मार्केट आउटलुक पर चर्चा करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े ASK हेज सॉल्यूशंस के CEO वैभव सांघवी। वैभव के पास फंड मैनेजमेंट का करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK हेज सॉल्यूशंस से पहले वैभव अवेंडस कैपिटल, एम्बिट इनवेस्टमेंट और DSP मेरिल लिंच के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। आइये उनसे जानते है कि मौजूदा बाजार में उनकी स्ट्रैटेजी क्या है।
वैभव सांघवी ने बताया कि उनका फंड लॉन्ग-शॉर्ट फंड है। वे पोर्टफोलियो में हेजिंग की रणनीति लेकर चल रहे थे। ऐसे में पिछले 3-4 महीनों में उनको काफी फायदा हुआ है। उन्होनें बताया कि जब कोई बड़े इवेंट समाने होते हैं तो वे आमतौर में हेजिंग की रणनीति लेकर ही चलते हैं। इसका फायदा उनके फंड को मिला है।
नतीजों के बाद लार्ज कैप शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे
बाजार पर बात करें तो नतीजों के बाद लार्ज कैप शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे लगने लगे हैं। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में अभी वैल्यूएशन महंगे हैं। मिडकैप-स्मॉलकैप में अभी भी वैल्युएशन की दिक्कत है। इस समय बाजार में मिडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से लार्ज कैप शेयरों में निवेश के मौके दिख रहे हैं। बाजार में शॉर्ट में दिक्कतें बनी रहेंगी। शॉर्ट टर्म में बाजार वोलेटाइल रहेगा।
टैरिफ ट्रंप के लिए एक सौदेबाजी का जरिया
टैरिफ को लेकर ट्रंप की तरफ से मचाए गए हड़कंप पर बात करते हुए वैभव ने कहा कि टैरिफ ट्रंप के लिए एक सौदेबाजी का जरिया है। इसे मुद्दे को लेकर लंबी अवधि के लिए कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। ट्रंप टैरिफ के जरिए बेहतर ट्रेड डील हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इस टैरिफ वॉर के दौर में बाजार में आने वाले किसी करेक्शन में अच्छे शेयर सस्ते में मिलते हैं तो हमें मिड से लॉन्ग लॉन्ग टर्म नजरिए से खरीदारी करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले करीब चार महीनों से एफआईआई लगातार बिक वाली कर रहे हैं। हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि यह प्रक्रिया लगातार नहीं चल सकती है। कभी न कभी एफआईआई फिर से भारत और उभरते बाजारों की तरफ रुख करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब भी डॉलर में नरमी आएगी इमर्जिंग मार्केट में एफआईआई फ्लो बढ़ सकता है।
मध्यम अवधि के लिए कंजम्प्शन थीम बेहतर
वैभव का कहना है कि IT कंपनियों में करेक्शन दौर आ सकता है। IT कंपनियां मार्केट को अंडरपरफॉर्म कर सकती हैं। मध्यम अवधि के लिए कंजम्प्शन थीम बेहतर नजर आ रही है। वैभव की इंडस्ट्रियल और कैप गुड्स से दूर रहने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।