Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 19, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 964 अंक टूटा , निफ्टी 23950 के करीब हुआ बंद, आईटी, बैंक शेयरों की सबसे ज्यादा हुई पिटाई

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 964.15 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 79,218.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 247.15 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,951.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:खराब ग्लोबल संकेतों ने  बाजार का मूड  बिगाड़ा और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। हालांकि मिडैकप, स्मॉलकैप नीचे से सुधरकर बंद हुए। IT, बैंकिंग, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। फार्मा शेयरों में खरीदारी और यह इंडेक्स 1.5% सेज्यादा चढ़कर बंद हुआ। इस बीचरुपया रिकॉ

 Stock Market LIVE Updates:सभी सेक्टर लाल निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी आईटी, ऑटो और बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली की दबाव देखने को मिल रहा है।
Stock Market LIVE Updates:सभी सेक्टर लाल निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी आईटी, ऑटो और बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली की दबाव देखने को मिल रहा है।
DECEMBER 19, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ

खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। हालांकि मिडैकप, स्मॉलकैप नीचे से सुधरकर बंद हुए। IT, बैंकिंग, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। फार्मा शेयरों में खरीदारी और यह इंडेक्स 1.5% सेज्यादा चढ़कर बंद हुआ। इस बीचरुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 964.15 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 79,218.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 247.15 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,951.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 19, 2024 / 3:16 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:MAX INDIA ने DR LAL PATHLABS के साथ करार किया

    DR LAL PATHLABS के साथ करार किया है। बुजुर्गों को हेल्थ सेवा मुहैया कराने के लिए DR LAL PATHLABS के साथ करार किया है। ANTARA SENIOR CARE ने DR LAL PATHLABS के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है।

      DECEMBER 19, 2024 / 3:08 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:बाजार का सेटअप काफी ओवरसोल्ड- श्रीकांत चौहान

      कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार ने अपनी एक रेंज डिफाइन कर ली है। 24865-24850 पर मार्केट ने जो अभी हालिया हाई बनाया था ये अपनी पूरी गिरावट का 50 फीसदी रिट्रेसमेंट रेशियो था। वहां से बाजार में एक बार फिर से गिरावट आई है। लेकिन इसके पहले हम लोगों ने जो गिरावट देखी थी वह 23200 के आसपास की थी। वह बाजार की पूरी रैली से करीब 3000 अंक नीचे का स्तर था। अब जब तक ये सारे लेवल टूट नहीं जाते तब तक निफ्टी में रेंज में घूमता दिख सकता है।

        DECEMBER 19, 2024 / 3:06 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:डॉलर पर डीलर्स की राय

        डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। रुयपा 85 के स्तर तक गिर गया है। वहीं सभी एशियाई करेंसियों में भी डॉलर के मुकाबले गिरावट है। इस बीच डीलर्स का कहना है कि सुबह के कारोबार में लॉन्ग स्थिति मजबूत है। हालांकि फॉलो-अप मांग ज्यादा मजबूत नहीं है। मार्च अंत तक 85.50/$ तक गिर सकता है।

          DECEMBER 19, 2024 / 2:32 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:ACME Solar ने जैसलमेर में 1023 MW क्षमता का प्रोजेक्ट शुरू किया

          जैसलमेर में 1023 MW क्षमता का प्रोजेक्ट शुरू किया है। 177 MW क्षमता के प्रोजेक्ट शुरू करने की प्रक्रिया पर काम जारी है। PFC और REC ने प्रोजेक्ट को फाइनेंस किया है। प्रोजेक्ट के लिए SECI के साथ 25 साल का PPA किया गया है। 2.44/यूनिट के टैरिफ पर प्रोजेक्ट के लिए SECI के साथ 25 साल का PPA किया गया।

            DECEMBER 19, 2024 / 2:17 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:फार्मा, IT, कैपिटल गुड्स पर ओवरवेट- देविना मेहरा

            देविना ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक FMCG की स्थिति नहीं सुधरी है। उन्होंने ये भी बताया कि वे फार्मा, IT, कैपिटल गुड्स पर ओवरवेट हैं। 5 साल से फार्मा ने बहुत अच्छा नहीं किया है। लेकन फार्मा का आउटलुक अभी बेहतर लग रहा है। उनका ये भी मानना है कि डिफेंस की थीम में अब बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।

              DECEMBER 19, 2024 / 2:02 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Mobikwik के शेयर में दूसरे दिन 14% तक उछला

              मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन 19 दिसंबर को 14 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। मजबूत डिमांड बरकरार रहने के चलते शेयर BSE पर 605 रुपये के हाई तक चला गया। एक दिन पहले 18 दिसंबर को शेयर NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

