Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 27, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlights: फरवरी सीरीज एक्सपायरी पर सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मिड-स्मॉलकैप में दबाव

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10.31 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 74,612.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 22,545.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:फरवरी सीरीज एक्सपायरी पर दायरे में बाजार कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। वहीं रियल्टी, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही। PSE, FMCG शेयरों में गिरावट रही। मेटल, निफ्टी बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। केबल एंड वायर सेक्टर में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। Shriram Finance, Bajaj Finance, Bajaj Finserv,

 Stock Market Highlights: फरवरी सीरीज में बाजार निगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुआ। लगातार 5वीं बार निफ्टी की निगेटिव मंथली	एक्सपायरी रही।
Stock Market Highlights: फरवरी सीरीज में बाजार निगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुआ। लगातार 5वीं बार निफ्टी की निगेटिव मंथली एक्सपायरी रही।
FEBRUARY 27, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

फरवरी सीरीज एक्सपायरी पर दायरे में बाजार कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। वहीं रियल्टी, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही। PSE, FMCG शेयरों में गिरावट रही। मेटल, निफ्टी बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। केबल एंड वायर सेक्टर में जोरदार बिकवाली देखने को मिली।

Shriram Finance, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Sun Pharma, Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं UltraTech Cement, Trent, Tata Motors, Bajaj Auto and Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बैंक और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, मेटल, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स , रियल्टी , पावर इंडेक्स 1-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10.31 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 74,612.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 22,545.05 के स्तर पर बंद हुआ।

फरवरी सीरीज में कैसी रही बाजार का चाल

Stock Market Highlights: फरवरी सीरीज में बाजार निगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुआ। लगातार 5वीं बार निफ्टी की निगेटिव मंथली एक्सपायरी रही। 1996 के बाद पहली बार लगातार 5वीं बार निगेटिव एक्सपायरी रही। फरवरी सीरीज में निफ्टी 2.7% फिसला है जबकि फरवरी सीरीज में निफ्टी बैंक 0.9% फिसला।

    FEBRUARY 27, 2025 / 3:14 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Century Enka का शेयर 10% गिरा

    Century Enka के शेयरों में आज 27 फरवरी को कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के गुजरात स्थित भरुच प्लांट में आग लगने की खबर के बाद आई। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि भरूच जिले के राजश्री नगर में बने उसके प्लांट, 'राजश्री पॉलीफिल' के नायलॉन फिलामेंट यार्न (NFY) स्पिनिंग प्लांट में आग लग गई।

      FEBRUARY 27, 2025 / 3:01 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22500, 22400 और 22300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49000, 49200 और 49500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48700, 48500 और 48200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        FEBRUARY 27, 2025 / 2:57 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:SUDARSHAN CHEM ने दी 320 करोड़ की कॉपोर्रेट गारंटी

        सुदर्शन केमिकल ने Infraserv GmbH & Co को करीब 320 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट गारंटी दी है।

          FEBRUARY 27, 2025 / 2:39 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:कल से वायदा में 6 नए खिलाड़ी

          कल से वायदा में टाटा टेक शामिल हो रहे हैं। IREDA और IIFL समेत 6 कंपनियां है। वहीं UBL, PVR, कैनफिन होम्स और बाटा समेत 16 कंपनियों का आज वायदा में आखिरी दिन है।

            FEBRUARY 27, 2025 / 2:25 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:एक्सपायरी पर दबाव में बाजार

            बाजार में एक और खराब दिन रहा। फरवरी सीरीज की एक्सपायरी के दिन निफ्टी में कंसोलिडेशन देखने को मिल रही है। वहीं RBI के बूस्टर से बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट ऊपर निकला है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में फिर कोहराम मचा है। करीब डेढ़ परसेंट फिसले मिडकैप और स्मॉलकैप, ADVANCE DECLINE बेहद खराब है।

              FEBRUARY 27, 2025 / 1:53 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:इन शेयरों ने बनाया BSE Smallcap और Midcap पर दबाव

