Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 21, 2025 / 3:51 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 425 अंक टूटा, निफ्टी 22,800 हुआ बंद

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव रहा। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी, IT, PSE इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 425 प्वाइंट गिरकर 75,311 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 117 प्वाइंट

 Stock Market Live Updates: बर्मन परिवार को रेलिगेयर का मैनेजमेंट कंट्रोल मिला । कंपनी में प्रोमोटर्स का दर्जा मिला ।  ओपन ऑफर के बाद बर्मन ग्रुप की 25.16% हिस्सेदारी हुई ।
Stock Market Live Updates: बर्मन परिवार को रेलिगेयर का मैनेजमेंट कंट्रोल मिला । कंपनी में प्रोमोटर्स का दर्जा मिला । ओपन ऑफर के बाद बर्मन ग्रुप की 25.16% हिस्सेदारी हुई ।
FEBRUARY 21, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlights: निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव रहा। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी, IT, PSE इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स 425 प्वाइंट गिरकर 75,311 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 117 प्वाइंट गिरकर 22,796 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 353 प्वाइंट गिरकर 48,981 पर बंद हुआ। मिडकैप 678 प्वाइंट गिरकर 50,486 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।

    FEBRUARY 21, 2025 / 3:20 PM IST

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22800, 22900 और 23000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22800, 22700 और 22600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49000, 49200 और 49400 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48800, 48500 और 48000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

      FEBRUARY 21, 2025 / 3:04 PM IST

      Stock Market Live Update:M&M, ICICI BANK, कोटक बैंक और इंफोसिस ने बनाया बाजार पर दबाव

      निफ्टी में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिला। आखिरकार आज 22800 की दीवार टूट ही गई। करीब 200 प्वाइंट फिसलकर निफ्टी 22750 के करीब पहुचा है। M&M, ICICI BANK, कोटक बैंक और इंफोसिस ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी भी 500 प्वाइंट से ज्यादा नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में दबाव देखने को मिल रहा है।

        FEBRUARY 21, 2025 / 2:52 PM IST

        Stock Market Live Update: Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर

        Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि पिछले सात आठ दिनों से निफ्टी में लगातार 22800 का लेवल टेस्ट हो रहा था। लेकिन आज जाकर निफ्टी ने नीचे की तरफ इस लेवल को ब्रेक कर दिया। ये लेवल और फ्यूचर और स्पॉट दोनों में ब्रेक हुआ है। यहां से जो भी डेटा नजर आ रहा है वह निगेटिव है। हमें लगता है आज की क्लोजिंग भी निगेटिव में देखने को मिल सकती है। आज निफ्टी 22600 की तरफ गिरता हुआ दिख सकता है। उन्होंने इस पर ट्रेडिंग सलाह देते हुए कहा कि निफ्टी को आज बेच कर चलना चाहिए। इसमें 22950 एक अहम रेजिस्टेंस लेवल होगा। इस लेवल पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसके 22600 से 22580 तक गिरने की संभावना है। यही इसके लिए टारगेट प्राइस होगा।

          FEBRUARY 21, 2025 / 2:37 PM IST

          Stock Market Live Update:JYOTI STRUCTURES नासिक में अपनी दूसरी टावर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट फिर से शुरू करेगी

          नासिक में अपनी दूसरी टावर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट फिर से शुरू करेगी। अगले महीने से नासिक यूनिट फिर से शुरू करेगी। कंपनी के पास करीब `2,000 करोड़ के ऑर्डर मिला। नासिक की दूसरी यूनिट से वार्षिक उत्पादन क्षमता 33,000 MT बढ़ेगी। `500 Cr का राइट्स इश्यू खुला है जो कि 3 मार्च को बंद होगा।

            FEBRUARY 21, 2025 / 2:20 PM IST

            Stock Market Live Update:PFIZER ने MYLAN PHARMA के साथ किया करार

            कंपनी ने MYLAN PHARMA के साथ 2 ब्रांड की बिक्री, सप्लाई के लिए करार किया है। Ativan, Pacitane ब्रांड की बिक्री और सप्लाई के लिए करार किया है।

              FEBRUARY 21, 2025 / 2:14 PM IST

              Stock Market Live Update:IT और फार्मा शेयरों की तगड़ी पिटाई

              ऑटो के साथ फार्मा और IT आज बाजार की सबसे कमजोर कड़ी रही। सायंट 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं फार्मा में IPCA, बायोकॉन और ग्रेन्यूल्स 4% से ज्यादा गिरे।