                DECEMBER 19, 2024 / 1:51 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:स्विगी पर जेपी मॉर्गन की राय

                फूड डिलिवरी और क्विक कॉर्मस में कंपनी तेजी से बढ़ रही है। फूड डिलिवरी और क्विक कॉर्मस की ग्रोथ पर फोकस बढ़ा है। दोनों ही कोर बिजनेस में जल्द ही स्केलअप पूरा हो सकता है। स्केलअप से FY25-28 के दौरान मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा तेज रफ्तार से मुनाफा बढ़ सकता है । जोमैटो के मुकाबले 32-42% डिस्काउंट पर स्विगी का शेयर नजर आ रहा है। यहीं कारण है कि जेपी मॉर्गन ने स्टॉक को Overweight रेटिंग दी है और 730 रुपये का टारगेट दिया है।

                  DECEMBER 19, 2024 / 1:36 PM IST

                  Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                  आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24000, 24100 और 24200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24000, 23900 और 23800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51800, 51900 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51500, 51400 और 51300 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                    DECEMBER 19, 2024 / 1:14 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: MTAR Tech पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

                    घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के नोट के मुताबिक ब्लूम एनर्जी (बीई) के प्रोडक्ट ट्रांजिशन के चलते एमटीएआर टेक के लिए पिछली कुछ तिमाहियां अच्छी नहीं रहीं। बीई के इस बदलाव का एमटीएआर टेक पर इसलिए झटका लगा क्योंकि 70 फीसदी के करीब रेवेन्यू बीई से ही मिलता है। हालांकि ट्रांजिशन के बाद ब्लूम एनर्जी के फ्यूल सेल की मांग मजबूत हो रही है जिससे ब्रोकरेज को एमटीएआर टेक का नियर टर्म में ग्रोथ आउटलुक अच्छा दिख रहा है। हाल ही में ब्लूम एनर्जी ने अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किया है जिसके तहत इसे दो साल में 1 गीगावॉट का पावर इंस्टॉल करना है और ब्रोकरेज के मुताबिक इससे एमटीएआर टेक के लिए 900-1100 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का मौका बना है।

                      DECEMBER 19, 2024 / 12:54 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:निफ्टी में 23750 का लेवल ब्रेक हुआ तो बाजार में दिख सकती है तीसरे राउंड की बिकवाली-अरुण कुमार मंत्री

                      मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि डेटा के मुताबिक बाजार काफी ओवरसोल्ड नजर आ रहा है। लेकिन साथ ही हम देख रहे हैं अब ऊपर की तरफ निफ्टी में 24200 से 24250 पर एक रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम नवंबर का लो और दिसंबर का हाई जो कि 11 दिसंबर को देखने को मिला था उसका रिट्रेसमेंट निकालें तो वह 23750 और 23730 के आस-पास आता है। आज को लो लेवल भी इसी के आस-पास है। इस लेवल पर हमारी नजरें हैं। यदि ये लेवल्स ब्रेक होते हैं बाजार में तीसरे राउंड की बिकवाली देखने को मिल सकती है।

                        DECEMBER 19, 2024 / 12:42 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:TATA MOTORS को बंगलुरु से 148 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला

                        बंगलुरु से 148 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि बंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्प से 148 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है।

                          DECEMBER 19, 2024 / 12:22 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: ZYDUS LIFE की दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली

                          कंपनी की दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी की दवा Lidocaine and Prilocaine Cream को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है।Lidocaine and Prilocaine Cream त्वचा की दवा है।

                            DECEMBER 19, 2024 / 12:19 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: STARBUCKS के बाहर निकलने की खबर पूरी तरह गलत- TATA CONSUMER PDTS

                            STARBUCKS का भारतीय कारोबार से निकलने की रिपोर्ट बेबुनियाद है। TATA और STARBUCKS के बीच रिश्ते मजबूत है। STARBUCKS के बाहर निकलने की खबर पूरी तरह गलत है। आपसी प्रतिबद्धता और मूल्यों के साथ STARBUCKSऔर कंपनी के बीच संबंध मजबूत है।

                              DECEMBER 19, 2024 / 12:00 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:DR REDDY'S पर नोमुरा की राय

                              नोमुरा ने डॉक्टर रेड्डीज की रेटिंग बढ़ाकर BUY कर दी है। साथ ही स्टॉक के लिए 1500 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिलेटिव अंडरपरफॉर्मेंस से पता चलता है कि रेवलिमिड (Revlimid) के ज्यादा योगदान से चिंता है। Revlimid की चिंताओं के चलते शेयर में गिरावट आई है। बायोसिमिलर के क्लीनिकल ट्रायल का कंपनी के ग्रोथ में बड़ा योगदान हैं। कंपनी मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रा में निवेश बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2025 में विस्तार पर होने वाला खर्च दोगुना हो गया है। वित्त वर्ष 2027 के अनुमानों में GLP-1 और बायोसिमिलर से होने वाली आय पूरी तरह से शामिल नहीं है।

