Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 20, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1176 अंक टूटा, निफ्टी 23600 के नीचे, रियल्टी इंडेक्स 4% गिरा

Stock Market Highlights:सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी टूटा। ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम , पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़का है।

Stock Market Highlights:बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली जबकि रियल्टी, IT, PSE इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले। ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में बिकवाली रही जबकि मेटल, तेल-गैस बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। FMCG, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद ह

 Stock Market Live Updates: भारतीय IT शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है । एक्सेंचर ने पहली तिमाही में  मजबूत नतीजे  पेश किए ।
Stock Market Live Updates: भारतीय IT शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है । एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए ।
DECEMBER 20, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ

बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली जबकि रियल्टी, IT, PSE इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले। ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में बिकवाली रही जबकि मेटल, तेल-गैस बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। FMCG, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1176.46 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 78,041.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 364.20 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,587.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Trent, Tech Mahindra, M&M, IndusInd Bank, Axis Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Dr Reddy's Labs, Nestle India, ICICI Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी टूटा। ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम , पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़का है।

    DECEMBER 20, 2024 / 2:50 PM IST

    Stock Market Live Updates:कमजोर कमेंट्री से टूटा सीमेंस

    सीमेंस बना एक्सिडेंट ऑफ द डे, मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से शेयर 9% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी ने कहा कहा प्राइवेट कैपेक्स में ग्रोथ नहीं आ रही है। सेमीकंडक्टर सप्लाई की दिक्कत से डिजिटल इंडस्ट्रीज में भी चुनौतियां कायम है। साथ ही ABB, TUBE INDIA, पॉलीकैब भी 3 से 4% फिसले है।

      DECEMBER 20, 2024 / 2:36 PM IST

      Stock Market Live Updates:सेंसेक्स और FTSE की रीबैलेंसिग आज

      सेंसेक्स और FTSE की रीबैलेंसिग आज होगी। तीन से साढ़े तीन बजे के बीच एडजस्टमेंट होगा। जोमैटो सेंसेक्स का हिस्सा बनेगा। FTSE में भारती हेक्साकॉम, गो डिजिट की एंट्री होगी ।

        DECEMBER 20, 2024 / 2:22 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23900, 24000 और 24100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23900, 23800 और 23700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          DECEMBER 20, 2024 / 2:12 PM IST

          Stock Market Live Updates:बाजार दिन के निचले स्तर पर

          बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा। मिडकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा फिसला है जबकि मिडकैप इंडेक्स करीब 1,100 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी बैंक 51,000 के नीचे फिसला है।

            DECEMBER 20, 2024 / 2:10 PM IST

            Stock Market Live Updates:Alembic Pharma को मिरगी की दवा को US FDA से मंजूरी मिली

            मिरगी की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। Divalproex Sodium को US FDA से मंजूरी मिली है। Divalproex Sodium मिरगी की दवा है।

              DECEMBER 20, 2024 / 2:05 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:IT सेक्टर पर CLSA की राय

              CLSA के अनुसार, पिछले दो तिमाहियों में अधिकांश भारतीय IT कंपनियों का ऑर्डर बुक कमजोर रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि वे Accenture के मुकाबले पिछड़ रही हैं। इस कमजोर ऑर्डर बुक का मतलब है कि Infosys और HCL की गाइडेंस अपग्रेड की संभावनाएं सीमित हो सकती हैं। CLSA ने परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा और विप्रो को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। वहीं LTIMindtree के शेयर पर उसने अपनी अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है।

                DECEMBER 20, 2024 / 1:27 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,050, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,850, 23,700 पर सपोर्ट है। 24,050 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें, क्लोजिंग बेसिस पर 24,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,500 के स्तर को लक्ष्य बनाएं। हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 52,000, 52,500 पर रजिस्टेंस और 51,300, 51,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,000 के स्तर के निकट बढ़ने पर 52,500 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें, तथा 51,000-50,500 के स्तर का लक्ष्य रखें।

                  DECEMBER 20, 2024 / 1:21 PM IST

                  Stock Market Live Updates:SHRIRAM FINANCE ने ग्रीन फाइनेंस कारोबार को SHRIRAM GREEN FINANCE कारोबार में शामिल किया

                  ग्रीन फाइनेंस कारोबार को SHRIRAM GREEN FINANCE कारोबार में शामिल किया है। 3 से 4 साल में `5000 Cr का AUM हासिल करने का लक्ष्य है। ग्रीन फाइनेंस कारोबार का 3-4 साल में `5,000 करोड़ रुपये का AUM हासिल करने का लक्ष्य है। ग्रीन फाइनेंस के जरिए EVs, बैट्री चार्जिंग स्टेशन को फाइनेंस करेगी।

                    DECEMBER 20, 2024 / 12:52 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: IT सेक्टर पर नुवामा की राय

                    Nuvama का मानना है कि Accenture की गाइडेंस अपग्रेड पहले से जीती गई डील्स के तेजी से एक्विजिशन के कारण हुई है। यह भारतीय IT सर्विसेज कंपनियों के लिए पॉजिटिव संकेत है। Accenture के अपडेट को भारतीय IT कंपनियों के लिए एक अग्रणी संकेतक माना जाता है। Nuvama ने IT सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