                FEBRUARY 21, 2025 / 1:48 PM IST

                Stock Market Live Update:बाजार दिन के निचले स्तर पर

                बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसला है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक करीब 500 प्वाइंट फिसला है।

                  FEBRUARY 21, 2025 / 1:42 PM IST

                  Stock Market Live Update:जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                  ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रा को टॉप पिक रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे 330 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। भारतीय बंदरगाहों से देश का 95 फीसदी निर्यात होता है और वैल्यू के हिसाब से यह 70 फीसदी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह सेक्टर और तेजी से बढ़ने वाला है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि बढ़ते आयात, मालभाड़े में गिरावट और वैश्विक सप्लाई चेन के सामान्य होने के चलते अगले पांच साल कंटेनर ट्रैफिक सालाना 4-7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है।

                    FEBRUARY 21, 2025 / 1:15 PM IST

                    Stock Market Live Update:नई ईवी पॉलिसी पर क्या है दिनशॉ ईरानी की राय

                    नई EV पॉलिटी का भारतीय ऑटो सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा। Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी के मुताबिक अब प्रीमियम सेगमेंट के ऑटो पर भी दबाव देखने को मिल सकता है। टेस्ला से ज्यादा बड़ा चीन का कंपीटिशन है। चीन से कंपीटिशन का ऑटो पर असर होगा। ऑटो में प्रीमियम सेगमेंट में ही अच्छी ग्रोथ थी। एंट्री लेवल सेगमेंट में ग्रोथ सपाट थी। नई प़ॉलिसी स प्रीमियम सेगमेंट में दबाव बढ़ने की आशंका है। इससे ऑटो शेयरों के वैल्युएशन में कमी आएगी

                      FEBRUARY 21, 2025 / 12:56 PM IST

                      Stock Market Live Updates: INDIAN HOTELS पर मॉर्गन स्टैनली

                      मॉर्गन स्टैनली ने INDIAN HOTELS को ओवरवेट रेटिंग दी है और 856 रुपये का टारगेट सेट किया है। जनवरी में रूम रेट्स में 9% ग्रोथ रही। ऑक्यूपेंसी रेट में 0.8% की बढ़ोतरी रही। जनवरी में प्रति रूम से आय 10% बढ़ी। मुंबई में 18% और दिल्ली में 14% ARR ग्रोथ रही। मुंबई, दिल्ली में प्रति रूम से आय बढ़कर 21% रही।

                        FEBRUARY 21, 2025 / 12:41 PM IST

                        Stock Market Live Updates: AXIS BANK पर नोमुरा की राय

                        नोमुरा ने एक्सिस बैंक को टॉप पिक्स में शामिल किया है और शेयर के लिए 1230 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि RoA/RoE आउटलुक अच्छा, वैल्युएशन सस्ता नजर आ रहा है। लिक्विडिटी घटने पर ग्रोथ पर असर की आशंका है। एसेट क्वालिटी को लेकर चिंताए नहीं। मुनाफा को लेकर आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है।

                          FEBRUARY 21, 2025 / 12:29 PM IST

                          Stock Market Live Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                          मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,150, 23,333 पर रेजिस्टेंस और 22,700, 22,800 पर सपोर्ट है। 23,150/23,333 के स्तर तक ऊपर की ओर लक्ष्य के लिए 22,800 के समर्थन के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें। चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,750, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,500, 49,000 पर सपोर्ट है। गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,000 के सपोर्ट के साथ खरीदें और 49,750/50,000 का लक्ष्य रखें।

                            FEBRUARY 21, 2025 / 12:11 PM IST

                            Stock Market Live Updates:रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर 8% उछला

                            रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने आज मार्केट खुलने के थोड़ी ही देर में 8 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल कर ली। दरअसल, बर्मन फैमिली की कंपनी में हिस्सेदारी अब 25.16 फीसदी है। उनके पास 8,32,01,819 शेयर हैं जिसमें से 2,31,025 शेयर यानी 0.07 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए लाए गए ओपन ऑफर के जरिए हासिल किए गए हैं। इस खबर के बाद स्टॉक में तेजी आई है।

                              FEBRUARY 21, 2025 / 11:55 AM IST

                              Stock Market Live Updates:बोनान्ज़ा के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगद की बाजार पर राय

