Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 17, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर हुए बंद, फार्मा, मेटल शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlights:Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Power Grid Corp, IndusInd Bank और Shriram Finance निफ्टी के टॉप गेनर रहा । वहीं M&M, Bharti Airtel, Wipro, TCS, Infosys निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlights:शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार रिकवरी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1400 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 750 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। फार्मा, मेटल, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, IT, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार क

 Stock Market Highlights:शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।
FEBRUARY 17, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार रिकवरी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1400 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 750 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। फार्मा, मेटल, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, IT, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 57.65 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 75,996.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 22,959.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Power Grid Corp, IndusInd Bank और Shriram Finance निफ्टी के टॉप गेनर रहा । वहीं M&M, Bharti Airtel, Wipro, TCS, Infosys निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    FEBRUARY 17, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:COCHIN SHIPYARD ने AP MOLLER के साथ करार किया

    AP MOLLER के साथ करार किया है। भारत में शिप बिल्डिंग, मेंटेनेंस और रिपेयर के लिए करार किया है।

      FEBRUARY 17, 2025 / 3:13 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:LTIMINDTREE ने EUROBANK और LTIMINDTREE ने पुणे में ग्लोबल डिलिवरी सेंटर खोला

      EUROBANK और LTIMINDTREE ने पुणे में ग्लोबल डिलिवरी सेंटर खोला है। EUROBANK ने LTIMINDTREE के साथ Multi-Year Banking Technology Program के लिए करार किया है।

        FEBRUARY 17, 2025 / 3:13 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:चुनिंदा NBFCs में खरीदारी

        फार्मा के साथ ज्यादातर NBFCs में खरीदारी देखने को मिली। मणप्पुरम 7% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही M&M FINANCE, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में भी 2% तक की तेजी आई।

          FEBRUARY 17, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:'ग्लोबल अनिश्चितता FIIs पैसा निकालते हैं'-वित्त मंत्री

          बाजार में FIIs की बिकवाली पर सरकार का बयान आया है। वित्त मंत्री ने कहा कि FIIs की प्रॉफिट बुकिंग के चलते बिकवाली आई। फाइनेंस सेक्रेटरी बोलें ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs आमतौर पर पैसा निकालते हैं , भारत की इकोनॉमी में दम हैं। बजट में खपत और निवेश बढ़ाने वाले कदमों का एलान किया गया ।

            FEBRUARY 17, 2025 / 2:51 PM IST

            Stock Market Live Updates: GSK Pharma पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय

            तिमाही नतीजों के बाद ICICI Securities ने GSK Pharma की वित्त वर्ष FY25–26E की प्रति शेयर आय के लिए अनुमानों को बढ़ाकर लगभग 5 से 6 प्रतिशत कर दिया है। यह मुख्य रूप से बेहतर मार्जिन आउटलुक के कारण किया गया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस को घटाकर 2,250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और रेटिंग को बढ़ाकर 'एड' कर दिया है। इस बीच मोतीलाल ओसवाल ने भी GSK Pharma के लिए FY25/FY26/FY27 के अर्निंग अनुमान को 2 प्रतिशत/5 प्रतिशत/7 प्रतिशत बढ़ा दिया है। टारगेट प्राइस 2,170 रुपये प्रति शेयर रखा है।

              FEBRUARY 17, 2025 / 2:37 PM IST

              Stock Market Live Updates:नतीजों के बाद लार्ज कैप शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे- वैभव सांघवी

              बाजार पर बात करें तो नतीजों के बाद लार्ज कैप शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे लगने लगे हैं। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में अभी वैल्यूएशन महंगे हैं। मिडकैप-स्मॉलकैप में अभी भी वैल्युएशन की दिक्कत है। इस समय बाजार में मिडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से लार्ज कैप शेयरों में निवेश के मौके दिख रहे हैं। बाजार में शॉर्ट में दिक्कतें बनी रहेंगी। शॉर्ट टर्म में बाजार वोलेटाइल रहेगा।