                      DECEMBER 20, 2024 / 12:46 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: NBCC को ई-लाइब्रेरी के लिए 98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                      ई-लाइब्रेरी के लिए 98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी की सब्सिडियरी HSCC इंडिया कोई-लाइब्रेरी बनाने के लिए 98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ऑयल इंडिया से `201 Cr का ऑर्डर मिला है। कंपनी को कुल 2 ऑर्डर मिले है।

                        DECEMBER 20, 2024 / 12:26 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:IT सेक्टर पर जेफरीज की राय

                        Jefferies ने IT सेक्टर पर अपनी राय में कहा है कि Accenture का Q1 रेवेन्यू काफी मजबूत रहा, जिसका मुख्य कारण बड़ी डील्स का तेजी से एक्विजिशन था। डिमांड में कोई खास बदलाव न होने के बावजूद, Accenture ने मजबूत नेट हायरिंग की। हालांकि, डील बुकिंग कमजोर रही और IT पर वैकल्पिक खर्च दबाव में बना हुआ है। वित्तीय सेवाओं में ग्रोथ Coforge, TCS, Wipro और LTIMindtree के लिए पॉजिटिव संकेत है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे आईटी शेयरों में Infosys, TCS और Coforge पसंद हैं।

                          DECEMBER 20, 2024 / 12:11 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:BAJAJ AUTO ने न्यू चेतक e-scooter '35 Series' लॉन्च किया

                          बजाज ऑटो ने न्यू चेतक e-scooter '35 Series' लॉन्च किया। सिंगल चार्ज पर 153 किमी की दूरी तय न्यू चेतक करेगी।

                            DECEMBER 20, 2024 / 11:55 AM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Sagility पर जेफरीज की राय

                            जेफरीज ने इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ कवर करने शुरू किया है और इसके लिए 52 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन्स और सर्विसेज देती है। ब्रोकेरज को FY25-27 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 12% और मुनाफे में 40% ग्रोथ की उम्मीद है।

                              DECEMBER 20, 2024 / 11:46 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:एसआरएफ पर नोमुरा की राय

                              नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 2,628 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे खास उत्साहजनक नहीं रहेंगे, लेकिन चौथी तिमाही के लिए पॉजिटिव संकेत दिख रहा है। कंपनी के स्पेशिलिटी केमिकल्स बिजनेस में 20-25% CAGR की वृद्धि की संभावना है।

                                DECEMBER 20, 2024 / 11:35 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:बोनान्ज़ा के कुणाल कांबले की बाजार पर राय

                                बोनान्ज़ा के कुणाल कांबले का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,200, 24,500 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,500 पर सपोर्ट है। तेजी पर निफ्टी फ्यूचर्स को 24,500 के स्तर पर स्टॉप-लॉस के साथ बेचें। कुणाल कांबले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,500 पर रजिस्टेंस और 51,250, 50,300 पर सपोर्ट है। 52,500 के स्तर के निकट रैली पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें, क्लोजिंग बेसिस पर 53,500 का स्टॉप-लॉस रखें।

                                  DECEMBER 20, 2024 / 11:20 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: SPICEJET ने महाकुंभ के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा लॉन्च की

                                  महाकुंभ के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा लॉन्च की है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए उड़ानें शुरू करेगी। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ के लिए SPICEJET उड़ानें शुरू करेगी

                                    DECEMBER 20, 2024 / 11:07 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: 21% प्रीमियम पर हुई IGI के शेयरों की एंट्री

                                    इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 417 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। प्रीमियम लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और 4225 करोड़ रुपये का इश्यू 34 गुना भरा था।

                                      DECEMBER 20, 2024 / 10:58 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में मुनाफावसूली

                                      एक्सचेंजर के अच्छे नतीजों से IT सेक्टर का जोश ठंडा बना। ऊपरी स्तरों से IT शेयरों में मुनाफावसूली दिखी। साथ ही NBFCs और मेटल में भी दबाव रहा। बैंकों में RBL बैंक 5% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना।

                                        DECEMBER 20, 2024 / 10:51 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:फार्मा शेयरों में खरीदारी

                                        फार्मा शेयरों में दूसरे दिन भी अच्छी रौनक देखने को मिली।डॉक्टर रेड्डीज 3 परसेंट के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं टोरेंट फार्मा, ऑरो फार्मा और डिवीज लैब में भी रौनक देखने को मिली।

                                          DECEMBER 20, 2024 / 10:40 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:MARUTI SUZUKI ने ग्लोबल एक्सपो में पहली EV से पर्दा उठाएगी

                                          ग्लोबल एक्सपो में पहली EV से पर्दा उठाएगी। कंपनी e VITARA से पर्दा उठाएगी। BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में शोकेस करेगी।

                                            DECEMBER 20, 2024 / 10:33 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Hamps Bio के आईपीओ निवेशकों को मिला 90% का लिस्टिंग गेन

