मेघमनी ऑर्गेनिक्स बना आज का हीरो, चाइनीज प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी ने भरा जोश, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

MOL share price : चीन से आने वाले Titanium Dioxide पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। ये एंटी डंपिंग ड्यूटी अगले 5 साल के लिए लग सकती है। इसके Titanium Dioxide की कीमतें 40-58 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ने की उम्मीद है। इससे चीन से होने वाले सस्ते आयातों से होने वाली प्रतिस्पर्धा कम हो जाएगी और मेघमनी ऑर्गेनिक्स जैसे घरेलू उत्पादकों को फायदा होगा

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
Hot stock : बाजार का मानना है कि सरकार के इस कदम से आगे चाइनीज कंपनियों के सस्ते उत्पादों से प्रतिस्पर्धा घटेगी जिससे मेघमनी ऑर्गेनिक्स के मुनाफे में इजाफा होगा

Meghmani Organics share : मेघमनी ऑर्गेनिक्स में आज 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। GSK Pharma के साथ ही मेघमनी ऑर्गेनिक्स भी आज का हीरो ऑफ डे नजर आ रहा है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 5.28 रुपए यानी 7.37 फीसदी की तेजी के साथ 76.86 रुपए पर नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 89 रुपए और दिन का लो 70.67 रुपए है। स्टॉक में तेजी वजह पर नजर डालें तो Titanium Dioxide के इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है। चीन से आने वाले Titanium Dioxide पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। ये एंटी डंपिंग ड्यूटी अगले 5 साल के लिए लग सकती है। इसके Titanium Dioxide की कीमतें 40-58 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ने की उम्मीद है। इससे चीन से होने वाले सस्ते आयातों से होने वाली प्रतिस्पर्धा कम हो जाएगी और मेघमनी ऑर्गेनिक्स जैसे घरेलू उत्पादकों को फायदा होगा।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Titanium Dioxide की कीमतें बढ़ने से रियलाइजेशन में भी सुधार संभव है। प्राइसिंग से वित्त वर्ष 2026 में यूटिलाइजेशन बढ़कर 70-75 फीसदी होना संभव है। वित्त वर्ष 2026 में मेघमनी ऑर्गेनिक्स (MOL) के EBITDA में 40-50 करोड़ रुपए की बढ़त संभव है। कीमतें और यूटिलाइजेशन बढ़ने से मार्जिन बढ़कर 14-15 फीसदी हो कता है। FY26 में वॉल्यूम में भी 1-2 फीसदी बढ़त का अनुमान है।

Stocks of the day : आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जानिए आगे इनमें जारी रहेगी तेजी, या आएगी गिरावट


बाजार का मानना है कि सरकार के इस कदम से आगे चाइनीज कंपनियों के सस्ते उत्पादों से प्रतिस्पर्धा घटेगी जिससे मेघमनी ऑर्गेनिक्स के मुनाफे में इजाफा होगा। इस पॉजिटिव सेंटिमेंट का वजह से आज के कमजोर बाजार में भी इस शेयर में तेजी आई है। वैसे स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ये शेयर 0.91 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.56 फीसदी की कमजोरी आई है। तीन महीने में इस शेयर में 19.09 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 0.17 फीसदी गिरा है। जबकि, 1 साल में इस शेयर में 8.52 फीसदी की और 3 साल में 23.81 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।