              पूरी खबर यहां पढ़ें- IT कंपनियों में आ सकता है करेक्शन का दौर, इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स शेयरों से भी रहें दूर-वैभव सांघवी

                FEBRUARY 17, 2025 / 2:09 PM IST

                Stock Market Live Updates:Samvardhana Motherson पर सीएलएसए की राय

                सीएलएसए ने संवर्धन मदरसन पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा जबकि ग्रोथ में मजबूती देखने को मिली। सालाना आधार पर रेवेन्यू में 8% की मजबूती नजर आई। कर्ज में काफी कमी देखने को मिली। इस समय नेट कर्ज/EBITDA 0.9x पर दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट 190 रुपये से घटाकर 167 रुपये तय किया है।

                  FEBRUARY 17, 2025 / 1:41 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Concord Biotech का शेयर 12% तक लुढ़का

                  कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में 17 फरवरी को दिन में 12 प्रतिशत तक की गिरावट आई और BSE पर कीमत 1482.15 रुपये के लो तक चली गई। हालांकि बाद में शेयर संभल गया। गिरावट की वजह अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर वित्तीय नतीजे रहे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर लगभग 76 करोड़ रुपये रह गया।

                    FEBRUARY 17, 2025 / 1:40 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:CYIENT DLM को Thales से लंबी अवधि का ऑर्डर मिला

                    टेक कंपनी Thales से लंबी अवधि का ऑर्डर मिला है। कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम के लिए ऑर्डर मिला है।

                      FEBRUARY 17, 2025 / 1:35 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: Samvardhana Motherson पर जेपी मॉर्गन की राय

                      जेपी मॉर्गन ने संवर्धन मदरसन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटाया है। ब्रोकरेज ने लक्ष्य 190 रुपये से घटाकर 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत नजर आ रही है। FY25-27 के लिए इसका EPS अनुमान 8-11% घटाया है। OEM लॉन्च में देरी, निकट अवधि में ऑटो इनका नरम आउटलुक बना हुआ है।

                        FEBRUARY 17, 2025 / 1:20 PM IST

                        Stock Market Live Updates: मेघमनी ऑर्गेनिक्स में आज 8 फीसदी की तेजी

                        मेघमनी ऑर्गेनिक्स में आज 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। दरअसल, Titanium Dioxide के इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है। चीन से आने वाले Titanium Dioxide पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। ये एंटी डंपिंग ड्यूटी अगले 5 साल के लिए लग सकती है। इसके Titanium Dioxide की कीमतें 40-58 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ने की उम्मीद है। इससे चीन से होने वाले सस्ते आयातों से होने वाली प्रतिस्पर्धा कम हो जाएगी और मेघमनी ऑर्गेनिक्स जैसे घरेलू उत्पादकों को फायदा होगा।

                          FEBRUARY 17, 2025 / 12:56 PM IST

                          Stock Market Live Updates: मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर बाजार की नजर

                          बाजार का फोकस आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर है। ZEN TECH में 20 परसेंट का लोअर सर्किट लगा। कंपनी के Q3 नतीजे कमजोर है। ऑर्डरबुक से भी निराशा आई है। SENCO GOLD, AGS TRANSACT में भी 5-10 परसेंट की गिरावट देखने को मिल रही है।

                            FEBRUARY 17, 2025 / 12:24 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: RVNL के शेयर में 7% की गिरावट

                            रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को करारा झटका लगा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी से अधिक गिर गया। कंपनी को इस झटके पर शेयर कांप गए और आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है।

                              FEBRUARY 17, 2025 / 12:12 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Samvardhana Motherson पर नोमुरा की राय