                                            हैम्प्स बॉयो के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 1,057 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 51 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 96.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Hamps Bio Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 101.74 रुपये (Hamps Bio Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.49% फीसदी मुनाफे में हैं।

                                              DECEMBER 20, 2024 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                              मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350, 24,500 पर रजिस्टेंस और 23,700, 23,500 पर सपोर्ट है। 24,350 का रजिस्टेंस आने पर निफ्टी वायदा बेच दें, तथा 23,700 और 23,500 की ओर नीचे का लक्ष्य रखें। चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,750, 52,000 पर रजिस्टेंस और 51,250, 50,750 पर सपोर्ट है। 51,750 पर रजिस्टेंस के साथ उछाल पर बैंक निफ्टी वायदा बेचें, नीचे 51,250/50,750 की ओर बढ़ने का लक्ष्य रखें।

                                                DECEMBER 20, 2024 / 10:29 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Anant Raj पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                                मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ कवर करने शुरू किया है और इसके लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी भारत के डेटा सेंटर लोकलाइजेशन वेव का लाभ उठाने के लिए तैयार है। उसका मानना है कि रियल एस्टेट और क्लाउड बिजनेस में स्थिर ग्रोथ होगी और EBITDA मार्जिन FY24 में 22.5% से बढ़कर FY25-27 के दौरान 46.9% तक पहुंचने की उम्मीद है।

                                                  DECEMBER 20, 2024 / 9:41 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                  बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 51,000-51,200 (चार्ट आधारित) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,450-50,550 (200 DMA) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 51,650-51,750 (100 DEMA) पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,000-52,200 (पुराना सपोर्ट ) पर है। HDFC बैंक और ICICI बैंक में FIIs का एक्शन अहम है। किसी भी तरफ बड़ी पोजिशन लेने से बचें।

                                                    DECEMBER 20, 2024 / 9:34 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,800-23,850 (200 DMA) पर है बड़ा सपोर्ट 23,500-23,550 (चार्ट के मुताबिक) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 24,000-24,100 (Previous support)पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,300-24,350 (10 and 20 DEMA) पर है। जबतक 24,350 हासिल नहीं हो हर रैली के फेल होने पर बेचें। 24,350 के ऊपर बंद होने पर ही bearish trend खत्म होगा। 23,800 बचे तो निफ्टी खरीदें, उसके लिए 23,750 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                      DECEMBER 20, 2024 / 9:20 AM IST

                                                      Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                      बाजार फ्लैट शुरुआत कर रहा है। सेंसेक्स 157.53 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 79,053.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 43.80 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 23,900.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        DECEMBER 20, 2024 / 9:08 AM IST

                                                        Market At pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 94.29 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 79,318.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 23,943.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          DECEMBER 20, 2024 / 8:52 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                          जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड के आक्रामक रुख के कारण ग्लोबल स्तर पर हुई बिकवाली के बाद भारतीय बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग और रियल एस्टेट जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, ब्याज दर को स्थिर रखने के बैंक ऑफ जापान के फैसले ने अर्थशास्त्रियों को चौंका दिया। इससे बिकवाली का दबाव कम होने में मदद मिली। इसके बावजूद, एफआईआई की लगातार बिकवाली के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं। अब फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टरों की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ेगा। फार्मा शेयरों के आज के बेहतर प्रदर्शन से इस बात का संकेत भी मिल रहा है।

                                                            DECEMBER 20, 2024 / 8:41 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:ATF आएगा GST के दायरे में !

                                                            CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ATF को GST के दायरे में लाने पर विचार हो रहा है। GST काउंसिल की मीटिंग में फैसला हो सकता है। मैन्युफैक्चर्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा मिलेगा ।

                                                              DECEMBER 20, 2024 / 8:31 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:एक्सेंचर के Q1 नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                              भारतीय IT शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है । एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए । रेवेन्यू में सालाना आधार पर 9% का उछाल आया है। पूरे साल के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 3-6% से बढ़ाकर 4-7% किया है। शेयर 7 परसेंट चढ़ा । इधर इंफोसिस, विप्रो के ADR में भी 3 परसेंट तक का उछाल आया।

                                                                DECEMBER 20, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:रूस ने दिए यूक्रेन युद्ध रोकने के संकेत

                                                                बाजारों का मूड सुधारने वाली खबर आई है। रूस ने यूक्रेन युद्ध रोकने के संकेत दिए । पुतिन बोले यूक्रेन मामले पर ट्रंप के साथ समझौते को तैयार है। इस महीने के अंत तक बातचीत संभव है।

                                                                  DECEMBER 20, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: 19 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। सेंसेक्स-निफ्टी आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए । बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए । मिडैकप औऱ स्मॉलकैप नीचे से सुधरकर बंद हुए । आज IT, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों पर भी दबाव रहा। लेकिन फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ये इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ । सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218 पर बंद हुआ । वही, निफ्टी 247 प्वाइंट गिरकर 23,952 पर बंद हुआ

                                                                    DECEMBER 20, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।