                                DECEMBER 19, 2024 / 11:32 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: SPICEJET और Genesis के बीच सेटलमेंट हुआ

                                SpiceJet और Genesis के बीच सेटलमेंट हुआ है। SpiceJet ने $1.6 Cr के विवाद में Genesis के साथ सेटलमेंट किया है। Genesis100/Sh के भाव पर SpiceJet के $40 Lk के शेयरों का अधिग्रहण करेगी।

                                  DECEMBER 19, 2024 / 11:25 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:एशियन पेंट्स में दो बड़े इस्तीफे, शेयर 3% टूटा

                                  टॉप मैनेजमेंट से दो इस्तीफों से एशियन पेंट में दबाव देखने को मिल रहा है। शेयर करीब 3 परसेंट नीचे कामकाज कर रहा है। कंपनी के होम इम्प्रूवमेंट, डेकोर सेगमेंट के VP श्याम स्वामी और रिटेल सेल्स, कमर्शियल & मार्केटिंग के एसोसिएट VP विशु गोयल का इस्तीफा दिया।

                                    DECEMBER 19, 2024 / 11:19 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:फार्मा शेयरों की सेहत अच्छी

                                    कमजोर बाजार में फार्मा शेयरों ने दम दिखाया है। नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट के बाद डॉक्टर रेड्डीज में 2 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया और वायदा का टॉप गेनर बना। , वही इप्का लैब, ऑरो फार्मा और टोरंट फार्मा में भी तेजी देखने को मिल रही है।

                                      DECEMBER 19, 2024 / 11:12 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:90 फीसदी का लिस्ट हुआ Yash Highvoltage का शेयर

                                      यश हाईवोल्टेज के शेयरों की आज BSE SME पर ढहते मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 181 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 146.00 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 277.40 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Yash Highvoltage Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 291.25 रुपये (Yash Highvoltage Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।

                                        DECEMBER 19, 2024 / 10:58 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:मेटल, ऑटो, PSUs में दबाव

                                        मेटल, ऑटो और सरकारी कंपनियों में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं IT शेयरों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। कोफोर्ज और परसिस्टेंट में रौनक देखने को मिल रही है।

                                          DECEMBER 19, 2024 / 10:35 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की बाजार पर राय

                                          जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,860 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,250 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,800 से नीचे बेचें और 24,100 पर स्टॉप लॉस रखें, लक्ष्य 23,250 रखें।विज्ञान सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,800, 54,460 पर रजिस्टेंस और 51,600, 49,600 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 51,600 से नीचे बेचें, 52,500 के स्टॉप लॉस के साथ 49,600 का लक्ष्य रखें।

                                            DECEMBER 19, 2024 / 10:16 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Inventurus Knowledge Solutions का शेयर

                                            इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयरों की आज 19 दिंसबर को BSE और NSE पर शुरुआत हो गई। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 1329 रुपये से 39.65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1856 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 43 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1900 रुपये पर लिस्ट हुआ।

                                              DECEMBER 19, 2024 / 10:10 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शितिज गांधी की बाजार पर राय

                                              एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,600 पर रजिस्टेंस और 24,100, 24,000 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,150 के करीब गिरावट पर खरीदें। 24,000 से नीचे स्टॉप लॉस रखें और 24,450 का लक्ष्य रखें। शितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,700, 53,000 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,700 पर सपोर्ट है। 52,000 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 51,600 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें और 52,700 का लक्ष्य रखें।

                                                DECEMBER 19, 2024 / 9:54 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:JSW INFRA ने FY25-30 तक CAPEX अनुमान 30,000 करोड़ रुपये

                                                FY30 तक कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़ाकर 400 MTPA करने का लक्ष्य है

                                                । FY25-30 तक CAPEX अनुमान 30,000 करोड़ रुपये रखा है।

                                                  DECEMBER 19, 2024 / 9:53 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन की बाजार पर राय

                                                  लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,290, 24,400 पर रजिस्टेंस और 24,180, 24,090 पर सपोर्ट है। निफ्टी 24,220 से ऊपर खरीदने लायक रहेगा, क्योंकि यह 24,180.8 के स्विंग लो से रिवर्सल के संकेत दे रहा है। टारगेट 24,290-24,400 रखें। 24,150 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें।अंशुल जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,310, 52,800 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी 52,300 से ऊपर खरीदने लायक है, 52,800 का लक्ष्य रखें। 52,050 पर स्टॉप-लॉस बनाए रखें।