                              बोनान्ज़ा के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगद का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,100, 23,300 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,500 पर सपोर्ट है। 23,025 के करीब निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 23,150 का स्टॉप-लॉस रखें और 22,750 का लक्ष्य रखें।विराट जगद का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,500, 51,000 पर रेजिस्टेंस और 49,000, 48,500 पर सपोर्ट है। 50,500 के लक्ष्य के लिए 49,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 49,500 से ऊपर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें।

                                FEBRUARY 21, 2025 / 11:36 AM IST

                                Stock Market Live Updates:CAN FIN HOMES को 7 साल के लिए `297 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                कंपनी को 7 साल के लिए `297 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। IBM INDIA PRIVATE LIMITED से ऑर्डर मिला है।

                                  FEBRUARY 21, 2025 / 11:17 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:LK Mehta Polymers के शेयर की फ्लैट लिस्टिंग

                                  एलके मेहता पॉलीमर्स के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 44 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 71 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 71.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 0.14 फीसदी का लिस्टिंग गेन (LK Mehta Polymers Listing Gain) मिला।

                                    FEBRUARY 21, 2025 / 11:10 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:Shanmuga Hospital के शेयरों की फ्लैट एंट्री

                                    शांमुगा हॉस्पिटल के शेयरों की आज BSE SME पर फ्लैट एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 54 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर टूट गए।

                                      FEBRUARY 21, 2025 / 10:55 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: IT और फार्मा शेयरों की तगड़ी पिटाई

                                      IT और फार्मा शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई। आज के बिग स्टॉक्स में IT इंडेक्स के ब्रेकडाउन की आशंका जताई थी। कोफोर्ज, साएंट और पर्सिस्टेंट 4-5 परसेंट टूटे। वहीं फार्मा में डिवीज, IPCA लैब्स और बायोकॉन 3-4 परसेंट गिरे ।

                                        FEBRUARY 21, 2025 / 10:46 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:BHEL के खिलाफ $2.97 Cr का आर्बिट्रेशन क्लेम

                                        UAE की कंपनी Dipon Gulf General ने BHEL के खिलाफ आर्बिट्रेशन का मुकदमा किया है। BHEL के खिलाफ $2.97 Cr का आर्बिट्रेशन क्लेम किया।

                                          FEBRUARY 21, 2025 / 10:33 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:मॉर्गन स्टैनली KEI इंडस्ट्री पर बुलिश

                                          ब्रोकरेज रिपोर्ट के दम पर KEI इंडस्ट्री करीब 5 परसेंट दौड़ा है। मॉर्गन स्टैनली ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। और ब्रोकरेज फर्म ने 4391 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया।

                                            FEBRUARY 21, 2025 / 10:19 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:मेटल, रियल्टी और पावर शेयरों जोश

                                            निफ्टी में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिल रहा है । हालांकि 22800 बचाने में कामयाब है। वहीं बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप फ्लैट, स्मॉलकैप में लगातार तीसरे दिन रौनक देखने को मिल रही है।

                                              FEBRUARY 21, 2025 / 9:58 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:नई EV पॉलिसी में इंपोर्ट ड्यूटी घटने की आशंका, ऑटो शेयरों में दबाव

                                              नई EV पॉलिसी में इंपोर्ट ड्यूटी घटने की आशंका से ऑटो पर दबाव देखने को मिल रहा है। M&M करीब 3 परसेंट फिसलकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। टाटा मोटर्स और मारुति में भी दबाव दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक शर्तों के साथ इंपोर्ट ड्यूटी 110% से 15% घटकर हो सकती है।

                                                FEBRUARY 21, 2025 / 9:46 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:Suzlon Energy पर इंवेस्टेक की राय

                                                ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने Suzlon Energy को खरीदने की रेटिंग दी है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक का मानना है कि विंड एनर्जी सेक्टर में तेजी का फायदा उठाने के लिए विंड एक्विपमेंट सप्लायर और O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) सर्विस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी मजबूत स्थिति में हैं। तेजी से बढ़ते ऑर्डर बुक, बिड्स की मजबूत पाइपलाइन और बेहतर सप्लाई चेन के जरिए कंपनी नेट-कैश एंटिटी बन गई है जिसका रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) मजबूत है। अभी इसका ऑर्डर बुक 5.5 गीगावॉट के रिकॉर्ड हाई लेवल पर है जिसे मैनेजमेंट की योजना 18 महीने में पूरा करने की है।

