जिन कमजोर रह सकते हैं। भारत की पेट्रोकेमिकल क्षमता में बढ़ोतरी के चलते यह देश ग्लोबल पेट्रोकेम उत्पादों के लिए एक प्रमुख हब बनेगा। Antique ने भी HPCL को प्राथमिकता देते हुए OMCs को निवेश के लिए आकर्षक बताया है।

                                  DECEMBER 11, 2024 / 11:30 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा की बाजार पर राय

                                  ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,678 पर रजिस्टेंस और 24,510 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 24,510 से नीचे बेचें, 24,678 पर स्टॉप-लॉस रखें, तथा 24,400 और उसके बाद 24,295 का लक्ष्य रखें। प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,625 पर रजिस्टेंस और 53,302 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 53,625 (मंगलवार का उच्चतम स्तर) से ऊपर खरीदें और 53,888 का तत्काल लक्ष्य रखें, 53,302 का स्टॉप-लॉस रखें। वैकल्पिक रूप से, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 53,302 (मंगलवार का न्यूनतम स्तर) से नीचे 53,000 (78.6% रिट्रेसमेंट स्तर) के लक्ष्य के साथ बेचें, उसके बाद 52,850 पर बेचें और 53,625 पर स्टॉप-लॉस रखें।

                                    DECEMBER 11, 2024 / 11:27 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:STARHUB के साथ INFOSYS ने करार आगे बढ़ाया

                                    STARHUB के साथ करार आगे बढ़ाया है। INFOSYS COMPAZ ने STARHUB के साथ करार आगे बढ़ाया है। नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के लिए करार आगे बढ़ाया है।

                                      DECEMBER 11, 2024 / 10:58 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा की बाजार पर राय

                                      सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,750, 24,800 पर रजिस्टेंस और 24,450, 24,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे 12 दिसंबर की एक्सपायरी वाला 24,600 के स्ट्राइक कॉल को 113.4 रुपये पर खरीदकर और 24,800 स्ट्राइक कॉल को 46 रुपये पर बेचकर बुल कॉल स्प्रेड रणनीति का इस्तेमाल करें। इसमें अधिकतम नुकसान 1,685 रुपये है ऐर अधिकतम लाभ 3,315 रुपये है। इसका ब्रेकईवन पॉइंट 24,668 है। बैंक निफ्टी के लिए 54,100, 54,500 पर रजिस्टेंस और 52800, 53000 पर सपोर्ट है। ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे 24 दिसंबर की एक्सपायरी वाले 53,400 स्ट्राइक कॉल को 811 रुपये पर खरीदकर और 54,500 स्ट्राइक कॉल को 317 रुपये पर बेचकर बुल कॉल स्प्रेड रणनीति का उपयोग करें। इस रणनीति में अधिकतम नुकसान 7,409 रुपये है, अधिकतम लाभ 9,091 रुपये है और ब्रेकइवन पॉइंट 53,894 है।

                                        DECEMBER 11, 2024 / 10:50 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:मेटल शेयरों में तेजी

                                        मेटल शेयरों की आज चमक बढ़ी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा है। वेदांता करीब 4 परसेंट उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं ऑटो और FMCG शेयरों में भी खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है।

                                          DECEMBER 11, 2024 / 10:32 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी

                                          रेलवे शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। कवच सिस्टम का ऑर्डर मिलने से कार्नेक्स में 5% का अपर सर्किट लगा। वही टीटागढ़ 8% से ज्यादा दौड़ा है। साथ ही RVNL, टेक्सरेल, रेलटेल और IRFC में भी 3 से 4% चढ़े है।

                                            DECEMBER 11, 2024 / 10:18 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                            वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,880 पर रजिस्टेंस और 24,480 पर सपोर्ट है। 24,600 पर स्टॉप-लॉस के साथ 24,680 के स्तर से ऊपर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 24,760 और उसके बाद 24,880 रखें।आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,500 पर रजिस्टेंस और 53,200 पर सपोर्ट है। 53,870 से ऊपर 53,480 के स्टॉप-लॉस और 54,250 के लक्ष्य तथा उसके बाद 54,500 के साथ लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

                                              DECEMBER 11, 2024 / 10:10 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL ने GLANCE और AIRTEL DIGITAL TV ने करार किया

                                              GLANCE और AIRTEL DIGITAL TV ने करार किया है। AIRTEL डिजिटल TV ने GLANCE TV लॉन्च किया है। GLANCE TV लॉन्च करने के लिए करार किया है।

                                                DECEMBER 11, 2024 / 9:55 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Awfis Space Solutions में ब्लॉक डील के जरिए बिकी 12% हिस्सेदारी

                                                11 दिसंबर को ब्लॉक डील में कोवर्किंग स्पेस कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के 85.3 लाख शेयर या 12% शेयरों की बिक्री हुई। 710 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बिक्री की कुल वैल्यू 606 करोड़ रुपये रही। एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की प्रमोटर पीक XV पार्टनर्स इनवेस्टमेंट्स, शेयरहोल्डर बिस्क लिमिटेड और लिंक इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 12.2% हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

                                                  DECEMBER 11, 2024 / 9:54 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:एंजेल वन के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक ओशो कृष्ण की बाजार पर राय