              बीएसई स्मॉलकैप पर आज आरसिस्टम्स (-6.98%), आईनॉक्स विंड (-6.85%), प्रीकैम (-6.63%), ईएमबीडीएल (-6.38%), और जेबीएमए (-6.36%) ने तगड़ा दबाव बना। वहीं दूसरी तरफ सांधवी मूवर्स (+5.40%), स्टर्लिंग टूल्स (+5.37%), और एमपीएस (+4.47%) ने इसे संभालने की कोशिश की। अब बीएसई मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी (-4.18%), रेल विकास (-3.93%), और डिक्सन टेक (-3.20%) ने इस पर दबाव बनाया जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (+6.08%), एलएंडटी फाइनेंस (+9.75%), और मुथूट फाइनेंस (+3.52%) इसे ऊपर लाने की कोशिश में हैं।

                FEBRUARY 27, 2025 / 1:27 PM IST

                Stock Market Live Update:IAS अधिकारी को सौंपी जा सकती है SEBI की कमान- सूत्र

                सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVEखबर के मुताबिक मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कार्यकाल बढ़ेगा इसकी संभावना काफी कम है। 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नए चेयरपर्सन के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार किसी IAS अधिकारी को SEBI की कमान सौंपे जाने की संभावना अधिक जताई जा रही है. एक मौजूदा IAS अधिकारी इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. बीते 48 घंटे में 1990 बैच के एक IRS अधिकारी का नाम भी चर्चा में आया है, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

                  FEBRUARY 27, 2025 / 1:20 PM IST

                  Stock Market Live Update:केबल एंड वायर शेयरों पर HSBC की राय

                  ब्रोकरेज फर्म HSBC का मानना है कि UltraTech की एंट्री से मौजूदा कंपनियों की ग्रोथ और मार्जिन पर असर पड़ सकता है, खासकर FY27 के बाद। ब्रोकरेज ने पॉलीकैब इंडिया का टारगेट प्राइस 20% घटाकर 7,840 रुपये से 6,250 रुपये कर दिया है। वहीं इसने KEI इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस 23% घटाकर 4,500 रुपये से 3,450 रुपये कर दिया है। हैवेल्स का टारगेट प्राइस 6.5% घटाकर 1,850 रुपये से 1,730 रुपये कर दिया गया है। HSBC ने हैवेल्स और पॉलीकैब को "Buy" रेटिंग दी है, जबकि KEI इंडस्ट्रीज को "होल्ड" रेटिंग दी है।

                    FEBRUARY 27, 2025 / 1:05 PM IST

                    Stock Market Live Update: ORIENT TECHNOLOGIES ने AWS INDIA के साथ साझेदारी की

                    AWS INDIA के साथ साझेदारी की है। AI सर्विसेज और GPU के लिए AWS INDIA के साथ साझेदारी की है।

                      FEBRUARY 27, 2025 / 12:56 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:NHAI ने यह कॉन्ट्रैक्ट किया कैंसल, Ceigall India 3% टूटा

                      इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके चलते शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए आई क्योंकि नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके ज्वाइंट वेंचर का एक कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया है। इसके चलते सीगल के शेयर दबाव में आ गए।

                        FEBRUARY 27, 2025 / 12:48 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:कॉपर शेयरों में गिरावट

                        अमेरिका कॉपर इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने की तैयारी में है। ट्रंप ने कॉपर इंपोर्ट पर जांच के लिए आदेश भी दे दिए हैं। जिसके चलते कॉपर शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका कॉपर इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने की तैयारी में है। US राष्ट्रपति ट्रंप ने कॉपर इंपोर्ट पर जांच के आदेश दिए है। US में 90% रिफाइंड कॉपर का इंपोर्ट चिली, कनाडा, पेरू से होता है। चीन ने कॉपर माइनिंग के लिए कांगो में निवेश बढ़ाया।

                          FEBRUARY 27, 2025 / 12:43 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:SHAKTI PUMPS ने सब्सिडियरी Shakti EV Mobility में किया निवेश

                          सब्सिडियरी Shakti EV Mobility में 45 करोड़ रुपये निवेश किया है।

                            FEBRUARY 27, 2025 / 12:21 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:गोल्डमैन सैक्स की Bharti Airtel पर राय

