Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 03, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 597 अंक चढ़ा, निफ्टी 24450 के ऊपर हुआ बंद, मीडिया, पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी

Stock Market Highlights:बाजार में दूसरे दिन भी तेजी का रुख कायम है। बैंक निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी रही।एफएमसीजी और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।

Stock Market Highlights:बाजार में दूसरे दिन भी तेजी का रुख कायम है। बैंक निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी रही।  Adani Ports, NTPC, Adani Enterprises, Axis Bank और SBI निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Bharti Airtel, ITC, Hero MotoCorp, HDFC Life, Tata Consumer टॉप लूजर रहा । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 597.67  अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी

 Stock Market LIVE Updates:वायदा में शामिल नई कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। KPIT TECH और टाटा एलेक्सी 6% चढ़कर वायदा के टॉप गेनर बने।
Stock Market LIVE Updates:वायदा में शामिल नई कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। KPIT TECH और टाटा एलेक्सी 6% चढ़कर वायदा के टॉप गेनर बने।
DECEMBER 03, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुआ बंद

बाजार में दूसरे दिन भी तेजी का रुख कायम है। बैंक निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी रही। Adani Ports, NTPC, Adani Enterprises, Axis Bank और SBI निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Bharti Airtel, ITC, Hero MotoCorp, HDFC Life, Tata Consumer टॉप लूजर रहा ।

एफएमसीजी और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक, मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 597.67 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 181.10 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 24,457.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 03, 2024 / 3:28 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Vakrangee के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट

    Vakrangee Ltd के शेयरों में आज 3 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है।दरअसल, फर्म ने पूरे देश में बैंकिंग सर्विसेज देने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "Vakrangee 14000 से ज़्यादा बैंकिंग BC पॉइंट्स के साथ फाइनेंशियल इनक्लुजन के क्षेत्र में लीडिंग कंपनियों में से एक के रूप में उभरी है। यह 6000 से ज्यादा एटीएम के साथ ग्रामीण भारत में चौथा सबसे बड़ा एटीएम ऑपरेटर है।"

      DECEMBER 03, 2024 / 3:07 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:कमिंस इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

      ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने अपनी स्टॉक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने CPCB 4+ नियमों की ओर ट्रांजिशन पूरा किया है। अगली कुछ तिमाहियों में बाजार सामान्य होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी के मार्जिन बरकरार रखने का लक्ष्य है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक FY24-27 के बीच सालाना आय ग्रोथ 18% रहने का अनुमान है। FY24-27 के बीच सालाना मुनाफा ग्रोथ 20% संभव है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आगे EBITDA मार्जिन 20.5% के पास रह सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 4300 रुपये का टारगेट दिया है।

        DECEMBER 03, 2024 / 2:44 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:GRANULES INDIA को US FDA से 6 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी की

        कंपनी की Gagillapur यूनिट को US FDA से ‘Official Action Indicated’ का दर्जा मिला है। कंपनी की Gagillapur यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी की है। US FDA से 6 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी की है।

          DECEMBER 03, 2024 / 2:35 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:NBCC को 213 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

          कंपनी को 213 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। मोतीलाल नेहरू कॉलेज में कंस्ट्रक्शन के लिए NBCC को `213 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

            DECEMBER 03, 2024 / 2:20 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: बैंकों पर लौटा फोकस, ब्रोकरेज भी बुलिश

            हाल के करेक्शन के बाद बैंक, NBFC शेयरों पर बाजार का फोकस लौट आया है। ब्रोकरेज हाउसेस को ना सिर्फ बैंकों के वैल्युएशन सस्ते लग रहे हैं बल्कि रिस्क रिवॉर्ड भी favourable लग रहा है। बैंकों पर IIFL ने कहा कि ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक मध्यम अवधि के लिए पसंदीदा शेयर है। PSU बैंकों की लोन यील्ड में उछाल आया है।

              DECEMBER 03, 2024 / 1:59 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

              बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ BULLS की दमदार वापसी हुई। करीब पौने दो सौ अंक की तेजी के साथ निफ्टी 24450 के पार निकला है। निफ्टी बैंक भी 600 अंक से ज्यादा दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                DECEMBER 03, 2024 / 1:58 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Auto सेक्टर पर HSBC की राय