                              नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर कंपनी के Q3 के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं। लेकिन अधिग्रहण, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रैम्प अप से ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की संभावना है। कंपनी के 2 तिमाही में 6 प्लांट शुरू हो जाएंगे। लेकिन छोटी अवधि में ऑटो सेगमेंट में सुस्ती की आशंका नजर आ रही है। कंपनी ने FY25 के कैपेक्स को घटाकर 4,500 करोड़ रुपये किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। लेकिन इसका टारगेट 209 रुपये से घटाकर 155 रुपये तय किया है।

                                FEBRUARY 17, 2025 / 12:07 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Senco Gold का शेयर दो दिन में 35% तक लुढ़का

                                सेनको गोल्ड के शेयरों में 17 फरवरी को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में बड़ी गिरावट आई। बीएसई पर कीमत पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक लुढ़ककर 304.50 रुपये के लो तक चली गई। शेयर आईपीओ प्राइस 317 रुपये से भी नीचे ट्रेड कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार, 14 फरवरी को सेनको गोल्ड का शेयर 20% टूटा था और 357.60 रुपये पर लोअर सर्किट लगा था।

                                  FEBRUARY 17, 2025 / 11:58 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ढहते मार्केट में भी Chandan Healthcare की शेयर बाजार में हुई धांसू एंट्री

                                  चंदन हेल्थकेयर के शेयरों की आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 159 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 165.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.84 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Chandan Healthcare Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                    FEBRUARY 17, 2025 / 11:36 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:United Breweries और United Spirits के शेयरों में 2% की गिरावट

                                    अमेरिका की बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ घटने का भारतीय मार्केट में लिस्टेड यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयरों को करारा झटका लगा। बॉर्बन व्हिस्की पर पर टैरिफ अब 150% से घटाकर 100% कर दिया गया है जिसके चलते अब यह भारत में सस्ता हो गया है। इसके चलते यूनाइटेड ब्रूअरीज और यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर करीब 2% टूट गए।

                                      FEBRUARY 17, 2025 / 11:10 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे की बाजार पर राय

                                      स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,150, 23,300 पर रेजिस्टेंस और 22,750 पर सपोर्ट है। निफ्टी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए प्रतीक्षा करें और देखें की रणनीति अपनाएं। ट्रेड शुरू करने से पहले बाजार में स्पष्टता आने की प्रतीक्षा करें। अमेय रानाडिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 49,800 पर रेजिस्टेंस और 48,500 पर सपोर्ट है। मजबूत सपोर्ट के कारण 48,800-48,750 के आसपास खरीदारी का अवसर मौजूद है। लक्ष्य 49,400 और 49,800 रखें, तथा स्टॉप-लॉस 48,350 से नीचे लगाएं।

                                        FEBRUARY 17, 2025 / 10:54 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: M&M ने eSUV बुकिंग भी नहीं भर पाई जोश

                                        M&M की इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6 की बंपर बुकिंग M&M में जोश भर नहीं पाई । शेयर में करीब 4 परसेंट की गिरावट आई। वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। हालांकि शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश है। नोमूरा और सिटी ने करीब 3700 के लक्ष्य दिए।

                                          FEBRUARY 17, 2025 / 10:47 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: एंजेल वन के ओशो कृष्ण की बाजार पर राय

                                          एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,300, 23,350, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,700, 22,500, 22,400 पर सपोर्ट है। 22,800 के आसपास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,500 का स्टॉप-लॉस रखें। 23,300 के आसपास मुनाफावसूली करें।ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,700, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,700, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,700 के आसपास खरीदें, 48,400 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,700 का लक्ष्य रखें।

                                            FEBRUARY 17, 2025 / 10:40 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: Ajax Engineering का शेयर ₹629 के शेयरों की ₹576 पर एंट्री

                                            अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 6 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 629 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 593.00 रुपये और NSE पर 576.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी करीब 8 फीसदी घट गई।

                                              FEBRUARY 17, 2025 / 10:27 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: Investec ने दिया Afcons Infrastructure का शेयर 630 रुपये का टारगेट प्राइस