                                                  FEBRUARY 21, 2025 / 9:37 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                                  चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,200 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,700 पर सपोर्ट है। 23,000 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें,क्लोजिंग बेसिस पर 23,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,700-22,500 का लक्ष्य रखें।हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 49,000, 48,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,800 के स्तर के निकट बढ़ने पर 50,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 48,800-48,000 के लक्ष्य के लिए बेचें।

                                                    FEBRUARY 21, 2025 / 9:20 AM IST

                                                    Market Open: सेंसेक्स 100 अंक टूटा , निफ्टी 22900 के नीचे

                                                    बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 125 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 75,612 के स्तर पर नजर आ रहा। वहीं निफ्टी 60 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 22,853.70 के स्तर पर नजर आया।

                                                      FEBRUARY 21, 2025 / 9:06 AM IST

                                                      Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                      प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा। सेंसेक्स 60.24 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 75,668.67 के स्तर पर नजर आ रहा। वहीं निफ्टी 91.00 अंक यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 22,822.15 के स्तर पर नजर आया।

                                                        FEBRUARY 21, 2025 / 8:52 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:फिडेंट एसेट मैनेजमेंट की ऐश्वर्या दाधीच की बाजार पर राय

                                                        फिडेंट एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक एवं सीआईओ ऐश्वर्या दाधीच ने कहा,"मुझे लगता है कि स्मॉल कैप में सीमित गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि मिड कैप में एफआईआई के ज्यादा निवेश और वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के कारण थोड़ा अधिक दबाव देखने को मिल सकता है।"

                                                          FEBRUARY 21, 2025 / 8:28 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 22,800-22,850 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 22,725-22,800 पर है। एक बार फिर, 22,725 के SL के साथ 22,800 पर खरीदारी काम कर सकती है। एक दिन ये स्ट्रैटेजी फेल होगी लेकिन वो चलेगा। पहला रजिस्टेंस 22,950-23,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,050-23,200 पर है। 23,200 के ऊपर निफ्टी बंद हुआ तो बड़ी शॉर्टकवरिंग संभव है। 23,750 के ऊपर निफ्टी बंद हुआ तो बड़ी गिरावट संभव है।

                                                            FEBRUARY 21, 2025 / 8:24 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 49,400-49,500 (10 and 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है जबकि पहला सपोर्ट 49,100-49,200 पर है। बड़ा सपोर्ट 48,800-49,000 पर है। रिटेल ट्रेडर्स के लिए निफ्टी बैंक को ट्रेड करना नामुमकिन है। निफ्टी बैंक में बहुत तेजी से 800-1000 अंकों का मूव आ रहा है।

                                                              FEBRUARY 21, 2025 / 8:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:बर्मन परिवार बना रेलिगेयर का प्रोमोटर

                                                              बर्मन परिवार को रेलिगेयर का मैनेजमेंट कंट्रोल मिला । कंपनी में प्रोमोटर्स का दर्जा मिला । ओपन ऑफर के बाद बर्मन ग्रुप की 25.16% हिस्सेदारी हुई । मैनेजमेंट कंट्रोल के बाद कहा रेलिगेयर को मजबूत बनाने और लंबे समय के VALUE CREATION की दिशा में काम करेंगे।

                                                                FEBRUARY 21, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:टी स्टील में टाटा स्टील ने बढ़ाई हिस्सेदारी

                                                                टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर यूनिट T STEEL HOLDINGS में हिस्सेदारी बढ़ाई। 2603 करोड़ रुपये में 191 करोड़ शेयर खरीदे । पिछले साल भी कंपनी ने T स्टील में हिस्सेदारी बढ़ाई थी।

                                                                  FEBRUARY 21, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:फोनपे की IPO लाने की तैयारी

                                                                  फिनटेक दिग्गज फोनपे ने IPO लाने की तैयारी शुरू की । कंपनी ने एक बयान में भारत में पब्लिक कंपनी बनने का इरादा जताया। हालांकि अभी कोई TIMELINE नहीं दिया।

                                                                    FEBRUARY 21, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:20 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    भारतीय बाजार 20 फरवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी 22,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आईटी और बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। ब्रॉडर इंडेक्सों में खरीदारी ने भी इंट्राडे नुकसान की भरपाई करने में मदद की। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,735.96 पर और निफ्टी 19.75 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 22,913.15 पर बंद हुआ

                                                                      FEBRUARY 21, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।