                            ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने मजबूत रेवन्यू ग्रोथ और उम्मीद से बेहतर अर्निंग मोमेंटम का हवाला देते हुए भारती एयरटेल के लिए अपना लक्ष्य मूल्य 5 प्रतिशत बढ़ाकर 1,700 रुपये से 1,780 रुपये कर दिया था। ब्रोकरेज को मौजूदा स्तर से लगभग 9.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। जो बेहतर ब्रॉडबैंड ग्राहक वृद्धि और वायरलेस कारोबार में बढ़ते मार्जिन से प्रेरित है। इसने भारती एयरटेल के डिसिप्लीन्ड कैपिटल एक्सपेंडीचर और हायर-मार्जिन सेगमेंट्स की ओर रणनीतिक बदलाव को प्रमुख सकारात्मकता के रूप में इंगित किया है।

                              FEBRUARY 27, 2025 / 12:00 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली

                              मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है । मिडकैप इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। मिडकैप इंडेक्स करीब 550 प्वाइंट फिसला है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा फिसला है।

                                FEBRUARY 27, 2025 / 11:44 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: शेयर बाजार में आ सकती है और गिरावट- नोमुरा

                                जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा होल्डिंग्स (Nomura Holdings) ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव जारी रहने की संभावना जताई है। फर्म का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) चीन की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे भारतीय बाजारों में आगे और बिकवाली देखने को मिल सकती है। नोमुरा के मुताबिक, भारतीय बाजारों की वैल्यूएशन ऊंचे स्तर पर बनी हुई है, जो इस समय सबसे बड़ी चिंता है।

                                  FEBRUARY 27, 2025 / 11:24 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: एसआरएफ पर जेफरीज की राय

                                  एसआरएफ पर जेफरीज ने 2060 रुपये के टारगेट सेट किया है। जेफरीज ने कहा कि FY26 में स्पेशलिटी केमिकल में ग्रोथ बढ़ेगी। अच्छे डिमांड से घरेलू रेफ्रिजरेटर गैस कीमतें मजबूत रहेंगी। रेफ्रिजरेटर गैस की एक्सपोर्ट कीमतों में कमी आई। फॉरवर्ड PE के 47x पर रिस्क- रिवार्ड आकर्षक नहीं है।

                                    FEBRUARY 27, 2025 / 11:12 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: NBFCS/MFIS शेयरों पर CITI की राय

                                    ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि RBI से NBFCs को बड़ी राहत मिली है। बैंकों से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर पुराना रिस्क वेटेज बहाल कर दिया गया है। रिस्क वेटेज 125 फीसदी से घटाकर वापस 100 फीसदी कर दिया गया है। ज्यादा NBFC एक्सपोजर वाले बैंक को रिस्क वेटेज असेट पर राहत मिलेगी। इससे BOB को 45bps तो फेडरल बैंक/PNB को 35-40bps का फायदा संभव है। अधिक MFI एक्सपोजर वाले बंधन/IDFC फर्स्ट बैंक, RBL पर रिस्क वेटेज बढ़ने का असर पड़ा था। बंधन/IDFCFB/RBL 360bps/100bps//45bps + का असर पड़ा था। अब इनको राहत मिलेगी। आरबीआई के इस फैसले से NBFCs/MFI सेगमेंट को क्रेडिट इनफ्लो बढ़ेगा। अब NBFCs कम दरों पर कर्ज ले पाएंगे। इससे MMFS/Chola/बजाज फाइनेंस/श्रीराम फाइनेंस जैसे NBFCs को फायदा होगा।

                                      FEBRUARY 27, 2025 / 10:58 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: BEML ने HDFC MF ने कंपनी ने 2.04% हिस्सा बढ़ाया

                                      HDFC MF ने कंपनी ने 2.04% हिस्सा बढ़ाया है। HDFC MF की हिस्सेदारी बढ़कर 7.27% हुई है।