                HSBC ने ऑटो सेक्टर को लेकर आउटलुक जारी करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में बदलाव के कारण पैसेंजर व्हीकल (PV) की रिटेल बिक्री में गिरावट आई। दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री ने 16% की ग्रोथ बनाए रखी। कमर्शियल व्हीकल (CV) इंडस्ट्री ने कमजोर मांग के बावजूद कीमतों को लेकर अनुशासन बनाए रखा। ट्रैक्टर की इन्वेंट्री अब अधिक रिटले बिक्री के साथ सामान्य हो गई है। वहीं ओला की बाजार हिस्सेदारी घटकर 25% रह गई, बजाज 22% और TVS 23% पर आ गई।

                  DECEMBER 03, 2024 / 1:47 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:बढ़ सकता है RBI गवर्नर का कार्यकाल

                  RBI गवर्नर का कार्यकाल बढ़ सकता है। शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ सकता है। RBI गवर्नर को 2021 में एक्सटेंशन मिला था। RBI गवर्नर को 3 साल का एक्सटेंशन मिला था। 2018 में शक्तिकांत दास की नियुक्ति हुई थी। 2021 में 3 साल का एक्सटेंशन मिला था।

                    DECEMBER 03, 2024 / 1:10 PM IST

                    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24400, 24300 और 24200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52800, 52900 और 53000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52500, 52400 और 52600 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                      DECEMBER 03, 2024 / 12:43 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Global Health पर जेफरीज की राय

                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,170 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कारोबार गुड़गांव में स्थिर बना हुआ है। लखनऊ और पटना के अस्पतालों में ऑपरेशंस में क्रमिक सुधार हो रहा है। अगले 5 सालों में कंपनी ने लगभग ₹2,800 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है, जिसके तहत 2,900 बेड जोड़े जाएंगे। इंदौर में देरी निराशाजनक है, लेकिन कंपनी वहां एंट्री के लिए अन्य विकल्प तलाश रही है।

                        DECEMBER 03, 2024 / 12:34 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: ब्लॉक डील के बाद एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार

                        एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज 3 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के बाद बैंक के शेयर 1.5 से अधिक उछल गए और इसका मार्केट कैप एक बार फिर 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के 21.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। हालांकि, यह डील किस भाव पर हुआ, इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिल पाया था।

                          DECEMBER 03, 2024 / 12:02 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: गुजरात गैस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                          मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 614 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सीएनजी की मौजूदा कीमत में 2% की बढ़ोतरी, आने वाले महीनों में होने वाली 3-4 और बढ़ोतरी का पहला कदम माना जा रहा है। अगर राज्य स्तर पर प्राकृतिक गैस के लिए करों को युक्तिसंगत बनाया जाता है, तो एक से अधिक मूल्य बढ़ोतरी की जरूरत नहीं होगी। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि गुजरात गैस के मुकाबले उसने GAIL और रिलायंस को अधिक प्राथमिकता दी है।

                            DECEMBER 03, 2024 / 11:40 AM IST

                            Stock Market LIVE Updates:महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय

                            सिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,520 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रोथ रफ्तार में क्रमिक रूप से धीमापन देखा गया है। वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव इन्वेंट्री में उतार-चढ़ाव को भी दिखा सकता है। कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि जलाशयों का उच्च स्तर और MSP में बढ़ोतरी रबी फसलों के लिए अनुकूल है। किसानों का सेंटीमेंट भी सकारात्मक है। रबी फसल की बुआई में प्रगति और अच्छी फसल से ट्रैक्टरों की मांग को बढ़ावा मिल सकता है।

                              DECEMBER 03, 2024 / 11:19 AM IST

                              Stock Market Live Updates: TCS ने Bank of Bhutan के साथ करार किया

                              Bank of Bhutan के साथ करार किया है। कस्टमर एक्सपीरियंस और डिजिटल कोर मॉडर्नाइजेशन के लिए करार किया है।

                                DECEMBER 03, 2024 / 10:48 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: Auto सेक्टर पर HSBC की राय

                                HSBC ने ऑटो सेक्टर को लेकर आउटलुक जारी करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में बदलाव के कारण पैसेंजर व्हीकल (PV) की रिटेल बिक्री में गिरावट आई। दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री ने 16% की ग्रोथ बनाए रखी। कमर्शियल व्हीकल (CV) इंडस्ट्री ने कमजोर मांग के बावजूद कीमतों को लेकर अनुशासन बनाए रखा। ट्रैक्टर की इन्वेंट्री अब अधिक रिटले बिक्री के साथ सामान्य हो गई है। वहीं ओला की बाजार हिस्सेदारी घटकर 25% रह गई, बजाज 22% और TVS 23% पर आ गई।