                                              Investec ने भी एफकॉन्स इंफ्रा को 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹630 प्रति शेयर बताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाई EBITDA मार्जिन (11.3%) और मजबूत ऑर्डर बुकिंग के चलते उसके अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। बीते 4 सालों में ₹29,000-₹31,000 करोड़ के बीच रहने वाला ऑर्डर बैकलॉग अब ₹38,000 करोड़ पर पहुंच गया है। इसके अलावा, कंपनी के पास ₹10,600 करोड़ के L1 ऑर्डर्स भी हैं।

                                                FEBRUARY 17, 2025 / 10:16 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:ऑटो, IT में सबसे ज्यादा गिरावट

                                                ऑटो और IT शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसले है। IT शेयरों में LTTS, परसिस्टेंट और कोफोर्ज 3% तक गिरे। वहीं चुनिंदा फार्मा और NBFCs में खरीदारी रही। मणप्पुरम वायदा बैन से बाहर निकलने के बाद 7% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                  FEBRUARY 17, 2025 / 9:59 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि जोखिम से बचने की भावना निवेशकों के दिमाग पर हावी होती जा रही है। साल की शुरुआत में कॉर्पोरेट आय बाजार की उम्मीदों से काफी कम रही है। खासकर मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे है। कमजोर तिमाही नतीजे, रुपये में गिरावट के साथ-साथ टैरिफ जैसे बाहरी कारकों के चलते निकट भविष्य में भावना कमजोर रहने की उम्मीद है। इससे एफआईआई की निकासी और बढ़ सकती है। टैरिफ पर स्पष्टता और कॉर्पोरेट आय में सुधार होने तक वोलैटिलिटी बनी रहने की उम्मीद है।

                                                    FEBRUARY 17, 2025 / 9:36 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                    मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बेंचमार्क्स इंडेक्स वोलेटाइल कारोबारी सत्र में 76 हजार और 23 हजार के अपने अहम मनोवैज्ञानिक स्तरों से नीचे फिसल गए। किसी भी सकारात्मक संकेत के अभाव में निवेशक फ्रंटलाइन और सेक्टोरल शेयरों में मुनाफावसूली जारी रखे हुए हैं। निवेशकों में निराशा का माहौल बना हुआ है, क्योंकि विदेशी फंडों की लगातार निकासी और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निवेशक परेशान हैं,जिससे धारणा कमजोर हुई है।

                                                      FEBRUARY 17, 2025 / 9:20 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 22,800 के नीचे खुला

                                                      बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। 518.75 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 75,440.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 156.95 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 22,772.30

                                                      के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                        FEBRUARY 17, 2025 / 9:11 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: Q3 नतीजों पर MOFSL रिपोर्ट

                                                        तीसरी तिमाही के नतीजों पर MOFSL ने रिपोर्ट जारी की है. दिसंबर तिमाही में निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ 5% रही। मेटल और ऑयल & गैस को छोड़कर निफ्टी कंपनियों का मुनाफा 7% बढ़ा है। Q1FY21 के बाद अर्निंग्स डाउनग्रेड रेश्यो सबसे खराब रहा है। कारोबारी साल 2026 के दौरान मुनाफे में 15% के ग्रोथ की उम्मीद रखना बहुत ज्यादा होगा। MOFSL ने कहा कि निफ्टी फिलहाल 12 महीने के फॉरवर्ड P/E के 19.3 मल्टीपल पर है। निफ्टी का वैल्युएशन लॉन्ग पीरियड एवरेज 20.5 के मल्टीपल से नीचे है।

                                                          FEBRUARY 17, 2025 / 9:11 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          निफ्टी बैंक अब तक जनवरी के 48,000 के निचले स्तर बचा रहा है। अगर निफ्टी ने जनवरी के निचले स्तर तोड़े, बैंक निफ्टी भी फिसलेगा। निफ्टी बैंक जबतक नहीं चल सकता जबतक FIIs बड़ी बिकवाली कर रहे हैं। हर 400-500 अंकों की रैली बिकवाली का मौका है। 50,500 के ऊपर बंद होने पर ही ट्रेंड बदलेगा। बैंक निफ्टी को ट्रेड करना रिटेल के लिए काफी मुश्किल है।