                                        FEBRUARY 27, 2025 / 10:52 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:RAMCO SYSTEMS ने PHILIPPINE एयरलाइंस में RAMCO AVIATION SOFTWARE की सेवा शुरू की

                                        PHILIPPINE एयरलाइंस में RAMCO AVIATION SOFTWARE की सेवा शुरू की है। PHILIPPINE एयरलाइंस के साथ टेक्निकल सपोर्ट के लिए करार किया। PHILIPPINE एयरलाइंस ने RAMCO AVIATION SOFTWARE के लिए करार किया है।

                                          FEBRUARY 27, 2025 / 10:36 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:UltraTech पर ब्रोकरेज की राय

                                          ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और सिटी दोनों ने UltraTech के शेयर पर 'BUY' रेटिंग दी है। जेफरीज ने 13,265 रुपये और सिटी ने इसे 13,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से क्रमशः 21.1% और 19.6% की तेजी का अनुमान है।Citi का मानना है कि यह कदम UltraTech की 'comprehensive building solutions' रणनीति का हिस्सा है, लेकिन यह कंपनी की सीमेंट सेक्टर में विशुद्ध स्थिति को प्रभावित कर सकता है।

                                            FEBRUARY 27, 2025 / 10:26 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:RBI बूस्टर से दौड़े छोटे बैंक और NBFCs

                                            RBI की ओर से रिस्क वेटेज घटाने से बैंकिंग और NBFCs में जोरदार तेजी आई। 7% के उछाल के साथ बंधन बैंक टॉप गेनर बना। RBI बैंक भी 4% ऊपर कामकाज करेगा। वहीं NBFCs में L&T FINANCE, चोला और श्रीराम फाइनेंस 4 से 5% दौड़े है।

                                              FEBRUARY 27, 2025 / 10:23 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:CASTROL में हिस्सा बेच सकता है BP

                                              CASTROL में BP हिस्सा बेच सकता है । ब्रिटिश पेट्रोलियम की हिस्सा बिक्री की योजना है । CASTROL में ब्रिटिश पेट्रोलियम का 51% हिस्सा है। ब्रिटिश पेट्रोलियम की हिस्सा बिक्री की योजना है। CASTROL कारोबार में BP की स्ट्रैटेजिक समीक्षा है।

                                                FEBRUARY 27, 2025 / 10:08 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:अल्ट्राटेक के नए प्लान से बाजार निराश

                                                अल्ट्राटेक की केबल और वायर में एंट्री बाजार को पसंद नहीं आई। शेयर 4 परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। सुबह ही आवाज़ ने बिड़ला ग्रुप के डाइवर्सिफिकेशन और अल्ट्राटेक के टेक्निकल चार्ट में कमजोरी का सटीक एनालिसिस

                                                किया था।

                                                  FEBRUARY 27, 2025 / 10:06 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: केबल-वायर शेयरों में आज 'शॉर्ट' सर्किट

                                                  केबल कारोबार में अल्ट्राटेक की एंट्री से केबल & वायर शेयरों में शॉर्ट सर्किट लगा है। पॉलिकैब 15 परसेंट टूटा है। KEI, हैवेल्स, फिनोलेक्स और RR KABEL में 10 परसेंट तक की गिरावट आई।

                                                    FEBRUARY 27, 2025 / 9:21 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

                                                    बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 122.56 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 74,719.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 22,580.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      FEBRUARY 27, 2025 / 9:12 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:बैंक निफ्टी की रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी का बेसिक रेंज 48,425-48,800 पर है जबकि बैंक निफ्टी काफी कमजोर है। हर रैली के फेल होने पर बेचें और SL- दिन का हाई पर लगाए। गिरावट में 48,000 भी दिख सकता है। 48,400 बचा तो खरीदें स्टॉपलॉस दिन का निचला स्तर पर लगाए।