                                  DECEMBER 03, 2024 / 10:42 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: GST बढ़ने की आशंका से फिसले ITC, VBL

                                  तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट्स और कोल्ड ड्रिंक में GST 35% करने की सिफारिश ITC और वरुण बेवरेजेज पर भारी देखने को मिल रही है। दोनों शेयर करीब 2% फिसले है। वहीं कपड़ों पर GST बढ़ने की आशंका से ट्रेंट, ABFRL और मान्यवर भी नीचे है।

                                    DECEMBER 03, 2024 / 10:21 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:वायदा की नई कंपनियों में जोरदार तेजी

                                    वायदा में शामिल नई कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। KPIT TECH और टाटा एलेक्सी 6% चढ़कर वायदा के टॉप गेनर बने। साथ ही CESE, ट्यूब इनवेस्टमेंट, यस बैंक भी गेनर्स में शामिल है।

                                      DECEMBER 03, 2024 / 10:11 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी

                                      सरकारी बैंकों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 2% से ज्यादा का उछाल आया है। केनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI में 2 से 3% का उछाल आया। साथ ही मेटल और IT शेयर में भी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन FMCG शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

                                        DECEMBER 03, 2024 / 9:53 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:KPI Green Energy को मिला बड़ा ऑर्डर

                                        केपी ग्रुप की कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कोल इंडिया से 300 MWAC (405 MWDC) ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी प्लांट स्थापित करने के लिए 1,311 करोड़ का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। इसमें 5 साल तक का ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) का का शामिल है जिसमें संचालन और रख-रखाव (O&M) सेवाएं 5 साल के लिए शामिल हैं, Rs 1,311 करोड़ का सबसे बड़ा आदेश प्राप्त किया है।

                                          DECEMBER 03, 2024 / 9:18 AM IST

                                          Market Open:सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 पर खुला

                                          बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 90 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है जबकि सेंसेक्स 80,500 के पार निकला है। बैंक निफ्टी करीब 250 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है।

                                            DECEMBER 03, 2024 / 9:08 AM IST

                                            Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखने को मिल रही है। सेंसेक्स 257.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 80,544.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 124.10 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,377.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                              DECEMBER 03, 2024 / 8:46 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                              अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,050-24,100 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,950-24,050 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,350-24,400 पर है। 24,400 के ऊपर 24,500 तक की तेजी संभव है। अगला कंसेशन जोन- 24,500-24,600 पर है। शुरुआती 15-30 मिनट इंतजार करें। अगर 24,200 होल्ड हो रहा है तो लॉन्ग करें और 24,100 का स्टॉपलॉस लगाए। 24,350 फेल हुआ तो बेचें, स्टॉपलॉस 24,400 पर लगाए।

                                                DECEMBER 03, 2024 / 8:46 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 51,800-52,000 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,500-51,600 पर है। पहला रजिस्टेंस 52,200-52,400 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,500-52,800 पर है। शुरुआती 15-30 मिनट इंतजार करें। 51,900 होल्ड हुआ तो लॉन्ग करें, स्टॉपलॉस 51,800 पर लगाए।

                                                  DECEMBER 03, 2024 / 8:11 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक पर 35% GST संभव

                                                  ITC, VBL, टेक्सटाइल और कॉस्मैटिक कंपनियों पर आज दबाव दिख सकता है।CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्ट के साथ कोल्ड ड्रिक्स पर 35% की स्पेशल GST लग सकती है । 10000 रुपए से ज्यादा महंगे रेडीमेड गारमेंट्स पर 28% GST संभव है। साथ ही कपड़ों, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स सिफारिशें कर सकता है।

                                                    DECEMBER 03, 2024 / 8:10 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:महाराष्ट्र में इस बार BJP का CM ?

                                                    महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए BJP ने विजय रुपाणी और निर्मला सीतारामन को ऑब्जर्वर बनाया । BJP ने सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने को कहा, कल BJP विधायक दल की बैठक होगी ।

                                                      DECEMBER 03, 2024 / 8:09 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:BPCL और कोल इंडिया के बीच करार

                                                      BPCL और कोल इंडिया ने Synthetic नैचुरल गैस प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। Western Coalfields में प्रोजेक्ट लगाने की योजना है।

                                                        DECEMBER 03, 2024 / 8:04 AM IST

                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।