                                                            FEBRUARY 17, 2025 / 9:11 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि अकेला सपोर्ट 22,750-22,800 (जनवरी और फरवरी के निचले स्तर) पर रहा। 22,750 के नीचे 22,500 और 22,000 तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं। पहला रजिस्टेंस 22,950-23,050 पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,100-23,200 पर है। बाजार का टेक्सचर वही- जहां रैली फेल हो वहां बेचें। शॉर्ट सौदों में 50-60 अंकों का SL रखें। बाजार में शॉर्ट कवरिंग के जोरदार मूव आते रहेंगे। आइडिया ये है कि शॉर्ट कवरिंग के खत्म होने का इंतजार करें और बिकवाली करें।

                                                              FEBRUARY 17, 2025 / 9:10 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 356.47 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 75,582.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 408.60 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 22,520.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                FEBRUARY 17, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। मिलेजुले संकेतों के बीच करीब 0.50 फीसदी की गिरावट आई। शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी ने तेजी से अपना रुख बदला और एक बार फिर 22,800 सपोर्ट जोन को टेस्ट किया किया। हालांकि, बाद में आई रिकवरी ने नुकसान को कम करने में मदद की और निफ्टी 22,929.25 पर बंद हुआ। एफआईआई की लगातार बिकवाली और मिलेजुले नतीजों के कारण बुल्स रक्षात्मक मुद्रा में आ गए हैं। 22,800 के स्तर को बनाए रखने के प्रयास जारी हैं, लेकिन कुल मिलाकर बाजार की स्थिति आगे और गिरावट आने के संकेत दे रही है। आगे बैंकिंग और आईटी सेक्टर का बाजार की दिशा तय करने में अहम रोल होगा। ट्रेडर्स को ट्रेड मैनेजमेंट पर जोर देते हुए अपनी रणनीतियों को उसकी के मुताबित तय करना चाहिए

                                                                  FEBRUARY 17, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                  एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पर मंदी का दौर जारी है। कुछ दिनों तक इस स्तर से ऊपर रहने के बाद यह 23,000 से नीचे बंद हुआ। हालांकि सूचकांक अपने निचले स्तर से 155 अंक सुधर बंद होने में कामयाब रहा,लेकिन फिर भी सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। क्योंकि निफ्टी अपने अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करना जारी रखे हुए है। 22,800 से नीचे जाने पर बाजार में और अधिक घबराहट पैदा हो सकती है। ऊपरी स्तर पर, 23,100 तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। इसके ऊपर जाने पर बाजार को कुछ राहत मिल सकती है।

                                                                    FEBRUARY 17, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: घाटे से मुनाफे में आई ग्लेनमार्क फार्मा

                                                                    तीसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा के नतीजे अच्छे रहे। साढ़े तीन सौ करोड़ के घाटे से 348 करोड़ के मुनाफे में कंपनी आई। रेवेन्यू में भी 35 परसेंट का उछाल है। उधर, GSK Pharma का प्रॉफिट 35% और रेवेन्यू 18 परसेंट बढ़ा है। मार्जिन में भी 3 परसेंट की बढ़त है।

                                                                      FEBRUARY 17, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:GNFC का मुनाफा 68% बढ़ा

                                                                      तीसरी तिमाही में GNFC का मुनाफा 68% बढ़ा। मार्जिन में उछाल दिखा। वहीं ABFRL के घाटे में कमी आई। रेवेन्यू में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                        FEBRUARY 17, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 14 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        14 फरवरी को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 199.76 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.21 पर और निफ्टी 102.15 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 22,929.25 पर बंद हुआ

                                                                          FEBRUARY 17, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।