                                                        FEBRUARY 27, 2025 / 9:12 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने निफ्टी का पहला सपोर्ट 22500 पर है जबकि अगला सपोर्ट 22400 पर है । वहीं पहला रजिस्टेंस 22,650 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22800 पर है। अनुज सिंघल ने कहा कि आज मंथली एक्सपायरी, इसलिए राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। निफ्टी में बिकवाली जोन 22,600-22,650 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 22,750 पर लगाए। वहीं खरीदारी का जोन 22,400-22,450 पर है। इसके लिए स्टॉप लॉस 22,350 पर लगाए। 22800 तक की हर तेजी के फेल होने पर बिकवाली बड़ा ट्रेड है।

                                                          FEBRUARY 27, 2025 / 9:09 AM IST

                                                          Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल फ्लैट नजर आ रही है। सेंसेक्स 30.97 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 74,633.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 3.40 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 22,550.9 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            FEBRUARY 27, 2025 / 8:51 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि पूरे दिन के सुस्त प्रदर्शन के बाद बाजार ने 5.80 अंकों की गिरावट के साथ 22,547.55 पर कारोबारी सत्र का समापन किया। अलग सेक्टरों की बात करें तो मीडिया और ऑटो सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे। जबकि मेटल और रियल्टी सेक्टरों में करेक्शन हुआ। दोनों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। मिड और स्मॉलकैप ने दिन का अंत लाल निशान में किया और फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन करते दिखे। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड मंदी का बना हुआ है। इसके साथ ही निफ्टी 50 के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसका सपोर्ट 22,400 पर और रेजिस्टेंस 22,800 पर बना हुआ है।

                                                              FEBRUARY 27, 2025 / 8:32 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                              मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बेंचमार्क सूचकांकों में सुस्त कारोबारी सत्र में मिलाजुला रुख देखने को मिला। कमजोर एशियाई संकेतों और रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंचने से निवेशकों में और भी अधिक सतर्कता की भावना देखने को मिली। ग्लोबल अनिश्चितता और एफआईआई की मजबूत बिकवाली के कारण निवेशक जोखिम से दूर रहे। इस सप्ताह मंथली एक्पायरी से पहले बाजार के मूड में सुस्ती देखने को मिल रही है।

                                                                FEBRUARY 27, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:25 फरवरी को कैसी रहेगी बाजार की चाल

                                                                25 फरवरी को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए । कारोबारा सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर था और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ। लगभग 1612 शेयरों में बढ़त, 2166 शेयरों में गिरावट और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                  FEBRUARY 27, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:टाटा पावर का असम सरकार से करार

                                                                  टाटा पावर में आज एक्शन दिखेगा। असम सरकार के साथ 30 हजार करोड़ रुपए निवेश के लिए करार किया है। 500 मेगावाट रिन्युएबल एनर्जी के लिए एग्रीमेंट हुआ। उधर रेटिंग एंजेंसी मूडीज ने कंपनी का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव किया ।

                                                                    FEBRUARY 27, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: अमेरिका की कॉपर पर टैरिफ की तैयारी

                                                                    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने US में इंपोर्ट होने वाले कॉपर के जांच के आदेश दिए। 25% ग्लोबल टैरिफ की तैयारी है। हिंडाल्को, वेदांता और हिंदुस्तान कॉपर पर नजर रखें।

                                                                      FEBRUARY 27, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: केबल, वायर में अल्ट्राटेक की एंट्री

                                                                      अल्ट्राटेक पर आज खास फोकस रहेगा। पेंट के बाद केबल और वायर कारोबार में कंपनी एंट्री करेगी । अगले 2 साल में 1800 करोड़ के निवेश को बोर्ड से मंजूरी मिली। वहीं केसोराम इंडस्ट्रीज के साथ मर्जर स्कीम 1 मार्च से लागू होगा। केसोराम के 52 शेयरों पर अल्ट्राटेक का 1 शेयर मिलेगा।

                                                                        FEBRUARY 27, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: RBI से NBFCs को बड़ी राहत

                                                                        RBI ने NBFCs को बड़ी राहत दी । एक अप्रैल से बैंकों की ओर से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर वापस 100% किया। साथ ही कंज्यूमर क्रेडिट पर भी रिस्क वेटेज घटा। नवंबर 2023 में RBI ने रिस्क वेटेज बढ़ाया था।

                                                                          FEBRUARY 27, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।