Stock Crash: सुप्रीम कोर्ट से कंपनी को मिला बड़ा झटका, CBI को FIR का आदेश, शेयर 13% धड़ाम

Stock Crash: एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी सम्मान कैपिटल (पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक गिरकर 158.19 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से लगे झटके बाद आई है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
Stock Crash: सम्मान कैपिटल के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 17 दिसंबर को करेगा

Stock Crash: एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी सम्मान कैपिटल (पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक गिरकर 158.19 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से लगे झटके बाद आई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई फटकार?

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान CBI और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की “दोस्ताना जांच” पर गंभीर सवाल उठाए। अदालत ने कहा कि कंपनी पर जिस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, उसमें जांच एजेंसियों का यह रवैया उचित नहीं है।

इसके साथ ही, मार्केट रेगुलेटर SEBI को भी सुप्रीम कोर्ट ने कठघरे में खड़ा किया। अदालत ने पूछा कि जब SEBI को जांच का अधिकार दिया गया था, तब भी उसने कार्रवाई क्यों नहीं की और इस तरह के “दोहरे मापदंड” क्यों अपनाए?


CBI और ED के लिए अगला कदम

सुप्रीम कोर्ट ने CBI को स्पष्ट शब्दों में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि शुरुआती जांच में इतने तथ्य मिले हैं, जो आगे की विस्तृत जांच की मांग करते हैं। इसी बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी अदालत को बताया कि उसने दिल्ली और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के समक्ष कई शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अदालत ने ED, SBI, SEBI और SFIO (सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस) के अधिकारियों की ज्वाइंट बैठक की उम्मीद जताई। ED ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि यह बैठक दो सप्ताह के भीतर आयोजित की जाएगी।

क्या है मामला?

यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका (PIL) पर हो रही थी, जिसमें आरोप था कि कंपनी के खिलाफ कई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं को नजरअंदाज किया गया है। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि कई ऐसे बिंदु हैं जिनकी गहन जांच जरूरी है और FIR दर्ज करना उचित कदम है।

शेयरों में भारी गिरावट

CBI को FIR दर्ज करने के आदेश आते ही सम्मान कैपिटल के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक टूट गए। हालांकि, बाजार को थोड़ा सहारा तब मिला जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को होगी।

स्टॉक का हाल

दोपहर सवा 3 बजे के करीब, सम्मान कैपिटल के शेयर करीब 13.5 फीसदी की गिरावट के साथ 158.19 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 26 फीसदी तक की तेजी देखी गई है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: टाटा कैपिटल से लेकर लोढा तक, ये 7 शेयर दे सकते हैं 57% तक का धमाकेदार रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।