                                                    DECEMBER 19, 2024 / 9:33 AM IST

                                                    Rupee: रुपया पहली बार 85 पर पहुंचा

                                                    डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 के लेवल पर आ गया है। 19 दिसंबर को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85 के लेवल पर खुला। पहली बार रुपया ने इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छुआ है। 18 दिसंबर को रुपया 84.95 के लेवल पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि 19 दिसंबर को रुपये में शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की कमजोरी आई। इसकी वजह फेडरल रिजर्व की दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी बताई जा रही है।

                                                      DECEMBER 19, 2024 / 9:21 AM IST

                                                      Market Open: 1% से ज्यादा लुढ़ककर खुला सेंसेक्स-निफ्टी

                                                      बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 886.05 अंक यावनी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 79,285.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 271.75 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,927.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                        DECEMBER 19, 2024 / 9:08 AM IST

                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा लुढ़का

                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1222.44 अंक यावनी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 78,959.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 321.70 अंक यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 23,877.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                          DECEMBER 19, 2024 / 8:49 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          वहीं बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 51,600-51,700 (100 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,450 (200 DMA) पर है। FII बिकवाली के चलते निफ्टी बैंक में ताजा कमजोरी बनी। देखना होगा ICICI बैंक और HDFC बैंक कैसे ट्रेड करते हैं। इस बाजार में कोई लेवल बेस्ड ट्रेडिंग काम नहीं करेगी। सबसे बढ़िया इसे बाहर बैठकर आराम से देखें। पैसा खोने में कोई मजा नहीं है।

                                                            DECEMBER 19, 2024 / 8:48 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                            निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,900-24,000 (ऑप्शन डाटा, सीरीज का शुरुआती प्वाइंट) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,800 (200 DMA) पर है। 23,800 के नीचे बंद हुए तो काफी bearish हो जाएगा। 23,800 के नीचे निफ्टी हाल के निचले स्तर 23,200 टेस्ट कर सकता है। ये ज्यादा जोखिम वाली पोजीशन लेने वाला निफ्टी नहीं है। सभी के पास शॉर्ट करके पैसा बनाने की काबिलियत नहीं है। शॉर्ट करने के लिए भी सही स्ट्रैटेजी और लेवल चाहिए। सख्ती से इंट्राडे रहें और दोनों तरफ ट्रेड करने के लिए तैयार रहें।

                                                              DECEMBER 19, 2024 / 8:40 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:सोने-चांदी में भारी गिरावट

                                                              फेड की HOWKISH कमेंट्री और 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 रेट कट के संकेत से कमोडिटी मार्केट के भी सेंटिमेंट बिगड़े है। सोना पौने दो परसेंट तो चांदी ढ़ाई परसेंट फिसली है। क्रिप्टो में भी भारी बिकवाली दिखी है। BITCOIN करीब 6% गिरा है।

                                                                DECEMBER 19, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एशियन पेंट्स में दो बड़े इस्तीफे

                                                                एशियन पेंट्स में दो बड़े इस्तीफे दिए है। कंपनी के होम इम्प्रूवमेंट, डेकोर सेगमेंट के VP श्याम स्वामी और रिटेल सेल्स, कमर्शियल & मार्केटिंग के एसोसिएट VP विशु गोयल का इस्तीफा दिया है। दोनों के इस्तीफे तत्कात प्रभाव से लागू होगा।

                                                                  DECEMBER 19, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:DOMS IND में ब्लॉक डील संभव

                                                                  DOMS Industries में ब्लॉक डील के जरिए करीब FILA 3% हिस्सेदारी बेच सकता है। 2,755 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 510 करोड़ रुपए के सौदे संभव है। 254 करोड़ रुपए का अपसाइज ऑप्शन भी उपलब्ध है।

                                                                    DECEMBER 19, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद,निफ्टी दिन के बाकी समय में सीमित दायरे में रहा और सत्र के अंत में 137.15 अंकों की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ। आईटी और फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। मीडिया और पीएसयू बैंकिंग सबसे ज़्यादा पिटे। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.64 फीसदी और 0.87 फीसदी की गिरावट आई। निफ़्टी ने आज एक और बियरिश कैंडल बनाई है। लेकिन ऑवर्ली चार्ट पर इंडेक्स ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में अब एक उछाल की ज़रूरत है। निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस और सपोर्ट 24,370 और 24,100 पर दिख रहा है।

                                                                      DECEMBER 19, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: 19 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      मंदड़ियों ने भारतीय शेयर बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। बेंचमार्क सूचकांकों में 18 दिसंबर को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। निवेशक आज रात आने वाले फेड के ब्याज दर निर्णय के परिणाम से पहले सतर्क बने रहे। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 80,182.20 पर और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 24,198.85 पर बंद हुआ।

                                                                        DECEMBER 19, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।