                                                  एंजेल वन के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक ओशो कृष्ण का कहना है अनुकूल वैश्विक बाजार स्थितियां और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी आईटी शेयरों में तेजी की भावना को बढ़ावा दे रही है। यह मोमेंटम कुछ समय तक बने रहने की संभावना है। सीपीआई डेटा का उम्मीदों के अनुरूप होना सकारात्मक संकेत हो सकता है। हालांकि निफ्टी के अभी 24,400-24,800 के कंसोलीडेशन दायरे में रहने की ही संभावना है। इसके अलावा चाइना के प्रोत्साहन उपायों की उम्मीदों ने बाजार में दिलचस्पी जगाई है। बीजिंग ने नरम मौद्रिक निति अपनाने और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने की योजना की घोषणा की है। चीन में 14 सालों में पहली बार ऐसा नीतिगत बदलाव देखने को मिला है।

                                                    DECEMBER 11, 2024 / 9:19 AM IST

                                                    Market Open :बाजार की फ्लैट शुरुआत

                                                    बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 29.41 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 81,539.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 7.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,617.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      DECEMBER 11, 2024 / 9:09 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि फ्लैट ओपनिंग के बाद निफ्टी हल्की तेजी आई। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव बनता दिखा। इसके बाद निफ्टी 24,550 के अपने तत्काल सपोर्ट को छूता नजर आया। कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में चुनिंदा हैवीवेट ने इंडेक्स को ऊपर की ओर बढ़ने में सपोर्ट दिया। अंत में निफ्टी 8.95 अंकों के नुकसान के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखा। उसके बाद आईटी और पीएसयू बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ मीडिया और एनर्जी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। मिड और स्मॉलकैप दिन के अंत में हरे निशान में बंद हुए। इन्होंने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर,निफ्टी 50 इंडेक्स ने हैमर जैसा पैटर्न बनाया है जो बताता है कि 24,500-24,550 पर एक मजबूत बॉटम/सपोर्ट नजर आ रहा है । यहां से निफ्टी 24,850 के हाल के हाई की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।

                                                        DECEMBER 11, 2024 / 9:08 AM IST

                                                        Market At Pre-Open : प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 204.78 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 81,714.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 85.20 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,524.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          DECEMBER 11, 2024 / 9:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:500 शेयरों में होगा T+0 सेटलमेंट

                                                          SEBI ने ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट का दायरा टॉप 500 शेयरों तक बढ़ाया है। अगले साल 31 जनवरी से चरणों में फैसला लागू होगा। ब्रोकर T+0 के लिए अलग ब्रोकरेज चार्ज कर सकते हैं।

                                                            DECEMBER 11, 2024 / 9:00 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:क्विक कॉमर्स में और बढ़ी जंग

                                                            quick commerce में और जंग बढ़ी। अमेजॉन ने लॉन्च की 15 मिनट में डिलिवरी वाली सर्विस तेज हुई। फिलहाल बंगलुरू से शुरुआत की है। Zomato के Blinkit, Swiggy के Instamart के साथ Zepto Flipkart Minutes और BigBasket को टक्कर की तैयारी है।

                                                              DECEMBER 11, 2024 / 8:47 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              निफ्टी पर आज की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा पहला सपोर्ट 24,450-24,510 (ऑप्शन जोन, कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,300-24,350 (Rising 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,650-24,700 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,825 (ऑप्शन जोन, हाल का हाई) पर है। जबतक रेंज बकरार है तबतक गिरावट में खरीदें और रैली में बिकवाली करें । जितना पास हो सके उतना 24,500 के पास खरीदें, SL- 24,450 पर रखे। जितना पास हो सके उतना 24,700 के पास बेचें और स्टॉपलॉस 24,800 पर लगाए।

                                                                DECEMBER 11, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि आखिरी घंटे की रिकवरी के बाद कल दिन के हाई पर बंद हुआ। जबतक 20 DEMA होल्ड हो रहा है निफ्टी बैंक पोजीशनल लॉन्ग है। मौजूदा 20 DEMA 52,400 पर है। अगर आपको ज्यादा नीचे लगता है तो SL को एडजस्ट कर 53,200 पर लाएं। पहला सपोर्ट 53,200-53,300 (5 DEMA, कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,800 (10 and 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 53,800-54,100 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54,400-54,500 (All-time high) पर है। खरीदारी का जोन 53,300-53,400, पर है इसके लिए 53,200 का स्टॉपलॉस लगाए। 53,800 फेल होने पर बेचें और इसके लिए 53,900 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                  DECEMBER 11, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                  Global Market cues:एशियाई बाजार

                                                                  आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 3.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 39,112.80 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.18 फीसदी गिरकर 23,082.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 20,471.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 3,433.56 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                    DECEMBER 11, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: विशाल मेगामार्ट का `8000 करोड़ का IPO आज से

                                                                    आज से 3 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। सुपरमार्ट स्टोर चलाने वाली कंपनी विशाल मेगामार्ट का 8000 करोड़ का IPO आज से खुलेगा । इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपए है। पूरी तरह से OFS है। इधर फिनटेक कंपनी MOBIKWIK भी मैदान में उतरी है। प्राइस बैंड 265 से 279 है। Sai Life Sciences का पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

                                                                      DECEMBER 11, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:सीमेंट के दाम `10-20/बोरी तक बढ़े

                                                                      देश में 50 किलो सीमेंट के दाम 10 से लेकर 20 रुपए तक बढ़े है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में डीलर्स ने इस महीने सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ाईं है। अल्ट्राटेक, अंबुजा और डालमिया सीमेंट जैसे शेयरों पर आज खास फोकस रहेगा ।

                                                                        DECEMBER 11, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:10 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        10 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24,600 के आसपास सपाट स्तर पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक 81,510.05 पर और निफ्टी 8.95 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 24,610.05 पर बंद हुआ। लगभग 1970 शेयरों में तेजी आई, 1828 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                          DECEMBER 11, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।